Facebook Se Paise Kaise Kamaye 2021 – फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

Facebook Se Paise Kaise Kamaye 2021 :- हैलो दोस्तो आप अगर फेसबुक के बहुत ज्यादा शोकिन है और उस पर दिन के काॅफी घण्टे ऐसे ही फालतू में टाइम पास करके ख़राब कर रहे है. तो हम आपके इसी Time को पैसो में तब्दील करने के 11 तरीको से आपको रूबरू करवाने वाले है . ताकी आप फेसबुक को पैसे कमाने का साधन बना सके . और Facebook के जरिये अच्छा खासा पैसा कमा सके.हम आज बताने वाले है की फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

जी हा Sab Apna के एक और शानदार आर्टिकल में आपका हार्दिक स्वागत है । हम आपको आज की पोस्ट में बतायेगे की जिस फेसबुक से आप सिर्फ Time Pass करते है उसी Facebook Se Paise Kaise Kamaye तो ऐण्ड तक हमारे साथ बन रहियेगा । अगर आपने इस Article को अंतिम तक पढ लिया तो आप पक्का फेसबुक से पैसे कमाना सिख सकतें है वो भी घर बैठे सिर्फ मोबाइल से।

आपको शायद यह मजाक लगता होगा पर आज की तारीख मे Facebook से लाखो लोग बहुत अच्छी Income कर रहे है ऐसा आप भी कर सकते है . बस आपको हमारे निचे बताये गये तरीको को Follow करना है । वैसे आपने हमारा मोबाइल से पैसे कमाने के 8 तरिके वाला आर्टिकल तो जरूर पढा होगा । अगर नही पढा है तो जरूर पढे पर पहले आप Facebook Se Money Earn करना सिख जाए ।

Contents

फेसबुक से पैसा कैसे कमाए- Facebook Se Paise Kaise Kamaye

Facebook सोशल मीडिया का सबसे बङा platform है जिस पर दिन में लाखो करोङो लोग Visit करते है अगर आपने अभी तक नही किया है और आपका अभी तक फेसबुक खाता नही है तो हमारे इस पोस्ट Facebook Account कैसे बनाएं के द्वारा आप फेसबुक का Account बनाना जान सकते है।

तो मेरे प्यारे साथियो फेसबुक जब स्टार्ट हुआ था तब इसमें आप पोस्ट, विडियो, फोटो आदी शेयर कर सकते थे । इसमें कोई income करने का खास जरिया नही था । लेकिन आजकल इसमें बहुत से तरिको का जन्म हुआ जो लोगो को बहुत अच्छी इनकम करने के लिए बढावा दे रहा है

Facebook Se Paise कमाना इसलिए आपके लिए फायदेमंद हो सकता क्योकी इसमें ट्रैफिक आने का कोई टेन्सन नही होता है आज की तारीख में करोङो लोग हर पल फेसबुक पर आंनलाइन रहते है। जिसके चलतें आप फेसबुक से बहुत सारे तरिको से पैसा कमा सकते है जिसके बारे में हम आपको निचे विस्तार से बताने वाले है।

अगर आप Facebook से रातो रात अमीर बनने के लिए इस पोस्ट को पढ रहे तो यह आर्टीकल आपके किसी काम का नही है ।

क्योकी Sab Apna पर हमेशा सही 100% Genuine जानकारी ही शेयर की जाती है । हम जो जानकारी आपको बताने जा रहे इससे आप एक दिन में भले ही अमीर ना बनो पर एक दिन आप जरूर पैसे वाले बन सकते है

इसलिए आज के टेक्नोलोजी भरे जमाने में मोबाइल का सही इस्तेमाल करना सिखे और फेसबुक पर दर्शक ना बनकर लोगो को दर्शक बनाने की तरकिब को जाने क्योकी यह तरीका ही आपको इससे पैसे कमा के दे सकता है। तो अब पहलिया बुझाना करते है बन्द और बढते मुख्य और जरूरी जानकारी की और आपको आपको बताते है Facebook से Paise कमाने के तरिके।

