JIO PHONE SE PAISE KAISE KMAYE:- जियो फोन जिसने आज अपना अलग वर्चस्व स्थापित कर लिया है । क्योकी इसे गरिबो का Smartphone कहा जाता है .
Jio Phone कम पैसो में ज्यादा फीर्चस और सुविधा देने वाला Phone है जिसके कारण ही आमजन के हर परिवार में आपको जियो का फोन मिल जायेगा जिसमे आप भी शामिल होगेें ।
मगर जब आप अपने फोन में कभी YouTube या Internet पर यह जानकारी देखते है की Smartphone से इतने पैसे कमा सकते है । तब आपके मन में यह ख्याल तो जरूर आता होगा की हम भी अपने Jio Phone से पैसे कमा सकते है क्या और आपका पहला सवाल यही होता है की आखिर Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye जिसका उतर हम इस आर्टिकल में लेकर आये है जिसके तहत हम आपको जियो फोन से पैसे कमाने के 10 तरिके बताने वाले है जी हा
नमस्कार दोस्तों Sab Apna के एक ओर शानदार और मददगार Article में आपका स्वागत है.
आज हम आपके साथ वो जानकारी शेयर करने जा रहे है जिसको पढकर आप जियो फोन से भी पैसे कमा सकते है वैसे मोबाइल से पैसे कैसे कमाये यह आर्टीकल तो आपने पढा ही होगा ।
आज हम मोबाइल की बात ना करके सिर्फ Jio Phone Se Money Earn करना आपको बतायेगे तो पोस्ट के ऐंड तक हमारे साथ जरूर बने रहियेगा । तभी आप इसको सही से समझ पाओगे।
Jio Phone Se Paisa Kaise Kamate Hai जियो फोन से पैसा कैसे कमाएं
दोस्तो जियो फोन भी एक Smartphone की तरह ही है हालांकि यह उनकी तरहा Fast नही चल पाता और सर्माटफोन की तरह सभी Apps और Files इसमें Support नही करते फीर भी आप जियो फोन से रूपये कमा सकते है । यह बात जरूर है की इसमें आपको परेशानियों का सामना करना पङेगा ।
पर वो कहते है ना
भरी बरसात में उङ दिखा ओ माहिर परिंदे
सुखे मौसम में तो साले तिनके भी सफर कर लेते है
जब परिस्थितियां विपरित हो तभी सफलता के मायने ज्यादा होते है । इसलिए मेहनत तो आपको करनी पङेगी ।
Jio Phone Se Paise कमाने के माध्यम लगभग वही है जो Smartphone से Money Earning करने के है । बस इन सभी माध्यमों में से हम आपको वो ही तरिके बताने वाले है जो आपके Jio Phone में आसानी से वर्क कर सके और आपके लिए फायदेमंद साबित हो । तो चलिए शुरू करते है।
Jio Phone se Paise कमाने के माध्यम
आज की पोस्ट में निचे दिए गए माध्यमो को हम विस्तारपूर्वक जानने वाले है
1. जियो फोन से You Tube के द्वारा पैसे कैसे कमाएं
2. Jio Phone के द्वारा Link Shortener Site से Paise Kaise कमाते है
3. Facebook के द्वारा Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye
4. Paytm से Jio Phone के द्वारा पैसा कमाएं
5. App के द्वारा जियो फोन से पैसे कमाये
6. Jio Mart Se Paise Kaise Kamaye (जियो मार्ट से पैसे कैसे कमाये)
7. जियो फोन JioPOS lite से पैसे कैसे कमाएं
8. Bloggig के द्वारा Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye
9. जियो फोन के द्वारा Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं
10.विज्ञापन देखकर कमाए Jio Phone से Paise Kamaye
दोस्तो उपर दिये गये तरिको को हम निचे विस्तार से जानते है जिनको समझकर आप Jio Ke Phone Se Paise कमा सकते है।
जियो फोन के द्वारा YouTube से Money Earn कैसे करें
अपने जियो फोन पर आप You tube का इस्तेमाल तो जरूर करते होंगे क्योकी यह विडियो के Format में जानकारी और मनोरंजन देने वाला सबसे बङा Platform है । पर आपने यह कभी सोचा है की आप अपने उपयोग के लिए जिस Video को You tube पर देखते हो । वो किसी ना किसी ने जरूर अपलोड किया होगा। जिसके बदले उसको पैसा मिलता है ।
