Rajasthan lockdown pass online apply

rajasthan e pass for lockdown

Coronavirus के चलते पुरी दुनिया में बहुत ही बुरे हालात है।
भारत मे भी कोरोना वायरस ने धीरे धीरे अपनी जङे जमा ली है।
जिसके चलते पुरे देश में लम्बा lockdown चल रहा है।

ऐसे में किसी को भी घर से बाहर निकलने की छुट नही है।
लेकिन वह लोग जो  में अपना जरूरी रोल अदा कर है।

या फीर जिनको लाॅकडाउन में कही जाना बहुत ही जरूरी है।
उनके लिए कई राज्य सरकारो ने lockdown pass की व्यवस्था की है।
आज हम बात करने वाले है राजस्थान  राज्य की बोले तो  rajasthan lockdown pass की।
की rajasthan में Lockdown pass कैसे बनाया या बनवाया जा सकता है।
Rajasthan lockdown pass के लिए सरकार ने lockdown e-pass की online वयवस्था की है।

जिसमें आप online apply lockdown pass के जरीये अपना पास बना सकते है।
बहुत से लोग जो Rajasthan में lockdown pass के लिए परेशान दिख रहे।
की lockdown pass कैसे बनाया जाये ।

लेकिन दोस्तो आप अगर हमसे रूबरू हो चुके है। हमारी पोस्ट पर पहुंच चुके हो तो आपको कोई टेनसन लेने की जरूरत नही है।

हम आपको बहुत ही सरल तरीके से बतायेगे की आप Rajasthan main Lockdown pass के लिए कैसे online apply सकते है। और कैसे rajasthan lockdown pass status देख सकते है।
बस जरूरत है आपको इस पोस्ट को पुरा पढने की ।

फीर आप घर बैठै अपने mobile से lockdown pass बना सकते हो। लेकिन पोस्ट को बहुत ही ध्यानपूर्वक ओर पुरा पढे तभी आप अच्छे से आवेदन करना सीख पाओगे।

ऐसा ना हो आप जल्दी जल्दी में गलत detail भरकर मुसीबत में आ जाये।

तो चलिए rajasthan lockdown pass के लिए online आवेदन कैसे करते है उसको step by step जानते है।

Rajasthan Lockdown Pass Online Form

तो दोस्तो अब हम step by step जानेगे की आप घर बैठे कैस लाॅकडाउन पास कैसे Apply कर सकते हो।

इसके लिए आपको अपने mobile के play store में  जाना है । और एक app को download करना है ।

जिसका नाम है Rajcop Citizen यह app आप play store में जाकर डाउनलोड कर ले।
ध्यान रखे यही app आपको download करनी है ।

rajasthan lockdown pass online apply

आजकल market में फालतू ओर फर्जी app भी बहुत है।
Simpal आपको play store में  जाकर type करना है Rajcop Citizen सबसे ऊपर वाली application को install कर ले।

यहा फीर डाइरेक्ट इस लिंक पर click करके install कर ले link :-  downlod के लिए क्लिक करे

App को install करने के बाद आपको कुछ option दिखाई देगे।

Open के बाद यहा पर निचे Grant permission पर click करे।

यहा पर आपको
Send Sms
write external storage
Read phone stete
Capture photo/video
यह चार option है इन चारो को allow कर देना है।

rajasthan lockdown pass online apply

5. फीर next पर click करे।
6. जब आप next पर क्लिक करोगे तो आपको login का option दिखाई देगा।
6. आपको SSO ID द्वारा इसमे Login कर लेना है।

7. पहले काॅलम में SSO ID और निचे वाले में पासवर्ड डालना है।
>>> अगर आपकी Sso ID नही है तो बना ले।

