You Tube Se Paise Kaise Kamaye – यूट्यूब से पैसे कमाएं

You Tube Se Paise Kaise Kamaye 2021:- हैलो मेरे प्यारे दोस्तों आप दिन में काॅफी समय YouTube पर Video देखने में जरूर बिताते होगें और आपने यह भी सुना होगा की You Tube से पैसे भी कमाएं जाते है ।


तो आपके मन में यह सवाल तो जरूर आया होगा की आखिर You Tube Se Paise Kaise Kamaye 2021 में आपके इसी सवाल और मानसिक ख्यालो को आज के इस आर्टिकल में उतारकर आपको बतायेगे की यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं

जी हा दोस्तो Sab Apna के एक और नये और शानदार मददगार Article में आपका हार्दिक स्वागत है । You Tube Channel se Earning Kaise Karte Hai यह जानने के लिए आप पोस्ट की अंतिम लाइन तक हमारे साथ जरूर बने रहियेगा तभी आप यूट्यूब से पैसे कमाना सिख पाओगे।


YouTube से आज का हर व्यक्ति परिचित है किसी समस्या या मनोरंजन को Video के Format में देखने के लिए यूट्यूब का सहारा हर कोई जरूर लेता है । इस पर हर दिन लाखो Video Upload होते है। जिनसे लोग घर बैठे पैसे कमा रहे । साथ मे लोगो को information भी दे रहे है। अगर आप भी इसमें रूची रखते है तो हमारे साथ ऐण्ड तक बने रहे।

Table of Contents


YouTube क्या है


यूट्यूब एक विडियो प्लेटफॉर्म है जिसकी शुरुआत 2005 में Paypal कम्पनी के 3 कर्मचारियों ने की थी । इसकी मदद से लोग अपने विडियो को अपलोड करते थे । और कई लोग देखते जिससे YouTube के विडियो दुनिया भर में फैलने लगे ।

पर उस वक्त यह इतना Popular नही था । उसी साल नवम्बर 2005 में Sequoia Capital ने इस पर 22 करोड़ से ज्यादा रूपये का खर्चा किया जिससे YouTube पुरी तरिके से एक विकसित Website के रूप में उभर गया और इसकी Popularity काफी बढ गई क्योकी उस वक्त विडियो देखने या शेयर करने के ज्यादा Platform मौजूद नही थे ।

इसके नज़र आते भविष्य को देखते हुवे नवम्बर 2006 में इन्टरनेट सर्च की सबसे फेमस कम्पनी Google ने YouTube को 1.65 बिलियन डाॅलर में खरिद कर इसे अपना बना लिया ।


जैसे जैसे वक्त बदलते गया और समार्टफोन युजर की संख्या बढती गई वैसे वैसे यूट्यूब पर अलग अलग तरिके के Video आने लगे जिससे इसकी लोकप्रियता बढती चली गई ।

और आज की तारीख में आपको सभी प्रकार के Video यूट्यूब पर मिल जायेगे आजकल तो इस पर Short Video का चलन भी शुरू हो चूका है । बीच-बीच में YouTube विवादो के घेर में भी रहा क्योकी लोगो की पर्सनल लाइफ से रिलेटिव वायरल विडियो और मुख्य रूप से Copyright Video के कारण इसको कठगरे में खङा होना पङा लेकिन धीरे धीरे अपने नियम और Security को ठीक करते करते आज You Tube विडियो Platform की दुनिया में सबसे विश्वसनीय माध्यम बन चूका है ।

आज लोग अपने हुनर और कौशल को इस फेमस प्लेटफॉर्म के जरिये दुनिया के सामने रख रहे है । क्योकी हुनर दिखाने के साथ साथ वो विडियो से पैसा भी कमा रहे है । जिसके कारण ही यूट्यूब आज इतना मशहुर हुआ है । अगर लोग यूट्यूब से सिर्फ शौहरत हांसिल कर पाते और कोई Earning नही होती तो शायद ही यह इतना पोपुलर हो पाता ।

क्योंकि आजकल बहुत सारे लोग इससे अपना भविष्य बना रहे है और आगे भी अनेको लोग इस पर अपना कैरियर आजमाना चाहते है । Youtube भी इस काम को Promote कर रहा है ताकी लोगो को पैसा और Information दोनो मिलती रहे है।

