फेसबुक से फोटो कैसे डाउनलोड करें :- Social Media के जमाने में आप फेसबुक से परिचित ना हो ऐसा तो हो ही नही सकता । आज के वक्त में हर कोई इन्सान Facebook चलता है इसके दुनिया में करोङो User है और यह सोशल मीडिया का सबसे बङा Platform है जिससे इसके लोकप्रियता का अन्दाज़ा लगाया जा सकता है। आप जब रोजना फेसबुक का इस्तेमाल करते है जिस पर आप Photo , Video ,आदी देखते है। और शेयर भी करते है ।
बहुत बार देखते देखते आपको कोई फोटो पसंद आ जाती है या फीर आपने जो अपनी पसंदीदा फोटो को Facebook पर अपलोड किया हो और वो आपके मोबाइल से डिलीट हो जाये तब आप उन Photos को फेसबुक से लेना चाहते है जब आपके मन में यह सवाल सबसे पहले आता होगा की फेसबुक से फोटो कैसे डाउनलोड करें इसी सवाल का जवाब आज के इस आर्टीकल में हम आपके साथ शेयर करने वाले है .
जी हा. Sab Apna के एक और information भरे लेख में आपका स्वागत है जिसमें हम आपको फेसबुक से फोटो कैसे निकाले जैसी जरूरी और उपयोगी जानकारी देने वाले है जो आपके लिए बहुत कारगार साबित होगी।
तो पोस्ट के ऐण्ड तक हमारे साथ जरूर बने रहियेगा तभी आप Facebook Se Photo Download Kaise Kare के बारे में जान पायेगे , तो चलिये दोस्तो शुरू करते है।
Facebook से फोटो Download करने की जरूरत ।
अब हम आपको बताते है की फेसबुक से फोटो डाउनलोड करने की जरुरत कब पड़ती तो चलिए जानते है
1. फेसबुक पर कोई फोटो पसन्द आ जाए तो
यह जरूरी और मुख्य कारण है आप जब Facebook चलाते है तो बहुत सी फोटो आपको पसंद आती होगी जिसको आप अपने मोबाइल में Save करना चाहते हे ताकी आप इनको अपने Mobile Gallery में Safe रख सको उस वक्त आप यह सोचते है की इसको डाउनलोड कैसे करें जिसकें बार में हम निचे बताने वाले है।
देखिये Facebook तो बहुत सारे लोग चलाते है पर फेसबुक से फोटो डाउनलोड करना बहुत सिमित लोगो को पता क्योकी Directly Photo Download का Facebook में कोई option नही है जिसके कारण लोग सोचते है की शायद हम फेसबुक से फोटो को डाउनलोड कर ही नही सकते पर ऐसा नही है आप बङी आसानी से Photo को डाउनलोड कर सकते है
2. हमारी निजी फोटो गैलरी से Delete हो जाए तो
ऐसा बहुत बार होता है । हम हर दिन अपने फोटो,विडियो आदी को मोबाइल मेमोरी से फेसबुक पर शेयर करते है जो हमको बहुत ज्यादा पसंद हो जो फोटो सबसे अच्छी हो पर कभी कबार हमारी लापरवाही या कुछ Technical issue होने की वजह से हमारी वो फोटो Gallery से हट जाती है जो हमें वापिस अपने मोबाइल में चाहिये उस वक्त आपको फेसबुक का ख्याल जरूर आता होगा क्योकी जो भी Photo आपने Facebook पर Upload की है उसको आप वापिस डाउनलोड कर सकते है । हालांकि आप अगर मोबाइल से डिलीट फोटो को पुर्ण रूप से Recover करना चाहते है तो आप हमारा Mobile से Delete फोटो को वापस कैसे लाए यह Article पढे।
फेसबुक से फोटो कैसे डाउनलोड करें – Facebook Se Photo Kaise Nikale
इसके लिए आप निचे दिए गये Step Follow करें:-
स्टेप:-1 सबसे पहले Facebook को अपने मोबाइल में Login कर लिजिये ।
स्टेप:- 2 उसके बाद जो भी फोटो आपको डाउनलोड करनी है उस पर क्लिक करें
स्टेप:-3 फोटो पर Click करने पर आपको उसके उपर Right Side में 3 डाॅट का Option मिलेगा आप उस टिक करे जब आप उस फर क्लिक करेगे तो आपके सामने कुछ option खुलेगे जिसमें आपको ” Save to Phone ” पर क्लिक करना है ।
