पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें – NSDL se Pan Card Download Kaise Kare

NSDL se Pan Card Download kaise  kare:-  हेलो दोस्तों अगर आप जानना चाहते है की पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें तो आपने बिल्कुल सही जगह विजिट किया है.

आज कि इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की nsdl se pan card download kaise kare आज की इस पोस्ट में पैन कार्ड डाउनलोड करने  के 2 तरिके बतायेगे  इसलिए आप Article के अंतिम लाइन तक हमारे साथ जरूर बने रहे तभी आप समझ पायेगे की मोबाइल से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें

पैन कार्ड जो आज का मुख्य दस्तावेज बन चुका है पैन कार्ड बनाने के लिए दो कम्पनी सर्विस प्रोवाइड कराती है जो NSDL और UTI है। अगर आप अपना पेन कार्ड बनाना चाहते है तो आप आजकल सिर्फ आधार कार्ड से पेन कार्ड बना सकते है वो भी एक दिन में

दोनों कंपनियां Pan Card के Online Apply करने की Services Provide कराती है।

आज की इस पोस्ट में हम NSDL से PAN CARD DOWNLOAD के बारे में बात करने वाले हैं की आप घर बैठै मोबाइल से पैसे कार्ड कैसे निकाले । पैन कार्ड को डाउनलोड कैसे करते है यह जानने से पहले हम जानते है Pan Card निकालने या डाउनलोड करने की हमे जरूरत क्यु पङती है

Contents

Pan Card Download की जरूरत । 

पैन कार्ड हमारा जरूरी दस्तावेज है इसकी हमे हम बहुत बार जरुरत पड़ती है. Pan Number जिसका मतलब Permanent Account Number होता है।

यह अब एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है अगर आपकी आमदनी income tax छुट से ज्यादा है। तो आपके पास PAN CARD होना जरूरी है । और आजकल तो आप किसी भी बैक में खाता खुलवा लो चाहे आप Income Tax देतेे हो या नही आपसे पैन कार्ड मांगा जाता है अत अब आप एक आम इन्सान हो तो भी आपके पास इसका होना बहुत जरूरी है।

यह तो थी इसके उपयोगिता की बात जिसके कारण हम PAN Card  बनाते है लेकिन कही बार हमारी लापरवाही या अन्य कारणों के चलते हमारा पैन कार्ड कही खो जाता है यहा फीर टुट जाता है नष्ट हो जाता है तो इसको Download करवाने की हमे जरूरत पङती है। 

PAN CARD बनाने के लिए पहले हमे Pan card office में  जाकर offline आवेदन करना पङता था। लेकिन आजकल Technology के जमाने में सब कुछ online हो चुका है। तो जाहिर सी बात है Pan card भी आजकल online apply होता है।

Pan card online apply के लिए आजकल 2 site Popular है । जिसमें NSDL और UTI आते है।

 NSDL से Pan Card Kaise Download Karen

आज हम आपको इस पोस्ट में  NSDL से अपना पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?  । इसके बारे में बताने जा रहे है। तो आप निचे पोस्ट को ध्यान से पढे  हम आपको step by step डाउनलोड करने की पुरी प्रकिया बताने जा रहे जिससे आप मोबाइल से पैन कार्ड निकाल सकते है।

NSDL में  एक। option है E-Pan Card Download  का जिससे आप अपना pan card download कर सकते है। जिसमे आप Announcement Number के द्वारा  mobile से या computer से download कर सकते है।

pan card kaise download karen

डाउनलोड करने के लिए निचे दिये गये step Follow  करे।

स्टेप :- 1 इसके लिए आपको सबसे पहले Google search बार में जाना है। Google search बार में जाकर type करना है:-  Pan card download यह लिखकर करके सर्च करना है। तो आपके सामने कुछ इस तरह का interface होगा।