जी हा यह बात शायद आपको मजाक लगती होगी पर आज बहुत सारे लोग You tube से पैसे कमा रहे है । और बहुत सारे लोग यूट्यूब को कैरियर के रूप ले रहे है। आजकल जानकारी और मनोरंजन के लिए अगर विडियो देखना हो तो लोग सीधा YouTube पर जाते है।
तो आपके मन में भी YouTube Channel बनाने और पैसे कमाने का ख्याल आ रहा है तो आप अपने मानसिक ख्यालो को जमीन पर उतार कर अपना चैनल बनाकर पैसा कमा सकते है अगर आप यह सोच रहे की Jio phone से YouTube Channel बनाना और उस पर विडियो Upload करना संभव नही है तो आप यह गलत सोच रहे है अगर आपके पास Smartphone नही है तो भी आप JioPhone से YouTube Channel बनाकर पैसा कमा सकते है।
Jio phone से YouTube Channel बनाकर पैसे कैसे कमाते है
You Tube Channel बनाना तो Facebook Account या Instagram Account बनाने से भी आसान है।
अगर आपको चैनल नही बनाना आता है तो आप इसी यूट्यूब का सहारा लेकर उस पर youtube चैनल कैसे बनाएं की जानकारी देख सकते है आपको इसके Regarding बहुत सारे Video मिल जायेंगे ।
You Tube Channel से पैसा कैसे कमाते है
यूट्यूब चैनल बनाकर आपको इस पर अपनी दिलचस्पी और नालेज के अनुसर विडियो अपलोड करने होंगे जब आपके। Channel पर 1 हजार Subscribe और 4 हजार घण्टे का Watch Time कम्पलीट हो जायेगा तो आप अपने चैनल को Adsense जो Ads दिखाने के आपको पैसे देता उसके लिए अपने चैनल को Apply कर सकते हो जब आपको Adsense से Approval मिल जायेगा तो आपकी income Start हो जायेगी ।
Youtube पर आप अपने अनुसार कोई भी किसी तरह का चैनल बना सकते है। अगर आपको गाना या बजाना आ रहा है ।Comday करनी आती हो, डान्स आता है आप Teacher है, मैकेनिक है या कोई other काम जानते तो आप उसका विडियो बनाकर YouTube पर डाल सकते है ।
अगर आपको कुछ भी नही आता है तो आप एक Traveling (यात्रा) के विडियो बनाकर Youtube se paise Earn कर सकते है .
दोस्तो आपके अन्दर अगर कुछ करने का जज्बा है तो You Tube आपके के लिए कैरियर बन सकता है
बहुत से गरिब और आमलोग अपने बलबूते पर यूट्यूब से अच्छा खासा पैसा कमा रहे है । तो आप भी अगर सोच रहे है Jio Mobile Se Paise कैसे कमाये। तो यह तरीका आपके लिए कारगर हो सकता है . अगर आप इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पढे :- YouTube चैनल बनाने से लेकर पैसे कमाने तक का सफर
Jio Phone के द्वारा Link Shortener Site से Paise Kaise कमाते है
जियो फोन से पैसे कमाने का यह तरिका सबसे अच्छा और सरल है । जिसमें आपको ज्यादा कुछ नही करना है ।
बस एक Link को छोटा करके Social Media और Other Platform पर शेयर करना होता है। जो भी उस लिंक पर क्लिक करेगा उसके बदले वो site आपको पैसा देगी ।
अगर आपको बहुत कम इन्टरनेट चलाना आता है तो यह तरिका आपके लिए फायदेमंद हो सकता । इसमें हम आपको कुछ Website का नाम बताने वाले है जो Link Short का पैसा देती है।
Link Shortener Website से पैसा कैसे मिलता है
इसमें सबसे पहले आपको उस site पर Registration करना है . उसके बाद किसी विडियो या आर्टिकल , फोटो या फिर other लिंक को इन साईट में डालकर Short करना है .फिर वहा से उस लिंक को कॉपी करके अलग अलग Social Media साइट्स पर शेयर करना है .