Facebook Se Paise Kamane Ke Tarike – फेसबुक से पैसे कमाने के तरिके

Facebook Se Paise कमाने के 11 तरीके

  1. Facebook Page से पैसे कमाएं
  2. Product Selling से Income करें ।
  3. App Share से पैसे कमाएं
  4. Affiliate Marketing से पैसे कमाने का तरीका ।
  5. YouTube Video को Promote करके Paise Kamaye
  6. Blogging से फेसबुक के द्वारा पैसा कमाएं
  7. Facebook Account बेचकर पैसे कमाएं
  8. Facebook पर Sponsored Post डालकर Earning कैसे करें
  9. Facebook Group से Paise Kamaye
  10. PPC Program को जाॅइन करके पैसे कमाएं
  11. PPD Program से Facebook के द्वारा Paisa Kamaye

तो चलिए दोस्तों अब हम इन तरीको को विस्तारपुर्वक जानते है

Facebook Se Paise Kamane के लिए सबसे पहला काम तो आपको Facebook Page बनाना होगा कैसे बनाते है जानने के लिए हमारा यह आर्टीकल पढे:- Facebook Page कैसे बनाएं

ऐसा नही है की आप बिना Facebook Page फेसबुक से पैसे Earn नही कर सकते है पर सीधे Facebook ID से आप Minimum लोगो को ही जोङ पायेंगे जिससे आपकी Earning ना के बराबर होगी ।

इसलिए आपको अगर अपना एक Brand बनाना है तो इसके लिए आपके पास एक फेसबुक पेज होना चाहिए ताकि आप इसके जरिये आप ज्यादा से ज्यादा Followers को गहन कर सके ।

क्योकी जब तक आपकी ऑडियंस नही होगी तब तक आप फेसबुक से पैसे कमाने वाले तरिको को स्थापित नही कर पायेंगे

Online Paise कमाने के लिए आप किसी भी Platform पर चले जाओ आपके पास लोग होने जरूरी है तभी आप Income कर पायेंगे तो पहली बात तो आप एक फेसबुक पेज बना लिजिये ।

अब हमने जो Point पैसे कमाने के आपको उपर बताये है उसको विस्तार से समझते है।

● Facebook Page Se Paise Kamaye – फेसबुक पेज से पैसे कमाएं

फेसबुक से पैसे कमाने में Page का बहुत बङा रोल है इसके इर्द गिर्द ही सभी तरकिबे कारगर होने वाली है । पर हम आपके साथ सबसे पहले पैसे कमाने का वो माध्यम शेयर करने वाले जिसमें आपको Facebook Direct Income देगा वो क्या तरिका है वो निचे जाने।

Video Upload करके पैसे कमाएं

यह तरिका आजकल बहुत फेमस होता जा रहा जिसका मुख्य कारण Facebook पर ज्यादा दोगो का Activate होना है आजकल लोग ज्यादातर विडियो को YouTube में ना देखकर सीधा Facebook से देख लेते है ।
आप भी ऐसा करते होगे पर जिस भी विडियो को आप देखते है उससे लोग पैसे कमाते है ।

तो आप भी फेसबुक पर अपने हुनर के हिसाब से Video बनाकर Upload करके पैसा कमा सकते है ।

पर ऐसा नही है की आपने पेज बनाया विडियो डाला और पैसे आने चालू ।
इसके लिए सबसे पहले आपको फेसबुक पेज को पोप्युलर करना होगा उस पर दस हजार से ज्यादा Followers होने चाहिये । फिर आपको Facebook Page को मोनेटाइज करवाना होगा उसके बाद आपकी इनकम शुरू होगी है।

आज बहुत सारे लोग Comday Video, Technical, Dans , Song इत्यादि के विडियो बनाकर फेसबुक से हर महिना लाखो रूपये कमा रहे है । ऐसा आप भी कर सकते है अगर आपको पढाना आता हो तो आप online Study के Videos बनाकर फेसबुक पेज के जरिये लाखो कमा सकते है। ऐसा आज की तारिख में बहुत सारे लोग कर रहे है यह तो आपने देखा ही होगा।

Facebook Page से विडियो से पैसे कैसे मिलते है

इसमें जब आपका पेज Ads दिखाने के लिए मोनेटाइज हो जाता है तो आपके विडियो पर Ads आनी शुरू हो जाती है अब जितने ज्यादा लोग आपके Video को देखेंगे उतनी ही अधिक आपकी इनकम होगी .

