एटीएम कार्ड से पैसे कैसे ट्रांसफर करें:- हैलो दोस्तो आप अगर जानना चाहते हैं की ATM Card Se Account Me Paise Kaise Transfer Kare तो आप अत तक हमारे साथ बने रहे।
हमे आपको ATM Card Se Paise Kaise Transfer Kare in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है।
आज के इस Article में हम आपको एटीएम कार्ड से पैसे ट्रांसफर करने के 3 तरिके बताने वाले है जिसमें आप एक तरिके की बदौलत ATM Card Se Paise Kaise Transfer Kare Mobile Se वो भी जानने वाले है । तो हमारे साथ अंतिम लाइन तक बने रहिये
हालांकि आजकल UPI और Net Banking से लोग बङी आसानी से पैसे ट्रांसफर करते है। लेकिन कही बार हमे एटीएम कार्ड से पैसा ट्रांसफर करने की नौबत आती है उस वक्त जानकारी के अभाव में हम ऐसा नही कर पाते है।
पर आपको अब टेन्सन लेने की जरूरत नही क्योकी आप पहुच चूके हो हमारे आर्टिकल पर जिसमें हम आपको ATM कार्ड से पैसे Transfer करने के बहुत सारे तरिके बताने वाले तो चलिए शुरू करते है । और Line By Line उन माध्यमों से आपको रूबरू करवाते है।जिनसे आप एटीएम कार्ड से किसी के बैक खाते में पैसा भेज सकते है।
एटीएम मशीन के द्वारा ATM Card से पैसे ट्रांसफर कैसे करे
ATM Machine पर जाकर आप Balance Enquiry , Money Withdrawl , Mini Statement , ATM Card pin Cahnge और New pin Generate आदी Process तो करते होगे।
पर आप उसी एटीएम मशीन से CARD TO CARD Paisa Transfer भी कर सकते है ये कोई ज्यादा मुश्किल काम नही है। अगर मुुुशकिल है भी तो हम इसको आपके लिए इस आर्टिकल के जरिये। एकदम आसान बना देेंगे
बस आपको यह ध्यान रखना है की Card to Card पैसे ट्रांसफर में आप उसी Account में पैसे भेज सकते है जिस बैक का आपके पास ATM Card है । और साथ मे यह भी बता दू की ATM मशीन भी उसी का होना चाहिए ।
उदाहरण:- जैसे आपका खाता State Bank Of India में है तो आप किसी SBI के बैक खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकते है किसी अन्य बैक में नही ।
जो पैसा भेजने वाले का खाता और पैसे पाने वाले का खाता एक ही बैक मे होना चाहिए ।
और ATM मशीन भी सेम बैक का होना चाहिए ।
एटीएम मशीन से ATM Card द्वारा पैसा ट्रांसफर के लिए क्या चाहिये
- ATM CARD खुद का
- अगले वाले का ATM CARD NUMBER
बस आपको यह दो चींज की जरूरत है - खुद का एटीएम पिन
ATM मशीन से CARD TO CARD पैसे ट्रांसफर कैसे करें
हम यहाँ पर आपको State Bank Of India के ATM से पैसे कैसे Transfer करते है उसकी पुरी प्रकिया बताने वाले है । बाकी लगभग सभी बैको में CARD TO CARD पैसा ट्रांसफर करने का Process सेम ही तो आप इसको ध्यान से पढ ले फीर आपका खाता चाहे किसी भी बैक में हो आपको पैसा Transfer करने में कोई भी परेशानी नही आने वाली है।
एटीएम मशीन से पैसे ट्रांसफर करने के लिए निचे दिये गये Step Follow करे
स्टेप:-1》 सबसे पहले ATM मशीन पर जाए और अपने एटीएम कार्ड को मशीन के अन्दर सलोट/स्वीप करें
स्टेप:-2》 अब आपको Language(भाषा) का चयन करना है फीर 1 से 9 तक किसी भी 2 Digit को प्रेस करना है। और आगे बढे
स्टेप:-3》 इसके बाद अपने एटीएम कार्ड का पिन नम्बर डाले।
स्टेप:-4》 पिन नम्बर डालने पर आपके सामने बहुत सारे Option दिखाई देेगें जिसमें आपको Right साइड में सबसे पहले option Banking पर क्लिक करना है ।
स्टेप:-5》 4 Banking पर क्लिक करने पर फीर बहुत सारे option दिखाई देगे तो आपको Left Side में CARD TO CARD TRANSFER के आॅप्सन पर क्लिक करना है ।
स्टेप:-6》अब आपको अगले वाले खाता धारक के ATM CARD Number के 16 Digit डालने है फीर एक बार कार्ड नम्बर को Renter बोले तो वापिस डाल करके Verified करना है ।
स्टेप:-7》 Verified के बाद आपको पैसा डालने को बोला जायेगा की आप कितने रूपये ट्रांसफर करना चाहते है तो आप उतने पैसे डाले और Conform पर क्लिक करे।
स्टेप:-8》 Conform पर Click करते ही आपका पैसा आपके खाते से अगले वाले के Account में ट्रांसफर हो जायेगा।।
