अगर आप भी बेरोजगार है और यह रट्टा लगाये बैठे है की मैं बेरोजगार हूं क्या करूं और बार बार आपके मन यह सवाल आ रहा है की आखिर बेरोजगारी में क्या करें तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है
हम आपको इस आर्टिकल के जरिये कुछ टिप्स देने वाले है जो आपकी ज़िंदगी को सही राह दिखा सकती है . इस पोस्ट में आपका यह सवाल हल हो जायेगा की Berojgari Me Kya Kare
वेसे हमारा मुख्य point भारत की बेरोजगारी पर रहेगा हालाकी आप किसी भी देश में रह रहे हो आपका भी यही’ सवाल होगा की मुझे नौकरी चाहिए मैं बेरोजगार हूं क्योकी अमूमन हर देश मेें बेरोजगारी की समस्या बहुत ही विकराल रूप लेता दिख रही है . हालाकी हर देश में इसका प्रतिशत कम ज्यादा हो सकता है.
लेकिन मुख्य मुद्दा यह है की बेरोगारी में क्या करे तो चलिए हम आपको बताते है की आप अगर Unemployment हो तो आपको क्या क्या करना चाहिए रोजगार के लिए और अपने जीवन को सफल बनाने के लिए.
में यहाँ आपको कोइ NCS (National Career Service) में Registration का नहीं बोलूँगा की आप यहाँ रजिस्टर करवाओ और नौकरी की सुचना घर बैठे पाओ यह तो आपको पहले से मालूम है यह सब तरीके लोग अजमाते ही है . लेकिन हमारे देश में परिस्थतियां ही ऐसी है की सबको सरकारी नौकरी मिलाना संभव नहीं है .
भारत का युवा सरकारी और गैर सरकारी सभी Department में अपना फॉर्म भरता है लेकिन पोस्ट तो सीमित है जिसके ज्यादा नंबर होंगे नौकरी तो उसी को ही मिलेगी और जब हमारा Selection नहीं होता है तो हम एकदम से निराश हो जाते हैं और सोचते है अब कुछ नहीं बचा जीवन में अब बेरोजगारी में क्या करें .
मैं आपको यह कह कर कोई डीमोटिवेट नहीं कर रहा हू बल्कि मैं उस रियलटी से वाकिब करवा रहा हु जो हालात आज हमारे देश में है . और हम बात उन बेरोजगारों की कर रहे है जिन्होंने तैयारी करनी छोड़ दी है और बस ऐसे ही फालतू में घूम रहे अगर आप तैयारी कर रहे हैं तो तैयारी करते रहे आपको जरुर सफलता मिलेगी
में बोरोजगार हु क्या करू मुझे नौकरी चाहिए
तो दोस्तों अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी करते करते थक चुके हैं और ऐसे ही निक्कमे घूम रहे है तो यह आपके जीवन की सबसे बड़ी बर्बादी का कारण बन सकता है सरकारी नौकरी में नंबर ना आना एक अलग बात है लेकिन ऐसे ही भटकते रहना आपके जीवन को उस गहरी खाई की तरफ ले जा रहा है जहा से सफलता के अन्य दरवाजे भी बंद होते दिख रहे है .
इसलिए दोस्तो आपको अपने जीवन को निक्कमा नही बनाना है कहीं भी काम लग जाओ यह सही रहेगा आप कितने दिन अपनी किस्मत को कोसते रहेंगे आखिर आप को कुछ तो करना होगा हमारे भारत में युवा दूसरों पर निर्भर रहना सीख गया है हालांकि विदेशों में ऐसा नहीं है या जब लड़का दसवीं में पढ़ रहा होता है उसी वक्त वह साइड जॉब के जरिए अपने हाथ खर्चे के पैसे कमा लेता है जिसके कारण उसे आगे सरकारी जॉब ना मिले तो भी उसका जीवन बर्बाद नहीं होता.वो कुछ ना कुछ शुरू कर देता है।
हमारे यहां पर युवा सिर्फ और सिर्फ सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे रहते हैं और हमारा यह सरकारी सिस्टम इनता लचर है की जब मुश्किल से जाॅब निकलती है तो कभी भर्ती रद्द हो जाती तो कभी पेपर आउट जैैैसी हो जाते है।
इसलिए में बेरोजगार हु मुझे रोजगार चाहिए का रट्टा मत लगाइए और अपनी क्षमता के हिसाब से काम करना शुरू कर दीजिए यह आपके लिए बेहतर रहेगा क्योंकी इससे आपका दिमाग भी सही रहेगा और आपके सोचने की शक्ति भी बढ़ेगी जब इंसान निकम्मा होता है ना तो वह कुछ भी नहीं सोच सकता इसलिए आप एक बार कोई छोटा मोटा काम लग जाइए और फिर आगे की सोचेंगे तो बेहतर रहेगा इससे आपका मानसिक संतुलन भी सही रहेगा जिससे आपको अपने जीवन में और कुछ करने का आईडिया तो सूझे.
