Mobile ka Sahi istemal Kaise Kare:- मोबाइल आज के वक्त की मुख्य जरूरत बन चूका है। क्योंकि आजकल मोबाइल से बहुत सारे online काम घर बैठे कर सकते है ।
ऐसे मे आप भी अगर Mobile User है और जानना चाहते हैं मोबाइल का सदुपयोग कैसे करें बोले तो मोबाइल का सही उपयोग कैसे करें तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर Visit किए है।
हम आपको आज के आर्टीकल में मोबाइल के बहुत सारे सदुपयोग बताने वाले है ताकी आप Mobile को Time पास के अलावा भी इसका सही उपयोग कर सके । जिससे यह आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद हो सके।
आज के टाइम में लोग बिना जरूरत के ही ऐसे ही महंगे-महंगे मोबाइल खरिदते है हालाकी लोगो को इसका सही उपयोग करना नही आता । बस ऐसे ही मजे लेने के लिए Mobile पर टाइम पास करते रहते है।
और जब छोटा सा online काम हो तो वह इसके लिए Computer Shop पर या लोगो के पास जाते है। और उसके बारे में पुछते रहते है तो फिर आपके इतने बड़े मोबाइल रखने का फायदा क्या है .
खास तौर से बात करे आजकल के पढे लिखे युवा बेरोजगारो की जिसकी हमारे भारत में बहुत बङी फौज है जो की अपने बेरोजगारी के दुखङे को नजरअंदाज करने के लिए मोबाइल का सहारा लेते है।
और उस पर पुरा दिन Game , Comday Video आदी देखते रहते है । और प्रतिदिन 2 GB डाटा अपनी बेरोजगारी को भुलाने के लिए ऐसे ही खत्म कर देते है
लेकिन जब बात छोटे से आंनलाइन काम की हो तो वो कम्प्यूटर की दुकानो के चक्कर काटते फीरते है हालाकी आजकल बहुत सारे काम आप घर बैठे अपने मोबाइल से Online करके रियल में मोबाइल का सही उपयोग कर सकते है।
पर करे क्या बहुत से लोगो को इसके बारे में मालूम ही नहीं है कि मोबाइल से सही में यह सब कुछ हो सकता है क्या
लेकिन आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि हम आपको इस पोस्ट में मोबाइल का सदुपयोग कैसे करें इसके बहुत सारे तरीके बताने वाले हैं जिससे आप अपने जीवन में मोबाइल का सही उपयोग कर सकते हैं।
मोबाइल का सदुपयोग कैसे करें Mobile का सही उपयोग कैसे करें
वैसे तो इंसान अपनी जरूरत के अनुसार मोबाइल का इस्तेमाल करता है लेकिन कई लोग इसको सिर्फ टाइमपास के रूप में ही काम लेते हैं जिसमें सोशल मीडिया का यूज़ गेम खेलना कॉमेडी वीडियो आदि के द्वारा वह अपना intentent करते हैं परेशानी में अपने दिमाग को हल्का करते हैं।
मनोरंजन करना कोई बुरी बात नही पर पुरा दिन किसी Social Platform या Video देखने वाले App पर बिजी रहना तो हमारे लिए कोई फायदेमंद नही बल्कि बहुत ज्यादा नुकसानदेह है जो आपके दिमाक और आखों पर बुरा असर डालते है ।
यह बात अलग है की आप इनके जरिये कोई Income Generate कर रहे तो तब तो इन पर आखों को खराब करने के कोई मायने हो ।
बाकि ऐसे ही पुरा दिन मोबाइल को देखते रहना वो भी बिना काम के बेवजह वो तो मुर्खता ही होगा। चलो छोङो यह अलग मेटर है लोग अपनी जरूरत और पसन्द के अनुसार मोबाइल का इस्तेमाल करते है।
जो हमने ऊपर आपको बताया है Game खेलना ,वीडियो देखना यह तो लगभग सभी लोग करते हैं लेकिन मोबाइल का हमारे जीवन में intentent के अलावा जो कारगर और जरूरी फायदे है इसकी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है आपके आम जीवन में जो जरूरत पड़ती है उसमें आप मोबाइल का सदुपयोग कैसे कर सकते हैं में आपको इसके बारे में बताने वाला हूं ताकि आप मोबाइल का सही उपयोग करके इसका बेनिफिट ले सके।
