Mobile Number Se Location Pata Kare Online || मोबाइल नम्बर से लोकेशन कैसे पता करें ऑनलाइन

भारत में 100 में से 80 युवाओ के मन में यह सवाल जरूर Mobile Number Se Location Pata Kare Online वो भी कैसे तो आज हम आपके इसी सवाल का जवाब देने के लिए हाजिर हुवे है जी हा । Sab Apna के एक और नये Article में आपका स्वागत है । जहां पर मिलती है आपको Technology And Education से सम्बंधित जानकारी ।

इसी कङी में हम आपको बताने वाले है की Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare वो भी Online Mobile Se हम मोबाइल नम्बर से लोकेशन पता करने के कही तरिको से रूबरू करवाने वाले है जिसमें Mobile App , Find My Device App , Google Map इत्यादि के साथ ही Mobile के IMEI Number से भी आप Mobile Se Location Pata Kar Sakte Hai तो चलिए दोस्तो Point By Point इस आर्टिकल को शूरू करते है।

मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करे यह जानने से पहले हम जानेगें की आपको मोबाइल नम्बर से Location पता करने की क्यु जरूरत पङती है यह आपके लिए किस तरहा जरूरी है। जो निम्न बिन्दुओ के जरिये समझ सकते है।

1》मोबाइल नम्बर खो जाने पर:-यदि आप कही बाहर घुमने गये है और आपका या आपके दोस्त परिवार से मोबाइल कही गीर गया है या खो गया है यहां फीर आप मोबाइल को कही रखकर भूल गये है तो आप किसी भी Android Mobile से अपने मोबाइल को ढूढ सकते है।

2》आपको कोई मोबाइल नम्बर से परेशान करें तो :- आजकल आपको पता है ऐसे लोगो की एक जमात खङी हो चूकी है जो किसी को भी मोबाइल से फोन करके या WhatsApp Message , Facebook के जरिए तंग करते रहते है। अगर आप भी इस परेशानी से जुझ रहे है तो Mobile Number Se Location Pata Kare Online के जरिए उस व्यक्ति को पकङ सकते है।

Google Map से Mobile Number Se Location Pata Kare Online

यदि आप या आपके साथी या कोई परिवार के सदस्य कही गये हुवे है और उनको वहां का Address मालूम नही है। तो आप मोबाइल फोन से अपनी Live लोकेशन भेज कर Mobile Se Location पता कर सकते है।
इसके लिए निचे दिए गये Steps Follow करें:-
Step:-1》सबसे पहले मोबाइल में internet चालू करें।

Step:-2》 अब आगे Google Map को Open करें और Profile वाले आइकॉन पर क्लिक करें।

Step:-3》इसके बाद Location Sharing पर क्लिक करें और Share Location पर Click कर दें।

Step:-4》इसके बाद Until You Turn This off पर क्लिक करें और Messaging या WhatsApp पर करे और शेयर कर देवें।

Step:-5》अब आगे Device Location on करने के लिए OK पर क्लिक कर लेवें।

Step:-6》इसके बाद To पर जिसको भेजना चाहते उसका नाम या नम्बर डालने के बाद Send पर क्लिक कर देवे ।

Step:-7》इसके बाद आपने जिस मोबाइल नम्बर पर लोकेशन शेयर की उस मैसेज को आपके परिवार या दोस्त देखकर आपकी Live Location पता कर सकते है

 Google Find My Device से Mobile Number Se Location Pata Kare Online

अगर आपका Mobile Phone कही चोरी हो गया है। या फीर कही पर खो गया है। और आप फोन लगाकर मोबाइल का पता करना चाहते है । पर आपका मोबाइल Switch Off बता रहा है। क्योकी कोई भी जो आपका मोबाइल चुरायिगा तो वो तुरन्त उसको बन्द करेगा । ऐसी परिस्थतियो में आपके गुगल फाइड डिवाइस(Google Find My Device की मदद से मोबाइल नंबर और Gmail ID से मोबाइल का Live Location Pata Kar Sakte Hai.