तो बस आपके पास Video का हुनर होना चाहिए बाकी Traffic तो Facebook पर भर -भर के आता ही है ।

आज जितने भी लोग You Tube पर Video Upload करके पैसे कमा रहे है वो सब के सब उसी Video से फेसबुक से भी अच्छी खासी इनकम कर रहै है तो हे ना डबल फायदा ऐसा आप भी कर सकते है । अपने अन्दर के हुनर और काबिलियत को पहचानिए और Paise kamaye.

● Product Selling से income कैसे करें

facebook par saman bechkar paise kamaye

Online Shopping करने वाले लोगो की संख्या दिन प्रतिदिन बढती ही जा रही और एक दिन ऐसा आयेगा की कोई भी दुकान पर जाकर समान नही खरिदेगा सब कुछ आनलाइन ही खरिदेगे। तो जाहिर सी बात है आंनलाइन समान बैचने और खरिदने की होङ और तेज होने वाली है । जिसमें आप भी भागीदार बनकर Product को online बेचकर पैसे कमा सकते है ।

अब आप बोलोगे की यह थोङी ना चल सकता है की हर आदमी Online Purchaseing करेगा । यह सच नही है पर दोस्तो आने वाले दिनो में देखना समय आपकी बातो को गलत साबित कर देगा और लगभग लोग online Product ही खरिदगे क्योकी Technology लोगो की सहुलियत को पहले से ही फेप्चर करके आगे की प्लानिंग में रहती है ।

तो जाहिर सी बात है आनलाइन समान बेचने और खरिदने का दौर बढता ही जायेगा जिसमें आप फेसबुक की मदद से खुद के Store की आंनलाइन Marketing कर सकते उसका प्रचार प्रसार करके डबल मुनाफा कर सकते है ।

फेसबुक से Product Sell कैसे करते है।

जैसे आपकी कोई Electronic की दुकान है । तो आप अपने समान की फोटो को फेसबुक पर अपलोड करके उसमे अपनी दुकान का Address और मोबाइल नम्बर डालकर शेयर कर सकते है । अब जिसको भी वो Product खरिदना होगा वो आपसे सम्पर्क कर लेगा और नजदीक है तो दुकान में आकर समान ले जायेगा नही तो आप उसके घर पर डिलेवरी दे सकते है।

आपको यह काम नामुमकिन और कठिन लगता होगा पर आप Facebook पर देखना बहुत सारी कम्पनियां और बिजनेसमेन लोग फेसबुक से प्रचार प्रसार करके बहुत सारा माल हर दिन sell करते है।

और अगर आप डायरेक्ट Facebook पर समान को Promote नही करना चाहे तो Amozon और Flipkart , की तरह अपनी वेबसाइट बनाकर अपने समान को वहां लिस्ट कर सकते है । फीर उसकी लिंक को Facebook पर शेयर करें । जिसको भी खरिदना होगा वो उस Link से Directe आपकी Website पर जाकर समान आॅडर कर देगा।

इसलिए यह तरिका भी फेसबुक के जरिये पैसा कमाने का सबसे फेमस तरिका है जिसे आप आजमा सकते है । अगर आप पहले से ही इसके प्रति नाउम्मीद है तो फीर आपका कुछ नही होने वाला पर अगर आप लगातार इस पर मेहनत करेंगे और काम करेंगे तो आपको सफलता जरूर मिलेगी जिसके कारण आपका ऑफलाइन अपनी दुकान पर सामान भी बिकेगा और ऑनलाइन ऑर्डर भी आपको बहुत सारे मिलेंगे आज की तारीख में ऐसा बहुत सारे लोग कर रहे हैं तो इसमें आप भी शामिल हो सकते हैं और फेसबुक फेसबुक के जरिए अपने सामान को बेच कर पैसा कमा सकते हैं