जिसके तहत आप जब निचें दिए गये सभी Point को पुरा पढेगे तो आपको पता चलेगा की मोबाइल हमारे कितने कामो को आसान बना सकता है अगर हम इसका सही इस्तेमाल करें ।
मोबाइल से Recharge करके Mobile Ka Sahi istemal Kaise Kare
शायद आपको इसके बारे में मालूम हो लेकिन अभी भी बहुत ज्यादा लोग इससे अनजान है आप जिस मोबाइल को चलाते हो इसमें हर महिन रिर्चाज करवाने के लिए Recharge की दुकान पर जाते होंगे
पर आप यह काम खुद घर बैठे मोबाइल से कर सकते हो जी हा आप घर बैठे मोबाइल से खुद रिर्चाज कर सकते हो आजकल Mobile Recharge के लिए बहुत सारे Application मिल जायेगे जिससे आप बङी आसानी से Recharge कर सकते है।
जिसमें Googlepay ,Phonepe,Paytam खुद Sim Card Company का App ऐसे हजारों ऐप आपको मिल जाएंगे जिससे आप अपने मोबाइल में खुद ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं
》 Phonepe से मोबाइल और DTH(डीस) रिचार्ज कैसे करें
आप Net Banking , UPI , Debit Card आदि से इन App के जरिए घर बैठे अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं वैसे आप घर बैठे मोबाइल से अपना बैंक बैलेंस भी चेक कर सकते हैं
2 . DTH रिर्चाज करके Mobile Ka Sahi use Kaise Kare
यह भी मोबाइल का सदुपयोग है आप मोबाइल रिचार्ज की तरह घर बैठे अपने डिश या डीटीएच में रिचार्ज कर सकते हैं इसके रिचार्ज के लिए आप लोग या तो उस कंपनी के शॉप पर जाते हैं या फिर लोगों पर निर्भर रहते हैं लेकिन अगर आपको थोड़ा भी नोलेज है तो आप घर बैठे Phonepe , Google pay , और बहुत सारे App है जिनके माध्यम से आप एक क्लिक में अपने DTH में रिर्चाज कर सकते है।
3 . मोबाइल से पानी बिजली का बिल भरें
आप मोबाइल से अपने घर के पानी और बिजली का बिल भर सकते हैं यह बहुत ही आसान है बहुत सारे लोग इसके लिए ऑफिस की लाइनों में धक्का खाते हैं लेकिन आपको अगर थोड़ा सा भी नॉलेज है तो आप घर बैठे यह सब बिल मोबाइल से भर सकते हैं इसमें आपका टाइम भी बचेगा और आपके एक्स्ट्रा पैसा भी नहीं लगेगा ।
4 . गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं
गैस सिलेंडर जिसका हर कोई उपयोग करता है जिसको भरवाने के लिए हमें घंटों गैस एजेंसी की लाइनों में लगना पड़ता है
लेकिन आप अगर मोबाइल का यूज लेते हो तो आपको लाइन में लगने की कोई जरूरत नहीं है बस आप घर बैठे ऑनलाइन अपनी गैस सिलेंडर को बुक कर सकते हैं जिसमें एजेंसी वाले आपके घर तक सिलेंडर पहुंचा देंगे और आपको कोई रोकङ देने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आप इसका पेमेंट मोबाइल से ऑनलाइन कर सकते हैं.
आजकल बहुत से लोग टाइम के अभाव में यह सब कर रहे हैं क्योंकि इससे आपका समय भी बचेगा और फालतू में आपको भटकना भी नहीं पड़ेगा बस घर बैठे मोबाइल से 5 मिनट में आप अपने गैस सिलेंडर को बुक कर सकते हैं
आपने जिस भी एजेन्सी से कनेक्शन ले रखा है उसकी वेबसाइट पर जाए और Online Payment करके अपना सिलेन्डर बुक करे ।
आपने अगर Indian से ले रखा है तो उनकी website पर जाए जहा पर आपको सबसे पहले So, are you a registered Indane customer ? ऐसा लिखा मिलेगा इसके निचे Yes या No दिखेगा आपको Yes पर क्लिक करना है ।
उसके बाद Here is what i can help you with: यह नाम आयेगा जिसके निचे बहुत सारे option दिखेगे उसमें आपको सबसे उपर वाले option Past Bookings पर क्लिक करना है
उसपे क्लिक करने पर Online Chat स्टार्ट हो जायेगी Please enter your registered mobile no. or your 16 digit Indane customer id(starting with ‘7’) ऐसा मैसेज आयेगा .
