इनपुट डिवाइस क्या है:- Computer से आप जरूर वाकिफ होंगे लेकिन input Device Kya Hai यह आपको शायद ना पता हो जी हा दोस्तो आज हम Input Device in Hindi के बार में बताने वाले है । input Device जो Computer System का मुख्य Part होते है । इनके इर्द-गिर्द ही कम्प्यूटर का एक पूर्ण निर्माण होता है। बिना इनपुट Device के Computer सिर्फ उस निरजीव समान की तरह होता है जिसको सजाकर हम एक कौने में रख सकते है। बाकि बिना इनपुट डिवाइस के आप Computer को नही चला सकते है।
Input Device कम्प्यूटर का मुख्य Point है जिसके द्वारा ही कम्प्यूटर को चलने का संकेत दिया जाता है। तो आज की इस पोस्ट में आपको विस्तार से बतायेगे की input Device Kya Hai जिसमें हम इनपुट डिवाइस कितने प्रकार होते है। इन सभी के बारे बतायेंग ।
तो चलिए जानते है इनपुट डिवाइस के बारे
इनपुट डिवाइस क्या है [ input Device in Hindi
Input device ऐसा कोई भी data या निर्देश होता है जिसका उपयोग computer द्वारा किया जाता है ।
ये direct आपसे या other स्रोतों से आ सकता है . आप जब भी system या Application program का उपयोग करते है तो input प्रदान कर रहे होते है।
इसमे चाहे मोबाइल या कम्पयुटर हो सभी में system इनपुट के द्वारा संचालित होता है. जब हम मोबाइल पर कोई Queries type करके सर्च करते है तो हम उस वक्त मोबाइल को निर्देश (input) दे रहे होते है। हम बात कर रहे है input device in hindi के बारे मे
जैसे किसी word processing program का उपयोग करते समय आप digit या word के रूप में डेटा enter करते है। और Document को save ओर print करने जैसे निर्देश देते है।
Input device अगर आप अपनी आवाज के द्वारा किसी program को सुचना दे रहे होते है तो आप system को input दे रहे होते है।
Input के other स्रोतों में आपके द्वारा scan की हुई अथवा खींची गई तस्वीरें भी शामिल है।
Input device वे Hardware है जो लोगो के द्वारा समझे जाने वाले शब्दों जैसे:- आवाजो, तस्वीरों और गतिविधियों को उस भाषा में परिवर्तित करते है।
जिससे system unit प्रोसेस कर सके।
Example के लिए word processor का उपयोग करते समय आप text ऐन्टर करने के लिए विशिष्ट रूप से keyboard का, ओर निर्देश देने के लिए Mouse का उपयोग करते है।
Keyboard और Mouse के अलावा अनेक विभिन्न प्रकार के input Device भी होते है।
इसमें:- pointing , scanning, images catching और audio इनपुट डिवाइस भी शामिल है।
आप यहा से भी input Device in hindi के बारे मे जानकारी ले सकते है :- कंप्यूटर के इनपुट डिवाइस
Type of Input device -इनपुट डिवाइस के प्रकार:-
यह कही प्रकार के होते है जिनको हम निचे जानेगे
1. keyboard (की- बोर्ड)
2. Mouse(माऊस)
3. टच स्क्रीन
4. जाॅयस्टिक
5. लाइट पेन
6. स्टाइलस
1. Keyboard :-
डेटा को input करने का सर्वाधिक प्रचलित माध्यम है keyboard है। किबोर्ड का उपयोग संख्याओ अक्षरो ओर कई विशेष प्रकार के कैरेक्टरो को विघुतीय सिग्नल में परिवर्तित कर देता है. ये सिगनल system unit में भेजे जाते है और उसके द्वारा प्रोसेस किए जाते है।
अधिकतर keyboard में बटनो की एक ऐसी व्यवस्था का उपयोग होता है जिसे क्वर्टी(Qwerty) कहते है। यह नाम keyboard की उस व्यवस्था को दर्शाता है, जो keyboard के बटनों मे अक्षरों की सबसे ऊपरी पंक्ति में मौजूद होते है।
Keyboard के प्रकार
1.पारंपरिक की बोर्ड
2. लचीले कीबोर्ड
3. एर्गोनोमिक की-बोर्ड
4. वायरलेस की बोर्ड
2. Mouse(माऊस) :-
माऊस Monitor पर दिखने वाले प्वाइटर को नियंत्रित करता है । Mouse pointer सामान्यत एक तीर के रूप में दिखाई देता है।
हालाकी उपयोग के अनुसार इसका आकार बार-बार बदलता रहता है किसी Mouse के एक दो या अधिक बटन हो सकते हैं जिनका उपयोग कमांड विकल्पों का चयन करने और मॉनिटर पर माउस प्वाइंटर को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है।
कुछ Mouse में एक चक्रनुमा व्हील बटन होता है जिसे Monitor पर दिखने वाली सूचना को आगे पीछे करने के लिए घुमाया जाता है Mouse अनेक विभिन्न प्रकार के होते हैं लेकिन मुल्त तीन प्रकार के माउस होता है
