Google पर फोटो कैसे डाले :- गूगल पर अपना नाम सर्च करने पर खुद की फोटो दिखाई दे जिस तरहा बङे बङे सेलिब्रिटी की दिखती है यह सपना बहुत से लोगों का होता है की अपनी भी Photo Google Par Kaise Upload Kare पर जानकारी के अभाव में वो ऐसा कर नही पाते है
अगर आपके मन में भी यह ख्याल आ रहा है कि आखिर Google Par Photo Kaise Dale बोले तो गूगल पर फोटो कैसे अपलोड करे तो आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ रहे है।
हम आपको आज की पोस्ट में विस्तार से बताएंगे कि Google Par Apna Photo Kaise Dale ताकी आपका नाम सर्च करने पर आपकी भी फोटो Google पर दिखाई दे इसके लिए आप पोस्ट के अत तक हमारे साथ जरूर बने रहिये तभी आप समझ पाएंगे कि Google पर फोटो कैसे डालते हैं तो चलिए शुरू करते हैं
Contents
गूगल पर फोटो कैसे डाले Google Par Photo Kaise Dale
Google जो कि दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है अगर हमें किसी भी समस्या का समाधान चाहिए तो हम सीधा गूगल पर जाकर सर्च करते हैं गूगल कंपनी ने 2021 के आंकड़ों के अनुसार हर मिनट में 2.55 करोड़ की कमाई की है
गूगल एक अमेरीकी बहुराष्ट्रीय सार्वजनिक कम्पनी है, जिसने इंटरनेट सर्च, क्लाउड कम्प्यूटिंग और विज्ञापन तंत्र में पूँजी लगायी है.
गूगल दुनिया की सबसे बड़ी Search engine है. इसमें आप कुछ भी Search करोगे आप को जरुर मिल जाये गा. यह तो आम तोर पर हर कोई सोचता है लेकिन इसका जवाब यहाँ पे ख़तम नहीं होता इसका सही जवाब है “ये एक Multinational Company है, Search Engine के साथ साथ इसके कुछ और business है जैसे Internet Analytics, Cloud Computing की सेवा भी देती है.
खैर यह तो गूगल के बारे में कुछ जरूरी जानकारी थी आपका सवाल तो यह है की आखिर Google पर अपना Photo कैसे डालें
जब आप गूगल पर किसी Query या Question को सर्च करते हो तो आपको सर्च Result में आर्टिकल के साथ-साथ फोटो भी दिखाई देती है जैसे आपने सर्च किया अमिताभ बच्चन तो इसके बारे में आर्टिकल के फॉर्म में लिखी जानकारी दिखाई देगी और फोटो भी दिखाई देगी।
तो आपने भी बहुत बार सोचा होगा कि आखिर हम जब अपना नाम गूगल पर सर्च करते हैं तो हमारी फोटो गूगल पर क्यों नहीं दिखाई देती।
तो दोस्तो में आपको बता दु की यह सारी Photos ऐसे ही नही दिखाई दे रही है इनको Google पर फोटो दिखाने वाले Platform पर किसी के द्वारा अपलोड किया जाता है तभी दिखती है।
तब आपके मन यह सवाल आता है की हम भी Google Par Photo Kaise Dale या Upload करें ।
तो आज की इस पोस्ट में आपके मानसिक ख्यालो को इस आर्टिकल के जरिये जमीन पर उताकर हम आपको Step By Step बतायेंगे की Google Par Apna Photo Kaise Dale जिसमें हम Google पर फोटो डालने के आपको बहुत सारे तरिके बताने वाले है।
Google पर फोटो डालने का तरिके Google Par Photo Kaise Upload Kare
दोस्तो Google पर ऐसा कोई Option नही है जहाँ आप Direct जाकर सीधा फोटो Upload कर सके।
पर आप अन्य Platform पर अपना फोटो अपलोड करके Google सर्च में दिखा सकते है। जो तरिके हमे आपको नीचे बताने वाले है उनकी बदौलत आप अपनी बहुत सारी Photo को Google पर डाल सकते है तो चलिए Point By Point इनके बारे में जानते है।
1 . Social Media से Google Par Photo Kaise Dale
यह तरीका Google पर फोटो डालने का सबसे आसान तरिका है इसलिए हम इसके बारे सबसे पहले जानेगे।
आप Facebook, Google Plus , Instagram,Twitter,LinkedIn , Pinterest इसमें से काफी Platform का जरूर युज लेते होगे कास तौर से Facebook और Twitter तो जरूर लेते होगे ।
अगर नही लेते है तो पहले इन पर अपना Account बना ले तभी आपकी फोटो Google पर दिख सकती है ।
अगर आपको Facebook Account नही बनना आता है तो आप हमारी Facebook ID कैसे बनाये यह पोस्ट पढे जिसमें सब कुछ बङी आसानी से बताया गया है ।
Social Media खाता बनाने के बाद क्या करें
अब आपको यह करना है की इन पर अपनी फोटो को Upload करना है .