यूट्यूब ने उन लोगो को भी दुनिया के सामने स्थापित करके दिखाया है जिनका वजूद एक कच्ची झोपङी और गरिब बस्तियों तक सिमित था । आज बहुत सारे बेरोजगार युवा और गरिब बच्चो ने अपने हुनर के बलबूते पर YouTube से अच्छी खासी इनकम और नाम कमाकर अपने जीवन को सम्मानजनक रूप से जी रहे है।


और बहुत से युवा YouTube पर आने की सोच रहे है और अपने आर्थिक स्थती से दबकुचले हालातों से कोर्नरो में दबी अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने रखकर अपना जीवन बदलना चाहते है ।

जिसमें अगर आप भी शामिल है और यह जानने के लिए उतावले हो रहे की You Tube Se Paise Kaise Kamaye तो ठहरिये जरा आज हम आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के सफर में बुनियाद से लेकर उपरी मंजिल तक के सफर को शेयर करने वाला है जिसमें अगर आपने आज तक सिर्फ़ YouTube का नाम तक सुना है और आपको कुछ भी मालूम नही है फीर भी आप इससे अच्छा खासा पैसा और नाम दोनो कमा सकते है । तो चलिए आगे बढते है और सबसे पहले आपको बताते है YouTube Channel Kaise Banaye ।


YouTube चैनल बनाने से पहले ये बाते जान ले


किसी भी काम की शुरुआत करने से पहले उसका थोङा बहुुुत Blue Print तैैैयार होना भी जरूरी है ।

इसलिए Channel बनाना कोई मुशकिल काम नही है पर इससे पहले आपको यह डीसाइड करना होगा की आप किस बारे में Video बनाने वाले है किस Type की जानकारी आप YouTube के जरिये लोगो के साथ शेयर करने वाले है । यह आपको मालूम होना जरूरी है ।

बहुत सारे लोग यूट्यूब पर इसी कारण असफल हो जाते है क्योकी वो अपनी Nich का सही से चयन नही कर पाते और ऐसे ही हर Types के विडियो को Upload करते जाते है जिससे वो पुर्ण रूप से कामयाब नही हो पाते ।

जिस तरहा एक Students को College में Subject का चयन करते वक्त सोचना चाहिए की आगे वो किस बारे में पढना चाहता किसमें कैरियर बनाना चाहता है उसी तरहा आप यूट्यूब चैनल बनाने से पहले यह तय करे की आप में कौनसी क़ाबिलियत और हुनर है जिसको आप दुनिया के सामने अच्छे से दिखा सकते है ।

लोगो की देखा देखी करके यह तय ना करे की वो उस टाइप के विडियो बनाकर अपलोड कर रहा है तो मैं भी उसी तरह का चैनल बनाउ यह मनसा आपको YouTube या zindagi के किसी भी मोङ पर असफलता की और ले जायेगी । इसलिए अपने मन के अन्दर झाँक करके पहले यह डिसाइड करें और उस Subject को चुने जिसमें आप मजबूत है जिस पर आप अनेको विडियो बना सकते है ।

अगर ऐसे ही बिना सोच समझ आप हर तरह का कनटेन्ट डालते रहे तो आप भी उसी भीङ में शामिल हो जाओगे जिसमें ऐसे हजारो लाखो लोग जिन्होंने देखादेखी के चक्करो में चैनल बना तो लेते लेकिन कुछ दिन बाद असफ़लता के अन्धेरे में गुम हो जाते है

You Tube चैनल कैसे बनाएं


देखिये YouTube से पैसा कमाना चाहते है तो सबसे पहले यूट्यूब चैनल बनाना जानना जरूरी है क्योंकि किसी भी मंजिल को पाने के लिए उसकी बुनियाद और पहली सीढियों से रूबरू होना अति आवश्यक है । तो सबसे पहले जानते है YouTube Channel Create कैसे करें
पहली बात तो हम आपको बता दे की इस पर चैनल बनाना एकदम फ्री है जिसकी वजह से ही आम से खास सभी तरह के लोग YouTube पर स्थापित हो पाये है इसमें कोई चार्ज नही है अब जाने चैनल बनाने की जानकारी

चैनल बनाने के लिए लिए ये स्टेप Follow करें


Step:-1 सबसे पहले Google को Desktop Mode में open करके उस पर YouTube सर्च करें ।


Step:-2
उसके बाद यूट्यूब पर क्लिक करें जहां पर आपको Sing in का Option मिलेगा आप उस पर Click करें ।


