Aadhar Card Se UPI Pin Kaise Banaye :- UPI जिसने Banking Sector को एकदम से बदल कर रख दिया। पहले जहां NEFT वगैरा से पैसा ट्रांसफर करने पर बहुत समय लगता था। आज वही पैसा सैकैण्ड में Transfer और Receive किया जा सकता है । आप UPI के जरिये कोई भी नेशनल और इन्टरनेशनल Transaction चुटकियों में कर सकते है।
ऐसे में हर कोई Google Pay , Phonepe, Paytm , Amazon Pay इत्यादि पर अपना बैक खाता जोङकर UPI ID बनाना चाहता पर उसके पास ATM Card नही है वो सोचते है बिना एटीएम के सिर्फ Aadhar Card Se UPI ID Kaise Banaen
तो अब आपकी इसी सोच को हम इस आर्टिकल के जरिये हकिकत में बदलने वाले है और बताने वाले है की Bina ATM Card Ke UPI ID Kaise Banaye बोले तो Aadhar Card Se Phonepe Kaise Banaye जी हा आजकल आपको UPI PIN या UPI ID बनाने के लिए ATM Card की जरूरत नही है । बस आपका बैक में खाता होना चाहिए आप आधार कार्ड से UPI ID बना सकते है वो कैसे यह हम आपको विस्तारपूर्वक इस आर्टिकल में बताने वाले है तो इस लेख की अंतिम लाइन तक हमारे साथ बने रहे तभी आप समझ पायेंगे तो चलिए शुरू करते है।
Aadhar Card Se UPI Pin की शुरुआत
Aadhar Card से UPI की शुरूआत 15 मार्च 2022 से हुई थी जिसके तहत Bank Account Holders को UPI Services को Active करने के लिए ATM Card के अलावा Aadhar Card का भी Option मिल रहा है ।
आपका खाता Aadhar Card Se Link है या नही कैसे जाने
अगर आपको पता नही है की आपका बैक खाता आधार कार्ड से लिंक है की नही तो आप बहुत ही आसान तरिके से जान सकते है यह निम्न Step को Follow करके :-
स्टेप:-1》सबसे पहले मोबाइल के Internet Browser में जाना है और Google पर सर्च करना है UIDAI तो आप आधार कार्ड की मुख्य वेबसाइट पर पहुंच जाऐंगे ।
स्टेप:-2》इसके बाद Avail Aadhar Services में जाना है।
स्टेप:-3》फीर Aadhaar Linking Status पर जाना है और निचे Bank Seeding status पर क्लिक करना है।
स्टेप:-4》यहाँ पर फीर से आपके सामने बहुत सारे Option नजर आयेगें जैसा निचे फोटो में दिखाई दे रहा है जिसमें आपको Bank Seeding Status पर Click करना है।
स्टेप:-5》अब आपको दुसरे पेज पर Redirect किया जायेगा जहां पर आपके सामने Aadhar Number और Captcha डालने का Option आयेगा तो आप आधार नम्बर और Ceptcha डालकर निचे Login With OTP पर क्लिक करना है।
स्टेप:-6》अब आपके Aadhar Card से लिंक मोबाइल नम्बर पर OTP आयेगा जिसको Enter OTP वाले काॅलम में डालकर Login पर क्लिक करना है
स्टेप:- 7》यह करते ही आपके सामने पुरी जानकारी सामने आ जायेगी जिसमें आपको अपनी बैक का नाम सब दिखाई देगा तो इस तरहा आपको अपने Aadhar Card में लिंक Bank Account का पता लगा लेना है।
Aadhar Card Se UPI Pin Kaise Banaye इसके फायदे
लाजमी है आपको इससे बहुत फायदा होने वाला है आपको काफी चीजों से छुटकारा मिलेगा जो कुछ इस प्रकार है।
1:》ATM Card की जरूरत नही :- Aadhar Card Se UPI PIN शुरू होने से आपको ATM Card की जरूरत नही पङती है । क्योकी आज की तारीक में लगभग 50% खाताधारको के पास ATM CARD / Debit Card नही है । इसलिए जो 50% आबादी Phonepe, Google Pay जैसी UPI प्लेटफाॅर्म से वंचित थे वो भी अब Smart Phone के जरिये इसका युज ले सकते है। अगर आपको एटीएम की जरूरत है तो हमारा नया एटीएम कैसे बनाए वाला आर्टिकल पढे।