में उन लोगो की बात कर रहा हु जो लोग तैयारी भी नहीं कर रहे और कई प्राइवेट जॉब की भी तलास नहीं कर रहे हैं ऐसे ही बैठे बेरोजगारी की चिंता में मरे जा रहे हैं कि मैं बेरोजगार हूं क्या करूं तो भाई जिस देश में आप जीते हो और समस्या का सामना करते हो इसका हल भी यही निकलने वाला है इसके लिए आपको उठना पड़ेगा क्योंकि चिंता करने से कोई फायदा भी तो नहीं है इससे तो सिर्फ और सिर्फ नुकसान है
हमारी आदत होती है कि हम सिर्फ सोचते रहते हैं कि कास ऐसा हो जाए यह हो जाए हम इतने पैसे कमा ले लेकिन सोचने से नहीं हो सकता इसके लिए आपको मेहनत करनी पड़ेगी
बेरोजगारी में क्या करें रोजगार चाहिए
दोस्तों बेरोजगारी की स्थिति हर कोई देखता है अपने जीवन में आज अगर कोई दुनिया का सबसे अमीर इंसान है उसने भी एक दिन बेरोजगारी जरूर देखी होगी इसलिए बेरोजगारी से तंग आकर चिंता करके अपने शरीर को ना थकाए कुछ करिए तभी आपका जीवन चलने वाला है
मे उन बेरोजगारों की बात कर रहा हु जो पढ़े लिखे युवा बेरोजगार है।
अब हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने वाले हैं जिससे आप बेरोजगार नहीं रहोगे हम यहां कोई अलग बात नहीं करने वाले हैं जो बातें आपके जीवन में घटित हो रही है जो काम आप कर रहे हैं हम उसी के अकॉर्डिंग आपको कुछ बोलने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं और आपके इस सवाल का जवाब देते हैं कि बेरोजगारी में क्या करें
आपके घर वाले अगर किसान है:-
यह आबादी हमारे देश में बहुत ज्यादा है हमारे भारत में बहुत युवा जिनके घर वाले खेती-बाड़ी करते हैं लेकिन आज का युवा इससे दूर भाग रहा है दोस्तों आपको इससे दूर नहीं भागना है बल्कि इसे अपनाना है और वह भी अपने तरीके से
मैंने बहुत सारे शिक्षित लोगों को देखा है जिन्होंने 50 से 60 हजार की नौकरी छोड़कर खेती को अपनाया और उसमें नई तकनीक को इजात करके वह आज बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं और अपने एरिया में अपना नाम भी कमा रहे साथ में अपने अन्य साथी दोस्तों को रोजगार भी दे रहे हैं
क्योंकि उन्होंने खेती को दिल से अपनाया और उसमें नई तकनीक का प्रयोग किया जिससे उनके उत्पादन में डबल ट्रिपल इजाफा हुआ और आज वह हर महीने लाखों रुपए कमा रहे हैं
आपके घर वालों की दुकान है तो:-
अगर दोस्तों आप बेरोजगार है और बेरोजगारी में पगलाए जा रहे हैं और आपके पापा या घर वाले कोई छोटी मोटी दुकान चलाते हैं जैसे किराना स्टोर या कोई अन्य सामान बेचने की दुकान हो तो आप इसमें अपनी शिक्षा को काम में ले सकते हैं और अपनी दुकान को ऑनलाइन ले जा सकते हैं इसका प्रचार प्रसार करके उसे बड़ा बना सकते है जिसमें आपके इनकम में दुगना इजाफा होगा ऐसा काम बहुत से लोग कर रहे हैं .