Step:-1》सबसे पहले आप अपने मोबाइल के Play Store में जाकर Google Find My Device App को Install कर लेवें फिर उसे Open कर लेवें।

Step:-2》इसके उपरांत Sign in As Guest” पर क्लिक करें और अपने चोरी हुवे या फीर अपने ही घर में खोये हुवे उस मोबाइल की ईमेल आईडी डाले फिर Next पर Click कर लेवें।

Step:-3》इसके बाद आप अपना Email ID और Password डालने के बाद Next पर Click करते ही अपने मोबाइल की Live Location को साफ देख सकते है।

तो मेरे प्यारे दोस्तो आप इस तरहा Google Find My Device की मदद से अपने मोबाइल की Live Location पता कर सकते है।

Truecaller App की मदद से Mobile Number Se Location Pata Kare Online

अगर आपके मोबाइल पर कोई अनजान व्यक्ति आपको Call करके परेशान कर रहा है। और आप ऐसा सोच रहे है की Truecaller Se Location Kaise Pata Kare जो व्यक्ति आपको बार-बार काॅल करके परेशान कर रहा है। तो यह जानने के लिए आपको निचे दिए गये Step Follow करना है।

Step:-1》सबसे पहले मोबाइल के Play Store में जाए और Truecaller App को install कर लेवें।

Step:-2》इसके पश्चात Truecaller App को Open कर लेवें।

Step:-3》इसके बाद आपको Get Started पर Click करने के बाद Truecaller सलेक्ट करना है। अब Set as Default पर क्लिक कर लेवें।

Step:-4》इसके पश्चात Continue पर क्लिक करने के बाद में Permission को Allow कर देना है।

Step:-5》अब आगे Skip पर क्लिक करने के बाद Truecaller की Home Screen आ जायेगी फीर Search Number Box पर क्लिक कर लेवें।

Step:-6》इसके पश्चात Search Number पर उस Unknown नम्बर को डाले जिससे आपको बार-बार परेशान किया जा रहा है। नम्बर डालते ही आपको उस आदमी का नाम दिख जायेगा फिर नीचे Search in Truecaller पर क्लिक कर लेवें

Step:-7》इसके बाद आप Directions पर क्लिक करने के बाद उस मोबाइल नम्बर से Live Location को आसानी से देख सकते है।

Mobile Number Se Location Pata Kare Online वेबसाइट से

यदि आप Find my Device या Truecaller App से इतने परिचित नही है तो आप बिना इसकी मदद से भी Mobile Number Se Location Pata Kar Sakte Hai जी हा आप डायरेक्ट Website से Google पर जाकर लोकेशन का पता लगा सकते है। वो कैसै यह हम आपको नीचे बताने वाले है।
हम आपको नीचे कुछ Website के नाम बताने वाले है जिनकी मदद से आप डायरेक्ट Mobile Number से Live Location पता लगा सकते है।
• Bhartiya Mobile Trace
• Findandtrace.com
• Mobilenumbertracker.com
• Bmobile.in
• Gadgetcouncil.com
• Indiatrace.com
• Trace.bharatiyamobile.com

यह वेबसाइट काफी विश्वसनीय Website है जिनकी मदद से आप Mobile Number से Live Location पता कर सकते है।

 

निष्कर्ष:-

मेरे प्यारे पाठको आज हमने आपको बताया की कै आप Mobile Number Se Location Pata Kare Online जिसमें हमने आपको Find My Device, Truecaller, Google Map और Other Website की मदद के जरिय मोबाइल नम्बर लोकेशन पता करने के अलग-अलग तरिको से रूबरू करवाया । हम उम्मीद करते है की आपको यह जानकरी अच्छी लगी होगी अगर आपको मददगार लगी हो तो आप Comment Box में अपना ओपनीयन बताना ना भूले । और आपको Internet, Mobile या अन्य सर्विस Aadhar Card, Pan Card, Ration Card, Passport , पहचान पत्र इत्यादि किसी के Regarding कोई जानकारी चाहिए तो आप वो भी हमको Comment Box में लिखकर बता सकते है।

 

Leave a Comment