जिसमे आपको मैसेज में Customer id या Registration मोबाइल डालना है Mobile नंबर डालने पर आपके मोबाइल पर OTP आयेगा जिसको आपको निचे वाले मैसेज में डालना है .
OTP डालने पर आपसे Online Paymant जमा करना और आपका गैस सिलेंडर Book हो जायेगा तो दोस्तों आप ऐसा करके mobile ka sahi use कर सकते हो .
7. Mobile से Lone और EMI भर सकते है
यह भी Mobile ka Sahi istemal है Loan जो लोगों के जीवन का एक बहुत बड़ा हिस्सा है लोग चाहे घर पर लोन लेना हो या फिर खेत पर लोन लेना हो या फिर अगर कोई आधार कार्ड पर लोन लेना हो बहुत सारे लोन लोग लेते हैं तो उनकी किस्ते भरने के लिए आपको उस कंपनी या बैंक में जाना पड़ता है
लेकिन अगर आपको थोड़ा भी नॉलेज है तो आप यह सब किस्ते अपने घर से मोबाइल के द्वारा भर सकते हैं यह काम बहुत ही आसान है इसमें ना तो आप को बैंक जाना पड़ेगा और ना ही आपको किसी को Cash देना पड़ेगा बस अपने Bank Account से डायरेक्ट अपने लोन की किस्त को ऑनलाइन भर सकते हैं
6 . मोबाइल से दस्तावेज डाउनलोड कर सकते हैं
हमारे जीवन में एक नागरिक होने के नाते सरकार हमें अलग-अलग डोकोमेंट आईडी प्रूफ और दस्तावेज प्रोवाइड कराती है जिसका हमारे जीवन में बहुत ज्यादा महत्व है।
अगर आपके पास में दस्तावेज नहीं है तो आप यह Proof नहीं कर सकते कि आप कहां के रहने वाले हैं आपका नाम क्या है आप की Date of Birth क्या है यह सब काम इन document के माध्यम से ही होता है. इसलिए दस्तावेजे हमारी Life के एक कानूनी हिस्सा है जो की हमारी Idanty को Verified करता है।
जिसमें मुख्य रुप से आधार कार्ड , पैन कार्ड पहचान पत्र राशन कार्ड पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि बहुत सारे ऐसे दस्तावेज आईडी प्रूफ है जो हमारे लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है.
कभी कबार हमारे दस्तावेज कहीं खो जाते हैं फट जाते हैं या फीर हम कहीं सफर में another जगह जा रहे है और हम अपना ID Proof घर भुल जाये और वहां पर अचानक अगर किसी आईडी प्रूफ की जरूरत पड़ जाए तो आजकल इतना टेक्नोलॉजी भरा जमाना है कि आप अपने मोबाइल से इन सभी को डाउनलोड कर सकते हैं .