आप इंटरनेट पर सर्च कर लेना कि एक छोटे से दुकान या ढाबे को कैसे उन्होंने बड़ा बनाकर आज महीने के लाखो रूपये कम रहे है आप भी कर सकते हैं बस जरूरत है आपको अपने दिमाग को लगाने की और कुछ नया करने की देखना सफलता भी मिलेगी और आपको यह कभी एहसास नहीं होगा कि मैं सरकारी नौकरी नहीं लगा क्योंकि मुक्य point इनकम करना है और पैसा अगर कहां से भी आए वह पैसा ही होता है सरकारी नौकरी हो या फिर अन्य कोई काम हो यह मेरा नजरिया है बाकी जैसी जिसकी सोच.
गांव या शहर में कंप्यूटर शॉप:-
अगर आपने Computer Education ले रखी है और फिर भी आप बोल रहे हैं मैं बेरोजगार हूं क्या करूं तो भाई आप से बड़ा मूर्ख कोई है ही नहीं आपकी मानसिकता पर सवाल खड़ा होता है आपके इस नजरिये से । अगर आपको कंप्यूटर चलाना आता है और ऑनलाइन पोर्टल के जरिए फॉर्म वगैरह भरना आता है तो आप अपने गांव या शहर में कंप्यूटर शॉप खोल सकते हैं जिससे आपको आराम से रोजगार मिल सकता है.
आज के वक्त में हर काम ऑनलाइन हो चुका है तो सभी सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं या कम्पीटीशन के फॉर्म भरे सकते है तो आज के टाइम में सभी कम ऑनलाइन होता है ऑनलाइन कंप्यूटर पर काम करने वालो की बहुत जयादा डिमांड है अगर आप कंप्यूटर ज्ञान से परिचित है तो यह काम आप की बेरोजगारी को दूर भगा सकता है और यह काम में आज की डेट में बहुत सारे युवा कर भी रहे है
टीचिंग करके ऑनलाइन या ऑफलाइन:-
आप अगर टीचर की तैयारी करते करते थक चुके हैं और नौकरी आपके दरवाजे पर फिर भी दस्तक नहीं दे रही है ऐसे ही आप फालतू में भटक रहे हैं तो अपना सर पकड़ कर ना बैठे इस से कुछ नहीं होने वाला है शिवाय आप को कष्ट होगा
मैंने बहुत से लोगों को देखा है जिन्होंने B.Ed कर रखी है फिर भी वह पत्थर की खानों में काम करने जाते हैं चुनाई के काम में हेल्परी ही करते हैं मेरी नजर में यह वह मूर्ख लोग हैं जिन्होंने अपने जीवन के 15-20 साल के अनुभव को मिट्टी में मिला रहे है
अरे सरकारी नौकरी ना लगे तो क्या हुआ भाई आप किसी प्राइवेट स्कूल में पढ़ा सकते हैं अगर यह भी नहीं कर सकते तो आप अपनी टीचिंग के काम को ऑनलाइन ले जा सकते हैं आज की तारीख में लोग YouTube पर ऑनलाइन पढ़ाकर महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं ऐसा आप भी कर सकते हैं अगर आपको YouTube Channel नहीं बनाना आता तो किसी से बनवा लें एकदम आसान और फ्री है .
अब कहीं लोग बोलेंगे कि यह तो फर्जी है YouTube से कोई पैसा नहीं मिलता है तो भाई आप कभी इंटरनेट पर सर्च करके देख लेना यूट्यूब पर वीडियो देख लेना बहुत से लोग जो एकदम गरीब है जिनकी हैसियत मोबाइल खरीदने की नहीं है वह भी आज यूट्यूब से अच्छा खासा इनकम कर रहे हैं और एक सवाभिमान भरी जिंदगी को जी रहे
बस आपको शुरुआत तो करनी पड़ेगी कई लोग सोचेंगे कि लोग जोड़ना बहुत मुश्किल है लोग हमसे कैसे जुड़ेंगे हमें कौन पसंद करेगा तो भाई आप यह समय पर छोड़ दीजिए और अपना काम रेगुलर करते रहिए देख लेना लोग भी आप से जुड़ेंगे और आप कमाई भी कर पाएंगे. ऐसे बैठे-बैठे सोचते रहेंगे कि भाई यह काम में नहीं कर सकता यह मेरे से नहीं होगा तो पक्का ही नहीं होगा क्योंकि आप पहले ही नेगेटिव सोच चुके हो फी तो यह होने वाला नहीं है .