NSDL PAN CARD DOWNLOAD

तो आपको सबसे उपर वाले link E-Pan Card download पर क्लिक करना है ।

Pan card download NSDL

इस पर क्लिक करने पर आपके सामने कुछ इस तरह का interface दिखाई देगा । जो नीचे फोटो में दिखाया गया है।

Pan card download from NSDL

आप जब निचे स्क्रोल करोगे तो आपको pan Acknowledgement Number डालने का कॉलम मिल जायेगा। इसमे आपको Acknowledgement Number डालना है। यह नम्बर आपने जब pan Card बनवाया था। उस वक्त आपको एक Receipt(पर्ची) दी गई थी उसमें आपको मिल जायेगा। यहाँ देख कर आप डाले सकते है ।

यह 15 अको का नम्बर होता है जिसे आपको इस काॅलम में डालना है।

यह नम्बर डालने के बाद आपको निचे Captcha code डालने का clom मिलेगा यहा  पर आपको केपचा कोड डालना है। Captcha code डालने के बाद निचे वाले Submit option पर click करना है।

जब आप Submit  पर क्लिक करोगे तो आपके Pan card Registered Mobile पर SMS के द्वारा एक OTP CODE आयेगा । उसको आपको निचे वाले काॅलम में डालना है। OTP डालने के बाद निचे SUBMIT का option मिलेगा। आपको सिम्पली उस पर click कर देना है।

क्लिक करते ही आपका पैन कार्ड आपके Pc या mobile पर PDF File के रूप में  Download हो जायेगा।

और जो pan card download की PDF File होती है उसको जब आप open करते है तो आपसे एक password माँगा जायेगा उसमे आपको अपनी date of brith डालनी होगी.

date of brith डालने पर ये open हो जायेगा जिसे आप आसानी से print कर सकते है. जैसे आपकी जन्म दिनक है 12-06-2020

तो आप 12062020 ये पासवर्ड डाले।

PAN CARD DOWNLOAD By EMAIL ID

वैसे पोस्ट के एण्ड में एक जरूरी बात बताना चाहूँगा । अगर इस बात का आपको पता है। तो आपको कभी भी NSDL pan card download करने की जरूरत नही पङेगी।

जी हा आपने जिस वक्त pan card बनाया था। उस वक्त अगर अपनी Email ID pan card apply form में  डाली होगी ।

अगर उस Email  ID का आपको पता है तो आपको पेन कार्ड डाउनलोड  की जरूरत कभी भी नही पङने वाली है। आपको अपने Email ID के Inbox में आपका pan card मिल जायेगा।

वो भी Same to same PDF File में ।

अगर काफी दिन हो गये है पैन कार्ड बनाये तो आपको gmail inbox में  जाकर। sarch option में  type करना है NSDL आपको एक सेकेंड में  आपकी पेन कार्ड डाउनलोड PDF मिल जायेगी।

यह भी  देख सकते है :-  पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के 3 तरिके

:- आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर चेक करे

:- voter id कार्ड डाउनलोड कैसे करे 2021

:- नया एटीएम कार्ड कैसे चालु करे

तो दोस्तो इस तरहा आप घर बैठे अपने pan Card को बङी आसानी से Download कर सकते है। में उम्मीद करता हु आपको NSDL se pan card download kaise kare इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी।

अगर आपको पैन कार्ड डाउनलोड करने में में  कोई समस्या आ रही है। तो आप हमें Commant Box में  लिखकर जरूर पुछ सकते है।

और दोस्तो आपको कोई अलग जानकारी चाहीये । वो भी आप commant Box में लिख सकते है।

ताकी हमे आगे की पोस्ट को  लेकर दिशा मिल सके।

ओर हमारी site. से हर वक्त Update रहना चाहते है तो निचे Subscribe वाले काॅलम में जाकर अपनी emil id डालकर Subscribe कर ले जिससे जो भी हम new post डाले इसका notification आपको आपके mobile पर मिल सके।

धन्यवाद ।