अगर आपका आधार कार्ड कही खो गया है या कट फट चूका है और आप जानना चाहते है की Aadhar Card Kho Gaya Hai Kaise Nikale तो आप बिल्कुल सही जगह पहुचे हो ।
हम आपको इस आर्टिकल में आधार कार्ड खो जाने पर क्या करना चाहिए आपको यह सब बताने वाले है। की कैसे आप घर बैठे अपने Aadhar Card को वापिस घर पर मंगवा सकते है। अगर आपको हाथोहाथ Aadhar Card Nikalna Hai तो भी आप 5 मिनट में इसको निकलवा सकते है । यह हम सब तरिके आपके साथ शेयर करने वाले है
सबसे पहले तो हम जानते है की आपका आधार खोने की कौन-कौनी सी स्थिती है जिसमें आपका आधार कार्ड आपके पास नही होता है
Aadhar Card Kho जाने की वजह
1》आधार कार्ड का गुम हो जाना:- अगर आपका Aadhar Card कही खो गया है या फीर गुम हो गया है तो उस वक्त आपको नया आधार कार्ड निकलने की जरूरत पङती है।
2》आधार कार्ड का कट फट जाना:- आपके पास आधार कार्ड तो है पर वो फट चूका है । या फीर भीग गया है तो उस वक्त नया Aadhar Card की जरूरत पङती है।
3》आधार कार्ड भूले जाने पर :- आप कही ट्रैवेल कर रहे है और वहा पर Aadhaar Card की जरूरत पङती है पर आप आधार कार्ड घर पर भूल गये हो वो आपके पास नही है उस वक्त आपको नया निकालने की जरूरत पङेगी।
Aadhar Card Kho Gaya Hai Kaise Nikale घर बैठे कैसे मंगवाये
इसके लिए आप घर बैठे मोबाइल से अपना आधार कार्ड घर पर मँगवा सकते है। UIDAI ने एक Pvc Aadhar Card का Option दे रखा है । जिससे आप घर पर PVC का बना आधार कार्ड मँगवा सकते है । उसकी क्लालिटी भी अच्छी आती है।
वो कैसे करते है ये हम निचे Step By Step जानते है
स्टेप:-1》सबसे पहले Mobile/Computer/Leptop के इन्टरनेट ब्राउजर में जाए और Google पर Search में लिखना है UIDAI तो जो सबसे पहले लिंक आयेगा आपको उस पर Click करना है।
स्टेप:-2》लिंक पर Click करने पर आप Aadhar Card की मुख्य वेबसाइट पर पहुंच जाओगे।
स्टेप:-3》यहाँ पर बायीं साइड तीन लाइन दिखाई देगी आपको उस पर Click करना है।
स्टेप:-4》तीन लाइन पर Click करने पर आपको My Aadhaar का Option मिलेगा उसके आगे निचे तीर का निशान मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है ।
स्टेप:-5》यह करने टर आपको Get Aadhaar नाम मिलेगा आपको उस पर टिक करना है।
स्टेप:-6》Get Aadhar पर Click करने पर यहाँ पर काफी Option नजर आयेगें आपको चार नम्बर Option Order Aadhaar PVC Card पर Click करना है।
स्टेप:-7》अब आपको दुसरे पेज पर ले जाया जायेगा जहां पर आपको बहुत सारे आप्शन नजर यहाँ पर फीर से Order Aadhaar PVC Card पर Click करना है।
स्टेप:-8》इसके बाद आपको फीर से दुसरे पेज पर Redirect किया जायेगा जहां सबसे पहले काॅलम में आपको Aadhar Number डालना है। और फीर निचे केप्चा डाले और निचे My Mobile Number is not Registration का Option है तो अगर आपके आधार में मोबाइल नम्बर लिंक नही है तो इस पर क्लिक करें । अगर पहले से लिंक है तो SEND OTP पर क्लिक करें । अगर आपको आधार नम्बर याद नही है तो आप हमारा मोबाइल से आधार नम्बर कैसे निकाले यह आर्टीकल पढें ।
स्टेप:-9》 अब आपके Aadhar से Link मोबाइल पर OTP आयेगा तो Enter OTP वाले काॅलम में डाले और निचे Terms and Conditions पर टिक करके Submit पर क्लिक करना है।
स्टेप:-10》अब आपसे Payment के लिए बोला जायेगा तो आपको Make Payment पर क्लिक करके 50 रूपये का पेमेन्ट काटना है।
स्टेप:11》Payment करने पर आपका आवेदन Successfully हो जायेगा और आपका आधार आपके घर पोस्ट के ज़रिए 6-7 दिनो में आ जायेगा।
Aadhar Card Kho Gaya Hai Kaise Nikale – हाथो हाथ 5 मिनट में
