Facebook DP Fight Group Kaise Banaye – Facebook poll कैसे बनाये

Contents

Facebook DP Fight Group Kaise Banaye – Facebook poll कैसे बनाये ।

अगर आप जानना चाहते हैं facebook Dp fight Group कैसे बनाये तो आप सही जगह पहुचे हो।

Facebook सोशल मीडिया का सबसे Popular माध्यम बन चुुुुका है, भारत में जितना Facebook पॉपुलर है उतना कोई भी सोशल प्लेटफॉर्म पॉपुलर नहीं है।

बात जब facebook की आए ओर Facebook group की बात ना आये यह सही नहीं होगा आज Facebook group का ट्रेंड लगातार बढ़ रहा है।

और अभी लाॅकडाउन के हालात में देखा जाए तो Facebook dp fight poll बहुत ही जोर सोर पर है,

क्योंकि लोग घर में एकदम फ्री बैठे हैं तो लोग Facebook dp fight काफी करवा रहे है और खूब मजे ले रहे हैं
कही लोग Facebook groups में अपनी Dp fight battle करवा रहे।
लेकिन बहुत से दोस्त है जो अपना facebook DP fight Group बनाना चाहते हैं ओर वह खुद लोगो का dp battle करवाना चाहते है facebook poll

तो हम इस में बताने वाले है कि आप खुद का facebook group बना सकते है । और उसमें कैसे facebook poll carete कर सकते है।

 Facebook poll बनाने के लिए क्या चाहिये।

Facebook  dp fight group के लिए आपको एक Facebook Account चाहिए उसके जरिए आप एक group बनाकर उसमें Facebook poll बना सकते हैं
तो हम आगेेे step by step आपको पूरी जानकारी देंगे कि आप Facebook dp  fight group कैसे बना सकते हैं
इसके लिए आपको सबसे पहले फेसबुक आईडी बनानी पड़ेगी।
जिन की फेसबुक आईडी है उनको जरूरत नहीं है

लेकिन जिनको नहीं है उनको आईडी बनानी पड़ेगी तो आईडी कैसे बनाते हैं।

Facebook account कैसे बनाये ।

Facebook Account बनाने के लिए आपको अपने मोबाइल में फेसबुक का ऐप डाउनलोड करना होगा और उसमें मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के जरिए साइन अप करना है।

यह सब डिटेल डाल कर आप अपनी Facebook  account बना ले।

फेसबुक अकाउंट बनाने के बाद में उसमें लॉगिन हो जाए

Facebook DP Fight Group kaise Banaye | carete Facebook poll

सबसे पहले आपको Facebook के होम पेज पर आना है
यहा पर Right (दााएं) साइड में तीन लाइन का option दिखाई देगा ।

उस पर क्लिक करने पर आपको Group का option दिखाई देगा ।

Facebook dp fight group
Group option पर क्लिक करें ।🖕

तो group के ऑप्शन पर क्लिक करें
जब आप ग्रुप के ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो सबसे ऊपर आपको create का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

Create पर क्लिक करने पर आपको अपने group की डिटेल डालनी है।

How create facebook dp fight group

सबसे ऊपर अपने group का नाम डालना है

जो भी नाम आप अपने group का नाम रखना चाहे वह डाल सकते हैं

लेकिन उस नाम में अगर Dp fight या dp battle नाम आए तो ओर भी बेहतर होगा , क्योकी ऐसा नाम रखने पर लोगो को जल्दी पता चलेगा की यह Group dp fight battle करवाता है।

उसके बाद नीचे कवर फोटो का ऑप्शन दिखाई देगा

यहां पर आप Group की कवर फोटो डालें

फिर नीचे प्राइवेसी सेलेक्ट करनी आपको

प्राइवेसी में आपको यह सिलेक्ट करना है , कि आप अपने ग्रुप को public (सार्वजनिक) करना चाहता है या फिर Private (प्राइवेट) रखना चाहते हैं।

आप अपनी इच्छा अनुसार इसको रख सकते है, लेकिन Dp fight group अक्सर सार्वजनिक होते हैं।
क्योंकि अगर आप इसको Private (निजी) रखोगे तो यह सब लोगों को दिखाई नहीं देगा।

जिसके कारण आपके group में लोग कम जुङ पायेंगे ।

इसलिए आप इसको public (सार्वजनिक) कर दे।

फिर नीचे ऑप्शन create group पर क्लिक करे। अब आपका Facebook group तैयार है।

आपको फ्रेंड इनवाइट करने का ऑप्शन मिलेगा तो आप अपने दोस्तों को इनवाइट कर सकते हैं अपने ग्रुप में।

अब group की सेटिंग में जाकर इसको एडिट कर सकते हैं जिसमें डिस्क्रिप्शन वगैरा लिख सकते हैं।

तो आपका group बन चुका है अब आगे देखे group में poll कैसे बनाये ।

Facebook dp fight poll Kaise banaye – Facebook poll kaise banaye

अब हम आपको बताएंगे कि आप group में dp fight poll  कैसे बना सकते हो। बोले तो Facebook poll तो चलिए जानते है।

Dp fight poll बनाने के लिए आपको group की पोस्ट सेक्शन में जाना होगा। वहा पर नीचे ऑप्शन मिलेगा poll का उस पर क्लिक करें।

Facebook poll kaise banaye
Poll पर क्लिक करें 🖕

उस poll में आपको जिसकी भी DP fight करवानी है उनका नाम डालें, और आगे फोटो का ऑप्शन तो आप उनकी फोटो डाले ।

और ऊपर पोस्ट में आपको नाम लिखना है Dp fight का पूरा विवरण लिखना है

जैसे इनमें से कौन है सोशल मीडिया का सबसे चर्चित चेहरा।

फीर निचे A B C जितने भी candidate है  उनका नाम लिख दे ।

फिर निचे एक सेटिंग का ऑप्शन है उस पर क्लिक करना है आपको

यहा पर दो option है:-

1. allowed members to all option

2. allow people to choose multiple option

इन दोनों option को बंद कर दे।

और पोस्ट में टाइम बगैरा ऐड कर दें कि यह dp fight कब से कब तक चलने वाली है।

फिर आपको इस पोस्ट को पब्लिश कर देना है।

जिस तरह आप फेसबुक में आमतौर पर कुछ भी लिखकर पब्लिश करते हैं, उसी तरह को पब्लिश करना है

तो आपके Facebook group में dp fight स्टार्ट हो जाएगी।

How create facebook poll

दोस्तों इस तरह आपको facebook dp fight group बनाकर उसमें  dp fight poll बनाना है।

यह भी आप के काम का हो सकता है:- 👇

:-  राजस्थान में लाॅकडाउन पास कैसे बनाये

:- केंद्र सरकार ने किसके खाते में डाले 500 और 1000 रूपये अपने मोबाइल से चैक करें

:- लाॅकडाउन में घर बैठे क्या करे

मैं उम्मीद करता हूँ दोस्तो आपको यह समझ आ गया होगा की Facebook dp fight group कैसे बनाते है।

अगर आपको कोई problamb आ रही है तो आप हमें commant Box में लिखकर जरूर पुछ सकते है ।

1 thought on “Facebook DP Fight Group Kaise Banaye – Facebook poll कैसे बनाये”

Leave a Comment