मोदी सरकार ने किसके खाते में डाले 500 और 1000 रूपये अपने मोबाइल से चैक करें
coronavirus वायरस और lockdown के चलते केंद्र सरकार ने गरीब लोगों के लिए सहायता की घोषणा की है क्योंकि गरीब लोगों के लिए यह जरूरी था
Lockdown के चलते सब घर पर है इसके चलते पैसों की दरकार होना गरीब आदमियों को लाजमी है
इसी के तहत मोदी सरकार ने अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग फण्ड की घोषणा की है
जिसके तहत पेंशन धारियों के खातों में हजार रुपया अतिरिक्त दिए जाएंगे 3 महीनों के लिए
और जो महिलाएं हैं जिनके पास में जनधन अकाउंट है उनके खातों में ₹500 डाले जाएंगे 3 महीनों के लिए!
इन रुपयों को आप कैसे चेक कर सकते हैं यह हम आगे पोस्ट में देखेंगे लेकिन इससे पहले जो ओर सुविधाएं दी गई है उनको बता देने के बाद मैं आपको वह भी तरीका बताएंगे जिसके तहत आप घर बैठे अपने ही मोबाइल से इन पैसों को कैसे चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में पैसे आए हैं या नहीं
और इसके अतिरिक्त किसान सम्मान निधि योजना के तहत ₹6000 की राशि जो 1 साल में मिलती थी 2000-2000 की किस्तों में वो इस साल की पहली किस्त आपको अप्रैल के पहले सप्ताह में आपके account में मिल जाएगी यह भी बहुत अच्छी खुशखबरी है लोगों के लिए किसानों के लिए!
1000 रूपये लाभकारी:——-
:- वृद्धावस्था पेंशनधारी
:- विधवा पेशनधारी
:- दिव्यांग पेंशन धारी
:- अन्य पेशनधारी जो इस दायरा में आती है!
इनका खाते में केंद्र सरकार हजार रुपए की अतिरिक्त राशि डालेगी ताकि उनकी आर्थिक मदद हो सके!
500 रूपये किसे दिये जायेगे
:- जो महिला जिनका खाता जनधन योजना के तहत खुला हुआ है उनके खातों में मोदी सरकार 3 महीने तक प ₹500 डालेगी!
इसके अतिरिक्त बहुत सी घोषणाएं की है केंद्र सरकार ने जो किसान ओर गरीब लोगो के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेगी और उनको इससे काफी आर्थिक मदद मिलने वाली है नीचे हम इनके बारे में बात करने वाले हैं और इसके बाद में हम आपको वह तरीका बताएंगे जिसके तहत आप इन फायदों को इन पैसो को अपने मोबाइल से कैसे चेक कर सकते हैं तो चलिये उन योजनाओं को जानते हैं जो इनके अलावा दी गई है
■ स्वय सहायता समूह के लिए उधार या लोन लेने की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख कर दी गई है
■ कोई भी स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारी यदि कोई covid-19 बीमारी से पीड़ित रोगियों का इलाज करते वक्त किसी दुर्घटना का शिकार हो जाता है तो उसको ₹50 लाख की मुआवजा राशि दी जाएगी !
■ अप्रैल 2020 के पहले सप्ताह में लघु और सीमांत किसानों को किसान समान निधी योजना के तहत ₹2000 की पहली किस्त उनके खातों में डाल दी जाएगी !
जी हां किसान सम्मान निधि योजना जिसके तहत लघु ओर सीमात किसानो को हर साल ₹6000 की राशि दी जाती है जो 2000 की 3 किस्तो में दी जाती थी वह पहले ही दी जा चुकी है
और अब नए साल से जो पहली किस्त लोगों को बाद में मिलने वाली थी वह कोरोना महावारी के चलते अप्रैल के पहले सप्ताह में उनको दे दी जाएगी!
■ मनरेगा के तहत प्रतिदिन की मजबूरी को 20 रूपये बढ़ा दिया गया है
पहले मनेरगा में 182 रूपये प्रतिदिन दिए जाते थे अब 182+20 = 202 रुपए मनेरगा में जाने वाले मजदूरों को दिए जाएंगे !
■ अगले 3 महीनों के लिए निशुल्क गैस दिया जाएगा !