Upload के लिए आपको New Post पर जाना है जहा लिखने और फोटो डालने दोनो का Option मिलेगा ।
तो आपको पोस्ट में भी सिर्फ अपना नाम लिखना है और फोटो को डालने से पहले उसका नाम Change करना है । नाम Change करके वहा पर अपना नाम डालना है जिसको आप Google पर Sarch करके अपनी फोटो देखना चाहते हो।
फोटो का नाम कैसे बदले
इसके लिए आपको मोबाइल के File Manager में जाना है वा जाकर उस फोटो का चयन करना है जिसका आप Name बदलना चाहते हो ।
फोटो को सलेक्ट करके उपर Right साइड मे 3 डांट पर क्लिक करे । जहा पर आपको Rename का option मिलेगा उस पर Click करे और जो By Default Photo का Rename है उसको हटाकर वहा अपना नाम डाल दे।
तो इस तरहा Photo का Name बदलकर उसको उपर बताये गये Social Media साइट पर Upload करना है अपलोड करते वक्त Post और Photo Title में अपना नाम डाले ताकी आपकी फोटो Google पर जल्दी से दिखने लगे ।
तो दोस्तो यह तरिका Google Par Photo डालने का सबसे आसान तरिका है क्योकी आजकल Social Media का इस्तेमाल तो लगभग सभी करते है ।
बस आपको फोटो डालते वक्त उपर बताई गई बातो का ध्यान रखना है।
2 . Blogger Website से Google पर फोटो कैसे डाले
Website के माध्यम से Google पर Photo डालने पर आपकी फोटो बहुत जल्द ही Google Sarch में दिखाई देगी ।
यह गूगल पर फोटो दिखाने का सबसे powerful माध्यम है। इसके जरिये आप Google पर अपनी बहुत सारी फोटो को डाल सकते है ।
अब आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा की यह वेबसाइट बनाना तो हमें आता ही नही यह तो मुश्किल है ।
तो भाई में आपको बता दु की Website बनाना कोई मुशकिल काम नही है बिल्कुल आसान है वो भी एकदम Free में जानने के लिए गूगल पर वेबसाइट कैसे बनाये आप हमारा यह आर्टीकल पढे जहा बहुत सरल तरिके से फ्री में वेबसाइट बनाना बताया गया है।
आपको कोई Proportional Website बनाने की कोई जरूरत नही जिस तरहा Facebook Account बनाते है उस तरहा अपनी जानकारी भरे के website बना ले और हो सके तो Website का नाम भी अपने नाम से रख ले ताकी आपकी Photo गूगल में जल्दी Index हो । और सबसे पहले दिखे।
Website बनाने के बाद क्या करें
- आपकी Website बन जाए तो उसमें Login हो जाए login होने पर आप उसके Dashboard में पहुच जाओगे ।
- यहा पर आपको New Post का Option दिखेगा आप उस पर क्लिक करें । Click करने पर आपके सामने पोस्ट लिखने का इन्टरफेस खुलेगा।
- आपको सबसे पहले Post के Title में अपना नाम डाल देना है
- फिर पोस्ट में भी अपना Name डाल देना है
- उसके बाद उपर फोटो का आइकॉन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करके Photo को Upload करना है Upload करने से पहले उसका नाम बदलकर उसकी जगह अपना डाले ।
- Upload करने के बाद उस पर क्लिक करके Photo के Alt Text और Title Text में भी अपना डाले ।
- उसके बाद निचे Photo के Captain में अपना Name Dale
इस तरहा आप बारी-बारी एक पोस्ट में बहुत सारी Photo को Upload कर सकते है । यह सब करने के बाद Right Side में Public पर क्लिक कर दे ।
बस आपका Photo Google पर अपलोड हो जायेगा और 5-7 दिन बाद जब यह पोस्ट गूगल में Index हो जायेगी तब आप अपना नाम Google में Sarch करना आपकी फोटो गूगल पर दिखने लगेगी ।
याद रहे आपको अपना नाम थोङा लम्बा और अलग डालना है ताकी आपकी फोटो Google पर सबसे पहले दिख सके ।
ऐसा ना हो आपका नाम सलमान है और आपने Salman डाला है तो फीर Google पर आपकी नही सलमान खान की ही फोटो दिखाई देगी । इसलिए नाम थोङा अलग और लम्बा डाले।
3 . WordPress से Google Par Photo Kaise Dale
WordPress जो Google के ब्लॉगर की तरहा ही एक Website बनाने का Platform है। जहां पर आप Free और Ped दोनो तरह की Website बना सकते है।
बहुत सारे लोग Website के जरिये मोबाइल से पैसे भी कमा रहे है पर आपको इन झमलो में नही फंसना है।
क्योंकि आपको तो सिर्फ Google पर अपनी फोटो डालनी है । जिसमें WordPress की Free Website भी आपके लिए पूर्ण रूप से कारगर होगी।
इसमें आपको WordPress पर Blogger की तरहा ही Account बनाना है।
WordPress पर वेबसाइट कैसे बनाये
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर या मोबाइल के Google में जाकर WordPress सर्च करे
फीर WordPress.com पर जाना है उसके बाद आपके सामने Create Your Website लिखा दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है। - जहाँ आपको Email Id , Username, और Password डालकर नीचे Create Account पर क्लिक करके अपना खाता बना लेना है .