उपर हमने आपको PVC आधार कार्ड कैसे मंगवाया जाता है। जिसमें आपके आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक होना कोई जरूरी नही पर अब हम आपको वो तरिका बताने वाले है जिसमें आपका Aadhar Card कही Kho गया है तो आप कैसे पांच मिनट में कही भी निकाल सकते है बस आपके Aadhar Se Mobile Number Link होना चाहिए । आप मोबाइल से घर बैठे आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है वो कैसे यह हम निचे Step By Step आपको बताते है।
इसके लिए निचे दिये गये स्टेप को फोलो करें 👉
STEP:-1》सबसे पहले Google पर जाकर UIDAI सर्च करें ।
STEP:-2》उसके बाद पहले जो लिंक आ रहा है उस पर क्लिक करें ।
STEP:-3》अब आपको बायीं तरफ सबसे उपर तीन लाइन पर क्लिक करना है
STEP:-4》इसके बाद My Aadhaar पर क्लिक करना है ।
STEP:-5》उसी तरह से Get Aadhaar पर क्लिक करना है ।
STEP:-6》अब आपके सामने काफी Option मिलेंगे आपको Download Aadhar पर Click करना है तो आपसे Login के लिए बोला जायेगा आपको निचे आना है यहाँ पर फीर से Download Aadhaar पर क्लिक करना है ।
STEP:7》अब आपको अगले पेज पर ले जाया जायेगा जहां पर आपको Enter Aadhaar Number वाले काॅलम में अपना Aadhar Number डालना है । फीर निचे केप्चा डालकर Send OTP पर Click करना है।
STEP:-8》इसके बाद आपके लिंक मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा उसको Enter OTP वाले काॅलम डाले और Verify & Download पर Click करना है।
STEP:-9》यह करने के बाद आपके मोबाइल में आपका आधार कार्ड PDF Format में डाउनलोड हो जायेगा।
STEP:-10》इस PDF को आपको जब Open करेंगे तो आपसे Password मांगा जायेगा जिसमें आपको अपने नाम का शुरूआती 4 एल्पाबेट कैपीटल लेटर में और अपने जन्म दिनांक का वर्ष डालना है । यह Open हो जायेगी जैसे ।
आपका नाम है RAHUL और आपकी Date Of Birth है 01-01-1996 तो आपको PDF Password में RAHU1996 डालना है।
PDF Ka Password Kaise Tode – पीडीएफ का पासर्वड कैसे तोङे
वैसे आप इस PDF के पासवर्ड को तोङ भी सकते है वो कैसे यह हम निचे बताते है ।
》आपको Google पर लिखना है PDF Password Remover तो आपको जो पहली Site नजर आयेगी ILovePDF जहां पर Unlock PDF files Remove PDF Password का लिंक मिले गा आपको उस पर क्लिक करना है।
》यहां पर आपके सामने Select PDF files का Option आयेगा जिस पर क्लिक करके आपको अपने आधार कार्ड की PDF को यहाँ पर अपलोड करना है।
》अपलोड करके निचे Unlock PDF पर क्लिक करना है।
》तो आपसे Password मांगा जायेंगा इसमें आपको अपने नाम के पहले 4 अक्षर जो बङी ABCD में और अपने Date Of Birth का Year डालना है। और Send पर क्लिक करना है।
》यह करते ही आपके Aadhar Card की PDF Unlock होकर आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जायेगी जिसको आप कही काम ले सकते है।
》आपको आधार निकालना हो तो वो आप कही से भी Nikal सकते है।
तो मेरे प्यारे पाठको इस तरहा आप Aadhar Card Kho Gya Hai तो निकाल सकते है। अगर आपको PVC कार्ड चाहिए तो सबसे पहले जो हमने तरिका बताया है उसको Follow करें । अगर आपको हाथोहाथ आधार कार्ड चाहिए तो दुसरा तरिका Follow कर सकते है।
निष्कर्ष (Concoction)
आज के इस आर्टिकल में हमारा मुख्य बिंदु था Aadhar Card Kho Gaya Hai Kaise Nikale जिसमें हमने Aadhar Kaise Nikale के 2 तरिको से आपको रूबरू करवाया है पहला था PVC Aadhar Card का और दूसरा तुरन्त आधार कैसे निकाले वाला । आपको जो सही लगे वो आप अपना सकते है।
पर यह बात ध्यान रखना है की दूसरे तरिके में जहां तुरन्त Aadhar Card Download का Option मिलेगा उसमें अपके आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक होना चाहिए ।
तो हम उम्मीद करते है की आपको Aadhar Card Kho Gya Hai इसको Kaise Nikale वाली जानकारी जरूर पसंद आई होगी अगर आपको अच्छी लगी हो तो Comment Box में अपनी राय बताना ना भूले।
संबंधित सवाल (FAQs)
Q.1 आधार नंबर से खोया हुआ आधार कार्ड कैसे निकाले?
