Jan Aadhar Me Kyc Kaise Kare [2024] घर बैठे मोबाइल से जन आधार में केवाईसी

jan Aadhar जो राजस्थान का मुख्य दस्तावेज है इसके बिना आपका कोई भी सरकारी काम नही हो सकता है। और अगर आपने अभी तक Jan Aadhar की Kyc नही करवाई है तो जल्द से जल्द करवा लिजिए नही तो आपको बहुत बङी समस्या का सामना करना पङ सकता है। आज हम Jan Aadhar Me Kyc Kaise Kare इसके बारे में आपको विस्तार से बताने वाले है।

Jan Aadhar राजस्थानवासियो के लिए बहुत ही जरूरी कागजात है। सरकार ने Jan Aadhar की Kyc करवाने को कब से बोल रखा है लेकिन आज भी लगभग राजस्थान की 50% आबादी इससे वंचित है। जबकी आप घर बैठे Jan Aadhar Card की Kyc कर सकते है बोले तो Mobile Se Jan Aadhar Me Kyc कर सकते है। तो आज के इस जरुरी आर्टिकल को आपको आखिर तक पढना है ।

क्योकी हम आपको इस लेख में Jan Aadhar Kyc क्यु जरूरी है इसके क्या फायदे है। अगर आप जन आधार की केवाईसी नही करवाते है तो इससे आपको क्या क्या नुकसान हो सकता है। और आखिर में मोबाइल से जन आधार में केवाईसी कैसे करें इन सभी बातो Point By Point विस्तार से बताने वाले है तो चलिए शुरू करते है।

Jan Aadhar Me Kyc क्या है।

राजस्थान सरकार ने सरकारी योजनाओं में हो रही धांधली और भष्ट्राचार को रोकने के लिए यह KYC लागू की है पहले लोग जन आधार कार्ड में अपनी उम्र बढाकर वृद्धावस्था पेंशन बना लेते थे और जिनकी उम्र 40 साल थी वो भी पेंशन उठा रहे थे पर यह अब मुमकिन नही है क्योकी अब 5 साल से उपर जितने भी सदस्य है उनकी Kyc करनी जरूरी है।

तो अब जो Data आपके Aadhar Card में है वही डाटा आपके जन आधार कार्ड में ऑटोमेटिक Fetch हो जायेगा जिसके चलते बहुत सारी धांधली रूकेगी अब आप आपको नाम और जन्म दिनांक में कोई बदलाव करना है तो पहले आधार कार्ड में Change करना होगा फीर Kyc Update करवाकर जन आधार कार्ड में करवानी होगी । सबसे पहले हम जानते है JAN Aadhar Kyc क्यु जरूरी है और यह आपके लिए किसलिए फायदेमंद है।

Jan Aadhar Me Kyc क्यु जरूरी और इसके फायदे

इसके निम्न फायदे जिसको आप पांइट दर पांइट जानने वाले है।

1.》यह खाद्य सुरक्षा राशन के लिए जरूरी :- अगर आपका राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा से जुङा हुआ है और आपको सरकार से मिलने वाली रशद सामग्री जिसमें गेहूं , चावल , दाल , तेल आदी अगर मिलते है तो आप Jan Aadhar में जल्दी से जल्दी Kyc करवा लें। नही तो आपको राशन सामग्री मिलना बंद हो सकता है।

2.》जन आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर जोङना या अपडेट करना :- अगर आप Jan Aadhar Card Me Kyc नही करवाते है तो आप जन आधार में मोबाइल नम्बर नही जोङ सकते ना ही Change कर सकते है।

3.》पालनहार योजना :- जब तक आप यह KYC नही करवाते है तब तक आप पालनहार योजना में ना तो नया फाॅर्म भरवा सकते है ना ही उसको Renewal करवा सकते है।

4.》नया नाम नही जोङ सकते:- जब तक आप यह केवाईसी नही करवायेगें तब तब तक आप अपने जन आधार कार्ड में नया नाम नही जुङवा सकते है।

