Matdata pahchan patra download [ पहचान पत्र डाउनलोड कैसे करे ।

पहचान पत्र डाउनलोड कैसे करे:- आपको अगर जानना है । matdata pahchan patra download के बारे में की मतदाता पहचान पत्र download कैसे करे। तो आप सही जगह पहुचे हो ।

Voter id को download करने की हमे बहुत बार जरूरत पङती है। क्योकी voter id हमारा महत्वपूर्ण दस्तावेज है। जो आधार कार्ड के बाद सबसे ज्यादा काम में आने वाला Document है।

यह हमे vote देने का अधिकार देता है । साथ में हमारी identity को verified करता है। कई बार हमारा पहचान पत्र खो जाता है या फीर फट जाता है नष्ट हो जाता है। तो matdata pahchan patra को हमे download  करवाना पड़ता है ।

लेकिन अब आपको matdata pahchan patra download के लिए कई भी जाने की जरूरत नही है ।

हम आज इस पोस्ट में आपको step by step बतायेगे की कैसे घर बैठे आप matdata pahchan patra download कर सकते है।

यह भी पढे- NSDL से पन कार्ड डाउनलोड कैसे करे

आधार कार्ड में Address कैसे change करे

मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड की जरूरत

Matdata pahchan patra download की जरूरत हमे कई बार या कई परिस्थितियों में पङती है।

इसकी कब-कब हमे जरूरत पङती है इसके बारे हम निचे बात करेगे उसके बाद हमे matdata pahchan patra download कैसे करते है उसके बारे मे जानगे

1. पहचान पत्र खो जाने पर:-

जिन्दगी की आपाधापी में कई बार हमारा पहचान पत्र कई खो जाता है ।

तो हमे इसको वापिस पाने की जरूरत पङती है । ओर हम अपने BLO के पास जाकर दुसरे पहचान पत्र की माग करते है

तो BLO हमे बोलता यह हमारे पास नही मिलेगा ।

इसको आपको Download करवाना पङेगा। तब उस वक्त हम सोचते है  यह download वाला क्या लफङा है।

लेकिन दोस्तो आपको टेन्सन लेने की जरूरत नही है । matdata pahchan patra download करना इतना मुशकिल नही । आप आराम से इसे पा सकते है।

2. फट जाने या नष्ट हो जाने पर:-

कही बार हमारी लापरवाही या कुछ अन्य कारणो के चलते  हमारा पहचान पत्र फट जाता है या फिर नष्ट हो जाता है तो हमें matdata pahchan patra download करवाने की जरूरत पड़ती है।

3.  पहचान पत्र में बदलाव के चलते:-

कई बार बीएलओ या हमारी गलती के कारण है हमारे पहचान पत्र में कुछ गलतियां हो जाती है

जिसके चलते हम बीएलओ द्वारा उन गलतियों में वापिस सुधार करवाते हैं।

तो वह चेंज किया हुआ पहचान पत्र हमें बीएलओ द्वारा नहीं दिया जाता।

हम जब भी BLO के पास में जाते हैं और वह बदलाव किया हुआ पहचान पत्र मांगते हैं तो वह बोलता है आपको डाउनलोड करवाना पड़ेगा। उस वक्त matdata pahchan patra download करवाने की जरूरत पङती है।

तो दोस्तों इन कारणों के चलते हैं हमें मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड की जरूरत पड़ती है

यह पढे:- 2021 में पहचान पत्र आधार कार्ड की तरह डाउनलोड करें

Matdata pahchan patra download kaise kare पहचान पत्र डाउनलोड कैसे करे

ऊपर हमने जाना कि किस किन परिस्थितियों में हमें पहचान पत्र डाउनलोड की जरूरत पड़ती है और अब हम नीचे step by step जानेंगे कि मतदाता पहचान पत्र को डाउनलोड कैसे कर सकते हैं ।

Step:-1. सबसे पहले आपको अपने कम्प्यूटर या मोबाइल के इन्टरनेट ब्राउजर में जाना है।

Step:- 2. वहा जाने के बाद Google सर्च में type करे nvsp या फीर डायरेक्ट वहा पहुचने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे:- https://www.nvsp.in/

Step:- 3. यहा पर क्लिक करने पर आप पहचान पत्र की मुख्य वेबसाइट पर पहुंच जाओगे ।

Step:- 4. यहा पर आप जब निचे scroll करोगे तो आपको search in Electoral Roll का option दिखाई देगा ।

matdata pahchan patra download nvsp

Step:- 5. तो आप Search in Electoral Roll पर क्लिक करे।

Step:- 6. यहा पर आपको दो option दिखाई देगे ।

एक तो नाम, पिता का नाम, उम्र, लिग,state,जिला, और विधानसभा क्षेत्र यह सब डालकर सर्च करने का।

matdata pahchan patra downlaod name search

Step:-7. दुसरा option मिलेगा मतदाता-पत्र क्र. बोले तो EPIC NO. से सर्च करने का।

पहले option में बहुत सारी जानकारी डालकर सर्च करना पङता है।

Step:- 8. अतः मेरे अनुसार दुसरा option जिसमे EPIC NO. डालकर सर्च करते है वो सही रहेगा क्योकी पहला OPTION कभी कभार कार्य नही करता।

epci no. se matdata pahchan patra download

अगर आपको EPIC नम्बर नही पता है तो आप अपने क्षेत्र के BLO से पुछ सकते है। EPIC Number आपके पहचान पत्र फोटो उपर अंकित होता है जिसे पहचान पत्र संख्या कहते है।

या फीर online voter list download करके देख सकते है।

Matdata pahchan patra download kaise kare

Step:-9 तो आपको सबसे ऊपर वाले काॅलम में EPIC नम्बर डालना है।

step:-10 फीर निचे वाले काॅलम में अपना राज्य सलेक्ट करे।

Step:- 11 उसके बाद निचे वाले काॅलम में केप्चा कोड डाले।

Step:- 12 इसके बाद खोजे/search पर क्लिक करें ।

Step:- 13 जब आप सर्च पर क्लिक करोगे तो आपको आपका नाम ओर EPIC NO. (पहचान पत्र सख्या) दिखाई देगी । उसके  Left साइड में View details का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें ।

Step:- 14. उस पर क्लिक करने पर आपको आपके पहचान पत्र की पुरी जानकारी दिखाई देगी ।

step:- 15. पुरी जानकारी देखाई देगी उसके निचे print voter information का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें ।

step:- 14. उस पर क्लिक करते ही आपके मतदाता पहचान पत्र  की पुरी जानकारी PDF File के रूप में Download हो जायेगी। आप इसे print कर लेे या अपने Mobile या computer मे Save कर लेे

  यह भी पढ़े:->  बिना डाक्यूमेंट्स आधार कार्ड बनाये

        >  सिर्फ आधार कार्ड से पेन कार्ड बनाये मात्र एक घंटे में

दोस्तों इस तरह आप इस स्लिप को डाउनलोड करके कम में ले सकते हो

तो दोस्तो इस तरहा आपको अपना matdata pahchan patra download करना है ।

अगर आपको मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड करने में कोई समस्या आ रही है तो आप हमे commant Box में लिखकर पुछ सकते है ।

हम आपकी पुरी मदद करेगे।

5 thoughts on “Matdata pahchan patra download [ पहचान पत्र डाउनलोड कैसे करे ।”

Leave a Comment