मोबाइल से टीवी कैसे कनेक्ट करें या TV कैसे चलाएं

मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करने का तरिका :- हैलो दोस्तो अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा है की मोबाइल से टीवी कैसे कनेक्ट करें तो आप एकदम सही जगह पहुचे हो ।
हम आपको इस पोस्ट में step by step मोबाइल से टीवी कनेक्ट करने के बहुत सारे तरीके बताने वाले । जिसमें हम आपको Non Smart LED TV से मोबाइल कैसे कनेक्ट करें इसके 2 तरीके बताने वाले है और बाद में हम आपको Smart Led TV से मोबाइल कनेक्ट करने के 3 तरीके बताने वाले है तो पोस्ट को अत तक जरूर पढियेगा तभी आप समझ पायेगें की मोबाइल से टीवी कैसे चलाएं ।


मोबाइल से TV चलाने की जरूरत

दोस्तो हम अगर Technology के शुरूआती दौर में जाये तो आपको वो बहुत बङा TV नजर आयेगा जिसे एक आदमी ढग से उठा नही पाता था । इतना वजन था उसका उसके बाद Technology का ऐसा दौर आया मानो पुराने वाला बङा TV घरो से उठने लगा है और आजकल Led TV ने उसकी जगह ले ली है । यह तो होना ही था समय जो बदल रहा है ना ।
टीवी में भी सबसे पहले CD या DVD से Video ,Filam,Mp3 आदी को चलाया जाता था । उसके बाद DTH ने कब्जा कर लिया और हर घर पर डीस देखने को मिलते है ।


लेकिन अब मोबाइल ने सबको पछाङ दिया आजकल टीवी बहुत कम लोग देखते है क्योकी मोबाइल ही टीवी है फिर TV कोन देखे आजकल मोबाइल में जो मन हो आप सर्च करे बस कुछ ही सेकण्ड में वो आपकी स्क्रीन के सामने होगा . मोबाइल ने सबको पीछे छोड़ दिया है आप आज मोबाइल से बहुत कुछ कर सकते है लोग तो मोबाइल से घर बैठे पैसे भी कमा रहे है यह जाने :- मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं 2021

लेकिन एक बात है मोबाइल एक आदमी के लिए मनोरंजन का साधन हो सकता है लेकिन बात जब Grops में कुछ देखने की हो वहा मोबाइल इतना यूजफुल नहीं होता क्योकी पूरा परिवार एक मोबाइल से मनोरंजन नही कर सकता । ऐसे में लोगो के मन में यह ख्याल आता है की क्यु ना इस मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करके पुरा परिवार मोबाइल की विडियो या शादी की विडियो , फोटो , गाने आदी इसे बङे स्क्रीन पर Led Tv में देखे ।
और इस क्यु का हल ढुढने के लिए आपके मने में पहला सवाल यह आता है की मोबाइल से टीवी कैसे चलाएं या मोबाइल को टीवी से कैसे कनेक्ट करें । तो चिंता मत करिये आपको इस सवाल का जवाब इस पोस्ट में नीचे मिलने वाला है ।

:- मोबाइल से डिलीट फोटो को वापस कैसे लाएं

मोबाइल से टीवी कैसे कनेक्ट करें इसका तरीका

हम आपको Smart TV और Non Smart TV दोनो को मोबाइल से कनेक्ट करने का तरीका बताने वाले है । क्योंकि सभी के पास Smart LED TV नही है । कही लोग तो अभी भी पुराना वाला बङा TV काम में ले रहे है जिसमें मोबाइल कनेक्ट करना नामुमकिन है।
लेकिन अगर आपके घर पर LED TV है तो आप इसको मोबाइल से कनेक्ट कर सकते है चाहे वो Smart TV हो या Non Smart TV हो । हालांकि Smart Led TV को मोबाइल से कनेक्ट करने के बहुत सारे तरीके है । तो हम सबसे पहले जानते है Non Smart TV को मोबाइल से कैसे कनेक्ट करें ।


Non Smart Led TV को मोबाइल से कनेक्ट कैसे करे जाने पुरी जानकारी जानकारी

नोट:- यह ध्यान रहे आपके पास Android mobile होना चाहिए तभी आप मोबाइल से टीवी चला सकते है । हम आपको Non Smart Tv को मोबाइल से कैसे जोड़े इसके 2 तरीके बताने वाले है