मोबाइल शॉप खोल के :-
अगर आपने मोबाइल रिपेयरिंग का कोर्स किया है और आपका यह सवाल है कि बेरोजगारी में क्या करें तो भाई अपने भेजें को ठीक करो और जो आपने काम सीखा है उसको करना शुरू करो किसलिए अपना समय खराब कर रहे हो अगर खुद नहीं कर सकते तो किसी दूसरे के पास नौकरी कर लो जिनके पास में हाथ का हुनर है जिनके पास में स्किल है
आज मार्केट में उनकी सबसे ज्यादा डिमांड है हर कोई उन्हें पूछता है जिनके हाथ में कुछ ना कुछ हुनर हो . इसलिए बेरोजगारी की चिंता में अपने शरीर को फालतू में ना कष्ट दे टेंशन लेने से कुछ होने वाला भी नहीं है सिवाय आपका नुकसान होगा इसलिए जो भी काम करना चाहते है जिसकी भी आप सोच रहे है उसको करना स्टार्ट करो. मोबाइल शॉप तो एक उदाहरण है आप में कोई भी कोशल है अगर आपने मेकनिक का कोर्स किया ही इंजीनिरिंग की मेरे कहने का मतलब है जो भी आप जानते हो वो काम करना शुरू कर दीजिए
लिखना जानते हो तो यह कीजिए:-
अगर आपकी रूचि लिखने मैं और आप अच्छे से बड़े-बड़े लेख लिख सकते हैं लिखने में माहिर हो तो बेरोजगारी में क्या करें तो भाई आप इस सोच को गलत साबित कर सकते है अगर आपकी लिखने में रुची है तो हो आप अपने इस कौशल को ऑनलाइन ले जा सकते हैं जी हां मैं बात कर रहा हूं ब्लॉगिंग की जिसमें आप लिख कर पैसा कमा सकते हैं.
ब्लॉगिंग से आज लोग सरकारी नौकरी से भी बहुत ज्यादा पैसा कमा रहे हैं अगर आपको Blog Step करना नहीं आता है तो आप किसी दूसरे के ब्लॉक के लिए या फिर किसी दूसरे अखबार के लिए कहानियां लेख लिख सकते हो जिसके बदले आपको पैसे मिलेंगे बस जरूरत है आपको कुछ करने की और अपने हुनर को पहचानने की अगर आपको वेबसाइट नहीं बनाने आती है तो आप हमारी यह पोस्ट पढ़े:- फ्री वेबसाइट कैसे बनाये
अब आप बोलोगे कि यह आसान थोड़ी है तो भाई आसान तो कुछ भी नहीं है आसान वह है क्या क्या पूरे दिन हाड़ तोड़ मेहनत करो और मुश्किल से आपको 300 से ₹400रूपये मिले आसान तो वह भी नहीं है .
यह बात तो आपने सुनी होगी जितना ज्यादा दिमाग उतना ज्यादा पैसा जितना ज्यादा हार्ड वर्क और पसीने की मेहनत उतना पैसा कम तो अपने पढ़े लिखे दीमक को सही जगह लगाये .
बिजनेस करो:-
अब लोग तो बिजनेस का नाम सुनते ही वह बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों व उद्योग धंधों को देखने लगे अरे भाई बिजनेस कुछ भी हो सकता है आप अगर चाय का ठेला लगाते हो किसी शहर या गांव में वह भी बिजनेस ही कहलाता है.
मैंने अक्सर देखा है आज के युवाओं को खास तोर से पढ़े-लिखे निराश युवा अपना खुद का काम खोलने से इतना कतराते हैं कि वह कभी ऐसा कर ही नहीं पाते वह दूसरों के ही नौकरी करते रहते हैं क्योकी उन्हें पीछे के अनुभव से यही सीख मिलती है जब नौकरी की तैयारी के वक्त असफल हुए थे जिसके कारण कोइ भी खुद का काम करने से पहले ही उन्हें असफलता का डर रहता है .