Answer:- ऊपर हमने खोया हुआ आधार कार्ड कैसे निकला जाता हैं इसके बारे में आपको विस्तार से बताया है हमने आपकोइसके दो तरीके बताये हैं.
Q.2 अगर मैंने अपना आधार कार्ड खो दिया और मेरे पास आधार नंबर और मोबाइल नंबर नहीं है तो क्या होगा?
Answer:- यूआईडीएआई आपके खोए/भूले हुए आधार नंबर का पता लगाने या पुनः प्राप्त करने के लिए कई विकल्प प्रदान करता है, भले ही आपका मोबाइल/ईमेल आईडी आधार से लिंक न हो। विकल्प I: “प्रिंट आधार” सेवा का उपयोग करके आधार नामांकन केंद्र में ऑपरेटर की मदद से आधार नंबर प्राप्त किया जा सकता है। वेसे आप राजस्थान से हैं तो जन आधार कार्ड से आधार कार्ड नंबर निकाल सकते हैं साथ ही आप राशन कार्ड से भी आधार नंबर निकाल सकते हैं.
Q .3 आधार नंबर के बिना खो जाने पर आधार कार्ड कैसे प्राप्त करें?
Answer:- अगर आपके आधार नहीं खोया है तो भी आप आधार कार्ड निकाल सकते हैं जो हमने ऊपर दो तरीके बाताये हैं जिसमे एक तरीके से आप अपने आधार कार्ड में बिना मोबाइल लिंक भी निकल सकते हैं और दुसरे में तुरंत निकाल सकते हैं
Q.4 नाम से आधार कार्ड कैसे निकाला जाता है?
Answer:- सिर्फ नाम से तो नहीं निकाल सकते हैं पर नाम और मोबाइल नंबर से निकाल सकते हैं जानने के लिए यह पढ़े:-मोबाइल नम्बर से आधार कार्ड नम्बर कैसे निकाले
Q.5 मुझे अपना खोया आधार कार्ड कहां मिल सकता है?
Answer:- आप अपना आधार डाउनलोड करने और प्रिंटआउट प्राप्त करने के लिए यूआईडीएआई द्वारा संचालित किसी भी आधार सेवा केंद्र पर जा सकते हैं। ASK पर आपको अपना आधार नंबर देना होगा। यह सेवा बैंकों, डाकघरों, बीएसएनएल, केंद्र या राज्य सरकार के कार्यालयों में आधार नामांकन केंद्र पर भी उपलब्ध है।
Q.6 पुराना आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
Answer:- ऊपर हमने जो तरीका बताया है इसके जरिये आप पुराने से पुराना आधार कार्ड निकाल सकते हैं
Q.7 बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड कॉपी ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें?
Answer:- बिना मोबाइल नंबर लिंक आप तुरंत आधार कार्ड नहीं निकाल सकते पर पोस्ट के जरिये अपने घर पर मंगवा सकते हैं जो हमने पहला तरीका बताया है PVC CARD ORDER का उससे आप अपना कार्ड घर पर मागवा सकते हैं
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Sabapna.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Technology और Education से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।