अब जो भी उस लिंक पर क्लिक करेगा उसका आपको पैसा मिलेगा .
Facebook के द्वारा Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye
Facebook जो सोशल मीडिया का सबसे बङा चर्चित Platform है । जिससे आज के वक्त में हर कोई परिचित है । आप भी अपने Jio Phone में Facebook चलाते होगे।
पर आपने कभी यह सोचा है की Facebook से पैसा कमाया जा सकता है। अगर नही सोचा है तो अब सोचना शुरू कर दे क्योकी आप पहुच चूके है हमारी पोस्ट पर जहा हम आपको Jio Phone Se Facebook पर पैसा कैसे कमाते है। इसके बारे में बताने वाले है .
Facebook से Money कैसे Earn किया जाता है
दोस्तो आप Facebook पर अलग -अलग टाईप की चीजें देखते होगे जिसमें विडियो भी शामिल है तो जब आप किसी विडियो को देखते है तो बीच में विज्ञापन(Ads) आता है उसी के द्वारा लोग Facebook से पैसा कमाते है ।
आज की तारिख में Facebook से बहुत सारे लोग कमाई करते है। इसके लिए आपको एक Facebook Page बनाना होगा जिस पर You tube की तरह ही विडियो डालना होगा ।
जब आपके फेसबुक पेज पर 10 हजार Followers कम्पलीट हो जायेगे तो आप Facebook Page को Ads के लिए Apply कर सकते हो जहा आपको Approval मिलने के बाद Facebook से आपकी कमाई शुरू हो जायेगी।
अगर आपको फेसबुक का पेज नही बनाना आता है और इससे अलग तरीको से Earning कैसे की जाती है यह जानना है तो हमारी यह पोस्ट पढे :- Facebook Page कैसे बनाएं इससे पैसे कमाने के 10 तरीके.
Paytm से Jio Phone के द्वारा पैसा कमाएं
Paytm से आप जरूर परिचित होंगे यह भारत की सबसे पहली Online Recharge और अन्य सेवा देने वाली कम्पनी है । जिसका App Jio phone में Support करता है ।
तो सबसे पहले आप अपने Jio के Phone में Paytm को Jio store से Download कर ले अब इससे पैसे केसे कमाते है यह हम निचे जानते है ।
Paytm Account कैसे बनाएं
Paytm का खाता बनाना बहुत आसान है अगर आपको पेटीएम की आईडी बनानी नहीं बनानी आती है तो यहाँ क्लिक करें :- जाने Paytm Account कैसे बनाये
Paytm से रूपये कैसे बनाएं
Paytm जो की Mobile DTH Recharge , Potped Bill , EMI किस्त ,Loan Paymant , Paisa Transfer ऐसी बहुत सारी सुविधाएं देता है इन सुविधाओं को आप अपने ऐरिया में लोगो को Provide करवा सकते है जिसके बदले आपको कमीशन, Cashback मिलेगा । जिसके द्वारा आप Paytm से income Generate कर सकते है।
आपको शायद Jio Phone में पेटीएम चलाना थोङा मुशकिल हो सकता है पर हालाता कैसे भी हो सब कुछ आपकी मेहनत और लगन पर निर्भर करता है। जियो फोन में Paytm से पैसे कमाने के अनेको तरिके
App के द्वारा जियो फोन से पैसे कमाये
Mobile Application जिसका आज के Market में बहुत ज्यादा बोलबाला है । आज की तारीख मे आपको हर Type के Mobile App मिल जायेंगे ।
जिसमें से बहुत सारे Application जिसमें Gaming , Entertainment, Online Transactions , आदी जिनको लोगो में शेयर करने का पैसा मिलता है । इनको युज लेकर आप अपनी Monthly income में इजाफा कर सकते है।
App को Share करके पैसा कैसे कमाते है
इसमें हम आपको कुछ Apps की लिस्ट निचे देंगे हालांकी आजकल internet मार्केट में आपको बहुत सारे ऐसे ऐप मिल जायेगे जो शेयर और Game खेलने के बदले आपको Earning देती है।
सारो की लिस्ट हम आपको Provide नही करवा सकते क्योकी इससे आर्टिकल लम्बा चला जायेगा । इसके लिए आप इन्टरनेट का सहारा ले सकते है । जहा आपको बहुत सारी जानकारी इसके बारे में मिल जायेगी ।
ऐप को शेयर कैसे करना है
इसमें आपको इन ऐप को अपने jio phone में install कर लेना है और इसमें Registration कर लेना है जहां आपको Referral का Option मिल जायेगा । आप उस पर क्लिक करोगे तो आपको एक लिंक दिया जायेगा ।
जिसको आपको Facebook, WhatsApp, Tawitter, Personal Massage या Other Platform पर शेयर करना है.