Step:-3
तो आप यहाँ पर अपनी Gmail ID और Password डाले और लाॅगीन हो जाये।


Step:-4
उसके बाद आप YouTube के Home Page पर पहुँच जाओगे जहाँ आपको अपने Gmail के Profile Picture पर क्लिक करना है ।


Step:- 5 जहाँ पर आप निचे Create A Channel पर क्लिक करें जहा सबसे पहले चैनल का नाम मांगा जायेंगा तो आप अच्छा सा नाम जो आपके Cetgroy से सम्बंधित हो वो डाले।


Step:-6 फीर Customize पर क्लिक करके Channel की जानकारी को Update करे जिसमें Description डाले और सभी प्रकार की जरूरी जानकारी भर दे।

Step: -7 उसके बाद अपने चैैैैैनल के लिए अच्छा सा Logo बना और कवर फोटो डाल ले फीर आप वक्त के साथ Channel को अपने According Customize कर ले।


तो यह आपका YouTube Channel बनके तैयार हो गया हम बात करते है You

Tube Se Paise Kaise Kamaye जिसमें हम आपको वो सभी प्रकार की बातो को Follow करें ताकी आपको सफलता मिल सकें


YouTube चैनल बनाने के बाद क्या करें


यह बात सबसे महत्वपूर्ण है Channel तो हर कोई बना लेगा उसको चलाना चुनौतीपूर्ण होता है इसलिए रस्ता शुरूआती दौर से ज्यादा बीच में कठीन होता फीर आखिरी में मंजिल में कामयाबी का प्लस पोइन्ट हमारे साथ जुङ जाता है जिससे आसानी होती है । इसलिए हम आपको कामयाबी के पहले जो तरिके आजमाने चाहिए जो नियम Follow करने चाहिए वो बताने जा रहे है।

Social Media पर अपना स्थान बनाइये


आज के दौर में Facebook,Twitter, LinkedIn, pinterest , instagram Teligram इत्यादि बहुत सारे शोसल मिडिया प्लेटफॉर्म मौजूद है । जिन पर हर दिन करोङो लोग विजीट करते है । तो इन पर आपका वजूद होना बेहद जरूरी है क्योकी शुरुआती दौर में Directe YouTube पर सर्च करके आपके विडियो को देखने वालो की संख्या बहुत कम होगी ।

इसलिए अगर आपकी पकङ सोशल मीडिया पर पकङ ज्यादा है तो आप इन Social Media से अपने चैनल पर ट्रैफिक भेज सकते हो ताकी आपकी Earning हो सके ।

तो सबसे पहली बात तो जिस भी नाम से आपने YouTube Channel बनाया है उसी नाम से इन सभी Platform पर Account बनाये । खास तौर से Facebook पर यूट्यूब चैनल के नाम का Page बनाए कैसे बनाते है यह जानने के लिए यह पढे फेसबुक पेज कैसे बनाए ।

दुसरी बात अपना एक Facebook Group बनाए और जो भी विडियो है उसको सभी जगह शेयर करे । आप साथ में WhatsApp का भी युज ले सकते है यह भी Trafic गहन करने का अच्छा तरिका है ।

:- WhatsApp से पैसे कैसे कमाएं

रेग्युलर विडियो अपलोड करें

बहुत सारे युवा लोग जोश जोश में चैनल तो बना लेते है पर उस पर रेग्युलर Video नही डालते जिससे YouTube आपके Channel को प्राथमिकता ही नही देता ।

फिर आपके income करने के चान्स लगभग जीरो हो जाते है । इसलिए विडियो डालने का सेड्युल पक्का रखे आप गेप कुछ भी रख सकते है मेरे कहने का यह मतलब नही की रोजाना कन्टेन्ट डाले आप 3 दिन 4 दिप में एक विडियो भी डाल सकते है पर ऐसा ना हो आपने एक दिन में साथ मे 3 Video अपलोड कर दिए और 15 दिन तक कोई खैर खबर ही नही है तो फीर आपको कामयाबी नही मिलने वाली है।

क्योकी यूट्यूब ही उन चैनल को भाव देता है जो अपना सेड्युल सही से रखते है अपने कन्टेन्ट से बाहर ना जाए .