● Mobile Applications से Facebook के जरिये पैसा कमाएं

मोबाइल ऐप से पैसे कैसे कमाए

आजकल आपको हर तरीके के मोबाइल ऐप मिल जाएंगे जिसमें Online Transactions, Gaming, Video Editing, Click पर पैसा देने वाले App इस प्रकार के हजारो ऐप्स आजकल आपको मिल जाएंगे जिनमें से बहुत सारे ऐप गेम खेलने के , Task पूरे करने के और ऐप को शेयर करने के पैसे देती है।

तो ऐसे एप्स में आप रजिस्ट्रेशन करके उस ऐप के लिंक को फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं .

अब जो भी उस लिंक पर क्लिक करके उस ऐप को डाउनलोड करेगा और उसमें रजिस्ट्रेशन करेगा उसके बदले आपको पैसे मिलेंगे ।

यह काम भी आजकल बहुत सारे लोग कर रहे क्योंकि फेसबुक पर सबसे ज्यादा ट्राफिक रहता है और हर तरीके के लोग फेसबुक का यूज़ लेते हैं तो उस पर आप उस Apas की लिंक को शेयर करके लोगो को जाॅइन करवा सकते है जो App शेयर करके लोगो को Join करवाने का पैसा देती हो

● Affiliate Marketing से फेसबुक के द्वारा पैसे कमाएं

Affiliate Marketing Se Paisa kaise Kamaye

Affiliate Marketing जिसका नाम तो आपने सुना ही होगा अगर नहीं सुना है तो हम आपको बताते हैं Affiliate Market पैसा कमाने का सबसे फेमस और पावरफुल माध्यम है जिसको यूज़ लेकर आज लोग महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं .

Flipkart, Amozon इत्यादि वेबसाइट का नाम तो आपने सुना ही होगा जो ऑनलाइन सामान बेचती है उनके जरिए आप Affiliate Marketing कर सकते है ।

Affiliate Marketing क्या है

एफिलिएट मार्केटिंग वह तरीका है जिसमें आपको ₹1 खर्च करने की जरूरत नहीं है बस लोगों का माल है और लोगों को बेचना है फ्लिपकार्ट अमेजॉन जैसी बड़ी बड़ी कंपनियां जो खुद तो माल सेल करती है साथ में वह अपना एक अपीलेट प्रोग्राम निकालती है।

जिसमें लोग ज्वाइन करके उनके माल को फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप के द्वारा सेल करवाते हैं तो यह कंपनियां उसका कमीशन हमें देती है।

इसमें आपको बस करना ज्यादा कुछ नहीं है बस इन कंपनियों के वेबसाइट पर जाकर इनके ऐफीलेट प्रोग्राम को ज्वाइन कर लेना है जिसमें छोटा सा एक Registration प्रसोस होता है।

फिर इनके प्रोडक्ट का लिंक वहां से कॉपी करके फेसबुक पर शेयर करना है अब जो भी आदमी उस लिंक पर क्लिक करके उस सामान को 24 घंटे के अंदर खरीदेगा उसका एक निश्चित कमीशन आपको मिलेगा जैसे हम आपको एक उदाहरण देकर समझाते है।

Example:-

जैसे आपने कोई Leptop की लिंक को फेसबुक पर शेयर किया है

अब वो लेपटोप किसी को पसंद आ जाये और वो सीधा आपके लिंक पर क्लिक करके इन साइटस से उसको खरिदेगा । जिसकी किमत है 40,000 रूपये और इस Product का Affiliate Commission है 10% तो चालीस हजार का दस प्रतिशत हुआ 4000 रूपये जो आपकी कमाई होगी।

