हैलो दोस्तों अगर आपके भी बैंक से नया ATM CARD आया हैं और आपको इसको चालू नहीं करना आता हैं इसलिए आप जानना चाहते हैं Naya ATM Kaise Chalu Kare या नया एटीएम कार्ड कैसे चालू करे या मोबाइल से नया एटीएम पिन कैसे बनाएं, तो आपने बिल्कुल सही जगह विजित किया है
आज कि इस पोस्ट में हम जानेगे कि न्यू एटीएम पिन जनरेट कैसे करें? पहली बार एटीएम कैसे यूज़ करें साथ में यह भी बताएँगे की आप ATM मशीन पर जाकर ATM KA PIN KAISE BANAYE और मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये SBI
इन सभी के बारे हम विस्तार से जानेगे हम आपको नया एटीएम कार्ड चालू करनेे के अनेेक तरीके बताने वाले है। आपको जो तरिका पसंद आये आप उसको Follow कर सकते हैै तो दोस्तो हमारे साथ अंत तक बने रहे ।
अगर आपनेे अभी तक नया एटीएम कार्ड नही बनायाा है तो बनाने के लिए आप हमारा नया ATM Card कैसे बनाएं यह आर्टीकल पढे।
नया एटीएम कैसे चालू करे , Naya ATM Kaise Chalu Kare
आज से 3-4 साल पहले ATM Card बैंक के द्वारा दिया जाता था और साथ में उसके पिन भी हमे बंद लिफाफे में दिए जाते थे तो हमारा एटीएम कार्ड बैक द्वारा चालू करके दिया जाता था । जिससे हम बिना कुछ किये लेनदेन कर सकते थे । और हमारे लिए कोई समस्या नहीं थी लेकिन आजकल सेक्युरेटी को ध्यान में रखते हुवे ये प्रोसस बैंक ने बंद कर दिया है
आजकल ATM Card तो पोस्ट के जरिये हमारे घर तक पंहुचा दिया जाता है लेकिन जो ATM PIN है वो हमें ATM मशीन पर जाकर लेना पड़ता है। बोले तो मशीन पर जाकर एटीएम का नया पिन बनाना पङता तभी आपका एटीएम कार्ड Activate होता है अगर आप ऐसा नही करते हो और 3-4 महिने तक अपने ATM Card का पिन Generate नही करते हो तो आपका एटीएम पुर्ण रूप से बंद हो जायेगा । वो हमेशा के लिए Deactivated हो जाता है । क्योकी आपने अपने नये एटीएम कार्ड को चालू नही किया है फीर वो कार्ड मात्र कागज या PVC Card का टुकङा बन कर रह जाता है वो किसी काम का नही है ।
इसलिए आजकल आपको एटीएम को खुद चालू करना पङता है जिसमें आपको थोङी बहुत जानकारी होनी जरूरी है। जिसके चलते इन्टरनेट पर बहुत सारे लोग यह क्वेरी Sarch कर रहे की Naya ATM Chalu Kaise Kare जो खुुुद को करना होता है।
पर यह काम अनपढ़ और बिना जानकारी वाले आदमी के लिए मुस्किल का सबब बन जाता है। और कई तो पढे लिखे लोग भी इस प्रोसेस को सही से पुरा नही कर पाते ।
और अगर कोई अनपढ़ आदमी किसी दुसरे से एटीएम को चालू करवाए ये भी खतरे से खाली नहीं है क्योकि आजकल आपको पता है जगह जगह Mobile OTP ,Aadhar Card Number, एटीएम कार्ड नम्बर के जरिये लोगो के साथ में बहुत फ्रोड और धोका हो रहा है
इसलिए आप जानकारी के अभाव में किसी अनजान आदमी को अपना एटीएम कार्ड ना दे और उससे अपने ATM को चालू ना करवाये अगर किसी ATM Machine पर कोइ गार्ड लगा है तो आप उसपे भरोशा कर सकते है बाकी अनजान लोगो पर बिलकुल भी यकीन न करे।
अनपढ और आम आदमी तो इससे अनजान है ही लेकिन बहुत बङी पढी लिखी आबादी भी इस Proess से अनजान है । क्योकी ATM Machine से PIN बनाने का ये माध्यम अभी शुरू ही हुआ है ऐसे में हर किसी का इससे वाकिफ होना संभव भी नही अत पढे लिखे को भी यह कौसना की तुमको क्यु नही आता वो भी ठीक नही है ।
पर आप हमारी पोस्ट पर पहुच चूके हो बस अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही क्योकी यह आर्टीकल पढने के बाद आपका खाता चाहे किसी भी बैक मे हो आपको अपने नया एटीएम चालू कैसे करें