स्टेप:-4 Save to Phone पर क्लिक करने पर आपकी फोटो आपके मोबाइल गैलरी में Save हो जायेगी जिसको आप युज ले सकते है ।
तो दोस्तो पहला तरिका तो यह हुआ फेसबुक से फोटो डाउनलोड करने का अब हम बढते है दुसरे तरिके की तरीफ ।
2. Screenshot लेकर फेसबुक से फोटो कैसे डाउनलोड करें ।
अगर आपको टेकनिकल नोलेज नही है और मोबाइल चलना आपको बहुत कम आता है तो यह तरिका Photo Download का आपके लिए सही साबित होगा जिसमें आपको ज्यादा कुछ नही करना है।
1. सबसे पहले उसी तरहा Facebook में Login हो जाये ।
2. अब उस फोटो का चयन करें जिसको आप Download करना चाहते है।
3. चयन करने के बाद उसका मोबाइल से Screenshot ले लीजिए जो स्क्रीनशॉट आप लेंगे वो फोटो के रूप में आपके मोबाइल के अन्दर Save हो जायेगा जिसके साइड को आप क्रोप करके एक अच्छी फोटो का रूप दे सकते है।
3. Facebook से एकसाथ सभी फोटो डाउनलोड कैसे करें
दोस्तो आपको अगर अपनी एक दो फोटो Download करनी हो तो आप उपर दिये गये तरिको को Follow करें पर अगर आपको अपने Facebook Account से एक साथ बहुत सारी Photo Download करनी हो तो इसके लिए यह Option बहुत ही शानदार है जिसके बारे में 99% लोगो को जानकारी नही है ।
इस तरिके के जरिये आप फेसबुक की सभी फोटो को एक साथ डाउनलोड कर सकते हो और अगर आपको किसी विशेष निर्धारित समय के गेप में फोटो को डाउनलोड करना हो तो आप वो भी कर सकते है ।
जैसे आपको 1 जनवरी 2021 से आज 16 जून तक जितनी भी फोटो आपने Facebook पर Upload की है उन सभी को आप एकसाथ मोबाइल में Download करना चाहो तो कर सकते है
जो तरिका हम आपको अब बताने जा रहे है वो गजब का है जिससे आपने आज तक जितनी भी फोटो Facebook पर upload की है उन सभी को एकसाथ one Click में Download कर सकते है तो चलिए जानते है इस शानदार Tricks के बारे में ।
इसके लिए आप निचे दिए गये स्टेप को Follow करें ।
● सबसे पहले तो अपने Facebook Account में Login हो जाए । तो आप फेसबुक के Home Page पर पहुंच जाओगे ।
● यहाँ आपको राइट साइड में 3 लाइन दिखाई देगी आपको उन पर क्लिक करना है तो आपके सामने पुरा Manu Open होगा जिसमे आपको Groups, Facebook Page , Friend , Gaming ऐसे बहुत सारे option मिलेेंगे पर आपको सबसे निचे जाना है जहा से आप Facebook को Log Out करते हो वहा पर आपको” Settings & Privacy” का आप्शन मिलेगा आपको उस पर Click करना है।
● अब Click करने पर फीर से आपके सामने बहुत सारे आप्शन दिखेगे जिसमें आपको एक नाम मिलेगा Your information उसमें आपको 3 नम्बर पर Download Your Information के option पर क्लिक कर देना है।
● इसमें जाने पर आपके सामने Request Copy और Available Copies दो option मिलेंगे जिसमें आपको Request Copy के निचे जिस भी तरह की फोटो आपको डाउनलोड करनी है उन सभी के नाम दिखाई देगें जो सभी एक साथ Already टिक किये हुवे मिलेगे ।
● इसमें आप अगर अपने Facebook ID से सभी तरह की फोटो को Download करना चाहते है तो इन सभी Options को टिक रखे नही तो आपको जिस भी तरह की फोटो डााउनलोड करनी हो सिर्फ उसको टीक करे।
जैसे हमे सिर्फ Post के द्वारा शेयर की हुई फोटो को डाउनलोड करना हो तो आप 3 नम्बर option Posts पर टिक रखे । और सबसे निचे आये