तो इस प्रकार आप दिन में अगर एक बङा Product भी Selling करवाते हो तो औसतन आप हर दिन 1000-2000 रूपये आराम से कमा सकते हो।

और अगर आपके Facebook Page पर फेन Following अच्छी खासी है तो आप हर महिने लाखो रूपये की Earning कर सकते है । जितनी ज्यादा आप Sell करवाओगे उतनी ही अधिक आपकी कमाई होगी ।

इसमें कोई रिस्क भी नही है कोई भी इन्वेस्टमेंट आपको करनी है नही ना ही कोई स्टोर या दुकान खोलकर बैठना है बस घर बैठे अपने मोबाइल से आप Affiliate Marketing कर सकते है ।

तो मेरे प्यारे साथियो यह माध्यम पैसा कमाने का सबसे पाउरफुल और विश्वसनीय है । जिसका भविष्य भी अच्छा है क्योकी दिनोंदिन आंनलाइन समान खरिदने का चलने तो बढता ही जायेगा इसलिए आप भी इसमें केरियर बना सकते है ।

●YouTube से फेसबुक का युज लेकर पैसा कमाये

यूट्यूब से आज का बच्चा-बच्चा परिचित है हमको जब भी किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो हम सीधा YouTube पर जाते जिसमे टेक्नोलोजी, कॉमेडी कुकिंग एजुकेशन,न्यूज, एंटरटेनिंग सभी प्रकार के वीडियो यूट्यूब पर देखते है हर दिन लाखों वीडियो यूट्यूब पर अपलोड होते है

यह वीडियो यूट्यूब के द्वारा अपलोड नहीं किए जाते हैं यह वीडियो किसी निजी पर्सनल लोगो द्वारा अपलोड किये जाते है यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर।

जिस भी वीडियो को आप देखते हो वह किसी ना किसी निजी आदमी द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किया गया है उसके द्वारा वह पैसे कमाता है कोरोना महामारी के दौर में बेरोजगारी के हालात क्या है यह सबको पता है जिसके चलते आज यूट्यूब पर कॉमेडी और एजुकेशन रिलेटेड हजारों नये चैनल बने है।

जिससे युवा बेरोजगार यूट्यूब के जरिए पैसा कमा रहे है बहुत से लोगों के लिए यूट्यूब कैरियर बन चुका है इसमे Facebook बहुत कारगर है यूट्यूब वीडियो पर ज्यादा यूज पाने के लिए फेसबुक का सबसे बड़ा रोल है अगर आपका भी कोई यूट्यूब चैनल है तो इसको आप फेसबुक के जरिए प्रमोट कर सकते हैं इसके वीडियो को शेयर करके ज्यादा views हासिल कर सकते हैं जिससे आपकी इनकम अधिक होगी.

अगर आपका यूट्यूब चैनल है तो आप फेसबुक पर एक पेज बनाओ और उसका नाम वही रखो जो आपके यूट्यूब चैनल का नाम है और उस पर अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ाओ लगातार उस पर फॉलोअर्स बढ़ाओ और फिर अपने यूट्यूब चैनल को अपने फेसबुक पेज पर प्रमोट करो उनके लिंक को शेयर करो जो भी लोग इसको देखेंगे वह लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट यूट्यूब पर जाकर आप का वीडियो देखेंगे जिससे आपके इनकम में इजाफा होगा ऐसा आज की डेट में बहुत से लोग कर रहे हैं

वह यूट्यूब वीडियो को जगह जगह अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर करके ज्यादा से ज्यादा लोगों को वीडियो पर ला रहे हैं

क्योंकि फेसबुक पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा रहता है आम से खास तक सभी प्रकार के लोग फेसबुक का यूज लेते हैं जिससे यूट्यूब वीडियो पर ज्यादा View आने का चांस रहता है। और विडियो वायरल भी ज्यादा होता है।