5.》कोई भी संशोधन या Update :- अगर आप अपने Jan Aadhar Me में कोई Update करना चाहते है जैसे नाम या जन्म दिनांक में संशोधन या कोई और गलती हो जिसको सुधारना हो वो बिन Kyc किसी भी तरह से संभव नही है। जब तक आप केवाईसी नही करवायेंगे तब तक जन आधार में कोई भी बदलाव कर नही सकते है

6.》खादय सुरक्षा में जुङना:- अगर आपके राशन कार्ड से आपको गेहूं, दाल , चावल , तेल नही मिल रहा है तो आप इसको खादय सुरक्षा फाॅर्म भरवाकर चालू करवा सकते है। अब कुछ ही दिनो में खाद्य सुरक्षा योजना के फाॅर्म चालू होने वाले है । जिसमें आप बिना Kyc के इसमें आवेदन नही कर सकते है इसलिए अपने Jan Aadhar Ki Kyc पहले से करके तैयार रखे ताकी आपको उस वक्त कोई परेशानी ना हो

7.》बेरोजगारी भत्ता:- अगर आपको बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है । या आप अब नया फाॅर्म भरने वाले हो तो आपको Kyc करनी बहुत जरूरी है

8.》जन आधार में नाम ट्रांसफर:- अगर किसी लङके की परिवार में शादी हुई है। और वह अपनी पत्नि जिसका नाम उसके गांव के जन आधार कार्ड में उसको अपने परिवार के Jan Aadhar में स्थानांतरण(Transfer) करना चाहते है। तो उस कडिंशन में दोनो परिवार के Jan Aadhar में KYC करवानी बहुत जरूरी है। तभी आप नाम को ट्रांसफर कर सकते है

9.》छात्रवृत्ति फाॅर्म (Scholarship Form):– अगर आप राजस्थान सरकार द्वारा समाज कल्याण विभाग या अन्य विभागो द्वारा जो छात्रवृत्ति मिलती है उसमें Form Apply करना चाहते है तो आपको Jan Aadhar Kyc करवानी बेहद जरूरी है 

10.》जाति प्रमाणपत्र पत्र, मुल निवास:- अगर आपको किसी काम के लिए Cast Certificate और Bonafide Certificate बनाना है तो अपने Kyc को पुरा करने बाद ही यह सब कर सकते है

11.》पेंशन आवेदन:-आप अगर पुरूष है तो 58 साल और महिला है तो 55 साल की उम्र हो तो राजस्थान में वृद्धावस्था पेंशन का आवेदन कर सकते है । पर यह बिना KYC संभव नही है। और चाहे आपको विकलांग या विधवा पेंशन में आवेदन करना हो Jan Aadhar Kyc तो करवानी पङेगी

12.》पेंशनधारी:- जिनको पहले से पेंशन मिल रही है उनको में अपनी पेंशन को सुचारू रूप से चालू रखने के लिए केवाईसी करवा लेनी चाहिए 

13.》विकलांग प्रमाणपत्र:- आपको विकलांग प्रमाणपत्र पत्र के लिए आवेदन करना हो तो केवाईसी करवा ले

14.》Rajfed Token:– अगर आपको अपनी फसल को सरकारी भाव में बेचना है तो Rajfed से Token Registration करना होता है जिसमें आपकी JAN Aadhar Kyc की हो तो आपके लिए सही रहेगा 

15.》जन आधार में नाम और जन्म तारीख:- अगर Jan Aadhar में आपका Name और DoB गलत है तो जब आप Kyc करवायेगे यह आॅटोमेटिक सही हो जायेगी 

16.》जन आधार में नाम हटा नहीं सकते:- अगर अभी तक जन आधार कार्ड में kyc नहीं करवाई हैं तो आप जन आधार कार्ड में किसी का नाम नहीं हटा सकते हैं

17.》 पेंशन सत्यापन:- अगर आपको वृद्धावस्था पेंशन मिल रही है जिसका आप सत्यापन करवाना चाहते हैं तो पहले Kyc करवा ले।

