pan card ko aadhar card se link kaise kare 2020 – पेन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के 3 तरिके

Pan card ko aadhar card se link kaise kare अगर आप यह जानना चाहते हैं तो आपने सही जगह विजिट किया है

आज की इस पोस्ट में हम आपको बतायेगे की pan card ko aadhar card link kaise kare

साथ में यह भी बतायेगे की पेन कार्ड से आधार कार्ड लिंक होने पर आपको क्या फायेदे होने वाले है और अगर आप pan card ko aadhar card se link नही करवाते हो तो आपको कौन-कौन सी समस्या से सामना करना पङ सकता है

Contents

Pan card ko aadhar card se link kaise kare

केंद्र सरकार ने अपने बजट में पैन कार्ड से संबंधित महत्वपूर्ण फैसला दिया है ।

जिसमें pan card ko aadhar card se link करना अनिवार्य कर दिया गया है ।

काफी दिनो से यह कवायद चल रही थी कि पैन कार्ड को आधार से लिंक करवाया जाए ।

लेकिन लोगों में इसके प्रति ढिलाई को देखते हुए 30 जून 2020 तक

pan card ko aadhar card se link  करवाना अनिवार्य कर दिया गया है।

अगर आपने Pan Card Se Aadhar Card Link नही करवाया तो ।

आपका Pan Card अमान्य घोषित कर दिया जा सकता।

अगर आपने अभी तक Pan Card me Aadhar Number link नही करवाया है।

तो आपके सामने मुशकिल आ सकती है।

pan card link with aadhar नही करवाने परे आपका pan card अमान्य घोषित किया जा सकता है ।

लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।

क्योंकि आप पहुंच चुके हैं। हमारी साइट पर जहां हम इस पोस्ट में आपको बहुत ही आसान तरीके से बताएंगे।

की आप घर बैठे मोबाइल से Pan Card Se aadhar card link कर सकते हैं।

pan card ko aadhar card se link करने के फायदे  – Benefits of connecting PAN card with Aadhaar number 

पेन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के फायदे :- 

1. Pan Card me Aadhar Card link होने की वजह से इनकम टैक्स की फाइनिस सरल हो जाती है।

2. अगर आपका पेेेन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है तो आपका Bank account आसानी से खुल जायेगा।

3. अगर आपका Pan Card Aadhar card se link है ।   

तो Credit card और debit card  इश्यू करवाने में आसानी होगी।

4. Income Tax  रिटर्न भरने में  आपको बहुत आसानी होगी।

5. किसी म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते है।

या डिमेड Account खुलवाना चाहते है । तो उसके लिए pan card का Aadhar card में  link होना जरूरी है।

Pan card se Aadhar Card link ना कराने पर नुकसान।- Loss on not linking to Aadhaar in pen card

1. अगर आपने 20 जून 2020 तक pan card को Aadhar card से link नही करवाया तो । आपका pan card अमान्य हो सकता है।

➡️ जिसके चलते आपको दुसरा pan card बनाना पङ सकता है।

2. अगर आपने pan card ko Aadhar aadhar card se link नही करवाया। तो आपके job की सैलरी पर खतरा मण्डरा सकता है।

क्योकी अनेक कम्पनियां अधिक सैलरी पर TDS काटती है।

वह पैन कार्ड अमान्य होने की वजह से ऐसा नही कर पायेगी।  जिससे आपकी सैलरी रुक सकती है ।

तो इन फायदो और नुकसान के चलते पैन कार्ड को आधार नंबर से लिंक करना बहुत ही जरूरी है।

तो आज इस पोस्ट में देखेंगे कि आप घर बैठे अपने ही मोबाइल से पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक कर सकते हैं।

साथ में यह भी बताएंगे कि आप किस तरह चेक कर सकते हैं।

कि आपका पैन कार्ड आधार नंबर से लिंक हुआ है या नहीं।

जरूरी सूचना:- आपका pan card कौनसा भी हो चाह आप income tax payer हो या Non tax payer हो सबके लिए pan card में aadhar card का link होना जरूरी है।

यह भी पढे:- Morpho Driver Download

Link Pan Card to Aadhar Card , link aadhar to pan card – पेन कार्ड में आधार कार्ड कैसे लिंक करे

तो दोस्तों हम आपको step by step बहुत ही सरल भाषा में बताएँगे की आप घर बैठे mobile या computer से pan card me aadhar card link kaise kare .

अब आप स्टेप follow करे

1. आपको सबसे पहले Google search बार जाना है। वहा जाके type करना है www.incometaxindiaefiling.gov.in या फिर सीधा ऊपर वाले link पर click करे।

2. इस पर क्लिक करने पर आप webaite के home page पर पहुच जाओगे।

3. फिर निचे फोटो में  दिखाये अनुसार आपको Website की Left(बाएँ) site में Quiek Link के निचे बहुत से option दिखाई देगे।

वहा आपको Link Aadhar पर click करना है।

pan-card-to-aadhar-link

4. Link Aadhar पर click करोगे तो निचे जो फोटो दिखाई गई है इस तरह का interface दिखाई देगा।

यहा कुछ Clom है।

pan card ko aadhar card se link kare

5. सबसे उपर वाले काॅलम में  जहा PAN लिखा है । वहा अपना PAN Card number  डालना है।