अब जो भी उस लिंक पर क्लिक करके उस App को अपने Mobile में install करेगा उसका आपको एक निर्धारित कमीशन मिलेगा । तो सोच क्या रहे है आज ही हमारे निचे बताये गये Application को install करिये और जियो फोन से पैसे कमाये ।
Jio Mart Se Paise Kaise Kamaye जियो मार्ट से पैसे कैसे कमाये
JioMart जिसने कुछ ही दिनों में Online Shopping की दुनिया में अपना वर्चस्व स्थापित कर लिया है जिस पर आपको किराना स्टोर से सम्बंधित सभी तरह के समान मिल जायेगे।
JioMart से पैसे कमाने के लिए आप इनकी Distributor ID ले सकते है । अगर आप कोई किराना Store चला रहे तो jio Mart से जुङकर अपने Business को High level पर ले जा सकते है । साथ मे आप इनके Product का लिंक शेयर करके अच्छी खासी Sale Generate करवा सकते है।
जितना ज्यादा माल आप लिंक पर क्लिक करवाकर लोगो से बिकवायेगे उतनी ही अधिक आपकी कमाई होगी ।
जियो फोन JioPOS lite से पैसे कैसे कमाएं
JioPOS Lite jio App store पर मौजूद एक Jio Recharge Application है जिसके द्वारा आप घर बैठे पैसे Earn कर सकते है ।
जब जिओ का Sim Card Lunch हुआ था उस वक्त शुरूआत में लोग के द्वारा अलग अलग Mobile Recharge Portal से लोग रिर्चाज करते थे । जिसमें उनको एक भी रूपये का कमीशन नही मिलता था ।
तब जियो ने अपना खुद का Recharge App शुरू किया जिसका नाम है JioPOS lite जिसमें आप बगैर किसी Distibuter Id के लोगो के मोबाइल में रीचार्ज करके Commission प्राप्त कर सकते है।
JioPOS Lite से पैसा किस तरहा कमाया जाता है।
यह जियो फोन में रिर्चाज करके पैसा कमाने वाला शानदार App है जिसमें आपकी कमाई ख्याल सबसे पहले रखा जाता है बोले तो जब आप इसके Wallet में पैसा Add करोगे उस वक्त आपको पहले ही कमीशन दे दिया जाता है ।
सबसे पहले तो JioPOS Lite App को Install करके उस में Signup कर ले ।
अब आपको इसमें Paytm Wallet की तरह इसका वाॅलेट मिलेगा जिसमें आप अगर 100 रूपये अपने Wallet में Add करते हो तो आपके Wallet में 104.16 रूपये ऐड होंगे । जिसका हिसाब लगाया जाये तो आपको 4.16 % का कमीशन यह App मोबाइल रिर्चाज से पहले ही दे देती है।
इससे पैसा इस तरहा कमा सकते है
अगर आपके एरिया में कोई मोबाइल रिर्चाज की दुकान नही है और वहा Jio Sim Card को ज्यादा युज में लिया जाता है तो आप मोबाइल रिर्चाज करके हर दिन 200-500 रूपये आराम से कमा सकते है ।
अगर हम गुणा गणित निकाले तो जैसे आप हर दिन 5000 का रिर्चाज करते है तो 5000 का 4.16% =208 रूपये होता है जो आपकी कमाई होगी ।
तो दोस्तो आप समझ गये होगे की JioPOS Lite se paise kaise kamaye .