2.》ATM Card Active का झंझट खत्म:- बहुत सारे खाताधारको को बैक द्वारा Debit Card मिलाता है पर वो उसको Active नही कर पाते जानकारी के अभाव में जिसके कारण अब वो UPI से अपने खाते को Link नही कर सकते उनको भी Aadhar Card Se UPI ID बनाने में कोई परेशानी नही होगी।
यह भी पढे:- नया एटीएम कैसे चालू करें
3.》 खाते में Balance देखना पैसा ट्रांसफर की सुविधा :- आपको पता है अगर आपके पास खाते की NetBanking ना हो तो आप बिना UPI के इसमें लेनदेन नही कर सकते है। पर अब Aadhar Card Se UPI PIN Set होने से वो भी UPI का फायदा ले सकगें।
4.》Aadhar Card हर किसी के पास है :- ATM कार्ड भले ही हर किसी के पास नही होता पर Aadhar Card हर आम आदमी के पास होता है। इसलिए आधार कार्ड से युपीआई बनाने सभी को सहुलियत हो रही है।
Aadhar Card Se UPI Pin Kaise Banaye इसके लिए जरूरत क्या है।
1.》Android मोबाइल:- सबसे पहले तो आपके पास एक Android Mobile होना जरूरी है । जिसमें इन्टरनेट कनेक्शन हो।
2.》Bank Account (बैक खाता) :- आपके पास एक बैक खाता होना चाहिए चाहे किसी भी बैक का हो । आजकल बैंक खाता खोलना बहुत आसान आपके पास बैक खाता नही है तो आप हमारा मोबाइल से बैक खाता कैसे खोले वाला लेख पढे। आप घर बैठे अपना Bank Account खोल सकते है।
3.》बैक खाते में आधार कार्ड लिंक:- आपके पास जो बैक खाता है उसमें आपका आधार कार्ड लिंक हो तभी आप Aadhar Card से UPI ID बना सकते है।
4.》आधार कार्ड जिसमें मोबाइल नम्बर लिंक हो :- आपके पास जो आधार कार्ड है उसमें मोबाइल नम्बर लिंक होना चाहिए ।
5.》बैक खाते में मोबाइल नम्बर लिंक:- आपके पास जो भी Bank Account है उसमें आपके वही मोबाइल नम्बर लिंक होना चाहिए जो आपके आधार कार्ड में Link हो।
यह सब अगर आपके पास मौजूद है तो आप हमारे निचे बताये गये Steps को Follow करके Aadhar Card Se UPI PIN Set कर सकते है।जो हम अब आपको निचे Step By Step बताने वाले है ।
Online Aadhar Card Se UPI PIN Kaise Banaye – Aadhar Card Se Phonepe Banaye – आधार से UPI ID बनाएं
उपर हमने आधार कार्ड से UPI ID बनाने की शुरुआत कब हुई । और इसके क्या-क्या फायदे है व इसमें क्या Documents चाहिए इसके बारे में बताया अब हम आपको Phonepe के जरिये Aadhar Card से UPI ID कैसे बनाये इसके बारे में बताने वाले है।तो चलिए शुरू करते है Step By Step:-
स्टेप:-1》सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Play Stor में जाना है और वहां से Phonepe App को Install कर लेना है ।
स्टेप:-2》Install करने के बाद इसको Open कर लेना है । और सबसे पहले जो मोबाइल नम्बर आपके Bank Account में Link है उसको डालकर OTP के जरिये Verify करके PhonePe में Login हो जाना है।
स्टेप:-3》Login होने पर आपके सामने निचे जो दिख रहा है कुछ ऐसा इन्टरफेस होगा जो PhonePe का मुख्य पेज (Homepage) होगा। यहां पर आपके सामने ADD BANK ACCOUNT का Option मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है ।