1.आप्टिकल माउस
2. मैकेनिकल माउस
3. काॅर्डलेस या बेतार माउस
3. टच स्क्रीन:-
टच स्क्रीन एक विशेष प्रकार का मॉनिटर होता है जिसमें एक पारदर्शी प्लास्टिक की बाहरी परत होती है
इस परत के पीछे इंफ्रारेड प्रकाश की आड़ी तिरछी अदृश्य बीम होती है। यह व्यवस्था व्यक्ति को अंगुली से स्क्रीन को छूकर क्रियाएं या कमांड चयन करने में समर्थ बनाती है ।
टच स्क्रीन का उपयोग करना आसान होता है विशेषकर जब लोगों को शीघ्र सूचना चाहिए होती है इनका उपयोग सामान्य रेस्तरां, ऑटोमेटिक टेलर मशीन (ATM) और सूचना केंद्र में किया जाता है।
4.जाॅयस्टिक:-
जाॅयस्टिक कंप्यूटर गेम के लिए एक लोकप्रिय इनपुट उपकरण है । आप जाॅयस्टिक के द्वारा दाब गति और दिशा बदलकर गेम के एक्शन को नियंत्रित कर सकते हैं
बटन और ट्रिगर जैसे अतिरिक्त नियंत्रण साधनों का उपयोग कमाड देने या विशिष्ट क्रियाओं को शुरू करने के लिए किया जाता है।
5. लाइट पेन:-
लाइट पेन एक प्रकाश संवेदी कलम जैसा उपकरण होता है। लाइट पेन को मॉनिटर के सामने रखा जाता है यह एक प्रकाश विद्युतीय फोटोइलेक्ट्रिक परिपथ को बंद कर देता है और डाटा को प्रविष्ट करने के लिए स्थान की पहचान करता है।
उदाहरण के लिए डिजिटल तस्वीरों और रेखा चित्रों को एडिट करने के लिए लाइट पहनो का उपयोग किया जाता है
6. स्टाइलस:-
स्टाइल्स एक पेन जैसा डिवाइस होता है जिसका उपयोग टेबलेट पीसी और पीडीए के साथ किया जाता है।
स्टाइलस में किसी screen पर इमेज बनाने के लिए दाब का उपयोग किया जाता है अक्सर स्टाइल हाथ की लिखावट पहचानने वाले सॉफ्टवेयर के माध्यम से कंप्यूटर के साथ कार्य करता है।
हाथ की लिखावट पहचानने वाला सॉफ्टवेयर हाथ से लिखे नोटों के ऐसे स्वरूप में परिवर्तित कर देता है जो System unit प्रोसेस कर सकता है।
यह भी पढ सकते है :- पेन कार्ड कैसे बनाये
:- पेन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के 3 तरिके
:- घर बैठे आधार कार्ड मे address change करे बिल्कुल आसान्
स्कैनिग उपकरण:-
स्कैनर text और तस्वीरों पर घुमता है। स्कैनिंग डिवाइस स्कैन किए गए text और तस्वीरों को ऐसे स्वरूप में बदलती है जिसे सिस्टम युनिट प्रोसेस कर सके।
स्कैनिंग के Device चार प्रकार के होते है :- आॅप्टिकल स्कैनर, कार्ड रीडर बारकोड रीडर और कैरेक्टर एव चिन्हो को पहचानने वाले उपकरण ।
आॅप्टिकल स्कैनर:-
जिन्हे सामान्यत स्कैनर भी कहते है, text ओर तस्वीरों से युक्त documents को स्वीकार करता है।
कार्ड रीडर:-
लगभग हर व्यक्ति किसी क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड एक्सेस पार्किंग या भवन कार्डियक इसी प्रकार की पहचान कार्ड का उपयोग करता है इन कार्डो में सामान्य थे यूजर का नाम किसी प्रकार की पहचान संख्या और कार्ड पर उत्पीड़न की आवाज तक सर होता है इसके अतिरिक्त कार्ड पर कोर्ट की हुई उसमें 20 तो होती है कार्ड की सूचना को पढ़ लेता है यह मूल रूप से दो प्रकार के होते हैं
बारकोड रीडर:-
आप संभवत किराना स्टोर में बारकोड रीडर देखा होगा इससे परिचित होंगे यह उपकरण बेड रीडर या प्लेटफार्म स्कैनर होते है। इनमें बारकोडो के द्वारा स्कैन करने या पढ़े जाने वाले फोटोइलेक्ट्रिक सेल होते हैं।
कैरेक्टर और चिन्ह पहचानने वाले उपकरण:-
कैरेक्टर और चिन्हों को पहचानने वाले उपकरण ऐसे स्केनर होते हैं जो विशेष कैरेक्टर और चिन्हो को पहचानने में सक्षम होते हैं।
यह आपके काम का हो सकता है :- केंद्र सरकार ने किसके खाते में डाले मोबाइल से चैक करे
तो दोस्तो आप को पता चल गया होगा की Input device क्या होते है । हमने input device in hindi पर पुर्ण रुप से प्रकाश डाला है। हम उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी । अगर अच्छी लगी हो तो Comment box में जरूर करे।
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Sabapna.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Technology और Education से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।
1 thought on “input Device in hindi – What is input device in Hindi?”