स्वीप मशीन(Mini ATM) से पैसा ट्रांसफर कैसे करें
यह भी एटीएम कार्ड से पैसा ट्रांसफर करने का बहुत ही आसान तरिका है । जिसमें आपको किसी भी बैक कर्मचारी के हेल्प की कोई जरूरत नहीं होती है।
ATM स्वाइप मशीन आपको हर बैक या मिनी बैक में मिल जायेगी जिससे आप आराम से पैसे किसी के पास भेज सकते है ।
इसमें भी उपर वाले सेम ही नियम है जिसके तहत आपका और जिसको आप पैसे भेज रहे है उसका बैक Same रहना चाहिये । और स्वाइप मशीन भी उसी Bank का होना चाहिए ।
ATM Swipe Machine से पैसे ट्रांसफर करने के लिए क्या क्या चाहिए ।
● ATM Card जिससे आप पैसे Transfer करना चाहते है
● खाता संख्या (Account Number) जिस खाते में आप पैसा Transfer करना चाहते है उसका खाता नम्बर चाहिये।
एटीएम Swipe मशीन से ATM Card Se Account Me Paise Kaise Transfer Kare
यह Process भी हम SBI Bank का बता रहे है इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप को Follow करें
Step:- 1 सबसे पहले अपने एटीएम कार्ड को मशीन के अन्दर Swipe करें
Step:- 2 तो आपके सामने 3-4 option दिखाई देगे आपको Transfer पर क्लिक करना है ।
Step:- 3 अब आपसे अपने ATM Card का Pin डालने को बोला जायेगा तो अपना एटीएम पिन डाले।
Step:-4 इसके बाद वो खाता नम्बर Type करे जिसमें आप पैैसा भेजना चाहते है ।
Step:-5 खाता संख्या डालने के बाद निचे हरे कलर का बटन है उसको दबाकर Ok Press करे बस आपका पैसा ट्रांसफर हो चूका है इसके बाद उस मशीन से एक पर्ची निकलेगी जिसको आप अपने पास Proof के तौर पर सुरक्षित रखे।
Paytm के द्वारा ATM card Number Se Paise Transfer Kaise Kare
यह भी ATM Card के द्वारा पैसा Transfer करने का सुरक्षित और सरल तरिका है जिसको आप जरूरत पङने पर काम में ले सकते है। जिसमें आप ATM Card Se Paisa Kaise Transfer Kare Mobile se के बारे में जानेगे ।
उपर वाले दो तरिको में मोबाइल का कोई रोल नही है लेकिन Paytm से आप घर बैठे मोबाइल के जरिये Online Paise किसी भी बैक Account में ट्रांसफर कर सकते है।
Paytm से रूपये ट्रांसफर के लिए क्या चाहिये
- Paytm Account :- आपका Paytm पर खाता होना चाहिए । इसका Account बनाना बहुत आसान है जिस तरहा आप Facebook या Instagram ID बनाते उसी तरहा आप इसका Account बना सकते है।
- ATM CARD जिससे आप पैसा Transfer करना चाहते है।
- आपके Paytam Account की KYC कंप्लीट होनी चाहिए जो आप Passport, Voter ID Card, Narega Job Card , Darving Licence आदी में से किसी एक को डाल कर यह Proess पुरा कर सकते है।
- अगले का Account Number और IFCE CODE जिसमें आप पैसा भेजना चाहते हैं । साथ उसका नाम भी सही पता हो तो बेहतर रहेगा बाकि मुख्य तौर पर Bank khata Number और IFCE CODE से Transfer कर सकते है।
Paytm se Paise Kaise Bheje
इसके लिए निचे दीए गये Step Follow करे
● सबसे पहले तो अपने Paytm Account में Login हो जाये
● Login. होने पर आप इसके Homepage पर पहुंच जाओगे जहां आपको नीचे Paytm Wallet पर क्लिक करना है ।
●उसके बाद आपके सामने पेटीएम का Wallet दिखाई देगा जिसके निचे Add Money का Option है जहाँ आपको निचे काॅलम में Money डालना है की आप कितना पैसा Wallet में डालना चाहते है जो आप दुसरे के खाते में ट्रांसफर करोगे ।
● पैसा डालने के बाद निचे Proceed पर क्लिक करें तो आपको Money Add के लिए अलग अलग option दिखाई देंगे जिसमें।
UPI
Debit Card
Credit Card
BHIM UPI
Net Banking
यह चार option मिलेगे आपको Debit Card का चयन करना है
● Debit Card का चयन करने पर आप निचे वाले काॅलम में अपने ATM Card के 16 अंको का कार्ड नम्बर डाले
● उसके बाद ATM Card की Expiry Date मांगी जायेगी जो की आपके Card पर अंकित है वो डाले।
● फीर CVV नम्बर डालना है जो आपके ATM CARD के Back साइड में उस काली पट्टी के पास 3 अंको का लिखा होता है वो डाले