> SSO ID  कैसे बनाये 

8 login करते वक्त आपको निचे। भाषा का। option मिलता है।
आप अपने अनुसार हिन्दी या अग्रेंजी किसी एक का चयन कर ले।
9. आप login पर क्लिक करोगे तो आपको Rajcop Citizen app के बारे कुछ जानकारी दी जायेगी आप उसको पढ ले।

lockdown pass rajasthan apply

पढने के बाद आगे बढे
जब आप आगे बढोगे तो आप इसके Dashboard में पहुच जावोगे।

यहा से आपका  lockdown pass form strat होगा । हम बात कर रहे । rajasthan lockdown pass foorm की।

Rajasthan Lockdown Pass Kaise Banaye

यहा आपको सबसे ऊपर  Lockdown pass का option दिखाई देगा । उस पर क्लिक करें ।

rajasthan lockdown pass apply
Lockdown pass पर क्लिक करने पर आपके सामने चेतावनी और सामान्य जानकारी दिखाई देगी।

राजस्थान लोकडाउन पास

■ सबसे ऊपर वाले में बताया गया है कि
आप आपातकालीन परिस्थितियों में ही Lockdown pass के लिए आवेदन कर सकते हो। मतलब आप बहुत जरूरी काम लिए ही यह pass बना सकते हो।

■ दुसरे नम्बर point में यह बताया गया है की आप अगर आवेदन के वक्त कोई गलत जानकारी ना भरे। अगर आप गलत जानकारी भरते है तो आप पर कानुनी कार्यवाही होगी।

अतः आप यह ध्यान रखे कोई भी गलत जानकारी नही भरे अगर आपने कोई गलत जानकारी भर दी तो lockdown pass की बजाय आपको जेल भेजा जायेगा।

गलत बोले तो:- आप आवेदन में लिख रहे हो आप कोई मेडिकल काम के लिए जा रहे हो।
ओर आप हकिकत में ऐसे ही फालतू खुमने जा रहे ।

ऐसे हालात में आप पर कानुनी कार्यवाही होगी । गलत जानकारी का यह मतलब नही की आप ने नाम या कोई  डिटेल गलत भर दी तो आप पर कार्यवाही होगी । यह उनके के लिए है जो जानबुझकर गलत करते है

इसके बाद में तीन point ओर है उसको आप पढ लीजियेगा। टोटल पांच बिन्दु दिये गये है।

पुरे पॉइन्ट पढने के बाद निचे वाले box पर टिक करके ।
“ठीक है ” पर क्लिक करे।
अब आप पहुच चुके हो Rajcop Citizen app के मुख्य पेज पर ।
यहा से आवेदने की प्रक्रिया start होती है।

Lockdown Pass Rajasthan Kaise Banaye

यहा पर सबसे ऊपर नाम मिलेगा lockdown pass इसके  Right(दाएं) साइट में + प्लस है उस निशान पर क्लिक करें ।

rajasthan lockdown e pass

तो यहा तीन option दिखाई देगे ।
1. Individual (व्यक्तिगत)
2. Company/firm
3. Apply for Exis. Pass

आपको अगर व्यक्तिगत पास बनाना है तो ऊपर वाले option पर क्लिक करे।

यहा आपकी कोई कम्पनी या फर्म है ओर आप उसके लिए पास बनाना चाहते हो तो दो नम्बर option पर क्लिक करें ।

तो ज्यादातर लोगो को individual ( व्यक्तिगत) पास की जरूरत है । इस पोस्ट में हम बात करेगे व्यक्तिगत पास की ।

तो आप individual(व्यक्तिगत) पर क्लिक करे।

क्लिक करने पर आपके सामने घोषणा के कुछ points दिखाई देगे । उसको आप अच्छे से पढ ले।

rajasthan lockdown pass

फीर सहमत हू(im agree) पर क्लिक करे।

यहा से आपको अपनी डिटेल भरना start हो जायेगी।

Rajasthan lockdown e pass online form

1.यहा सबसे उपर वाले काॅलम में आप अपना पुरा नाम डाले जो आपके ID Card में हो ।

2. दुसरे नम्बर काॅलम में अपनी उम्र(age डाले ।

3. तीन नम्बर काॅलम में अपनी Email id डाले।

4. फीर निचे वाले चार नम्बर काॅलम  में अपना मोबाइल नम्बर डाले।

5. असके बाद जिले(District) का चयन करे।

6.फीर अपने पुलिस थाने (police Station) का चयन करे।
7. फीर अगले काॅलम में अपना काम चुने । मतलब आप किस काम के लिए lockdown pass apply कर रहे हो ।
आगर आपको मेडिकल इमरजेन्सी है तो उस पर क्लिक करे।

