4g Mobile Ko 5g mein Kaise Convert Karen || 4G मोबाइल को 5G में कैसे बद

4g Mobile Ko 5g mein Kaise Convert Karen :- भारत में 1 अक्टूबर 2022 को 5G Services लांच कर दी गई थी। जिसके तहत धीरे धीरे धीरे Market में 5G परवान चढने लगा उसी के कारण Internet पर यह Qurie बहुत ज्यादा सर्च करने लगी की 4g Mobile Ko 5G Mein Kaise Convert Karen तो आज हम इस आर्टिकल में इसी के Regarding आपको जानकारी देने वाले है और आपको बताने वाले है की 4G Ko 5G Kaise Kare ।

5G Network स्पीड कितनी हैं

5G आपके इन्टरनेट को इस्तेमाल करने के अनुभव को एकदम से पूरी तरह बदल देगा। 5G Services में काफी तेज इन्टरनेट स्पीड मिलती है । जिससे बङे बङे काम आसानी से चुटकियों में हो जाते है। आपको बता दे की 5G Network पर 20 GB प्रति सेकंड की गति से Data को Transfer किया जाता है। जबकि 4G Network पर यह Speed 1 GB प्रति सेकंड होती है।

अब आप सोचो कहा 1GB और कहा 20 GB इसमें काफी अन्तर है। आप जब इन्टरनेट पर कोई भी Online Banking Transaction करते हो तो कही बार वो Slow Network के चलते Failed हो जाते है । पर 5G Network Service में आपको यह शिकायत बहुत ही कम देखने को मिलेगी ।

4g Mobile Ko 5g Mein Convert करने के फायदे

आपको अगर आज की बदलती Technically के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना है तो आपको जल्दी से 4g Mobile Ko 5G Mein Convert Karen लेना चाहिए इसके बहुत सारे फायदे है जो निम्नलिखित है। :-

1》Speed बहुत ज्यादा:- 4G के मुकाबले 5G की स्पीड 20 गुना ज्यादा है। जिससे आपको एक अलग ही अनुभव मिलने वाला है। इसमें आप बङी से बङी Files को पलक झपकने से पहले ही Download कर सकते है। जी हा इसलिए आपको स्पीड का ध्यान रखते हुवे 4G Se 5G Main Convert कर लेना चाहिए ।


2》हर Online काम जल्दी:- Speed जब 4G के मुकाबले 20 गुना ज्यादा है तो लाजमी है काम भी आपका Fast होगा अगर आप कोई Cyber Cap या Emitra , CSC सेन्टर चलाते है तो आपको 5G में जल्दी से Convert हो जाना चाहिए । क्योकी आपके ग्राहको का ज्यादा बोझ रहता है । और इधर अगर Internet की Speed तेज नही होगी तो आप ग्राहको को कैसे हैंडल कर पायेंगे । अगर आपको पास 5G Network Service है तो आप कम समय में ज्यादा काम करके अधिक ग्रहको को अपनी और खिंच सकता है।

3》आर्थिक लाभ:- बङी कम्पनियों या बैंको Internet Slow के चक्करो में कार्य करने में ज्यादा समय लगता है। अगर वो 5G में Convert हो जाये तो काम की जल्दी निपटा सकते है। जिससे उनका आर्थिक नुकसान नही होगा।

4 》. अन्य फायदे:- 5G Network से Internet की रफ्तार 20 से 100 गुना तेज (1000 mbps) तक हो चूकी है। इससे Data Uploads और Download का काम तेज Speed से हो सकता है ।

5》Uploading जल्दी :- जिनका काम बड़ी-बड़ी फाइलों को अपलोड करना है उनके लिए 5G नेटवर्क बहुत ही फायदेमंद साबित हो रहा है क्योंकि उनका काम समय में बङी से बङी अधिक फाइलों को इंटरनेट पर Upload कर सकते हैं वह भी जल्दी