- फीर आगे वेबसाइट का नाम रखने के लिए बोला जायेगा जहाँ आप अपना नाम डाले Description में अपना Name डाले।
WordPress Website पर फोटो अपलोड कैसे करें - बस WordPress पर बन गई आपकी Site अब आप पहुचोगे इसके Dashboard में जहाँ पर New Post का option मिलेगा उस पर क्लिक करें
- new Post के Title में अपना नाम डाले जिसको Google पर Srach करके आप फोटो देखना चाहते हैं ।
- पोस्ट के अन्दर भी अपने नाम को लिखे उसके बाद उपर Photo के आइकॉन पर क्लिक करें जहाँ आपसे Photo Upload मांगा जायेगा तो अपनी फोटो को अपलोड कर दे फोटो का नाम तो बदलना ही जो हमने आपको उपर बता दिया है।
- फोटो की Alt Text , Title Text , Discussion , और Captain में भी अपना नाम डाले ।
- अब पोस्ट के Seo Title और Meta Discussion में भी खुद का Name डाल दे और उपर Public बटन पर क्लिक करके पोस्ट को Public कर दे
- बस हो गया आपका काम आपकी Photo Google पर Upload हो जायेगी और कुछ दिन बाद सर्च करने पर दिखाई देने लगेगी ।
तो Google पर फोटो कैसे डाले का यह तरिका है ना मजेदार ।
4 . इन वेबसाइट के जरिये Google पर Photo Upload करें ।
हमने आपको Google पर फोटो अपलोड करने के उपर 3 तरीके बता दिए है अगर आप अन्य Platform को भी Google Par Photo Dalane के लिए Use लेना चाहते है तो निचे इनको भी जान ले ताकी आपकी बहुत सारी फोटोज गूगल पर दिखने लगे।
■ Wix के द्वारा गूगल पर फोटो कैसे डाले
Wix जो की WordPress और Blogger की तरहा ही वेबसाइट बनाने का एक माध्यम है।
जिस पर आप उपर जो Sites बताई गई है उनकी तरहा ही Account बना लेना है और New Post पर जाकर Photo के आॅप्सन पर जाकर Photo को Upload कर दे ।
तो इस तरहा आप Wix के माध्यम से Google पर फोटो डाल सकते है।
■ Weebly से गूगल पर फोटो डाले
Weebly भी Google Par Photo Upload करने का अच्छा जरिया है यह भी Wix की तरहा एक वेबसाइट Create करने का Platform है।
सेम Wix की तरहा इसमें अपना खाता(Account) बनाकर आप अपनी फोटो को डालकर Public कर सकते हो जो कुछ दिनो में Google पर सर्च करने पर दिखाई देगी ।
तो मेरे प्यारे दोस्तों इन बहुत सारे तरिको को अपनाकर आप गूगल पर अपनी फोटो डाल सकते है
आपको जो तरिका पसंद आये उसको आजमा सकते है और अगर सभी पर अपनी फोटो आप Upload करोगे तो जिस तरहा किसी Celebrity के बहुत सारे फोटो internet पर दिखते है उसी तरहा आपकी भी बहुत सारी Image Google पर दिखने लगेगी।
:- मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाएं
:- मोबाइल से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें
आज के आर्टीकल का निष्कर्ष
हमारे आज के आर्टीकल का मुख्य और जरूरी बिन्दु था Google Par Photo Kaise Dale जिसमें हमने आपको गूगल पर फोटो डालने या अपलोड करने के बहुत सारे तरिको से रूबरू करवाया ।
सबसे पहले तो आपको Social Media के जरिये Mobile Se Google Par Photo Upload करना बताया । फीर Blogger.com , WordPress , Wix , Weebly आदी के द्वारा आप गूगल पर फोटो को कैसे डाल सकते हो जो आपको अपना नाम Google पर सर्च करने पर सबसे पहले दिखाई दे वो भी बहुत सारी Images इसके बारे में जाना ।
तो साथियो Mobile से गूगल पर फोटो कैसे डाले यह जानकारी आपको कैसी लगी यह Comment Box में हमे जरूर बताये ।
और इसको ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों में शेयर कर । अगर आपको Google पर Photo डालने में या फीर दिखाने में कोई परेशानी आ रही है तो निचे लिखकर हमे बताये हम आपकी जरूर मदद करेगे।
:-
Rosahan DJ Rk Enagiyr 💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎
Ji