बनाने में कोई भी समस्या नही आने वाली है। तो इस आर्टिकल की अंतम लाइन तक हमारे साथ बने रहे।
अब हम आपको Line By Line नया एटीएम चालू कैसे करे के एक-एक तरिके से रूबरू करवाने वाले है तो जानिए सबसे पहले तरिके को।
एटीएम मशीन पर जाकर Naya ATM Kaise Chalu Kare
ये कम अनपढ़ और अनजान आदमी के लिए थोडा मुस्किल होगा लेकिन अगर आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते हो तो आप आराम से Naya ATM chalu kar sakte ho इसलिए पोस्ट को पूरा पढ़े तभी आपको समझ आएगा की नया एटीएम चालू कैसे करे इसके लिए आपको कुछ step follow करने होंगे जो हम आपको निचे बतायेंगे:-
एटीएम चालू करने के लिए क्या क्या चाहिये
- बैंक डायरी :- जिसमें आप खाता नम्बर देख सकते है अगर आपको अपने Account Number याद है तो Bank Passbook नही हो तो भी काम चल जायेगा।
- मोबाइल नंबर:- इसमें वही मोबाइल नंबर चाहिए जो आपके बैंक खाते से जूङे हुवे हो अगर मोबाइल नंबर नही लिंक है आपको पहले बैक मे जाकर नम्बर जुङवाना पङेगा।
- एटीएम कार्ड :- जो कार्ड आप चालू करना चाहते है
- आपको उसी बैक के एटीएम मशीन पर जाना है जिसमे आपका खाता है।
यह बात आपको पूर्ण तरीके से जान लेनी चाहिये कि आपके बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक होने चाहिए ये जरुरी हैं अगर आपके बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप इस तरिके से नये एटीएम कार्ड को चालू नहीं कर सकते है।
अत: दोस्तों जो बाते ऊपर हमने आपको document बताये है वो सब आपके पास होने चाहिये
यह भी पढे:-
> PVC Aadhar Card Kaise Banaye
> आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
ATM मशीन पर जाकर Naya ATM Kaise Chalu Kare
इसके लिए आपको सबसे पहले एटीएम मशीन पर जाना होगा और ये ध्यान रहे आपको उसी बैंक के एटीएम मशीन पर जाना है जिस बैंक में आपका खाता है इस पोस्ट में हम आपको SBI atm chalu kaise kare इसके बारे में बतायेंगे हालाकी सभी बैंको का प्रोसेस सैम ही है इसलिए आप अगर यह सिख लेंगे तो किसी भी बैंक के एटीएम को चालू कर स
एटीएम मशीन पर जाने के बाद ये step follow करे :-
ATM चालू करने का पहला स्टेप पहली बार एटीएम कैसे यूज़ करें
स्टेप:-1》सबसे पहले आपको अपने ATM CARD को एटम मशीन में डालना है
स्टेप:-2》 जब आप ATM CARD को एटीएम मशीन में डालोगे तो सबसे पहले आपके सामने भाषा चयन का आप्शन दिखाई देगा इसमें आप अपने अनुसार भाषा का चयन करे जैसा निचे दिख रहा हैं
स्टेप:-3》उसके बाद कोई भी दो 2 DIGIT नंबर डाले
स्टेप:-4》कोई भी दो नंबर डालने पर आपसे पिन डालने को बोला जायेगा
स्टेप5:-》पिन डालने वाले कॉलम के Right side में PIN GENERATE का Option दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है
स्टेप:-6》PIN GENERATE पर क्लिक करने पर आपसे खाता नंबर माँगा जायेगा अत आप अपना खाता नंबर डाले फिर Conform पर क्लिक करे
स्टेप:-7》उसके बाद आपसे खाता नम्बर माँगा जायेगा तो अपना Account Number डाले। और Press if Correct पर क्लिक करें या इसके सामने वाला बटन दबाएं। जैसा निचे फोटो मे दिख रहा है।
स्टेप:-8》फीर Enter Your 10 Digit Mobile Number वाले कॉलम में अपने बैंक में लिंक मोबाइल डाले और Press if Correct पर क्लिक करे अगर टच वाली एटीएम मशीन नही तो उसके सामने वाला बटन दबाए जैसा निचे फोटो मे दिख रहा है।
स्टेप:-9》Press if Correct पर Click करते ही आपका पहला प्रोसेस Complete हो जायेगा और आपके मोबाइल पर एक SMS आयेगा