अगर कोई अलग कार्य है तो अन्य पर क्लिक करे।

8. Next clom में आप को  कहा जा रहे हो उस जगह का नाम लिखे।

अगर कोई कम्पनी में जा रहे हो तो उसका नाम लिखो साथ क्या काम करते हो वह भी लिखे।

9. फीर next काॅलम में प्रस्थान(start) :- जगह का नाम लिखो जहा से आप रवाना होने वाले है।

10. फीर गतव्य बिन्दु(And point) जहा जाना है उस जगह का नाम लिखे।

11. वाहन संख्या:- यहा अपने वाहन का नम्बर दर्ज करे।

12.  वाहन का प्रकार :- यहा आपको वाहन का प्रकार लिखना है ।
बोले तो दुपहिया,चारपहिया, तीन पहिया, यहा कोई भारी वाहन है जो भी उसका प्रकार यहा पर डाले।

13. फीर निचे वाले काॅलम में Lockdown pass लेने का पुरा विवरण दर्ज करे ।

की आपने किस कारण या कौनसी आपातकालीन स्थितियों के चलते Lockdown pass के लिए apply किया है।

यह विवरण आप हिन्दी ओर अग्रेंजी किसी में भी भर सकते है।

14. इसके बाद वैधता(validity) भरे :- मतलब आप कब से कब तक lockdown pass लेना चाहते हैं ।

15.  निचे वाले काॅलम में डयुटी का समय भरे की आप कितने बजे से कितने बजे तक ड्यूटी करगे ।

यह  documents upload करे

16.  अपलोड फोटो :- जिसका भी lockdown pass बनाना है उसकी photo Upload करनी है ।

17.  पहचान/ identity :- यहां पर आपको अपनी आइडेंटी proof डालनी है।
जिसमें:- आधार कार्ड, पहचान पत्र ,पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस यहा कोई अन्य identy Document डालना होगा।

18. अन्य संबंधित सहायक दस्तावेज:- यहां पर आपको अपने साइड दस्तावेज डालने हैं जिसमें आप अपने कंपनी का आईडी कार्ड आपके वाहन के कागजात जो भी आपके पास में गाड़ी या बाइक है

उसके कागज आपको यहां पर अपलोड करने हैं

इसके बाद में आगे बढे (NEXT) पर क्लिक करना है
क्लिक करतेे आपका lockdown pass online apply हो जायेगा।

तो दोस्तों आप इस तरह Rajasthan में lockdown pass बना सकते हैं
हम इस पोस्ट में बात कर रहे थे rajasthan lockdown pass की।

Rajasthan lockdown pass status कैसे चैक करें 

और साथ में इसी Application में आप अपने पास का Status भी चेक कर सकते हैं।

की आपका lockdown pass Approval हुआ है ।
या pending है ।
या फीर रिजेक्ट हो चुका है।

यह सब आप Rajcop Citizen app में जाकर चैक कर सकते है।

इसके लिए same प्रकिया है आपको Lockdown pass पर क्लिक करके अपने pass का status देखना है।

दोस्त मैं उम्मीद करता हूं Rajasthan Lockdown Pass Kaise Banaye यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी और अगर आपको कोई समस्या आ रही है ऑनलाइन पास बनाने में तो आप कमेंट बॉक्स में हमें जरूर पूछ सकते हैं

2 thoughts on “Rajasthan lockdown pass online apply”

Leave a Comment