स्टेप:-4》ADD BANK ACCOUNT पर Click करने पर आपको बैक का चयन करना जिस Bank में आपका खाता है। यहां पर आपको सभी बैंक की List मिल जायेगी अगर आपकी बैंक नही मिल रही है। तो आप Search by Bank Name पर क्लिक करके अपने Bank को सर्च करके सलेक्ट कर सकते है।
स्टेप:-5》जब आप अपने Bank पर Click करोगें तो आपके मोबाइल नम्बर से Bank को Find किया जायेगा इसलिए जिस SIM CARD से आप PhonePe बना रहे वो उसी मोबाइल में होनी चाहिए ।
स्टेप:-6》Find करने के बाद आपको दिख जायेगा आपका खाता । अब बारी आती से UPI PIN SET करने की वो भी Aadhar Card Se तो आपको SET UPI पर क्लिक करना है।
स्टेप:-7》 Set UPI पर क्लिक करने पर आपको Set UPI using में 2 Option मिलेगें जो इस प्रकार होगें
- Aadhaar Number linked with bank
- Debit/ATM Card
स्टेप:-8》इसमें आपको पहले आॅप्शन Aadhaar Number linked with bank पर टिक करके PROCEED पर क्लिक करना
है।
स्टेप:-9》Proceed पर क्लिक करने पर आपको Verify Aadhar Number के लिए बोला जायेगा जिसमें आपसे Aadhar के शुरुआती 6 -Digits मांगा जायेगा तो आपको आधार कार्ड के Starting 6 Number डालकर निचे PROCEED पर Click करना है।
स्टेप:-10》 Proceed पर क्लिक करने पर Verify किया जायेगा जिसके लिए आपके Aadhar से Link मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी आयेगा उसको ENTER 6-DIGIT AADHAAR OTP वाले काॅलम में डालकर निचे Submit पर क्लिक कर देना है।
स्टेप:-11》फीर आपके बैंक खाते में लिंक मोबाइल पर फीर से OTP आयेगा उसको ENTER 6-DIGIT BANK OTP वाले काॅलम में डालकर निचे Submit पर क्लिक कर देना है।
स्टेप:-12》अब आपसे SET UPI PIN के लिए बोला जायेगा तो आपको अपने अनुसार गुप्त UPI डालकर निचे Submit पर क्लिक कर देना है।
स्टेप:-13》अब Conform के लिए आपसे फीर से UPI PIN को डालने के लिए बोला जायेगा तो आपको फीर वही पिन डालकर निचे Submit पर Click कर देना है।
Submit पर क्लिक करते ही आपका Aadhar Card Se UPI PIN Set हो जायेगा ।
दोस्तो आप इस तरहा Aadhar Card Se UPI PIN
बना सकते है । जिसमें आपको एटीएम कार्ड की कोई जरूरत नही है। बस आपके पास जो हमने उपर बताई वो सब Eligibility होनी चाहिए । बैंक खाते और Aadhar Card से मोबाइल नम्बर लिंक और आधार कार्ड से Bank Account जुङा हुआ होना चाहिए । तभी आप Aadhar Se UPI बना सकते है।
Aadhar Card Se UPI Pin Kaise Banaye को लेकर अक्सर पुछे जाने वाले प्रश्न
Q.1 आधार कार्ड से युपीआई कैसे चालू करें?
Answer:- आधार से युपीआई चालू करने के लिए उपर हमने आपको विस्तारपूर्वक पूर्ण जानकारी दी गई है । जिसमें हमने इसके फायदे और इसके लिए क्या क्या डाॅकोमेट चाहिये चाहिए यह सारी बाते बताई है । आधार कार्ड से युपीआई आईडी बनाने के लिए हमने PhonePe के जरिये समाझकर आपको पूरी जानकारी उपर दी है ।
Q.2 बिना एटीएम कार्ड के युपीआई कैसे शुरू करें?
Answer:- आप बिना ATM CARD के सिर्फ आधार से UPI PIN SET कर सकते है जो हमने उपर आपको आपको बताया गया है जिसमें आपको एटीएम की कोई जरूरत नही है। बस आपके पास आधार कार्ड जिसमें मोबाइल नम्बर लिंक हो और वो Aadhar Card बैक से भी जुङा हुआ होना चाहिए ।