1 . USB cable के द्वारा मोबाइल से टीवी कैसे चलाएं

2 . HDMI cable के द्वारा मोबाइल से टीवी कैसे जोड़े
अब Tv ko mobile se connect करने के लिए ये Step Follow करे


1 . USB केबल के द्वारा मोबाइल से टीवी कैसे कनेक्ट करें

Step :1 सबसे पहले अपने Led Tv के USB Port में यह केबल लगाएं यह केबल आप मोबाइल चार्टर वाला काम में ले सकते है।
Step 2 उसके बाद USB Cable का दुसरा सीरा Mobile के चार्जिग पोर्ट में लगाए । ये आप OTG सोकेट को यूज में लेकर लगा सकते है .
Step :3 केबल को मोबाइल पोर्ट मे लगाते ही आपके सामने Mobile में 3 option आयेगे आपको उसमें से File transfer पर ok कर देना ।
Step:- 4 अब आपके Led TV में Video , Photo, Mp3 यह तीन option दिखाई देगे आप जो भी देखना चाहते है आप Remote की सहायता से उस पर क्लिक करे । बस आपके मोबाइल का Video TV में चलने लगेगा अगर आप फोटो देखना चाहते हैं तो फोटो पर क्लिक करें । आपके मोबाइल की फोटो आपके TV में दिखने लगेगी ।

तो इस तरहा USB Cable के द्वारा आप Non Smart Led TV को मोबाइल से जोङ सकते है ।


2 . HDMI Cable के द्वारा मोबाइल से टीवी कैसे चलाएं ।

अगर आपके Non Smart TV में USB Cable का Port नही या वो सही से काम नही कर रहा है तो आप HDMI केबल के द्वारा भी मोबाइल को टीवी से कनेक्ट कर सकते है । इसके लिए आपके TV में HDMI port होना चाहिए । तो चलिये निचे जानते है HDMI Cable के द्वारा मोबाइल से टीवी कैसे चलाएं । इसका एक और फायदा है इसमें आपको video क्वालिटी बहुत ही शानदार HD में मिलेगी ।
Step :- 1 सबसे पहले HDMI Cable को LED TV के पोर्ट में लगाएं उसके बाद अपने मोबाइल में इस केबल को लगाये । यह केबल आपको Online या Market से मिल जायेगी ।
Step:-2 उसके बाद Same USB केबल से कनेक्ट करने वाला process Follow करे अब आपकी मोबाइल की files tv में दिखने लगेगी ।

Smart टीवी को मोबाइल से कैसे कनेक्ट करें

उपर हमने आपको बतया था की मोबाइल से non smart टीवी कैसे कनेक्ट करें अब हम आपको Smart Tv में मोबाइल को कैसे जोड़ा जाता है . यह जानकारी दने वाले है smart TV को मोबाइल से कनेक्ट करने के बहुत तरीके है वो भी स्मार्ट क्योकी आज Technology बहुत ज्यादा एडवांस हो चुकी है । ऐसे में तरीके भी बहुत ज्यादा आ चूके है जिसके चलते स्मार्ट टीवी में मोबाइल को जोड़ने के बहुत सारे तरीके जिमसे से हम आपको 3 पोपुलर तरीके बताने वाल है

  1. wifi का यूज लेकर मोबाइल से टीवी कैसे चलाये
  2. Bluetooth के द्वारा मोबाइल से टीवी कैसे कनेक्ट करें
  3. chromecast के द्वारा मोबाइल से टीवी कैसे कनेक्ट करें


1 . WIFI द्वारा मोबाइल से टीवी कैसे कनेक्ट करें

दोस्तों आपके पास Smart TV है तो आपको किसी भी प्रकार के केबल की जरुरत नहीं है क्योंकी इसमें आपको Wifi से कनेक्ट करने का आप्शन मिलता है तो इसको कैसे जोड़ा जाता है यह हम निचे जानते है .
स्टेप-1 सबसे पहले मोबाइल के Hotspot को चालू करें उसके बाद टीवी के manu बार में जाएँ वहा से टीवी के Wifi को strat करे और scan पर क्लिक करे .
स्टेप-2 sacn पर ok करने पर आपके मोबाइल का नाम टीवी में दिखाया जायेगा जिसे आपको कनेक्ट करना है कनेक्ट करते ही आपके मोबाइल की files TV में दिखाई जायेगी . जिसमे विडियो , फोटो , MP3 इनमे से आप कुछ भी देख सकते है .