● यह सब डालने कै बाद निचे Pay पर Click करे Pay पर Click करने पर आपके बैक खाते में लिंक मोबाइल नम्बर पर एक 6 Digit का OTP भेजा जायेगा जिसको आपको OTP वाले काॅलम में डालकर Conform पर क्लिक कर देना है।
● कन्फ़र्म पर क्लिक करते ही कुछ सेकेंड में आपके बैक खाते पैसे कटकर आपके Paytm Wallet में Add हो जायेगे।
●अभी आपका काम खत्म नही हुआ है अभी सिर्फ पैसे वाॅलेट में Add हुवे ट्रांसफर करना अभी बाकी है।
Paytam से बैक खाते में पैसा ट्रांसफर
● अब आपको पेटीएम के Dashboard में जाना है जहाँ आपको फीर से Paytm Wallet पर क्लिक करना है।
● Wallet के निचे आपको 2 आॅप्सन मिलेगे जिसमें आपको 2 नम्बर Send Money to Bank पर क्लिक करना है।
● उसके बाद आपको फीर से 4 option दिखेगे जिसमें आपको 2 नम्बर Option “Transfer Money To Bank “पर क्लिक करना है ।
● उसके बाद वो खाता नम्बर डाले जिसमें आपको पैसा भेजना है इसमें एक Benifit है की आप किसी भी बैक Account में पैसा ट्रांसफर कर सकते है।
● खाता नम्बर को वापिस डालकर Verify करे उसके बाद उस बैक का IFCE CODE डाले जिसमें आप रूपये भेज रहे है।
● फीर खाताधारक(Account Nameholder) का नाम डाले।
● यह सब डालने के बाद Pressed पर Click करे बस हो गया आपका काम । तुरंत आपके Paytam Wallet से पैसा अगले के खाते में चला जायेगा।
तो दोस्तो इस तरह आप इन 3 तरीकों के जरिए एटीएम कार्ड से पैसा बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।
वैसे आजकल पैसा ट्रांसफर के लिए लोग UPI का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं जिसमें वह Phonepe , Google Pay , Paytm के UPI से पैसे ट्रांसफर करते हैं जो की बहुत ही आसान है।
लेकिन फिर भी बहुत सारे लोग हैं जो एटीएम कार्ड के जरिए पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं दोस्तों इस तरह आप इन 3 तरीकों की बदौलत आप Atm card se Paise Transfer कर सकते है जिसमें आपका Paytm se Paise Kaise Bheje का सवाल भी हल हो जाता है।
ऊपर जो हमने 2 तरीके बताइए जिसमें पहला Card to card ट्रांसफर का है जिसमें आप एटीएम मशीन पर जाकर पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं दूसरे में स्वाइप मशीन जो मिनी एटीएम होता है उसके द्वारा पैसा ट्रांसफर करते हैं इसमें भी आपको सेम अकाउंट चाहिए ।
लेकिन जो लास्ट में हमने तरीका बताया है तीन नंबर इसमें आप किसी भी अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं चाहे वह खाता किसी भी बैंक का हो इसमें आपको पहले पैसे को पेटीएम वॉलेट में डालना होता है और फिर ट्रांसफर करना है
Phonepe के जरिये ATM Card से पैसे Transfer कैसे करें
Phonepe आजकल UPI Transaction और आनलाइन लेन देन के लिए सबसे ज्यादा महशर Application है आजकल लोग Paytm से इतर Google और Phonepe का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करते है। इसलिए हमने सोचा लगे हाथ आपको Phonepe से पैसा ट्रांसफर करना भी बता देते है इसके लिए आप निचे दिए गये स्टेप Follow करें :-
स्टेप:-1 सबसे पहले अपने Phonepe App को Open करके इसमें Login हो जाए लाॅगीन होने पर आप इसके Homepage पर पहुच जाओगे जहां पर आपको UPI का Option दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करके ATM Card की जानकारी Fill करके अपने अपने खाते को Phonepe से लिंक कर लेना है। जिसमें आपसे ATM Card के गुप्त पिन और Expry Date मांगी जायेगी और लास्ट में एक UPI पिन सेट करके अपने UPI ID के प्रसोसे को पुरा कर लेना है ।
स्टेप:- 2:- इसके बाद Phonepe के Homepage पर आपको पैसे Transfer Money का Option मिलेगा इसमें 2 नम्बर आप्शन To Bank /UPI ID के Option पर क्लिक करना है ।
स्टेप:-3 यहां पर आपको एक “+” का सिम्बल दिखेगा उस पर Click करके आपको जिस Account में पैसे भेजने है उसके खाता नम्बर डालना हैं और आगे बढ़ना हैं ऐसा करते ही आपके Bank Account Number से आपका नाम और पुरी जानकारी Automatically Fetch कर ली जायेगी.