● Blogging से फेसबुक के द्वारा पैसा कमाएं

ब्लॉगिंग शब्द से आप भले ही परिचित ना हो पर आप हर दिन किसी ना किसी का ब्लॉक जरूर पढ़ते हो आज आप हमारा फेसबुक से पैसे कैसे कमाए का यह आर्टिकल पढ़ रहे हो यह भी ब्लॉगिंग का ही हिस्सा है।

Blogging सालों से चलता आ रहा लोगो को आर्टिकल के लेहजे में जानकारी देने का मुख्य माध्यम है जिस पर हजारों लाखों लोग अपना कैरियर बनाए हुए और पैसे कमा रहे हैं पैसे कमाने का यह बहुत ही शानदार जरिया है।

अगर आपको YouTube पर वीडियो बनाने में कोई परेशानी आ रही है आप कैमरे के सामने बोल नहीं सकते और आप लिखने में माहिर है और आप एक अच्छा खासा नॉलेजेबल Article लिख सकते हैं और लोगों को जानकारी प्रोवाइड करा सकते हैं तो ब्लॉगिंग आपके लिए बहुत अच्छा कैरियर बन सकता है ब्लॉक कैसे बनाते हैं इसके लिए आप हमारा फ्री वेबसाइट कैसे बनाये यह आर्टिकल पढ़े।

अब आप बोलोगे कि ब्लॉगिंग से लोग पैसे कमाते होंगे पर इसमें फेसबुक का क्या रोल है तो भाई डायरेक्ट फेसबुक का कोई रोल नहीं है। आपको पता होना चाहिए की Blogging से भी आप तभी पैसे कमा सकते जब उस पर Traffic आता हो । जिसमें आपके लिए Facebook बहुत कारगर साबित होगा क्योकी फेसबुक पर बहत लोग विजीट करते जो आपके द्वारा शेयर कीये गये ब्लाॅगपोस्ट पर क्लिक करके सीधा आपके Blog पर जायेंगे जिससे आपकी इनकम डबल हो सकती है।

जितने भी ब्लॉगर है वो सभी लोग फेसबुक के जरिए अपने ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट करते हैं क्योंकि फेसबुक पर ज्यादा ट्रैफिक के चलते उनके ब्लॉग पर ज्यादा लोग आने के चांस रहते हैं ।

तो आपका भी कोई ब्लॉग या वेबसाइट है और उस पर कम ट्राफिक आ रहा है तो आप फेसबुक का यूज़ लेकर उस पर ज्यादा ट्राफिक ला सकते हैं ।

● Facebook Account बेचकर पैसे कमाएं

फेसबुक अकाउंट बेचने से पैसा मिलता है यह बात शायद आपको जाॅग्स लगती होगी पर यह आज का सच है । आज बहुत सारे लोग अपने Facebook Account को पोप्युलर करके उसको Sell करते है और उसके बदले उनको पैसा मिलता है ।

अगर आपका Account पुराना है और उस पर बहुत ज्यादा फोलोअर है । तो बहुत सारी कम्पनियों को फेमस Account की जरूरत होती है जिस पर ज्यादा से ज्यादा लाइक और शेयर आते है ।

वह कम्पनियां खुद सामने से आपसे सम्पर्क करेगी और आपको Facebook Account बेचने के बदले अच्छा पैसा दे सकती है ।

सोचिये मत आजकल सब कुछ बिक रहा है तो यह तो फेसबुक Account है।

● Facebook पर Sponsored Post डालकर पैसे कमाएं

इसके लिए आपके फेसबुक पेज पर अच्छे खासे Followers होने चाहिये । जिसमें आप हमेशा कुछ आर्टिकल डालते रहे और वह लोगो को पसंद आये। आपकी पोस्ट पर बहुत सारे Like आते हो ।

जब आपका Facebook Page Popular हो जायेगा और इस पर अधिक से अधिक लाइक और Comment आयेंगे तो यह बङी बङी कम्पनियों की नजर में आयेगा ।