स्टेप:-10》उस Message में आपको OTP भेजा जायेगा ये ध्यान रखे OTP English में आयेगा जैसे अगर 4567 OTP आता है तो Message में Four Five Six Seven ऐसा लिखा आपको भेजा जायेगा कही लोग इसमें चक्करा जाते है और यह ढुढते रहते है की OTP कहा है तो आप ये धयान रखे OTP अंको में ना आकर English में लिखा हुआ आयेगा अब आपका दूसरा स्टेप शुरु होता है
ATM Ka Pin Kaise Banaye का दूसरा STEP
तो दोस्तों पहला स्टेप हमने पूरा कर लिया है अब दूसरा स्टेप सुरु होता है
स्टेप:-1》 अब दुबारा से आपको अपने ATM CARD को मशीन के अन्दर डालना है
स्टेप:-2》फिर से भाषा का चयन करे
स्टेप:-3》 उसके बाद कोई भी 2 digit(अंक) टाइप करे
स्टेप:-4》 फिर आपसे पिन माँगा जायेगा
स्टेप:-5》तो आपके Message में जो चार अंको का PIN है वो आप Type करे।
स्टेप:-6》यह डालने के बाद आपके सामने बहुत सारे Option दिखाई देंगे जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है
स्टेप:-7》आपको सबसे ऊपर Right side में “BANKING” का Option दिखाई देगा आप उस पर click करे जैसा निचे फोटो मे दिख रहा है।
स्टेप:-8》 BANKING पर click करते ही फिर आपके सामने 4-5 option दिखाई देंगे जो निचे फोटो में दिख रहे है
स्टेप:-9》इसमें आपको Left side में PIN CHANGE का option दिखाई देगा जो ऊपर फोटो में बताया गया है जैसा निचे दिखाई दे रहा है
स्टेप:-10》PIN CHANGE पर क्लिक करते ही आपसे New pin माँगा जायेगा
स्टेप:-11》 तो आप अपने अनुसार नया पिन Enter करे जो आप रखना चाहते है
स्टेप:-12》 फीर वही PIN दुबारा माँगा जायेगा तो एक बार भीर से pin को Reenter करे बोले तो पिन को दुबारा से डाले
स्टेप:-13》दो बार पिन Enter करने के बाद Conform पर क्लिक करे
conform पर क्लिक करते ही आपका प्रोसेस पूरा हो जायेगा और आपने जो नया पिन बनाया है वो आपका हमेशा के लिए गुप्त पिन बन जायेगा अब आपका ATM Card पूर्ण रूप से चालू हो चूका है
एटीएम पिन बनाते वक्त सावधानियां
》 अपना एटीएम कार्ड किसी अनजान आदमी को ना सौपें
》पिन बनाते वक्त किसी अनजान व्यक्ति को पास ना रहने दे।
》इस प्रोसेस में Security को ध्यान में रखते हुवे कम टाईम दिया जाता है इसलिए आपको खाता नम्बर और मोबाइल नम्बर याद रहे तो बेहतर होगा।
》जब नया पिन बना ले तो उसको ATM Card के कवर पर ना लिखे या तो याद रखे या फीर सेक्युर जगह पर लिखे।
》जिस बैक का आपके पास एटीएम कार्ड है उसी बैक के एटीएम मशीन पर जाए ।
यह भी पढ़े:-
आधार कार्ड में लिंक बैंक खाता कैसे चैक करे
घर बैठे मोबाइल से एटीएम कैसे चालू करें
मेरे प्यारे दोस्तों Naya atm kaise chalu kare इसका हम आपको एक और तरीका बताएँगे जिससे आप नया एटीएम चालू करने का पहला प्रोसेस जो हमने आपको उपर बताया है वो आप घर बैठे पूरा कर सकते है. वेसे आप घर बैठे मोबाइल से अपना बैंक बैलेंस भी चेक कर सकते है जाने :- मोबाइल से घर बैठे बैंक बैलेंस कैसे चेक करे
इसके लिये आपको अपने बैंक खाते से जो मोबाइल नंबर लिंक है उससे एक Massage भेजना होगा .
Massage कैसे भेजे
Massage में सबसे पहले English के बड़े अक्षरों में आपको लिखना है PIN उसके बाद इस्पेस छोड़ना है फिर लिखना है अपने खाता सख्या के अंतिम चार नंबर फ़ीर इस्फेस छोड़ना है और अपने ATM CARD संख्या के लास्ट चार नंबर लिखना है .
और भेज देना है 567676 पर
उदाहरण :-
जैसे मेरे खाता सख्या 10101010121 और ATM CARD संख्या 1000 0005 0011 0005 है .