लोगो का यही है एक विडियो टेक्नोलोजी से सम्बंधित डाल दिया दुसरा डान्स का डाल दिया तो फीर आपके Channel पर कोई नही आने वाला है । क्योकी लोगो को आपके चैनल पर विश्वास ही नही रहेगा । इसलिए आपके विडियो पर View आये या नही आप एक Types का कन्टेन्ट ही डालते रहे ।

अगर आप Regular रहते हे तो आपका Channel भी बहुत जल्दी ग्रोथ करेगा।
इसलिए हमने सबसे पहले बोला था की आप जिस फिल्ड से सम्बंधित Video Upload करते हो उसमें आपको अच्छी जानकारी होना जरूरी है ताकी आपको हर बार यह सोचना ना पङे की अब क्या Upload करें ।

Video का Thumbnail अच्छा रखे

Thumbnail का मतलब होता है जिसको देखकर लोगो को पता चल सके की यह Video किसके बारे में है । बहुत सारे लोग बस विडियो अपलोड किया और छोङ दिया अब उस पर थम्नेल ही नही है तो लोगो को पता कैसे चलेगा की यह जानकारी किसके बारे में इसलिए यह काम बहुत जरूरी है ।

और Thumbnail कुछ ऐसा Attractive होना चाहिए जिसको पहली बार में देखकर ही लोग सीधा विडियो पर क्लिक कर दे । जैसे आपने कोई रेसीपी बनाने का विडियो डाला है जिससे आपने गाजर का हलवा बनाना बताया है तो Thumbnail में यह डाले की “ऐसा हलवा बनाओ की मेहमान अंगुलियां चाटते रह जाए ” और साथ मे उस पर फोटो भी अच्छी डाले ।

Video का Title अच्छा लिखे

यह सबसे महत्वपूर्ण Part है क्योकी जो भी लोग विडियो को यूट्यूब पर सर्च करते है वो Title के According ही Sarch Result में दिखाता है।

इसलिए अपने Video का टाइटल हमेशा सही और अटरेक्टीव रखे जिससे लोग पहली बार में ही क्लिक करें दे ।

ऐसा ना हो आपका कोई Education Channel है जिसमें आपने कोई हिन्दी विषय में पर्यायवाची शब्द के बारे में बताया है और आप टाइटल में हिन्दी लिख कर छोङ दिया तो फीर भाई आपके विडियो को कोई नही देखेगा।
इसलिए जो डाल रहे है उसके अनुसार सही टाइटल रखे जिससे आप अगर अपने Social Media पर अपना Video शेयर किया हो तो भी लोग Title को देखकर उस पर क्लिक कर पाये।

क्वालिटी Content शेयर करें


आज से 5 साल पहले YouTube पर Quality Content का अभाव था पर आज You tube पर अच्छी खासी क्वालिटी विडियो मिल जाती है । हालांकी भारत में यह चलन लेट आया क्योकी यहाँ पर Technology की रफ्तार धीमी जो है ।

आज जब भी कोई Viewrs यूट्यूब पर विडियो देखने जाता है तो वह उसी को देखना पसंद करेगा जिसमें information के साथ विडियो की क्वालिटी अच्छी होगी उसकी Editing शानदार होगी । क्योकी आज इस प्लेटफॉर्म पर एक ही Cetgroy के बहुत सारे विडियो कन्टेन्ट मिल जायेगे तो फीर देखने वाला कम Resolution और कम Quality वाला विडियो क्यु देखेगा ।

इसलिए आपको हमेशा Quality Content ही Public करना है भले ही उसकी एडिटिंग पर समय लगे पर क्वालिटी के साथ बिल्कुल भी समझौता ना करे अब दौर HD+ का है इसलिए धुधले और निम्न स्थर का कनेक्ट कोई देखना पसंद नही करेगा । चाहे आप उस विडियो को नोलेज से लबालब कर दे क्योंकि उस धुधलाट में आपकी जानकारी का महत्व कम हो जायेगा ।

साथ में YouTube भी आजकल उच्च स्थर के विडियो को ही ज्यादा तवज्जों देकर उसको ही वायरल करता है ।