Bloggig के द्वारा Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye
JioPhone User शायद Blogging से परिचित ना हो पर यह सालो से चला आ रहा Online पैसे कमाने का मुख्य माध्यम है हालांकि आजकल You Tube के ज्यादा चलन में आने से ब्लागिंग को थोङा धक्का जरूर लगा है पर वो अपनी जगह आज भी खुद को स्थापित किए। हुवे है ।
ब्लागिंग क्या है
देखिये हम अगर इसकी गहराई में जाये तो Blogging को परिभाषित करने में 5000 Word भी कम पङ जायेंगे पर आपके समझने के नजिरये को ध्यान में रखते हुवे हम ब्लागिंग की छोटी और आसान सी परिभाषा लिखे तो Blogging वो प्लेटफॉर्म है जिसके द्वारा आप अपने अनुभव और ज्ञान को आर्टिकल के रूप में लिखकर online Share कर सकते हो।
आगर आपकी भाषा में कहु तो यह एक वेबसाइट की तरह है जिस पर आप पोस्ट लिखकर उसमें Ads लगा सकते हो जब भी कोई आपका Article पढेगा तो उसमें दिखने वाले Ads पर क्लिक करेगा उसका आपको पैसा मिलेगा ।
आप जो हमारा यह Article पढे रहे की Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye यह ब्लागिंग का ही हिस्सा है । Blogging के जरिये लोग महिने के लाखो रूपये की कमाई करते है । उससे ज्यादा ही करते है यह तो निर्भर करता है आपके नोलेज और आपके लिखने के ज्ञान पर की कितने लोग आपके आर्टिकल को पढते है
इसमें आप जिस तरह Facebook और Other Social Platform पर पोस्ट डालते हो उसी तरहा ही आपको पोस्ट लिखनी होती है ।
पर यह कीसी की Copy नही होनी चाहिए आपकी खुद की लिखी होनी चाहिए ।
Free में ब्लॉग बनाने के लिए आप हमारा Free में Blog कैसे बनायें यह आर्टीकल पढे ।
बलाँग बनाने के बाद आप अपने JioPhone में बोलकर या लिखकर Artical को लिख सकते है । जब आपका ब्लॉग 2-3 महिने पुराना हो जाए और उस पर 20-30 पोस्ट डाल दे तो उसको Adsense के लिए Apply कर सकते है ।
वहा से Approval मिलने के बाद आपके ब्लॉग पर विज्ञापन (Ads) दिखाई देगे जिससे आपकी कमाई होगी ।
Bloggig से किस तरहा और कितनी कमाई होती है
जैसे आपकी पोस्ट पर Ads दिख रहे है और आपको Adsense हर क्लिक पर 0.18$ देता है और आपके एक दिन में 20 बार Ads पर Click हुआ है तो 20×0.18$ =3.6 Doller आपकी कमाई होगी ।
3.6 Doller पर आज की तारीख मे 1 डाॅलर का 73.07 रूपये मिलता है तो 73.07×3.6 = 263 रूपये आपकी income होगी।
Affiliate Marketing जो की आजकल अपनी चर्म सीमा पर और आगे भी यह और बढने वाला क्योकी ज्यो ज्यों Online Shopping बढ़ रही है त्यो त्यो Affiliate Marketing भी बढ रही है आज बहुत सारे लोग इससे लाखो में पैसा कमा रहे है।
Affiliate Marketing क्या है
आपने Amozon, Flipkart जैसी कम्पनियों का नाम तो सुना ही होगा जो आंनलाइन समान बैचती है। जिस पर जाकर आप किसी भी Type का Product Purchase कर सकते है। यह कम्पनियाँ ज्यादा माल को सेल करने के लिए अपना Affiliate Program चलाती है । जिसको Join करके आप इनके Product का प्रचार प्रसार कर सकते है जिसके बदले यह Company आपको पैसा देती है।
Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye यह जाने
आप जब इनके एफीलेट प्रगोम में रजिस्टरट्रेशन कर लेंगे तो वहा पर आपको सभी Product की लिंक मिलेगी । जिसको वहा से Copy करे और Facebook,WhatsApp, Tawitter , instagram, अपना खुद का ब्लॉग आदी पर उस लिंक को शेयर करें ।
अब जो भी उस Link पर क्लिक करके उस समान(Product) को खरिदेगा उसके बदलः आपको एक निर्धारित कमीशन दिया जायेगा ।
उदाहरण:- जैसे आपने कोई Led Tv का लिंक शेयर किया जिसकी किमत है 15000 रूपये और इसका .. Affiliate कमीशन प्रतिशत है 10% तो 15000 का 10% = 1500 आपकी कमाई होगी ।
कमीशन प्रतिशत हर समान पर अलग अलग होता है । तो आप jio Phone को युज में लेकर लोगो को समान बिकवा सकते है जितनी आप Sell Generate करवायेगे उतनी ही आपकी इनकम होगी है
तो मेरे प्यारे दोस्तों jio phone से पैसे कमाने का यह तरिका है ना मजेदार जिसमें ना तो आपको कोई इन्वेस्टमेंट करना है और ना ही कही दुकान लगाकर बैठना है बस लोगो का माल है लोगो को बेचना है जिसके बदले आपको कमीशन मिलेगा .