तो में ऐसे Massage भेजुगा :- PIN 0121 0005 और भेज देना है 567676 पर जैसा निचे फोटो में दिख रहा हैं
उसके बाद कुछ टाइम में आपके बैंक से लिंक मोबाइल नंबर पर एक SMS आयेगा . जिसमे चार DIGIT का OTP आयेगा जो Engliash में आयेगा जैसे 5679 होगा तो Five six seven nine ऐसा आएगा.
जिसे आप ATM मशीन पर जाकर CHANGE करे और अपना नया एटीएम पिन बनाये . जिसकी सारी जानकारी मेने ऊपर बता दी है . Massage आने के बाद आप हमारा उपर दिया गया 2 नम्बर स्टेप Follow करे।
इसके बाद आपको जो मेने ऊपर एटीएम चालू करने का दूसरा step बताया है आप उसको Follow करे.
में बात कर रहा हु SBI BANK की जिसका प्रोसेस आपके साथ SHARE कर रहा हु . बाकि लगभग बैको का सेम ही प्रोसेस है .
दोस्तों हमने आपको ऊपर मोबाइल SMS के जरिये नए एटीएम का पिन बनाना बताया था जिसमे आपको एटीएम मशीन पर जाकर अपना एटीएम पिन बनाना पड़ता है लेकिन अगर आप Internet Banking का यूज लेते है तो आपको New ATM Card Chalu करने के लिए कहे भे जानेकी जरुरत नहीं है आप घर बैठे सारा काम कर सकते है तो अब हम जानते है इन्टरनेट बैंकिंग के जरिये ATM PIN Generate Kaise Kare इसके लिए आप निचे दी गए स्टेप Follow करे . हम बात कर रहे है SBI Bank ATM पिन बनाने की
कस्टमर केयर से बात करके घर बैठे Naya ATM Kaise Chalu Kare
अब हम जो तरिका आपको बताने वाले है यह बहुत ही आसान है और इसमें आपको ना तो इन्टरनेट की जरुरत पङेगी और ना ही Android Mobile की अगर आपके पास सिम्पल Keyped मोबाइल है तो भी आप एक काॅल करके घर बैठै अपने एटीएम कार्ड का Pin Generate कर सकते है तो चलिए Step By Step आपको पुरी प्रकिया से रूबरू करवाते है।
इसके लिए निचे दिए गए स्टेप को फाॅलो करें
》 सबसे पहले तो आपको इन्टरनेट या अपनी Bank Passbook से बैक कस्टमर केयर का नम्बर पता कर लेना है ।
》 उसके बाद अपने बैक में लिंक मोबाइल नंबर से उस पर काॅल करे ।
》काॅल करने पर सबसे पहले आपसे भाषा चयन का बोला जायेगा की
हिन्दी के लिए 1 दबाए
अग्रेजी के लिए 2 दबाए
》 तो आप यह संख्या दबाकर भाषा का चयन कर सकते है।
》उसके बाद उसमें अलग जानकारी के लिए बोला जायेगा की यह Key दबाए जिसमें एक यह भी आयेगा की पिन उत्पन्न( PIN Generate ) के लिए यह Key दबाएं।
》 तो आपको वो Key दबानी है अपने मोबाइल में यह करने पर आपको बोला जायेगे की कृपा अपना कार्ड नम्बर दर्ज करें तो आप अपना 16 अंको का CARD NUMBER अपने मोबाइल में दर्ज करें ।
》 उसके बाद अपको बोला जायेगा की अपनी जन्म तिथि दर्ज करे तो आपको Date of Birth दर्ज करनी है ।
उदाहरण:- जैसे आपकी जन्म दिनांक है 01/06/1994 तो आपको मोबाइल में 01061994 दर्ज करना है ।
》 फीर आपसे बोला जायेगा की कृपा अपने कार्ड की समाप्ति तारिख (Expiry Date) दर्ज करें ।
》 तो आपको अपने कार्ड के उपर जो VALID UPTO आगे Date लिखी होती है उसको दर्ज करना है वो कैसे
जैसे आपके Debit Card की Expiry Date 01/25 है तो आपको उसमें दर्ज करना है :- 0125 ठिक है।
》 फीर आपसे बोला जायेगा की आपके मोबाइल पर आने वाले OTP CODE को दर्ज करे
जिसमें आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक Massage आयेगा जिसमें ओटीपी लिखा मिलेगा उसको भी आपको दर्ज कलना है।
》 उसके बाद बोला जायेगा की आफ जो पिन बनाना चिहते है वो दर्ज करें तो आपको वो चार डिजिट में गुप्त नम्बर डालना है जो आप अपने ATM CARD का पिन रखना चाहते ।
》 इसके बाद एक फीर से वही पिन दुबरा दर्ज करना है ।
》 उसके बाद आपको यह बोला जायेगा की आपका पिन सफलतापूर्वक जनरेट हो चूका ।
तो दोस्तो आप इस तरहा घर बैठे अपने एटीएम को चालू कर सकते है और नया पिन बना सकते है वो भी बिना बैंक जाये।
घर बैठे Enternet Banking से नया ATM कैसे चालू करें या मोबाइल से एटीएम चालू कैसे करें
स्टेप:- 1 》सबसे पहले अपने Mobile में Intennet Banking को Login कर ले।
स्टेप :- 2》 Login करने के बाद आपको बाएँ Side में तीन लाइन का आप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है उस पर क्लिक करने पर आपके सामने बहुत सारे Option दिखाई देंगे आपको 6 नंबर आप्शन E-Services पर Click कर देना .