क्वालिटी कन्टेन्ट में यह आप ना सोचे की हमको HD कैमरा लेना पङेगा यह काम मोबाइल से भी कर सकते है । आजकल Mobile में भी बहुत शानदार Camera Quality मिलती है वैसे मोबाइल से आप कुछ भी कर सकते है इससे आप मनचाहे तरिके से Editing कर सकते है।

सभी यूट्यूबर जो आज शिखर पर पहुँच चूके है उन्होने भी शुरुआत मोबाइल से ही की थी उसके बाद जब वो अच्छी इनकम करने लगे तो उन्होन DSLR बगैरा खरिदा । वैसे आजकल पहले से ज्यादा मोबाइल की Camera Quality है इसलिए Extra खर्चा करने की कोई जरूरत नही बस आप अच्छा कनेक्ट बनाए और उसको अच्छे से Editing करे । जिससे वो शानदार तरिके से निखर के आये ।

यह भी पढ़े :- मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं कमाने के 10 तरीके

विडियो को शेयर करते रहे


अपने Video को वायरल करने का ये तरीका भी बहुत अच्छा है इसलिए जबा आप नया कंटेंट डाले तो उसको अलग अलग पल्टफॉर्म पर साझा जरुर करे जिससे आपके चैनल पर आधिक से अधिक लोग आये ।

क्योकी मात्र Video Upload करने से कुछ नहीं होने वाला है जब तक उसका लोगो को पता ही चलेगा तब तक उसको देखेगा कोन इसलिए आपको उस के लिंक को सभी जगह पर शेयर करना होगा . और यह काम शुरआती दौर में तो करना जरुरी है क्योंकी उस वक्त आपके चैनल पर dairacte और सर्च करके लोग बहुत कम आने वाले है .
वेसे भी youtube में वही लोग कामयाब हुवे है जिन्होंने अपने सभी तरह के Sedual को सही रखा है .


Video में सही Description डाले

बहुत सारे नये YouTube’s सीधा Video में Title डालकर उसको Public कर देते है उसमें डिस्करीप्सन बगैरा कुछ नही डालते जिससे उनका Video कभी Sarch में आता ही नही । इसलिए आप ध्यान रखे जब भी विडियो डाले उसके बारे में डिस्करीप्सन में पुरा लिखे की आप इसमें क्या बताने वाले है । साथ में अपने Social Media के लिंक भी जरूर डाले।
आप बङा और ज्यादा Word में Description लिखेंगे तो उसमें Keyword भी अधिक आयेंगे जिससे आपका Video यूट्यूब सर्च में उपर दिखाई देगा।


Video के लिए Keyword Research जरूर करें

अगर आपका चैनल Technology, Mobile Review, online Form Apply, Education से सम्बंधित है तो आप इसके लिए Keyword Research जरूर करें ।

जिससे आपको पता चल जायेगा की किस Keyword पर कितना Composition है और उसको हर महिने कितने लोग सर्च कर रहे है जिससे आपको यह ज्ञात होगा की हम जो जानकारी डालना चाहते है उसको लोग Sarch करते है के नही ।

पहले YouTube में ऐसे की कोई भी Content डालते थे तो भी Rank हो जाता था पर आजकल कम्पीटिशन बढ चूका है । जिसके कारण आपको कीवर्ड रिसर्च करना बेहद जरूरी हो जाता है । हालाँकि आपका कोई Entertainment से सम्बंधित चैनल है जिसमें Dans , Comday, या कोई और है तो उसमें आपको ज्यादा Keyword Research की जरूरत नही पङेगी ।

YouTube के लिए Keyword Research कैसे करते है


पहले के time में सिर्फ Blogging में ही Keyword Research करने की नौबत आती थी पर आजकल यह यूट्यूब के लिए भी जरूरी बन चूका क्योकी आज हर दिन लाखो विडियो YouTube पर Upload होते है तो यह जरूरी है।

कीवर्ड रिसर्च के लिए आपको बहुत सारे Tools Online मिल जायेंगे जिसमें :- Keywordio , Hrefs, Ubersuggest , Google Keyword Planner इत्यादि और भी बहुत सारे टुलस है जिनके जरिए आप विडियो के लिए Keyword Research कर सकते है।