Jan Aadhar Me Kyc Kaise Kare || जन आधार में केवाईसी कैसे करें

Jan Aadhar Me Kyc Kaise Kare इसके लिए आपको निचे दिए गए निम्न स्टेपस को ध्यानपूर्वक समझना होगा तभी आप घर बैठे Mobile Se Jan Aadhar Card Main KYC कर पायेंगे जो चलिए जानते है।

स्टेप:-1सबसे पहले आपको SSO ID बनानी होगी कैसे बनाई जाती है यह आईडी यह जानने के लिए हमारा मोबाइल से एसएसओ आईडी कैसे बनाएं यह आर्टीकल पढें । वैसे मोटा मोटी हम बता देते है ।

स्टेप:-2सबसे पहले गुगल पर लिखना है SSO Rajasthan तो सबसे पहले जो लिंक आयेगा उस पर क्लिक करना है।

स्टेप:-3 फीर Login का पेज खुलेगा आपको Registration पर क्लिक करना है। जहां पर आपको Registration के लिए 2 Option मिलेगे Google और Jan Aadhar तो आपको जन पर क्लिक करके Jan Aadhar Number डालना है और ओटीपी के जरिये Verify करना है

mobile se sso id kaise banaye
mobile se sso id kaise banaye

स्टेप:-4अब आपको अपनी SSO ID बोले तो Username और Password बनाकर Registration पर क्लिक करना होगा।

स्टेप:-5यह करते ही आपका Registration हो जायेगा ।

स्टेप:-6उसके बाद आपको Profile Update पर क्लिक करना है। जहां पर अपना नाम First Name और Last Name , Address और Gamil ID डालकर निचे Update पर क्लिक करना होगा है

jan aadhar me kyc kaise kare
Jan Aadhar Me Kyc Kaise Kare

स्टेप:-7यह सब करने के बाद आपको SSO में Login हो जाना है ।

स्टेप :-8Login होने पर आपके सामने बहुत सारे Application नजर आयेंगे जिसमें आपको Jan Aadhar पर क्लिक करना है। अगर जन आधार नही दिखता है तो Other Apps पर क्लिक करना है । जिससे आपको बहुत सारे App नजर  आयेंगे 

स्टेप:-9यहाँ पर आपको Jan Aadhar App मिल जायेगा अगर आपको ढुढने में कोई परेशानी है तो उपर सर्च का Option दिखाई देगा जिसमें Jan Aadhar सर्च कर ले आपको यह App मिल जायेगी तो उस पर क्लिक करें 

jan aadhar me kyc kaise kare
jan aadhar me kyc kaise kare

स्टेप:-10जब आप Jan Aadhar पर क्लिक करोगें तो आपको Enrollment का Option मिलेगा आपको उस पर Click करना है। तो आपको अगले पेज पर Redirect किया जायेगा ।

jan aadhar me kyc kaise kare
jan aadhar me kyc kaise kare

स्टेप:-11यहाँ पर आपके सामने बहुत सारे Option नजर आयेंगे इसमें आपको लास्ट आॅप्सन Citizen Family EKYC पर क्लिक करना है। यहां पर अगले पेज पर भेजा जायेगा ।

jan aadhar me kyc kaise kare
jan aadhar me kyc kaise kare

स्टेप:-12अगले पेज पर आपके सामने आपको आपके जन आधार कार्ड के Enrollment Number(रशीद संख्या) नजर आयेगी उसके आगे खोजे का आॅप्शन आयेगा आपको उस पर Click करना है

jan addhar me kyc kaise kare
jan addhar me kyc kaise kare

स्टेप:-13अब आपको Aadhar Based Authentication Consent के लिए बोला जायेगा जिसमें आपको निचे “OK” पर “Click” करना है

jan aadhar card me kyc kaise kare
jan aadhar card me kyc kaise kare

स्टेप:-14इसके बाद आपके सामने आपके परिवार के 18 साल या उससे ज्यादा के जितने भी सदस्य है उनके नाम आयेंगे ।

स्टेप:-15 इसमें आपको किसी एक सदस्य पर क्लिक करके निचे E-KYC AADHAAR पर क्लिक करना है।