Q. 3 कौन सा बैक आधार युपीआई की अनुमति देता है?
Answer:- इसमें निम्न बैक अनुमति देते है ।
- State Bank Of India
- UCO Bank
3.HDFC Bank - Union Bank Of India
- Uttarakhand Gramin Bank
- Yes Bank
- Telangana Gramin Bank
- Chaitanya Godavari Grameena Bank
- City Union Bank
- Dhanalaxmi Bank
- Equitas Small Finance Bank
- ESAF Small Finance Bank
- Federal Bank
- AU Small Finance Bank
- Bandhan Bank Ltd
- Bank Of Maharashtra Fino Payments Bank
- ICICI Bank
- Indian Bank
- Utkarsh Small Finance Bank
- Indian Overseas Bank
- Jammu And Kashmir Bank
- Jharkhand Rajya Gramin Bank
- Erstwhile Vananchal Gramin Bank
- Jio Payments Bank
- Karnataka Bank Limited
- Karnataka Gramin Bank
- Karnataka Vikas Grameena Bank
- 18. Baroda Gujarat Gramin Bank
- Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank
- Canara Bank
- Central Bank Of India
- IndusInd Bank
- ARUNACHAL PRADESH RURAL BANK
- Catholic Syrian Bank
- Karur Vysya Bank
- Kerala Gramin Bank
- Kotak Mahindra Bank
- Maharashtra Gramin Bank
- Meghalaya Rural Bank
- Mizoram Rural Bank
- Paytm Payments Bank
- Punjab & Sind Bank
- Punjab National Bank
- Rajasthan Marudhara Gramin Bank
- Rajasthan State Co-Operative Bank
48.Saurashtra Gramin Bank - SBM Bank
- Shivalik Small Finance
- South Indian Bank
- Suryoday Small Finance Bank Ltd.
- Tamilnad Mercantile Bank
- The Cosmos Co- Operative Bank Ltd
- THE GAYATRI URBAN BANK LTD
Q.5 UPI पिन कैसे प्राप्त करे?
Answer:- आप अपने बैंक खाते से जुङे ATM CARD और Aadhar Card से UPI आसानी से बना सकते है।
Q.6 UPI पिन क्या है।
Answer:- यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) एक ऐसी प्रणाली है जो कई बैंक खातों को एक ही मोबाइल एप्लिकेशन (किसी भी भाग लेने वाले बैंक के) में शक्ति प्रदान करती है, कई बैंकिंग सुविधाओं, निर्बाध फंड रूटिंग और मर्चेंट भुगतान को एक हुड में विलय कर देती है।
Q.7 मुझे अपना युपीआई पिन कहां मिलेगा?
Answer:- आप किसी भी UPI Support Platform से अपना युपीआई पिन बना सकते है
Q.8 युपीआई नंबर कौन से होते है?
Answer:- आप जो पिन अपने Bank Transaction के वक्त गुप्त नम्बर डालते है वो ही UPI PIN है।
Q.9 क्या हम बिना डेबिट कार्ड के UPI बना सकते है?
Answer:- हा आप बिना Debit Card के भी UPI बना सकते है। वो भी आधार कार्ड से जो हमने आपको उपर पुरे आर्टिकल में बताया है।
Q.10 बिना बैंक खाते के युपीआई का उपयोग कैसे कर सकता हूँ?
Answer:- जी नही आप बिना बैंक खाते युपीआई का इस्तेमाल नही कर सकते आपके पास कीसी भी बैक का खाता तो होना भी चाहिए
Q. 11 गूगल पे में 4 अंको का युपीआई पिन क्या है ।
Answer:- यह UPI कही बैंको के 4 अंको का और कही के 6 अंको के होते है इनके द्वारा ही आप Online Transaction कर सकते है
Q.12 फोन पे में युपीआई कोड कैसे बनाएं ?
Answer:- आप DEBIT CARD या आधार कार्ड से बैंक खाता के जरिये PhonePe पर UPI CODE बना सकते है
आज आपने क्या सिखा
आज के इस इन्टरेसटिग आर्टिकल में हमने आपको बताया की Aadhar Card Se UPI Pin Kaise Banaye जिसमें हमने आपको सबसे पहले UPI Kya Hai है इससे रूबरू करवाया इसके बाद हमने आपको इसके फायदो से अवगत करवाया और फीर हम बढे इसके लिए क्या क्या चाहिए । और अंतिम मे हम पहुचे Aadhar Card Se UPI PIN Set Kaise Karte
है। इसको विस्तारपूर्वक बताया । तो हम उम्मीद करते है की आपको अब PhonePe , GooglePay , Paytm , Amozon Pay इत्यादि चलाने में अब किन्तु परन्तु नही बचा होगा।
आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी । अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो Comment Box अपनी राय बताना ना भुले ।
धन्यवाद
यह भी पढ़े:-
》मोबाइल से SBI Bank में खाता खोले
》आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़े
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Sabapna.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Technology और Education से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।