YouTube के Teams And Conditions को पढे


इसपे लोग ध्यान नही देते और फीर उनका बना बनाया चैनल जिस पर वो रात दिन मेहनत करते है वो एक झटके में बैन हो जाता है आपको यह काम YouTube Channel बनाते ही सबसे पहले करना है । क्योकी आपने इनके नियम और कायदो को ऐसे ही बिना पढे View के चक्करो में आलतू फालतू जानकारी डाली तो आपका चैनल बैन हो सकता है । इसलिए नियमो को अच्छे से पढे यह हिन्दी और इंगलिस दोनो में मिल जायेगे जिसमें सब कुछ बताया गया हे कि आप किस तरह के विडियो नही डाल सकते है ।


अपने दर्शकों के Comment का बराबर जवाब दे

आपके और आपके Viewers के बीच एक दोस्ताना रिश्ता होना चाहिए ताकी लोग आपके Channel पर बार बार आये अगर आपने इनके काॅमेट की परवाह नही की तो फीर से यह लोग आपके विडियो पर नही आयेंगे इसलिए लोगो के साथ Comment के जरिये सवाद करते रहे।


कभी Live आकर प्रशंसकों से बात करें

यह काम आजकल सभी लोग करें रहे है क्योकी जिनके लाखो Subscribe है वो सभी Comment का जवाब तो दे नही सकते इसलिए वो सप्ताह में एक बार YouTube पर Live जरूर आते है जिससे वो ज्यादा से ज्यादा लोगो के सवालो का एक साथ जवाब दे सके ऐसा आप भी करें ।


Patience रखे

लोगो के पास धैर्य है ही नही बस उनको रातो रात सफलता चाहिए जो मिल नही सकती इसलिए लगभग बहुत सारे YouTube’s कुछ दिन विडियो डालते है जब अनके Video पर Views नही आते तो वो अपना धैर्य खो देते है और चैनल को हमेशा के लिए बन्द कर देते हे या फीर अपने शैड्यूल को बिगाङ देते है । जिसके कारण उनका Channel कभी Growth नही कर पाता ।

आप जीवन के किसी भी मंजिल के रस्ते पर चले जाओ आपको Patience तो रखना ही पङेगा तभी आपको सफलता मिल सकती है । ऐसा ही यूट्यूब में है आपको 1-2 साल इस पर अच्छे से मेहनत तो करनी ही होगी अगर आप 6 महिने में YouTube से बहुत सारा पैसा कमाने की सोच रहे है तो यह संभव नही है फीर तो आपकी असफलता निश्चत है क्योकी आपके पास धैर्य नही है धीरज इन्सान की सबसे बङी ताकत होती है ।

इसलिए आप Patience को बरकरार रखे आपके विडियो को लोग देखे या नही आपका कन्टेन्ट यूट्यूब पर वायरल हो या ना हो बस आपको तो अपने Time Tabal के हिसाब से लगातार विडियो डालना ही है ।

फीर देखना आपकी मेहनत जरूर रंग लायेगी ऐसा मेरा खुद का अनुभव है । आप अगर रेग्युलर मेहनत करते हो तो वक्त के साथ इसके अच्छे परिणाम आपको जरूर देखने को मिलेगे । आपको यूट्यूब में सफल होने से कोई रोक ही नही सकता भले ही कितना भी कम्पीटिशन क्यु ना हो


हमेशा नया Content Public करें

जो असफल YouTube’s होते है उन्होने किसी का Copy करके या विडियो अपलोड करने की गलती जरूर की होगी ।

बहुत सारे युवा लोग जोश जोश में चैनल बनाकर 10-15 Video तो अपने तरिके से जेन्युन डाल देते है उसके बाद वो लोगो की Copy करना शुरू करते है और लोगो के विडियो पर आये Views को देखकर उसी Type की जानकारी यूट्यूब पर शेयर करते रहते है जिससे उनके विडियो को कोई नही देखता फीर वह निराश होकर चैनल बन्द कर देते है । क्योकी जो जानकारी पहले से YouTube पर अच्छे विडियो में है जिसके बहुत सारे Video already Upload है तो फीर आपकी जानकारी कोई नही देखने वाला है क्योकी आप नये हो आपके उपर कौन भरोसा करेंगा ।

इसलिए हमेशा कुछ नया Content शेयर करें ताकी लोग उसको ज्यादा से ज्यादा देखें जिसमें YouTube भी आपके विडियो को प्राथमिकता देकर अच्छे से रैक और वायरल करेंगा । नये मतलब सेम जानकारी में अपनी तरफ से बदलाव भी हो सकता है ।