स्टेप:- 3 》इसपे क्लिक करने पर आपके सामने सबसे ऊपर आप्शन आएगा ATM Card Services आप उस पर Click करे .
स्टेप:- 4 》फिर आपके सामने बहुत सारे आप्शन दिखेंगे उसमे आपको ATM PIN Generation पर क्लिक करना है .
स्टेप:- 5 》पर आपको Verfication करना होगा जिसमे आपको दो आप्शन मिलेंगे Using one Time Password (OTP) जिसमे आपके बैंक में लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसके द्वारा वेरीफाई कर सकते है और दुसरे में Using Profile Password जिसमे आपको प्रोफाइल पासवर्ड से वेरिफाई करना होगा .तो आप अपने अनुसार आप्शन का चयन करे
स्टेप :- 6》Verification करने क बाद आपसे कार्ड नंबर चयन के लिए बोला जायेगा आपको Net Banking के Account में दिख रहे Card Number का चयन करना है और निचे Submit पर क्लिक करे.
स्टेप :-7》 उसके बाद आपको जो नया PIN बनाना है उसके 2 DIGIT NUMBER डाले और Submit पर क्लिक करे .
स्टेप :- 8》 उसके बाद आपके बैंक से लिंक मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा उसमे आपको ATM PIN के आख़री 2 डिजिट भेज जायंगे उसको और जो आपने Start में 2 digit शुरू के अपने अनुसार डाला था उनको मिलकर चार नंबर आपको कॉलम में Type करके sumbit पर क्लिक करना है ।
उदहारण :-
जैसे आपने अपने अनुसार 12 स्टार्ट के नंबर डाले है और आपको SMS में 34 मिले है तो आपको 1234 डालकर SUBMIT पर क्लिक करना है . बस आपके ATM CARD का PIN नंबर Change हो जायेगा . ये बहुत ही शानदार तरीका है जिसकी बदोलत आप घर बैठे Mobile se ATM Pin Change कर सकते है .
दो दोस्तों इस तरह आप घर बैठे मोबाइल से एटीएम कार्ड चालू कर सकते है
यह भी पढे👇👇👇
》 आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले
》 एटीएम कार्ड से पैसे ट्रांसफर कैसे करें
》घर बैठे मोबाइल से बैंक खाता कैसे खोले
निष्कर्ष (Conclusion )
तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना नया एटीएम कैसे चालू करे , जिसमे ATM चालू करने के आपको 3 तरीके आपको बताये है . जिसमे पहला तरीका एटीएम मशीन से एटीएम पिन बनाना बतया दूसरा घर बैठे Naya ATM Kaise Chalu Kare और अंतिम में हमने आपको वो तरीका बताया जिसमे आप घर बैठे Internet Banking के जरिएँ आपको एटीएम पिन जनरेट कैसे करें यह सब बताया
तो हम उम्मीद करते है की यह आर्टीकल आपके लिए उपयोगी साबित होगा और आपको पसंद आया होगा अगर आया है तो निचे काॅमेट बाॅक्स में अपनी राय देना ना भुले।
और आपको एटीएम चालू करने में कोई समस्या आ रही तो आप हमे Comment Box में लिखकर जरुर पूछ सकते है हम आपकी जरुर मदद करेंगे।
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Sabapna.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Technology और Education से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।
birendrakumarbkp0609@gmail.com
thanku
CBI ATM card green pin sms se ho sakata hai yadi han to numbers bhejen.
CBI ME NAHI HOTA HAI USME BANK BARCH ME JAKE PIN LENA PADEGA
ATM ko chalu karna hai
Karo na kya Problem aa rahi hai