मोबाइल में अगर डाउनलोड रखेगे तो कही से भी इनका Print निकलवाकर अपना काम कर सकते है
यह जानो :-
:- पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे
:- Voter ID कार्ड Download कैसे करें
7 . मोबाइल से पैसे कमाएं
जी हा आपको शायद यह मजाक लगता होगा लेकिन यह आज का सच है जिससे आप बिल्कुल भी वाकिफ नही है आज की तारीख मे लाखो लोग मोबाइल से बहुत सारा पैसा कमा रहे है ।
जिसमें लोग अलग तरिको से घर बैठे एक समानजनक आय कर रहे है। ऐसा आप भी कर सकते है
ज्यादा नही तो भी अपने Normal खर्च आप आराम से निकाल सकते है अगर आपको इसके बारे में पुरा विस्तार से जानना है तो हमने मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं इस पोस्ट मोबाइल से पैसे कैसे कमाए में मोबाइल से पैसे कमाने के बहुत सारे तरिके बताये है ।
जिसमें आपको जानोगे की कैसे मोबाइल से महिने के लाखो रूपये कमाये जा सकते है।
दोस्तो वक्त बदल चूका आज लोग मोबाइल से बहुत कुछ कर रहे है बस जरूरत है अपने नजरिये को बदलने और इसके बारे जानकारी हासिल करने की ।
उसके बाद आप भी जिस मोबाइल को दिन रात ऐसे ही Time Pass के लिए use लेते है उसके द्वारा आप Online पैसा भी कमा सकते है
अगर आप हमेशा WhatsApp पर ऐसे ही अपना टाइम खराब कर रहे है तो सुनिए आप WhatsApp का युज लेकर बहुत सारे पैसे कमा सकते है पुरी जानकारी जानने के लिए WhatsApp से 2021 में पैसे कमाने के तरिके यह पढे जिसमें हमने बहुत तरिके बताये है।
8 . मोबाइल से Bank Balance चैक करें
यह भी मोबाइल का सही उपयोग कैसे करें का एक अच्छा तरीका है आजकल परिवार में लगभग सभी सदस्यों के Bank Account मिल जायेगे । जिसमे आप पैसा निकालते है और जमा करते है ।
इसके लिए आपको बैक जाना पङता है । पर बैक खाते की डायरी में Entry करवाने के लिए भी लोग घंटो बैक की कतारो में खङे रहते है ।
पर आप अगर Mobile का इस्तेमाल करते है तो इसके लिए आपको कही जाने की जरूरत नही आप घर बैठे अपने बैक खाते का बैलेस जान सकते है यह कैस कर सकते है यह जानने के लिए आप हमारा मोबाइल से बैक बैलेस कैसे चैक करे यह आर्टीकल पढे । आपको पुर्ण जानकारी मिल जायेगी ।
9 . Mobile से online Form भर सकते है
मेने अक्सर देखा है उन युवाओ को जो Comitision की तैयारी करते है तो उनके कोई नई भर्ती निकलती है तो वो उसका Form भरवाने के लिए साइबर केफे या किसी Computer Shop पर जाते है । जहां पर Form Fess से अतिरिक्त पैसे दुकान वालो को देने पङते है । क्योकी दुकान वाला तो Online Form भरने का Extra Charge लेगा ही लेगा ।
पर आप अगर Android Mobile User है तो इन लगने वाले Extra पैसो को बचा सकते है जो आपके अन्य जरूरतों को पुरा कर सकते है।
लगभग एक युवा जो सरकारी नौकरी की तैयारी करता हो वो लगभग 7-8 Form हर साल Apply करवाता है जिसके वो 1000 रूपये फालतू के Computer दुकान वाले को देता है। पर आप मोबाइल से खुद Form भरकर इन पैसो को आराम से बचा सकते है
जी हा आप घर बैठे अपना कोई भी Form मोबाइल से आनलाइन Apply कर सकते है बस आपको थोङा सा नोलेज चाहिए अगर जानकारी नही है तो YouTube पर विडियो देख लीजिए
जहा आपको हर प्रकार के Form भरने के Step By Step Tutorial मिल जायेगे । इसलिए आप अपना और अपने दोस्तों का फोर्म खुद भरकर अपने पैसे बचाए और मोबाइल का सही उपयोग ले ताकी यह आपके लिए सही से फायदेमंद हो सके ।
खुद जब Form भरोगे तो गलती होने के चान्स भी नही रहेगे बहुत सारे Computer Shop वाले जल्दी के चक्करो Form में कुछ गलत रख देते है जिसको Edit करवाने के हमे अलग पैसे देने पङते है या फीर कभी कभार इस संशोधन संभव ही नही होता ।
इसलिए थोङा Online जागरूक रहिये और अपना काम खुद करे ताकी आप मोबाइल का सदुपयोग कर पाये वरना Social Media पर Comday Video देखकर आपका कोई फायदा होने वाला नही है हा अगर आप खुद विडियो बनना शुरू कर दे तो कुछ फायदा हो सकता है।
10 . मोबाइल से ATM PIN बनाना और Change करना
आज के वक्त में परिवार के लगभग सभी लोगों के बैंक अकाउंट मिल जाएंगे तो जिसके भी बैंक अकाउंट है उनको एटीएम कार्ड दिया जाता है.
