आप अगर जानना चाहते है अपने जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे डाउनलोड करें तो आप बिलकुल सही आर्टिकल को पढ़ रहे रहो हो . हम आपको इस पोसत में Jio Phone Me Ringtone Kiase Download Kare और सेट करे इसके बारे में विस्तार से बताने वाले है .
तो हामरी पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े तभी आप समझ पायेंगे जिओ फ़ोन में रिंगटोन डाउनलोड करके कैसे सेट करते है . तो चलिए शुरू करते है .
जियो फ़ोन रिंगटोन क्या है
दोस्तों आज से 3-4 साल पहले लोगो के पास बहुत कम Samart Mobile हुआ करते थे जिनके के पास पैसा कम होता था वो Keyped वाला होता था .
लेकिन जब से जिओ फ़ोन लोंच हुआ है इसका खुमार लोगो में बहुत चढ़ा है ओर jio phone रखने वालो की संख्या बहुत जयादा बढ़ चुकी है . सस्ती नेट ओर जयादा आप्शन होने के चलते इस फ़ोन ने Market में धमाका कर दिया है
क्योंकी यह phone कम रूपये में ज्यादा फीचर देने वाला फ़ोन है जो सुविधा स्मार्ट फ़ोन में होती है वो लगभग सुविधा Jio Phone में दी गई है लेकिन जिओ फ़ोन यूजर के लिए पहली बार यह फ़ोन टेकल करना थोडा मुस्किल हो जाता है
क्योंकी जिओ फ़ोन उन्ही के पास मिलेगा जिनके पास पहले Keyped वाला छोटा phone हुआ करता था , जिसेके चलते Jio Phone User के सामने कही तरीके की समस्या आ रही है जिसमे जिओ फ़ोन से विडियो कॉल कैसे करे , Youtube कैसे चलये इत्यादी अनेखो समस्या आ रही है .
उनमे से एक समस्या ये भी है जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे डाउनलोड करें क्योकी मोबाइल में अच्छी Ringtone हो यह खासतोर से India के लोगो के मन में रहता ही है . हमारे लोगो अपने एरिया , भाषा , सस्कारती या अपनी पसंद की रिंगटोन रखना पसंद करते है लेकिन जानकारी के अभाव में वो ऐसा कर नहीं पाते और सोचते है हमारे फ़ोन में रिंगटोन को कैसे डाउनलोड करके सेट करे .
पर आपको टेंसन लेने की जरुरत नहीं है हम है ना हम आपको इस पोस्ट Jio Phone me Ringtone Download Kiase Kare इसके बहुत सारे तरीके आपको बताने वाले है .
जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे डाउनलोड करें जाने इसके बहुत सारे तरीके
ऊपर हमने आपको जिओ ringtone kya hai के बारे में बताया अब हम रिंगटोन को डाउनलोड करने के तरीके बताते है हम आपको jio phone se ringtone download करने के बहुत सारे तरीके निचे बताने वाले है तो पोस्ट को अंत तक जौर पढ़े:-
JioSaavn Music & Radio – JioTunes, Podcasts, Songs से जियो फ़ोन रिंगटोन डाउनलोड कैसे करे
जिओ फ़ोन Ringtone Download करने का सबसे Best ऐप है जिसके 100M+ Downloads है इसके द्वारा कैसे रिंगटोन डाउनलोड करना है निचे Step By Step निचे जाने
स्टेप:- 1 आप अपने जिओ मोबाइल के play store में जाये और वहा पर सर्च करे JioSaavn तो आपको सबसे पहले ऊपर जो नाम लिखा है वो App दिखाई देगी . आप इसे install कर ले . नहीं तो सीधा यहाँ से इनस्टॉल करे :- JioSaavn App Download
स्टेप:- 2 अब App को ओपन कर ले उसके बाद भाषा का चयन करे उसे बाद other Languages में आपको भारत की सभी भाषाओ का Opiton दिखाई देगा जिसमे आप अपनी चोइस के हिसाब से चयन कर ले जिस भी भाषा में जिओ रिंगटोन डाउनलोड करना है .