इससे कई सुविधाएं तेजी से मिलनी शुरू होने वाले हैं. 4जी से जो फिल्म 5-10 मिनट में डाउनलोड होती है, वो 5जी चंद सेकेंड में डाउनलोड हो सकती है. 5जी से हाई क्वालिटी वीडियो के साथ साथ गेम का मजा बिना किसी रुकावट के साथ ले सकते हैं. अक्सर हम देखते हैं कि एक साथ कई यूजर्स के जुड़ जाने पर इंटरनेट की रफ्तार कम हो जाती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. तेज रफ्तार 5जी नेटवर्क से रोबोट, ड्रोन और ऑटोमैटिक वाहनों का संचालन आसानी से हो सकेगा.

5G नेटवर्क के फायदे

5G network से इंटरनेट की रफ्तार 20 से 100 गुना तेज (1000mbps तक) हो जाएगी। 5G network से डाटा अपलोड और डाउनलोड का काम तेज होने से कई तरह की सुविधाएं तेजी से मिलने लगेगी। अभी जो फिल्म 5-10 मिनट में डाउनलोड होती है, वो चंद सेकेंड में डाउनलोड होगी। हाई क्वालिटी वीडियो के साथ साथ गेम का मजा बिना किसी रुकावट के साथ ले सकेंगे। अक्सर हम देखते हैं कि एक साथ कई यूजर्स जुड़ने पर भी इंटरनेट की रफ्तार कम हो जाती है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। तेज रफ्तार 5G network से रोबोट, ड्रोन और ऑटोमैटिक वाहनों का संचालन आसान होगा।

4g Mobile Ko 5G Mein Kaise Convert Karen –

4G को 5G में कैसे बदले
अभी तक भारत में Aritle और Reliance Jio ने 5G Services शुरू की है जो एक फ्री है आप 4G का रिर्चाज करवाकर 5G का Unlimited मजा ले सकते है। आपको अगर अपने मोबाइल में 4G से 5G में Convert होना है तो इसके अपने मोबाइल को चैक करना होगा की वो 5G Support करता है या नही । तो इसके लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को फोलो करना है।

Sumsang Mobile में 5G कैसे चैक करें

स्टेप:-1》सबसे पहले अपने मोबाइल की Settings में जाना है।

स्टेप:-2》उसके बाद Connection Option पर चले जाना है । अगर आपको यह Option मिल नही रहा है। तो आपको Settings के सर्च Box में जाकर Connection को Search कर सकते है आपको जरूर मिल जायेगा।

4g mobile ko 5g mein kaise convert karen
4g mobile ko 5g mein convert kaise karen

स्टेप:-3》 उसके बाद Mobile Network पर चले जाना है

4g mobile ko 5g mein kaise convert karen
4g ko 5g kaise kare

स्टेप:-4》उसके बाद Network Mode SIM पर क्लिक करना हैं

4g mobile ko 5g mein kaise convert karen
4g mobile ko 5g kaise kare

स्टेप:-4》इस पर क्लिक करते आपका सामने फीर से बहुत सारे Option नजर आयेंगे जो इस प्रकार होगें
अगर आपका मोबाइल 4G को Support करता है तो इस प्रकार होगें
1 LET/3G/2G (auto connect
2 3G/2G (auto connect)
3 3G only
4 2G only
अगर 5G Network Support करेगा तो कुछ इस तरह से Option नजर आयेंगे
1 5G/LTE/3G/2G (auto connect)
2 LET/3G/2G (auto connect
3 3G/2G (auto connect)
4 3G only
5 2G only

तो अगर आपके मोबाइल 5G/LTE/3G/2G (auto connect)
का आप्शन हैं तो आप इस क्लिक करके अपने मोबाइल में 5g को Activate कर सकते हैं

4g mobile ko 5g kaise kare
4g mobile ko 5g kaise kare

Vivo Mobile में 5G Settings कैसे देखे

स्टेप:-1》 सबसे पहले Mobile के Settings चल जाना है।
स्टेप:- 2》उसके बाद नेट्वर्क में चले जाना है।
स्टेप:-3》उसके बाद Network Mode SIM पर जाना है
तो आपको यह आॅप्शन नजर आयेंगे