विज्ञापन देखकर कमाए Jio Phone से Paise Kamaye
इसके तहते आप कुछ task को complete करके और विज्ञापन देखकर पैसा Earning कर सकते है इसके लिए Neobux.com और Swagbucks.com जैसी अच्छी site का चयन कर सकते है .यह दोनों काफी पुरानी और विश्वसनीय वेबसाइट है जो अब तक अपने user को बहुत सारा पैसा दे चुकी है . इनके जरिये जिओ फ़ोन से पैसा कमाना ज्यादा मुस्किल भी नहीं है .
इसके लिए सबसे पहले अप इस साईट पर जाकर इसमें Gmail ID से Registration कर ले इन वेबसाइट पर आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नही है। जब आपका Registration कम्प्लीट हो जायेगा तो ऊसका Dashboard Open हो जायेगा । जहां पर आपको विज्ञापन दिखाये जायेगे जिसके आपको पैसे मिलते है साथ मे इस पर सर्व Form भरना होता है जिसको पुरा करने का भी आपको पैसा दिया जायेगा।
तो दोस्तो इन तरिको के बलबुते पर आप घर बैठे जियो फोन से पैसा कमा सकते है । बस जरूरत है आपको मेहनत करने की जो शायद आपके पुरे दिन थका देने वाले Hardwork से बहुत कम है इसमें आपके दिमाग का बहुत बङा रोल है।
देखिये परिस्थितिया तो कही नजर डाल ले जिन्दगी में कोई भी काम कर ले प्रतिकुल ही मिलेगी निर्भर आपके उपर करता है की आप इनको कैसे अनुकूल बना सकते है । इसलिए अपने छोटे Jio phone को देखकर निराश मत होईयेगा आप इससे बहुत कुछ कर सकते है। बस जरूरत है अपने नजरिये को बदलने की ।
यह भी पढ़े:-
जाने Whatsapp पैसा कमाने के 10 तरीके
ऑनलाइन मोबाइल से पढाई कैसे करें
निष्कर्ष (Conclusion)
आज के आर्टीकल में हम एक ही सवाल के इर्द-गिर्द घुम रहे थे जो यह था की Jio Phone Se Paise Kamaye ।
जिसमें हमने आपको Jio Phone Se Paise कमाने के बहुत सारे तरिके बताये है । जिनमें से आपको जो पसंद आये उसको अपना सकते है और अगर आपमें कुछ करने का दमखम है तो सभी माध्यमों को काम में लेकर घर बैठे Earning कर सकते है । मेहनत तो आपको करनी ही होगी बगेर मेहनत आप आदमी को सफलता मिल जाये यह देखा है क्या कही आपने
अब पोस्ट के अत में इतना कहना चाहेगे की मेहनत और कुछ करने का जुनून हम आपके उपर छोङते है और आपको इन तरिको को समझने में या काम लेने में कोई समस्या आये इसका हल आप हमारे उपर छोङ दिजिये ।
अगर आपको इनको जानने या युज लेने में कोई परेशानी आ रही है तो आप Comment Box में लिखकर हमे बताये हम आपकी जरूर मदद करेगे ।
धन्यवाद
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Sabapna.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Technology और Education से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।