Mobile Battery Kaise Bachaye :- है दोस्तों अगर आप जानना चाहते है की mobile battery kaise bachaye या how to increase mobile battery life तो आप सही जगह पहुचे हो|
दोस्तो में आपका दोस्त धर्मराज अपनी Site सब अपना पर आपका स्वागत करता हूं दोस्तों आज हम इस पोस्ट में Mobile Battery Kaise Bachaye और Mobile Battery को लम्बा चलाने बहुत सारे तरीको के बारे में जानेगे |
मोबाइल आज इंसान की जरूरत बन चुका है बिना मोबाइल के हमारी दुनिया अदूरी है आजकल बहुत से बहुत लोग आज के वक्त में मोबाइल से पैसे भी कमा रहे है
आजकल लगभग 6-7 घंटे लोग मोबाइल पर बिताते हैं क्योंकि यह हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है ऐसे में मोबाइल की बैटरी ज्यादा खर्च होना लाजमी है
लेकिन हम अगर अपनी थोड़ी सी टेक्निकल सूझबूझ को काम में ले तो अपने मोबाइल की बैटरी को लंबा चला सकते हैं अपने मोबाइल की बैटरी को बचा सकते हैं.
तो हम नीचे उन टेक्निक के बारे में बात करेंगे जिसकी बदौलत आप अपने मोबाइल की बैटरी को दुगना तिगुना चला सकते हैं
Mobile battery kaise bachaye | मोबाइल बैटरी कैसे बचाये
हम निचे mobile battery को बचाने या मोबाइल बैटरी backup को बढाने के तरीको को जानेगे जिसमें आपको ऐसी बहुत सारी टिप्स एण्ड ट्रिक्स को बतायेगे जिसकी बदौलत आप अपने mobile battery को बहुत लम्बा चला सकते है
1. अपने मोबाइल की नोटिफिकेशन बंद रखे
मोबाइल बैटरी कैसे बचाये इसमें यह तरीका बहुत कारगर होने वाला है सोशल मीडिया के जमाने में हम अक्सर बहुत सारे सोशल प्लेटफॉर्म से जुड़े रहते हैं.
जिसमें WhatsApp , FaceBook ,instagram , You Tube, tik tok ओर भी दुनियाभर के एप्लीकेशन है जिनको हम यूज में लेते हैं जिनके notification पूरे दिन हमारे मोबाइल पर आते रहते हैं . जिससे हमारे mobile की Display बार-बार ऑन होती रहती है और हमारे मोबाइल की Battary का बैकअप घटता जाता है और वह थोड़े समय में ही down हो जाती है
इसलिए आप अपने मोबाइल में उन जरूरी एप्लीकेशन के notification को ही चालू रखें जो आपके लिए सब्स्र जरुरी हो अन्य जो फालतू के APP की Notification को बंद रखे ताकि आपके मोबाइल की बैटरी कम डिस्चार्ज हो.
मोबाइल में notification बंद कैसे करे
सबसे पहले आपको मोबाइल के सेटिंग में जाना है .
जाने के बाद में नोटिफिकेशन पर क्लिक करना है
जहां आपके सामने सारे App शो होंगे जो भी आपने अपने मोबाइल में डाउनलोड कर रखे हैं तो जिसकी भी नोटिफिकेशन आपको जरूरी लगती है कि उनकी नोटिफिकेशन आप चालू रखें और जो भी फालतू के Application है जिनके notification आपके लिए कोई जरुरी नहीं है उनको आप बंद कर दे जिससे आपकी bettray काफी हद तक बचेगी
2. मोबाइल में इंटरनेट बंद से मोबाइल बैटरी कैसे बचाये
हमारी आदत बहुत खराब है हम अपने मोबाइल को जब भी काम में लेते हैं किसी Online Work के लिए तो हम मोबाइल Data को चालू करते हैं लेकिन काम होने के बाद भी लोग मोबाइल data को on रखते हैं
और कई लोग तो ऐसे हैं जो 24 घंटे ही अपने मोबाइल के data को ऑन रखते हैं चाहे उनको डाटा की जरूरत हो या नहीं जिससे आपके मोबाइल में जितने भी Application है वह online Beground में work करते रहते हैं जिसे आपके mobile की battery ज्यादा खर्च होती है
इसलिए आपको जब जरूरत हो net की तब ही आप अपने मोबाइल data को on करें अगर आपको ना जरूरत हो तो उसको बंद रखें
3. background APP Running को off करके Mobile battery kaise bachaye
हम अक्सर अपने मोबाइल में तरह-तरह के app और site को पूरा दिन काम मे लेते हैं तो जब भी हम किसी app से बाहर आते हैं तो हम उससे पूरी तरह से close नहीं करते और ऐसे ही अगला काम या दूसरे app को on कर लेते हैं जिससे वह एप्लीकेशन जिसको आप यूज भी नहीं ले रहे वह भी begroung में run होते जाता है जिसे बिना काम के हमारे मोबाइल की बैटरी खर्च होती है तो आप जब भी कोई Application या site को ऑन करें उसको पूरी तरीके से close करें ताकि वह beground मे runing ना हो जिससे आपके mobile की bettray को आप काफी हद तक बचा सकते हैं