स्टेप:-4》इस पर क्लिक करते आपका सामने फीर से बहुत सारे Option नजर आयेंगे जो इस प्रकार होगें
अगर आपका मोबाइल 4G को Support करता है तो इस प्रकार होगें
1 LET/3G/2G (auto connect
2 3G/2G (auto connect)
3 3G only
4 2G only
अगर 5G Network Support करेगा तो कुछ इस तरह से Option नजर आयेंगे
1 5G/LTE/3G/2G (auto connect)
2 LET/3G/2G (auto connect
3 3G/2G (auto connect)
4 3G only
5 2G only

Realme Mobile में 5G Settings कैसे चेक करें

स्टेप:-1》सबसे पहले Settings Menu पर जाना है।
स्टेप:-2》उसके पश्चात Connection & Sharing पर क्लिक करना है ।
स्टेप:-3》अब उस SIM Card को Select करना है उसके बाद आपको Preferred Network Type में Same उपर जो बताया है वैसे ही Option नजर आयेंगे ।

Xiaomi/Poco

शाओमी और पोको स्मार्टफोन यूजर्स को 5G में शिफ्ट करने के लिए फोन में सबसे पहले Settings मैन्यू खोलना है। यहां आपको SIM कार्ड को सलेक्ट करना है। इसके बाद यहां Preferred network type ऑप्शन को सलेक्ट कर 5G नेटवर्क में टैप करना है।

4g Mobile Ko 5G Mein Kaise Convert Karen – कौन कौन कर सकता है 5G में Convert

देखिये दोस्तो हमारा काम आपको स्पष्ट जानकारी देना है ना की अन्य Website कि तरह घुमराह करना है । इसके 4G Ko 5G Me Kaise Badle इसकी Prosess सिर्फ उस ही मोबाइल में सम्भव है जो Mobile 5G को Support करता है । आप सिर्फ 4G Supportet Mobile में 5G किसी भी ट्रिक करके नही चला सकते है। आपको YouTube वगैरा पर ऐसे बहुत सारे Video मिल जायेंगे जो बोलते है Apne 4G Mobile Ko 5G Banaye पर यह सब झुठ है अगर आपको अपने Network Settings में 5G/LTE/3G/2G(auto connect) का Option मिलता है तो आप 5G Network बङे आराम से चला सकते है।

अगर आपका मोबाइल सिर्फ 4G Supportet है तो आपको 5G चलाने के लिए नया 5G Support करने वाला मोबाइल लेना पङेगा । तभी आप Jio और Aritel में Unlimited 5G Network का मजा ले सकते है। आपको 10000 से 15000 के बीच ऐसे बहुत सारे मोबाइल मिल जायेंगे जो 5G को Support करते है।

बाकी आपका मोबाइल Old Version है और वह 4G Supportet है तो आप कोई भी ट्रिक लगाकर इसको 5G में नही बदले सकते है आपको नया मोबाइल लेना ही होगा और कोई चारा नही है।

Conclusion निष्कर्ष

तो मेरे प्यारे पाठको आज के इस इन्टरेसटिग आर्टिकल में हमने बात की 4G Mobile Ko 5G Mein Kaise Convert Karen के बारे में जिस हमने आपको 5G Network के फायदे और नुकसान के बारे में बताया उसके बाद 5G Network की स्पीड 4G Network से कितनी ज्यादा है इसके बारे में बात की । और अंतिम 4G Ko 5G Main Kiase Badle को Step By Step समझा ।

बाकी आपके पास अगर 4G Mobile है तो आप इसको 5G में बदल सकते है आप इस मुगालते में ना रहे और फालतू में इस पर सर्च करके अपना समय बर्बाद ना करे

तो साथियो यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर आपको फायदेमंद लगी है तो अपना ओपनीयन Comment Box में बताना ना भूले और आपको कोई और जानकारी चाहिए वो भी हमें जरूर बताएं ।

Leave a Comment