2 . Bluetooth के द्वारा मोबाइल से टीवी कैसे चलाएं

Bluetooth का आप्शन आपको Smart LED TV में मिलेगा जिसके द्वारा आप टीवी को मोबाइल से जोड़ सकते हो Bluetooth से तो आप वाकिफ ही है क्योकी इसको हमने आज से 7-8 साल पहले बहुत काम में लिया था जब यह wifi और Hostpot नहीं था .
उस वक्त हम मोबाइल से किसी फाइल को दुसरे मोबाइल में transfer करने के लिए Bluetooth को बहुत जयादा काम में लेते थे लेकिन हमें क्या पता था कुछ दिन बाद ये आप्शन टीवी में भी आने वाला है . जो आज आ चूका है तो अब हम जानते है Bluetooth को यूज लेकर मोबाइल से टीवी कैसे कनेक्ट करें .
स्टेप-1 सबसे पहले अपने एलईडी टीवी में Remote की मदद से Manu में जाये ओर टीवी का Bluetooth चालू करे
स्टेप-2 इसके बाद आपको अपने मोबाइल में Bluetooth को On कर देना है
स्टेप-3 अब आपको टीवी से मोबाइल को Bluetooth से कनेक्ट करना है बस connect करते ही आपके mobile का Data टीवी पर दिखने लगेगा जिसमे आप विडियो , फोटो कुछ भी बड़े स्क्रीन पर देख सकते है

3 Chromecast के द्वारा मोबाइल से टीवी कैसे कनेक्ट करें- chromecast ko tv se kaise connect kare

Chromecast एक ऐसी Device है जिसके द्वारा आप मोबाइल से टीवी चला सकते है यह एक चीप Type की होती है जो पेन ड्राइव की तरह दिखती है . यह आपको लोकल मार्केट या ऑनलाइन मिल जायेगी जिसे आप खरीद सकते हो . ये तो इसको खरीदने की बात अब हम जानते है इसको टीवी और मोबाइल से कैसे कनेक्ट किया जाता है .


Step :-1
सबसे पहले आपको chromecast चीप को एलईडी टीवी के USB Port में लगाना है ok
Step :- 2 अब आप जाये TV के Manu बार में जहा आपको chromecast का option मिलेगा आप उसको सलेक्ट करें
Step:-3 अब आप जिस मोबाइल को LED से जोड़ना चाहते है उस मोबाइल में chromecast APP को install करे ओर फिर मोबाइल में WIFI को ON करे उसके बाद chromecast को WIFI से कनेक्ट करना है . अगर आपको Google paly store में यह app नहीं मिल रही है तो आप इस लिंक से install करे :- TV Cast For Chromecast
Step :4 बस अब आपकी मोबाइल फाइल टीवी में दिखने लगगी जिसमे आप कुछ भी देख सकते है .
तो मेरे प्यारे साथियों इस तरहा मोबाइल से टीवी को कनेक्ट किया जाता है


आज की पोस्ट में हमने क्या जाना

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करने का तरिका जिसमें मुख्य point था मोबाइल से टीवी कैसे चलाएं या कैसे कनेक्ट करे जिसमे हमने आपको LED TV connect करने के बहुत सारे तरीको से वाकिफ करवाया .जिसमे normal led tv ko mobile se kaise connect kare और smart tv को मोबाइल से कैसे connect करें के बारे में बताया
इन दोनों में हमने आपको अलग अलग तरीको से रूबरू करवाया की वाईफाई से टीवी को कैसे जोड़ते है , USB Cable के द्वारा मोबाइल से टीवी कैसे देखे , HDMI केबल की मदद से मोबाइल से टीवी कैसे चलाएं , Bluetooth के द्वारा मोबाइल से टीवी कैसे कनेक्ट करें , Chromecast से टीवी को कैसे कनेक्ट करे इत्यादी .अगर आपको मोबाइल से टीवी को कनेक्ट करने में कोई भी समस्या आ रही है तो आप हमे कॉमेट बॉक्स में लिखकर बताये हम आपकी जरुर मदद करेंगे .

Leave a Comment