जिसके कारण वह इधर उधर काम के लिए दर-दर की ठोकरें खाते फिरते है हालांकि दिल उसका करता है कि अपना खुद का काम खोला जाए जिसमें बॉस हम हो किसी की सुननी ना पड़े लेकिन उसका दिमाग उसे करने से रोकता है की कही हमने कुछ पैसे लगा के कम शुरू किया और नुकसान हो गया तो .इस मानसिकता का कोई इलाज नहीं है आपको शुरू तो करना होगा उसके बाद ही सफल और असफलता तह होगी आप स्टार्ट ही नहीं कर रहे सिर्फ सोच रहे है फिर तो आपके बेरोजगारी का कोइ हल नहीं है .
तो दोस्तों अगर आपके मन में भी कोई छोटा या बड़ा बिजनेस करने का ख्याल आ रहा है तो ज्यादा सोचो मत अगर आप कर सकते हो तो शुरू कर दो सफलता जरूर मिलेगी सफलता पाने के लिए शुरू तो करना पड़ेगा ऐसे माथा पकड़ कर बैठने से कोई फायदा नहीं है
निष्कर्ष
मेरे प्यारे दोस्तों आप ऐसा सोचते रहे है कि बेरोजगारी में क्या करें तो अपने सर से असफलता के भूत को उतारिए और मैं बेरोजगार हूं क्या करूं के रटे को बंद करें और कुछ काम करना शुरू कर दे जिससे आपकी दैनिक दिनचर्या भी अच्छी रहेगी और आपको अपने कैरियर के लिए नए नए आइडिया मिलेंगे
क्योंकि जब हम एकदम बेरोजगार हो जाते हैं एक भी रुपया नहीं कमाते हैं तो हमारे दिमाग का मानसिक तनाव बढ़ने लगता है जिसके कारण हम हमेशा किसी काम को करने से पहले उसके बारे में नेगेटिव सोचते रहते हैं जो होने वाला काम होता है वह भी नहीं हो पाता
अतः अपने दिमाग को सही राह दिखाने के लिए चाहे छोटा हो या बड़ा कोई भी काम हो उसको एक बार सुरु करिये फिर बड़ा सोच कर कुछ अच्छा भी कर सकते हैं तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि मैं बेरोजगार हूं क्या करूं या मुझे नौकरी चाहिए मैं बेरोजगार हूं इन सभी सवालों का जवाब आपको इस पोस्ट में मिल गया होगा जिससे आपकी बेरोजगारी दूर हो सकती है. हमने सिर्फ सिमित काम बताये बाकी जो आपको आता हो जिसमे आपको रुची हो वह काम कर सकते है बाकी मेहनत तो हर जगह करनी होगी बिना work किये कुछ हो भी नहीं सकता सिवाय घाटे के अलावा.
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Sabapna.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Technology और Education से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।
Hhh
Nokri chahie
Mehnat karo
बिलकुल सही मेहनत ही हर सफलता का राज है।
Jarur milegi Mahnat karo
Job join sir
Bahut badiya
Thanks
Best of luck Aap Zindagi Main Khoob Tariki karo
MUJHE JOB CHAHIYE INDEAN ARMY
JARUR MILEGI
Koi bhi job hoga to chalega
mere paas koi bhi kam nhi hai computer work priting woks 20 saal se janta hu corona ke
kan meri nokri chli gai hai
Kam mil jayega sir
Ha jarur milega aap dudh ke yo dekho
में सहारनपुर यूपी से हूं में बेरोजगार हूं मुझे काम चाहिए
मुझे मैडिकल स्टोर का 28 साल का अनुभव है
आधार कार्ड व सब आईं डी है
जी आप ढुढे आपको रोजगार जरुर मिलेगा
Aapko agar computer Aata ho to aapko har type ke kam mil sakte hai
Sir mai bahut hi garib hu bahut dukhi hu naukari chahiye
ji aap mehnat karo aapko jaruri kamyabi milegi