YouTube हमेशा नये और Fresh Content को ज्यादा त्वजो देता है । इसलिए आप देखादेखी ना करे अपना खुद का जेन्युन विडियो डाले ।


Teg को सही से डाले

जिस तरहा Facebook और Tawitter पर हेजटेग का चलन है उसी से Post अधिक Viral होती है उसी तरहा YouTube में भी Tags का बहुत महत्व है । इसलिए आप जो भी Video डाले उसमें सही से अच्छे Tag डाले जिससे आपका कन्टेन्ट यूट्यूब सर्च में ज्यादा दिखे।


You Tube Se Paise Kaise Kamaye – यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं

जब आपके 1000 Subscribe और 4000 घण्टे का WatchTime पुरा होने पर आपको अपने चैनल को Adsense पर मोनेटाइज के लिए भेजना है अगर सब कुछ सही मिला तो आपको Approval मिल जायेगा।

उसके बाद आपके चैनल पर Ads दिखाई देगें जिससे आपकी इनकम होगी । हालाँकि YouTube से पैसे कमाने के लिए और भी बहुत जरिये है । जिनको हम निचे साझा करने वाले है।


दोस्तों अगर आप अगर Successful YouTube’s बनना चाहते है तो उपर बताई गई बातो को Follow करें । जब तक आप उपर बताई गई बातो के बारे में विशेष रूप से ध्यान नही देगे तो आप इसमें इतना ग्रोथ नही कर सकते

अगर आप Video डालने का Sedual सही रखते है । और अपना चैनल को Social Media पर शेयर करके जितना Popular बनायेंगे उतनी ही जल्दी आपकी Growth होगी।


बाकी आप अपने मेहनत और आप क्या बना रहे है इस पर निर्भर करता है आप खुुद अपने बलबूत पर जमीन से आसमान तक का सफर तय कर सकते है ।

मेने बहुत से लोगो को देखा है जो एकदम गरिब थे पर उन्होंने अपनी कङी मेहनत और धैर्य को बरकरार रखते हुवे अपने हाथो की लकीरों को बदल दिया ऐसा आप भी कर सकते है किसी भी काम की शुरुआत करो तो उसको उस मंजिल तक पहुचाओ जरूर जहां तुमको कुछ हांसिल हो नही तो आपका वक्त और मेहनत दोनो बर्बाद हो जायेगी ।

इसलिए आपको You Tube Se Paise Kamane Ke Liye एक साल तक मेहनत तो करनी ही होगी तब जाके आपको Result देखने को मिलेगे । बहुत सारे लोग जल्दी से अच्छा Result देकते पर अमुमन एक साल तक आपको Wait करना होगा जिसमें धैर्य के साथ मेहनत लगन और Technology की बढती रफ्तार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलोगे तभी Success आपके दरवाज़े पर दस्तक देने वाली अन्यथा Time Pass के लिए आप ऐसा कदम ना उठाये। हा आजमा सकते है अगर फ्री टाइम है तो।

YouTube से कितने पैसे कमाएं जा सकते है।

इसका आंकलन करना ठीक नही रहेंग YouTube कितनी income हो सकती है यह आपके चैनल और विडियो की Category और मुख्य रूप से आपके Channel पर आने वाले Visiter की संख्या पर निर्भर करता है ।

इसकी कोई लिमिट नही है । जितने लोग आपके विडियो को देखेग उतनी अधिक ही आपकी कमाई होने वाली है ।

Normally जिनका चैनल Technology पर है और उनके Channel पर अगर 10 लाख Subscribe है वो आज हर महिने 4-5 लाख रूपये कमा रहे है । यह सिर्फ उदाहरण है कोई आंकलन या पुर्ण आकङा नही है ।

क्योकी YouTube Channel Se Paise Kamane की कोई सीमा नही है । आप कितना भी कमा सकते है अपनी मेहनत पर।

YouTube से पैसा कमाने के अन्य तरिके

देखिये यूट्यूब से पैसे कमाने का मुख्य जरिया तो Adsense से कमाई करना है पर जब आपका Channel फेमस हो जायेगा तो आपकी पांचों अंगुलियां घी में होगी क्योंकि आपको हर तरिके पैसो के Offer आयेंगे जो इस प्रकार होंगे।