स्टेप :- 3 यहाँ पर आपको सभी प्रकार की अच्छी से अच्छी Ringtons मिल जायेगी जिसे आप एक क्लिक में Download करके अपने जिओ फ़ोन में रिंगटोन सेट कर सकते हो .
Prokerala Site से जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे डाउनलोड करें
Step :- 1 सबसे पहले Jio Phone के Google सर्च में जाना है ओर वह पर Type करना है prokerala website को ओपन करना है
step:-2 उसके बाद वहा पर आपको बहुत सारी Ringtone मिल जायेगी तो आप डाउनलोड कर सकते है
mobcup.net से Jio Phone में रिंगटोन डाउनलोड कैसे करें
यह साईट भी Jio Ringtone Download करने के लिए अच्छी है. इसके लिए आप सबसे पहले आप internet में mobcup सर्च करे तो यह साईट ओपन होगी ओपन करते ही आपको बहुत सारी रिंगटोन मिल जायेगी सभी भाषा में जिसे आप डाउनलोड कर सकते है .
newdjremixsong.com से mix DJ रिंगटोन डाउनलोड कैसे करे
यह भी DJ Mix Ringtone के बेस्ट वेबसाइट है या से भी आप Remix song की रिंगटोन डाउनलोड कर सकते है
जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे सेट करे
Jio Phone Me Ringtone Kaise Set Kare या Lagaye
ऊपर हमने आपको रिंगटोन डाउनलोड के बारे में बताया अब हम आपको यह बताएंगे कि जो रिंगटोन आपने अपने मोबाइल में डाउनलोड की है उसे सेट कैसे करते हैं कि जब भी आपको कोई कॉल करें तो आपकी पसंदीदा रिंगटोन गाना आपके मोबाइल में बजे
सिर्फ डाउनलोड करने से आपका काम नहीं होगा यह अधूरा रह जाएगा और हमारी यह खासियत है कि हम हमारी साइट पर आधी अधूरी जानकारी कभी नहीं डालते हम आपको बताएंगे कि Ringtone Ko Jio Mobile Me Kaise Set Kare तो चलिए अब आपको रिंगटोन सेट करना बाते है
इसके लिए निचे दी गए स्टेप Follow करे
स्टेप :- 1 सबसे पहले आपको जाना है अपने Jio Phone के App सेक्सन में जहां आपको एक Music (म्युजिक) नाम की ऐप मिलेगी आपको इस पर क्लिक करके इसको Open कर लेना है ।
स्टेप : 2 जब आप इसको ओपन करोगे तो आपने जो Ringtons या Song Download किये थे उन सभी की लिस्ट या पर दिखाई देगी । आपको जो अच्छी लगे उसका चयन करे इसके नीचे Right साइड में Jio का Option मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है । जिसके बाद आपके सामने बहुत सारे ओप्सन दिखाई देगे आपको Set As Ringtone पर क्लिक करना है
स्टेप:3 इसके बाद आपको 2 बार बिच वाला बटन दबाना है जिससे Save As Default Ringtone पर Right का निशान आ जायेगा उसके बाद Right में जो Jio का बटन option हे आपको उस पर Ok कर देना है । बस हो गया आपका काम ।
आपने जिस रिंगटोन या गाने का चयन किया था वो आपके Phone में Set हो जायेगी । जब आपके पास काॅल आयेगा तो आपकी पसंदीदा Ringtone जिसको आपने चुना है वो आपके फोन में बजेगी ।
यह भी पढ़े :– जिओ फ़ोन से पैसा कैसे कमाए जाने पैसे कमाने के अनेक तरीके
:- WhatsApp से पैसा कैसे कमाए कमाने के 11 तरीके
तो हम उम्मीद करते है की जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे डाउनलोड करें और Jio Phone Me Ringtone Song Kiase Set Kare या Lagaye यह जानकारी आपको समझ आ गई होगी अगर नही आई तो आपको क्या समस्या आ रही वो Comment Box में हमे जरूर बताये हम आपकी हेल्प करेगे। और जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ।
धन्यवाद ।
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Sabapna.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Technology और Education से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।