4. (चमक) को कम करके mobile battery kaise bachaye
हम अपने मोबाइल की brightness चमक को रात या दिन में same रखते हैं या फिर ज्यादा रखते हैं इसे हमारे मोबाइल की बैटरी ज्यादा खर्च होती है
इसलिए हमें ध्यान रखना होगा कि हम मोबाइल की ब्राइटनेस को रात में कम कर दें जिससे आपकी बैटरी कम खर्च होगी और साथ में आपकी आंखों पर भी इसका बुरा असर नहीं पड़ेगा क्योंकि बहुत से लोग 7-8 घंटे मोबाइल को यूज लेते हैं जिससे अपनी आंखों में जलन महसूस करते है
लेकिन अगर रात को आप अपने मोबाइल की चमक को बहुत कम कर दे जितना आपके लिए जरूरी है तो इससे आपकी आंखों में भी इसका बुरा असर नहीं होगा और आपके मोबाइल की बैटरी भी काफी ज्यादा चलेगी
5. battery saving mode से mobile battery kaise bachaye
अगर आप कहीं turing (यात्रा) पर गए हो या फिर जा रहे हो जहां पर चार्जिंग की कोई सुविधा नहीं है तो यह option आपके mobile battery bachane में कारगर होगा
यह हमारे मोबाइल में एक setting होती है जिसका हम आपको तरीका बता देंगे इससे जो बैटरी 12 घंटे चलती है वह बैटरी आपकी 48 घंटे चल सकती है अगर आप इस option को on कर लेते हैं तो आपके बैटरी की क्षमता 4 से 5 गुना बढ़ जाती है
इसलिए आप जब भी उन परिस्थितियों में हो जहां चार्जिंग की कोई सुविधा नहीं है तो आप इस सेटिंग को ऑन करके आप अपनी बैटरी को काफी हद तक बचा सकते हैं सेटिंग ऑन करने का तरीका
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की सेटिंगमें जाना होगा
उसके बाद device maintenance पर क्लिक करना है 👇
यहां आने के बाद आपको बैटरी पर क्लिक करना है 👇
जब आप बैटरी पर क्लिक करोगे तो आपको यहा पर 2 option मिलेंगे MID OR MAX अगर आपको सबसे ज्यादा बैटरी को चलाना है आप MAX पर CLICK करें और उससे थोड़ा कम चलाना है तो आप MID पर क्लिक करें 👇
क्लिक करने के बाद में नीचे आपको apply का option दिखाई देगा
आपको अप्लाई पर क्लिक करना है 👇
इसके बाद यह Setting आपकेमोबाइल में apply हो जाएगी और उसके बाद मैं आपकी मोबाइल में Battery Saving Mode ऑन हो जाएगा जिसे आपकी बैटरी काफी हद तक ज्यादा चलेगी इसमें आपको Application की सुविधा कब मिलेगी लेकिन आपके मोबाइल की बैटरी काफी हद तक ज्यादा चलेगी!
6. बैटरी को 99% चार्ज करके mobile battery kaise bachaye
यह भी अपनी Battery की क्षमता को बढ़ाने का अच्छा तरीका है जिससे आपकी Battery लंबी चलेगी और आपके Battery की क्षमता है जो घटेगी नहीं हम अक्सर मोबाइल को Changing पर डाल देते हैं और बाद में भूल जाते हैं और हमें पता भी नहीं चलता कि हमारा मोबाइल कब है जो 100% चार्ज हो चुका है जिसे आपके मोबाइल की बैटरी बैकअप क्षमता लगातार घटती जाती है और फिर वह साल भर में बहुत कम चलती है तो आप जब भी अपने मोबाइल को चार्ज करें उसको 99% चार्ज करें उसको पूरा 100% कभी भी चार्ज ना करें क्योंकि 100% कब हो जाता है आपको पता ही नहीं चलता !
तो दोस्तों यह तरीके अपनाकर आप अपने मोबाइल की बैटरी को लंबा चला सकते हैं
निष्कर्ष
हमने इस पोस्ट में mobile battery kaise bachaye इसके बारे जाना और आपको mobile battery ko bachane के बहुत सारे तरीके बताये.
तो मेरे प्यारे दोस्तों mobile battery kaise bachaye ये बात आपको समझ आ गई होगी .
अगर मोबाइल बैटरी बचाने के जो तरीके बताये है उसको समझने में आपको कोई समस्या आ रही है तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताये.
तो दोस्तों आपको मोबाइल बैटरी कैसे बचाये यह जानकारी कैसी लगी है यह कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और आपका कोई नया सुझाव हो इसके प्रति वह भी आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Sabapna.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Technology और Education से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।
Very good post