Google Adsense के द्वारा YouTube से पैसे

यूट्यूब से पैसा कमाने का मुख्य जरिया ऐडसन्स ही है जिसमें आपके विडियो पर ऐड दिखाये जाते है जिससे आपको Earning होती है कितनी कमाई होती है रह आपके विडियो कैटिगरी पर निर्भर करता है । अगर आपका Technical से Related Channel है तो इसमें हर ऐडस के ज्यादा रूपये मिलेंगे ।


Sponsored Video से पैसे कमा सकते है

इस तरिके से Paise Kamane के लिए आपके यूट्यूब चैनल का पुपुलर होना बेहद जरूरी है तभी आपको Sponsored Video मिलेंगे ।

इसमें पैसे कैसे मिलते है

Sponsored किसी Product या Service का प्रचार प्रसार होता है । जिसमें बङी बङी कम्पनियों के नजर में आपका Channel चढेगा तो वो आपके विडियो में Ads Show करवाने के पैसा देगी जिससे आपकी कमाई अधिक होगी।


3. Affiliate Marketing के जरिये Earning


यह एक ऐसा Platform है जिससे हर Type हर माध्यम की को युज लेकर पैसा कमाया जा सकता है जिसमे Blogging और YouTube मुख्य है ।

अगर आपका चैनल कोई Product Review से Relative है तो Affiliate Marketing आपके लिए बहुत सुनहरा मौका है ।

जिसमें आप प्रोडक्ट के प्रचार प्रसार के साथ उनके ऐफीलेट लिंक Video के Discurpsion में डाल सकते है। अब जिसको भी वो Product पसंद आयेगा वो आपके लिंक से जब खरिदेगा तो आपको उसका कमीशन मिलेगा। आज लोग YouTube की Adsense Earning के साथ साथ Affiliate Market से भी बहुत अच्छा पैसा कमा रहे।

Conclusion (निष्कर्ष)

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना You Tube Channel Se Paise Kaise Kamate Hai जिसमें हमनें आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के सफर में YouTube Channel बनाने से लेकर Earning कैसे होती के बारे में विस्तार से बताया की आपको क्या नियम Follow करने है जिनसे आपकी Growth जल्दी से हो सके ।

साथ में आर्टिकल के अन्त में YouTube Channel Se Money Earning करने के अन्य तरिके भी आपके साथ शेयर किये। जिसमें Sponsored Video, Affiliate Marketing , किसी App का प्रचार प्रसार करना इत्यादि बहुत सारे अन्य तरिके है जिससे आपके यूट्यूब चैनल की कमाई अधिक बढ सकती है।

आपको तो बस 1-2 साल मेहनत करके अपने Channel पर Subscribe बढाने साथमें उसकी एक Brand Stylist करनी फीर आपको पैसो की कोई चिन्ता नही है आपके सामने Income करने के अन्य तरिके भी मिल जायेगे आपको लोग खुद सामने से सम्पर्क करके इसलिए में कितना कमा सकता हु आगे क्या होगा इसकी चिंता ना करके आप लगातार मेहनत करते रहो ।

फिर देखना आपने चाहे 0 से Start किया हो आपको You Tube में जरूरी कामयाबी मिलेगी इसको कोई रोक नही सकता अपने धैर्य को बरकरार रखते हुवे आप अपना काम करते रहै। और वर्तमान की इनकम ना देखकर आप भविष्य में कितनी कमाई हो सकती है उसका प्लस पोइन्ट लेकर आगे बढते रहे खुद ब खुद सफलता आपके पास आयेगी ।

जो भी YouTube’s पैस कमाने में नाकामयाब हुवे है उन्होने कुछ गलतियाँ तो जरूर की होगी नही तो सही मेहनत तो जरूर सफलता की चाबी होती है बाकी कुछ हद तक लख फेक्टर भी अपना रोल निभाता है

तो मेरे प्यारे दोस्तों हम उम्मीद करते है की यूट्यूब से पैसे कैसे कमाये Earning करने के तरिके यह जानकारी आपको पसंद आई होगी और आप पुर्ण तरिके से जान गये होगे की You Tube Se Paisa Kaise Kamaya जाता है । अगर आपके मन में कोई शंका या सवाल है तो आप Comment Box में हमे बताना ना भुले ।

5 thoughts on “You Tube Se Paise Kaise Kamaye – यूट्यूब से पैसे कमाएं”

Leave a Comment