एटीएम कार्ड को चालू करने के लिए हमें उसका PIN बनाना पड़ता है हालांकि पहले के Time में बैंक के द्वारा खुद हमें ATM CARD के साथ में पिन दिया जाता था लेकिन आजकल सभी बैंकों ने इस Proses को बंद कर दिया है इसलिए आजकल हमें एटीएम मशीन पर जाकर Mobile OTP के माध्यम से पिन को Generate करना पड़ता है बोले तो एटीएम को चालू करना पड़ता है
पर आप यह काम घर बैठे अपने मोबाइल से कर सकते हैं जी हां आप Net Banking के जरिए घर बैठे अपने एटीएम का पिन बना सकते हैं उसको Change कर सकते हैं यह बहुत ही आसान है जानने के लिए यह पढे नया एटीएम कार्ड कैसे चालू करें जहा सब कुछ बताया गया है साथ मे आप मोबाइल से ATM पिन Change भी कर सकते है
11 . मोबाइल से जमीन की जमाबंदी और नकल निकाले
जमीन का नक्शा और उसकी नकल निकालने की आपको बहुत बार जरूरत पड़ती होगी जिसके लिए आप किसी कंप्यूटर की दुकान पर जाते हो या देखने के लिए किसी जानकार भाई के पास जाते होगे।
लेकिन आप अगर थोड़ी सी जानकारी रखते है तो आप घर बैठे अपने मोबाइल से अपने जमीन की जमाबंदी और नकल डाउनलोड कर सकते है ।
ऐसा करके आप अपने पड़ोसियों की मदद कर सकते हैं और मोबाइल का सदुपयोग कर सकते हैं यह रियल में मोबाइल का सही उपयोग है नहीं तो बहुत सारे लोग ऐसे ही पूरा दिन मोबाइल पर बिजी रहते हैं और फालतू में अपने टाइम को खराब करते हैं जिसमें आपका कोई फायदा नहीं है ।
12 . Mobile से वोटर लिस्ट Download कैसे करें
वोटर लिस्ट जिसकी जरूरत हमे बहुत बार पङती है जिसको देखने के लिए हम गांव के BLO के चक्कर काटते रहते है । क्योकी हमको पता ही नही है की मोबाइल से वोटर लिस्ट Download किया जा सकता है।
यह बहुत ही आसान है।खास तौर पर चुनावी टाइम में लोग को Voter List की जरूरत बहुत ज्यादा पङती है क्योकी लोग अपना नाम देखना चाहते है अगर Voter Card में कोई Correction करवाया है तो उसको जानना चाहते हैं और खास तौर से वोटों का आकलन करना चाहते हैं कि हमारे एरिया में कितने वोट है.
तो इसके लिए आपको लोगों के पास में जाने की जरूरत नहीं है आजकल सब कुछ ऑनलाइन हो चुका है आप घर बैठे एक क्लिक में अपने मोबाइल से किसी भी एरिया की वोटर लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
इसको डाउनलोड करना कोई ज्यादा मुश्किल नहीं है और आज के टेक्नोलॉजी भरे जमाने में भी आप छोटे छोटे कामों के लिए लोगों पर निर्भर रहता हो तो फिर मोबाइल रखने का कोई मतलब नहीं है वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करें यह जानने के लिए आप हमारी इस पोस्ट को पढ़ें:- जिसको पढकर आप 5 मिनट में वोटर लिस्ट Download करना सीख जाओगे ।
13 . मोबाइल से किसी भी एरिया का मैप देख सकते हैं
यह भी मोबाइल का सही उपयोग कैसे करें का Right Answer है अनजान जगह पर जाने का काम तो हर आपको पड़ता होगा तो वहां आपको हर जगह जाने के लिए बार-बार लोगों को पूछना पड़ता है कि यह जगह कहां पड़ती है वह स्थान कहां है लेकिन अगर आपके पास में Android Mobile है तो फिर आपको यह सब पूछने की कोई जरूरत नहीं है।
बस आप अपने मोबाइल में Google Map को on किजिए और उस जगह का नाम डाल कर Sarch करे जहां पर आपको जाना है बस 1 मिनट में आप को सब पता चल जाएगा कि आप को किस दिशा में जाना है यहां से उस जगह की दूरी कितनी है जहां आप जाना चाहते हैं।