स्टेप:4 आपको यह सब जानकारी देख कर के Confirm कर लेना हैं और फीर Next पर Click कर देना हैं
स्टेप:5 अब आपको उस Submit किए हुवे खाते पर क्लिक कर दे यह करते ही आपसे वो Amount मांगा जायेगा जितने पैसे आप Transfer करना चाहते है वो डालकर PAY पर क्लिक करना है यह करने पर आपने जो UPI ID बनाई थी वो मांगी जायेगी।
स्टेप:6 यह करते ही आपका पैसा झट से अगले के खाते में ट्रांसफर हो जायेगा । तो दोस्तो है ना एकदम आसान पैसे भेजना।
Google Pay से पैसे Transfer कैसे करें
इसके लिए निचे दिए गये। Step Follow करें
स्टेप:- 1 सबसे पहले Google Pay App को Open करें
स्टेप:-2 इसके Homepage पर पहुंच जाओगे यहां पर आपको New Payment के Option पर क्लिक करना है।
स्टेप:-3 यहां पर Bank Transfer का Option मिलेगा आप उस पर क्लिक करें। तो आपसे Account Number मांगा जायेगा तो आपको वो खाता नम्बर डालना है जिसमें आप पैसा ट्रांसफर करना है इसके बाद फीर से खाता नम्बर डालना है ।
स्टेप:- 4 इसके बाद IFCE CODE डालकर निचे Account Holder Name डालना है ।
स्टेप:-5 सब डालने के बाद “Continue ” पर क्लिक करना है तो आपसे Amount (रूपये) डालना है जितने पैसे आपको भेजना है यह सब डालने के बाद UPI ID डालकर Continue पर क्लिक करें इतना करते ही आपके खाते से पैसे कटकर अगले के खाते में चला जायेगा ।
तो आप अपने जरूरत के अनुसार किसी भी माध्यम का यूज ले सकते हैं जिसके द्वारा आप बड़ी आसानी से ATM Card se Bank Account Me Paise Transfer कर सकतें है।
यह भी पढे
》 मोबाइल से घर बैठे बैक बैलेस कैसे चैक करें
》 आधार कार्ड से लिंक Bank Account कैसे चैक करें
》 मोबाइल का सदुपयोग कैसे करें जो आपके लिए फायदेमंद हो
Conclusion (निष्कर्ष )
आज की इस पोस्ट में हमारा मुख्य बिंदु था एटीएम कार्ड से बैक खाते में पैसे कैसे ट्रांसफर करें जिसके तहत हमने आपको ATM Card Se Paise Transfer करने के 3 तरिके बताये जिसमें दो तरिको का युज लेने के लिए आपको घर से बाहर जाना पङेगा ।
लेकिन जो आखरी तरिका है जिससे Paytm Wallet Se Bank Me पैसा भेजना जिसे आप अपने मोबाइल से घर बैठे युज ले सकते है।
तो दोस्तो एटीएम कार्ड से पैसा कैसे भेजे यह जानकारी आपको कैसी लगी यह Comment Box में लिखकर जरूर बताये ।
और आपको इन तरिको को इस्तेमाल करने में या कोई अन्य समस्या आ रही है तो आप बेझिझक काॅमेट में लिखकर हमे पुछ सकते है हम आपकी जरूरी मदद करेगे।
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Sabapna.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Technology और Education से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।
Its like you read my mind! You seem to know a lot about this, like you wrote the
book in it or something. I think that you can do with some pics to drive the
message home a little bit, but other than that, this is fantastic blog.
A fantastic read. I will definitely be back.
Bahut hi upyogi artical
thanku
thanku
.