और गैस की प्रक्रिया कुछ इस तरह से रहने वाली है कि जो भी गैस की टंकी के दाम है वह आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा जो अकाउंट आपके गैस के अकाउंट से जॉइंट किए गए हैं उस बैंक अकाउंट में आपके पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे और आपको गैस का सिलेंडर लेते वक्त उनको रोकड़ में पेमेंट करना होगा !
■ प्रतिमाह 15000 रूपये से कम कमाने वाले मजदूरों को केंद्र सरकार 3 महीनों तक उनके भविष्य निधि खातों में कुल मासिक आय का 24% हिस्सा उनके खाते
24 प्रतिशत का मतलब
अगर आप प्रतिमा ₹10000 कमाते हो तो आप के खाते में ₹24 00 डाले जाएंगे!
अगर आप ₹12000 कमाते हो प्रति महीने तो आपके अकाउंट में 2880 रुपए डाले जाएंगे
इसी तरह जो 15000 से कम राशि कमाते हैं उनको अपनी प्रतिमाह मजदूरी का 24 प्रतिशत उनके खातो में दिया जायेगा !
मोदी सरकार द्वारा खातो में डाले जायेगे 500 ओर हजार रूपये उनको चैक कैसे करे
>>> तो इस तरहा आपको चैक करना है
अब जो भी पैसा आपके खाते में डाला जाएगा उसको आप घर बैठे अपने ही मोबाइल से कैसे चेक कर सकते हैं इसको हम step by step निचे देखेंगे और बहुत ही सरल तरीके से आपको बताएंगे कि आप घर बैठे अपने ही मोबाइल से इन पैसों को कैसे चेक कर सकते है
किसी भी बैक का बैलेस करे चूटकियो में
:- तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Google search बार में जाना है और वहां आपको type करना है PFMS
उसके बाद आपको PFMS Know Your Paymen पर click करना है !
इस पर जब आप क्लिक करोगे आपको कुछ काॅलम दिखाई देगे !
वहा आपको अपनी detail feed करनी है
सबसे ऊपर वाले काॅलम में बैक का नाम select करना है जिस बैक में आपका खाता हो
फीर निचे वाले काॅलम मे आपको आपके खाता नम्बर डालने है
फीर निचे वाले काॅलम में फीर से खाता नम्बर डालना है
उसके बाद सबसे नीचे वाले काॅलम में केप्चा डालना है
ओर फिर जो निचे search का option है उस आपको ok करना है
तो आपके सामने आपकी पुरी खाते की जानकारी आ जायेगी ओर जो payment आपको PFMS के तहत आपका खाते में आया है वो दिखाई देगा !
साथ में पूरी जानकारी दिखाई देगी कि यह पेमेंट आपके खाते में कब आया था कौन सी तारीख को आया था और कितने रुपए आपके खाते में आए हैं तो यह सब डिटेल आपको आपकी स्क्रीन पर सो हो जाएगी तो दोस्तों इस तरह है जो आपको चेक करना है कि आपके खाते में पैसे आए हैं या नहीं आए तो कितने रुपए आए आपके खाते में इस तरह आप घर बैठे अपने ही मोबाइल से चेक कर सकते हैं कि केंद्र सरकार ने आपके लिए सहायता भेजी है वह आपके खाते में आई है या नहीं
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और यह जानकारी आपके लिए काफी कारगर साबित होगी !
दोस्तों इस पोस्ट के Regarding अगर कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर पूछ सकते है और अगर आपका कोई नया सुझाव है वह भी आप कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरूर बता सकते हैं
और आपको पैसा चेक करने में कोई समस्या आ रही है कोई प्रॉब्लम आ रही है तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं
किसी को समझने में दिक्कत आ रही है वो वो इस लिंक पर क्लिक करके हमारा विडियो देख सकते है
दोस्तों हमारी साईट से हर वक्त अपडेट रहने के लिए नीचे सब्सक्राइब का कॉलम दिया हुआ है वहां पर आप अपनी email आईडी डालकर सब्सक्राइब कर सकते हैं ताकी आप हमारी साइड से हर वक्त अपडेट रहे!
धन्यवाद ”
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Sabapna.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Technology और Education से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।
Nys