आजकल के युवा लोग इसका बहुत ज्यादा यूज लेते हैं वह कहीं भी जाते हैं तो लोगों को नहीं पूछते है बस गूगल मैप के जरिए किसी भी स्थान पर आसानी से जा सकते हैं यह बहुत ही काम की चीज है जिससे बहुत लोग अनजान है इसलिए आपको इसका इस्तेमाल करना चाहिए
14 . मोबाइल से पैसा Transfer कर सकते हैं
आपको किसी के पास में पैसा भेजने की नौबत तो हर बार आती होगी कि हम अपने परिजनों और रिशतेदारों को बहुत बार पैसा भेजते हैं जिसके लिए हमें बैंक या फिर Aeps Service Office जाना पड़ता है पर यह काम तो मोबाइल से भी हो सकता है इसीलिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है।
अगर आप Phonepe , Google Pay , Paytam या पैसा ट्रांसफर का अन्य ऐप का यूज ले रहे हैं तो आप आसानी से एक क्लिक में किसी के पास में भी पैसा भेज सकते हैं
15 . खाना बनाना सिख सकते हे
यह भी मोबाइल का अच्छा सदुपयोग है जिसका बहुत सारी ग्रहणियां फायदा ले रही वो जब भी कोई नही डिस्क बनाती है तो YouTube विडियो की मदद लेती है । जिससे इसके बारे किसी को पुछना ना पङे।
और बात जब महिलाओं तक हो तो ठीक है लेकिन इसकी नौबत पुरूषो के भी बहुत बार पङती है कई लोगो बिल्कुल भी खाना बनाना नही आता है। और जब उनके अचानक खाना बनाने का कम पड़ता है . तो उनके तोते उड़ जाते है पर शुक्र है इस ज़माने को जिसमे हम की रहे है बस youtube पर सर्च किया और हर तरह का खाना बनाना उच्च ही वक्त में सिख सकते है .।
आपके पास मोबाइल है तो आप किसी भी Type का खाना बनाना हो आपको YouTube पर हर Type का विडियो मिल जायेगा जिसमें हर तरह की डिस्क को बनाना बहुत ही आसान तरिके से बताया गया है।
साथियो मोबाइल का सदुपयोग कैसे करें इसके बारे में आपको सही जानकारी मिली होगी तो दोस्तों इस तरह आप अपने मोबाइल का सदुपयोग कर सकते हैं बोले तो इसका सही उपयोग कर सकते हैं हालांकि मोबाइल का सही उपयोग करने के बहुत ज्यादा तरिके है लोग अपनी जरूरत के According इसको अलग अलग तरीके से काम में लेते है .
लेकिन मैंने वह तरीके आपको बताए हैं जिसकी जरूरत आपको आम जीवन में बहुत बार पड़ती है । अगर आप इन तरिको को जानते हैं तो आपके आम जीवन की बहुत सारी समस्याएं हल हो जाएगी जिसके लिए आपको दूसरों पर निर्भर रहना नहीं पड़ेता है साथ में समय और पैसा दोनों की बचत होगी .
आज हमने क्या सिखा
आज की पोस्ट का हमारा मुख्य Point था मोबाइल का सदुपयोग कैसे करें या फिर यह कह ले मोबाइल का सही उपयोग कैसे करें जिसमें हमने आपको मोबाइल के बहुत सारे सदुपयोग बताए जो आपके सामान्य जीवन में पङने वाले ऐसे कामो को सरल बना सकते हैं जिन कामो की जरुरत आपको बहुत बार पड़ती है ।
जिस मोबाइल पर आप रात दिन Activat रहकर ऐसे ही फालतू में अपनी आंखे और Time को खराब कर रहे हैं उसी मोबाइल से आप बहुत कुछ कर सकते हैं . इसलिए मोबाइल को Time Passing के अलावा अपनी जरूरतो में भी काम ले ।
मैं उम्मीद करता हूं कि मोबाइल का सही उपयोग कैसे करें यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर आपको जरा भी उपयोगी लगी हो तो इसको अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और अगर आपको किसी भी तरीके को अपनाने में कोई समस्या आ रही है या फिर आपका कोई अन्य सवाल है तो वह हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Sabapna.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Technology और Education से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।
Very nice knowledge
धन्यवाद
Nice