जिससे वो आपको Sponsored Post के लिए सम्पर्क करेगी । जिसमें आपको उस कम्पनी के Product या Services के बारे अपने पेज पर लिखना होगा उनको Promote करना होगा जिसके बदले वो आपको पैसा देगी । क्योंकि प्रचार प्रसार से उनका समान अधिक से अधिक Sell होगा ।

● Facebook Group से Paise Kamaye

Facebook Group जिसमें बहुत सारे लोगो का एक Group होता है । ऐसा Group आप भी बनाऐ और उस में ज्यादा से ज्यादा Member को Add करे जब आपके ग्रूप में अधिक मेंबर हो जायेगे तो आपको Product प्रमोशन के लिए कम्पनियां , YouTube Channel वाले , Bloggers, आदि बहुत सारे लोग खुद Connect कर लेंगे ।
जिसमें वो अपने समान , चैनल वाले विडियो शेयर , और ब्लॉग वाले आर्टिकल Share करने के बदले आपको पैसे देंगे ।

तो बस आपको अपना एक ब्रांड बनना है फीर पैसा कमाने की चिंता आप मत करे लोग सामने से आपसे सम्पर्क कर लेंगे ।

● PPC Program को जाॅइन करके पैसे कमाएं

PPC का फुल फॉर्म होता है Pay per Click इसमें आपको ऐसी वेबसाइट में Registration करना होता है जो Per Click का पैसा देती है । इन वेबसाइट में आप भी Join हो जाए अब लोगो को ज्यादा क्लिक करवाने के लिए इनकी पोस्ट के लिंक को Copy करके आप Facebook पर शेयर करें । जितने ज्यादा क्लिक होंगे उतनी ही अधिक आपकी कमाई होगी ।

● PPD Program से Facebook के द्वारा Paisa Kamaye

इसमें वो Website शामिल है जो per Download का पैसा देती है । जिसमें आपको Signup करना है । और इनकी Files के Link को Facebook पर share करना होगा ।

अब जो भी उस लिंक पर क्लिक करके उस File जिसमें Video, Aideo, PDf कुछ भी हो सकती है उसको डाउनलोड करेगा । उसके बदले यह वेबसाइट आपको पैसा देगी । ऐसे तरिको में फेसबुक आपको डायरेक्ट इनकम नही देगी पर indirect रूप से आप Facebook का इस्तेमाल करके बहुत पैसे कमा सकते है ।

तो दोस्तो ऐसे अनेको तरिके है जिससे आप Facebook Se Paise कमा सकते है। एक बार फेसबुक पर खुद को स्थापित करे फिर आपको काम ढुढने की आवश्यकता नही है लोग खुद आपको घर बैठे पैसे देंगे ।

जिसमें आपको ज्यादा कुछ करना भी नही है । पर ऐसा ना हो आप अपने Facebook Page पर जबरदस्ती बोल बोल कर लोगो से Like करवा रहे हो । लोग खुद आपके फेन होकर लाइक करे । जिससे आपकी एक Fan Following बन पाए जो आपके पोस्ट को पसंद करते हो । फिर income की कोई टेन्सन नही।

Online Platform पर कमाने के लिए आपकी जबरदस्त आंडियस होनी चाहिए । साथ मे आपके कन्टेन्ट में दम खम । जिसे लोग आपकी तरफ खींचे चले आये । फीर कमाने के तरिके बहुत सारे है ।

यह भी पढ़े

:- WhatsApp से पैसे कमाने के 10 तरीके

:- जिओ फ़ोन से पैसे कमाने के अनेक तरीके

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना Facebook Se Paise Kaise Kamaye जिसमें हमने आपको पैसे कमाने के 10 जोरदार तरीके आपके साथ शेयर किए ।

हम आशा करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित होगी और आपको अच्छी लगी होगी अगर मददगार लगती हो तो Comment सैक्सन में अपनी राय देना ना भुले और कोई समस्या आ रही हो तो वो भी हम जरूर बताये । साथ में आपको कोई और जानकारी चाहिये जिसको जानने के लिए आप इच्छुक हो तो वो भी हमारे साथ जरूर शेयर करें ।