● निचे आपको Date Rang का option मिलेगा जिसमें आप अगर वो सभी फोटो Post की Download करना चाहते है जो आज तक आपने Facebook पर शेयर की है तो आप All Of My Data पर ही टीक रहने दे नही तो आप यहाँ पर एक निश्चित time को सेट कर सकते है की आपको कब से कब तक की फोटो डाउनलोड करनी है ।
● उसके बाद Format में आपको दो Option मिलेगे जिसमें HTML और JSON इसमें से। आप इनमें से किसी एक का चयन कर करे मेरे हिसाब से आप HTML ही रहने दे।
● अब आप फोटो की Quality का चयन करें की आप जो फोटो डाउनलोड करने वाले है उसकी क्वालिटी क्या होनी चाहिए इसमें Low , Medium , High में से किसी का भी चयन कर सकते है । अपने अनुसार ।
● यह सब करने के बाद आप सबसे निचे वाले Option Create File पर क्लिक करें Click करते ही आपके सभी फोटो की File बननी शुरू हो जायेगी अगर आपके फोटो की सख्या ज्यादा है तो file बनने में थोङा ज्यादा Time लग सकता है ।
● File बनने के बाद आपके सामने Download का option आ जायेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है । तो आससे आपके फेसबुक Account का पासवर्ड मांगा जायेगा जिससे आप Login करते है अत आपको Password डालकर ” Continue ” पर क्लिक कर देना है
तो आपके सामने Download का आप्शन फीर आयेगा आप उस पर Click करे ।
● अब आपके सभो फोटो की zip file मोबाइल में डाउनलोड हो जायेगी जिस पर आप क्लिक करोगे तो आपको File Extract करने को बोला जायेगा आप Extract पर Click करें । बस हो गया आपका काम । आपकी सभी फोटो आपके मोबाइल गैलरी मे Save हो जायेगी । जिसको आप कही भी Use ले सकते हो ।
तो मेरे प्यारे दोस्तों Facebook से एक साथ सभी फोटो को डाउनलोड करने का यह तरिका आपको कैसा लगा, है ना मजेदार ।
आज हमने इस आर्टिकल में आपको फेसबुक से फोटो Download करने का ये आखरी तरिका आपको बता दिया है ।
वेसै Google Play Store पर ऐसे बहुत सारे App मिल जायेंगे जिनका इस्तेमाल करके आप facebook Photo को Download कर सकते है पर यह App हमारी Privacy और Security को सेफ रखे इसकी कोई गारन्टी नही है । इसलिए आपकी निजता का ख्याल रखते हुवे हम आपको कोई फर्जी तरिका नही बतायेगे ।
और वैसे भी जब खुद Facebook ने फोटो डाउनलोड करने के इतने सारे Option हमको दे रखे है तो हम क्यु किसी Threed party App का सहारा ले जिससे हमारी Privacy लिक होने का डर हो ।
तो मेरे साथियों इन तरिको को को आजमाकर आप फेसबुक से फोटो को डाउनलोड कर सकते है
आज आपने क्या सिखा (निष्कर्ष)
मेरे प्यारे पाठको आज के आर्टीकल में हमारा मुख्य बिंदु यह ही था की फेसबुक से फोटो कैसे डाउनलोड करें जिसमें हमने आपको फेसबुक से फोटो डाउनलोड करने के 3 तरिको से रूबरू करवाया ।
हम उम्मीद करते है की फेसबुक से फोटो कैसे निकाले यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी अगर आपको यह information अच्छी लगी हो तो आप हमे Comment Box में लिखकर जरूर बताये । और आपको Facebook Se Photo Download करने में कोई भी समस्या आ रही है तो आप काॅमेट के जरिये हमे पुछ सकते है हम आपके हर सवाल का जवाब देंगे
यह भी पढे :-
फेसबुक से किसी का मोबाइल नम्बर कैसे निकाले
WhatsApp से पैसा कमाने के 10 तरिके
जियो फोन से पैसे कैसे कमाये जाने 10 माध्यम
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Sabapna.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Technology और Education से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।