6. फीर निचे वाले काॅलम में अपना Aadhar card number डालना है।

7. इसके निचे वाले काॅलम में आपका नाम डालना है । जो नाम आपका Aadhar card में  है।

वह same नाम यहा डाले।

8. इसके बाद जो निचे Check Box दिखाई दे रहा है। उससे पहले लिखा है ।

year of Brith in Aadhar इसका मतलब है। की क्या आपके  Aadhar card में जन्म दिनांक का विवरण सिर्फ साल में  लिखा है। या फीर महिना दिन ओर साल पुरा लिखा है।

अगर सिर्फ साल लिखा है तो इस Check Box  को  टिक करे ।

ओर अगर पुरी जन्म दिनांक लिखी है तो इस check Box को छोङ दे।

9. फिर निचे वाले Box पर टिक करे।

10. अब निचे आपको केपचा डालने का option मिलेगा ओर साथ में Request OTP का option मिलेगा ।

11 आपको इनमे से एक option  को सेलेक्ट

करना है। यहा तो मोबाइल नम्बर डालकर उसको OTP से verified करवा दे या फीर केपचा डाल दे।

12. फिरे निचे Link Aadhar पर click करे।

13 link Aadhar पर क्लिक करते ही आपका Aadhar number pan Card के साथ लिंक हो जायेगा।

PAN Card Link To Aadhar Status

pan car ko aadhar card se link करने के बाद आप चेक कर सकते हैं।

कि आपका pan card aadhar card se link  हुआ है या नहीं।

या फिर आप पहले भी चेक कर सकते हैं। कि

आपका कहीं पहले से पैन कार्ड आधार से लिंक लिंक तो नहीं है।

  • इसके लिए आपको website के left साइट में  Link Aadhar पर क्लिक करना है।
  • तो सबसे उपर Click here to view the status if you have already submitted link aadhar  का option दिखाई देगा । उस पर क्लिक करना है ।

pan-card-to-aadhar-link

  • यहा दो काॅलम दिखाई देगे ।
  • ऊपर वाले में  PAN card number डालना है ।

PAN-Card-Link-To-Aadhar-Status

  • निचे वाले में  आधार कार्ड नम्बर डालना है।
  •   फिर View Link Aadhar status पर cluvk करना है ।

इसपे click करते ही आपको पता चल जायेगा की आपका pan card Aadhar number से लिंक है या नही।

SMS से लिंक करने का तरीका

इसमे हम देखगे की आप sms से कैसे pan card ko aadhar card se link कर सकते है

1. इसके लिए आपको एक Sms भेजना पङता है अपने Pan card  को।  Aadhar card से लिंक करने के लिए।

2. यह sms आपको 567678 या 56161 पर भेजना है।

     SMS भेजने का तरीका

➡️ अपने Massage type Box में जाये। वहा पर टाईप करना है ।

UIDPAN स्पेस 12 अको का आधार नम्बर डालना है।

फिर स्पेस ओर 10  अको  का PAN CARD NUMBER ऊपर वाले नम्बर पर भेजना है।

उदाहरण के लिए हमे आपको समझा देते है की आपको Sms कैसे भेजना है।

जैसे मेरा आधार कार्ड नम्बर ➡️ 1111 0000 1111 है।

ओर मेरा PAN CARD NUMBER AABBCC89G7 है।

लिखने का तरीका ⏩⏩

UIDPAN 111100001111 AABBCC89G7 ऐसा लिखकर भेज देना है ।

इन नम्बर पर भेज 567678 या 56161 दोनो में किसी एक नम्बर पर भेज दे।

भेजने के बाद आपका PAN CARD से AADHAR CARD NUMBER लिंक हो जायेगा।

आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर चेक करे 

2021 में मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 

ऑफलाइन फाॅर्म भरकर लिंक करने का तरिका

इसमे हम देखगे की आप ऑफलाइन फाॅर्म भरकर कैसेे pan card ko aadhar card se link कर सकते है

इसके लिए आपको पैन सर्विस सेंटर जाना पड़ेगा।

  •   यहां पर आपको एक फॉर्म मिलेगा ।
  •  इस फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज लगाकर आप सर्विस सेंटर में जमा करवा दीजिए ।
  • इसमें आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटोकॉपी देनी होगी ।

इन सब कागजात को लगाकर आप पैन सर्विस सेंटर में इनको जमा कर दीजिए।

कुछ दिनों में आपके Pan Card  में  आपका Aadhar card लिंक हो जायेगा।

तो दोस्तों आप इस तरह अपने Pan Card ko Aadhar card se link कर सकते है।

यह भी  देख सकते है :-

  बिना रजिस्टर्ड मोबाइल के आधार कार्ड निकाले

  नया एटीएम कार्ड कैसे चालु करे

अगर आपको pan card ko Aadhar card se link करने में कोई समस्या आ रही है।

तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर पूछ सकते है।

और अगर आपका कोई अन्य सुझाव है।

या फिर आपको कोई और जानकारी चाहिए वह भी आप कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरूर बताएं।

13 thoughts on “pan card ko aadhar card se link kaise kare 2020 – पेन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के 3 तरिके”

Leave a Comment