स्टेप:-16अब आपको अपने Aadhar Card को Verify करना होगा जिसमें आपको Verify के लिए तीन Option मिलेगे फिंगरप्रिट या आईरिस या फीर ओटीपी/टीओटीपी का Option नजर आयेंगे अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक है तो आप Aadhar Card OTP का चयन करना है। क्योकी Fingar आॅप्शन से अगर आप Verify करते है तो आपके पास कोई Fingar Device होना चाहिए जो आमजन के पास नही होता है तो आप ओटीपी/टीओटीपी पर क्लिक करके निचे ओटीपी भेजे पर क्लिक करना हैं

jan adhar me kyc kaise kare
jan adhar me kyc kaise kare

स्टेप:-17अब आपके आधार लिंक मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आयेगा उसके जरिये आपको Verify करना होगा होगा ।

स्टेप:-18यह करने पर आपके सामने आपके Jan Aadhar Card में 5 साल से उपर जो भी सदस्य है उनकी पुरी Details सामने आयेगी ।

स्टेप:-19जिसमें से किसी एक सदस्य पर क्लिक करना है । तो आपसे फीर से Aadhaar Authentication के लिए बोला जायेगा तो आपको निचे उसी तरह “OK” पर Click करना है।

स्टेप:-20यह करने पर आपके सामने आधार Verify के दिए तीन Option आयेगें जिसमें आपको AADHAR OTP का चयन करना है और OTP डालकर Verify कर लेना है । यह करने पर आपके सामने एक तरफ आपके जन आधार कार्ड में पहले वाली Details नजर आयेगी और दुसरी तरफ आपके आधार कार्ड में से जो Details Fetch हुई उसकी जानकारी दिखाईं देगी तो आपको निचे Update पर क्लिक कर देना है।

स्टेप:-21इसी तरहा आपको एक-एक करके सभी सदस्यों की Jan Aadhar Me Kyc कर लेना है

तो इस तरहा आप घर बैठे अपने Mobile Se Jan Aadhar Me Kyc कर सकते है बङी ही आसानी से बस आपको यह ज्ञात होना चाहिए की OTP से Kyc करने के लिए हर सदस्य के आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक होना चाहिए । या फीर आपके पास कोई फिंगर डिवाइस होना चाहिए ताकी आप फिंगर लगाकर KYC कर सकें

जो भी राजस्थान का निवासी है वो इस KYC को हल्के में ना ले इससे आपको ये भी फायदा होगा जैसे आपने जब जन आधार कार्ड बनाया था उस वक्त Emitra वाले ने इस नाम और जन्म दिनांक में कोई गलती कर दी है।

तो जब आप केवाईसी करेगें तो आपकी जो जानकारी आधार कार्ड में है वही आपके Jan Aadhar में आॅटोमेटीक Update हो जायेगी ।

आपको अगर खुद को KYC करने में कोई दिक्कत आती है तो आप ई-मित्र पर जाकर करवा सकते है । जिसमें अगर आपके जन आधार के सदस्यों के आधार में मोबाइल नम्बर नही जुङा हुआ है तो आप फिंगर लगवकर KYC करवा ले

अंतिम बात आपके जन आधार से आपको चाहे राशन सामग्री मिलती हो या नही आपको यह केवाईसी करवानी बेहद जरूरी है । चाहे आप किसी भी श्रेणी में आते हो।

आज आपने क्या सिखा

आज के इस उपयोगी लेख में आपको हमने बताया की कैसे आप घर बैठे मोबाइल से
Jan Aadhar Me Kyc Kaise Kare जिसमें हमने आपको इसके क्या फायदे है इसके बारे में बताया और Jan Aadhar Kyc Kya Hai इसको भी आपके सामने रखा ।
हम उम्मीद करते है की आपको यह सब समझ आ गया होगा अगर आपको समझ नही आ रहा है तो आप हमें काॅमेट बाॅक्स में लिखकर पुछ सकते है । और हमारी यह जानकारी अमने दोस्तो में Shere जरूरी करियेगा ताकी सबको इसका फायदा मिले सके बाकी आपके कोई ओपनियन हो तो वो भी हमें जरूर बताये

Leave a Comment