Different uses of computer in Hindi|| कम्पयुटर के विविध उपयोग

 

अगर आप जानना चाहते हैं  different uses of computer in hindi  के बारे में बोले तो कम्प्यूटर के विविध उपयोग तो आपने सही जगह विजिट किया है ।

आज की इस पोस्ट में हम आपको Different uses of computer in hindi  के बारे में बताने वाले हैं. की आज कै इस Technology के जमाने में कम्प्यूटर के क्या क्या उपयोग है।

Table of Contents

Different uses of computer in hindi | computer के विभिन्न उपयोग

Different  uses of computer in hindi  में Computer का उपयोग बङा व्यापक है.

आज की life में computer की उपयोगिता इतनी ज्यादा है, की आज का युग ही computer युग कहलाता है।

आज Technology अपनी चरम सीमा पर है, आज अगर कोई इन्सान computer या mobile से वाकिब नही है तो मानो वो जमाने से बहुत पीछे है।

 

शिक्षा के क्षेत्र में कम्प्यूटर का उपयोग |Different uses of computer in Education

एजुकेशन में आज कंप्यूटर के अनेक उपयोग होते है आज के जमाने में एज्युकेशन हर इन्सान के लिए जरूरी हो गया है, और एज्युकेशन में नई Technology को शामिल किया गया है।

Computer uses on education का सबसे बङा उदाहरण आज के वक्त को दिया जा सकता है ।

आज लगभग एक साल हो गये कोराना महावारी को जिसमे मानो पुरे विश्व की गतिविधियों को एकदम ठप सा कर दिया है.

लेकिन यह हमारी किस्मत है की आज हम कम्पयुटर युग में जी रहे है ।

जिससे हमारा जीवन इतनी बङी महावारी में भी रूका नही है।

आज के वक्त में सभी लोग कम्प्यूटर से ही पढाई करे रहे जिसमे

  1. online class ले रहे है।
  2. online exam दे रहे है ।
  3. online files को भेज रहे है ।,
  4. जिससे उनको घर से बाहर निकलने की बिल्कुल भी जरूरत नही है।

5.  आजकल teacher द्वारा power point से बड़ी computer screen पर पढाया जा रहा हैं.  जिससे students को समझने में आसानी होती है और teacher को समझाने में

शिक्षा के क्षेत्र में कम्प्यूटर का उपयोग बहुत ही प्रभावी रूप में हो रहा है कम्प्यूटर आधारित शिक्षण( Computer Based Teaching – CBT के अन्तर्गत ऐसे अनेक Software उपलब्ध है ।

जो विभिन्न विषयों की क्रमबद्ध जानकारी देते है। जिसके जरिये आप online exam दे रहे है

Computer uses on e comres ई- काॅमर्स में कम्प्यूटर का उपयोग

जब Different uses of computer की बात आती है तो e-commerce का नाम सबसे पहले आता है .

ई- कॉमर्स में कम्प्यूटर का युज ना लिया जाये तो यह अपने नाम तक सिमट कर रह जायेगा।

  1. इन्टरनेट के जरिये खाता धारक अपने bank Account का balance चैक कर सकता है।
  2. Account से दुसरे Account में घर बैठे बङी आसानी से पैसा भेज सकता है।

साथ में telephone , mobile, पानी , बिजली या फीर और कोई बिल हो वो अपने मोबाइल से भर सकता है।

आजकल तो computer और mobile हर घर में काम लिया जाता है .

कम्प्यूटर का घर में उपयोग computer use of home

आज से 10 साल पहले की बात करें तो कंप्यूटर हमे  गिने-चुने ही देखने को मिलते थे. वह भी बड़े-बड़े ऑफिसों में.  लेकिन अगर आज कि हम बात करें तो आपको हर घर में कंप्यूटर देखने को मिल जाएगा.

अगर कंप्यूटर नहीं है,  तो मोबाइल तो जरूर मिलेगा और मोबाइल है, जो कंप्यूटर का एक छोटा रूप है. जो काम कंप्यूटर से किया जाता है वही काम mobile से किया जाता है ।

घरो में computer का use अपने हिसाब से किया जाता है जिसमे

  1. social media
  2. online study
  3. Gmae खेलने के लिए ,
  4. video, movies देखने के लिए
  5. emails भेजना
  6. office  का काम घर से करना जो lockdown में बहुत ज्यादा किया जा रहा है ।

व्यापार में कम्प्यूटर का उपयोग – Use of computers in business.

आज के वक्त में कम्प्यूटर का उपयोग व्यापार में बहुत ज्यादा होने लगा है ।

आपको ऐसा कोई बिजनेस office या स्थान नही मिलेगा जिसमे computer को use नही लिया जा रहा है।

व्यापार में कम्प्यूटर की बदौलत आयात – निर्यात का online ब्यौरा रखा जाता है

और काम करने वाले मजदूरों का हिसाब रखा जाता है. और साथ में कीसी वस्तु का सैम्पल भेजना हो तो वो भी online ही भेजा जाता है।

और कई उद्योग तो ऐसे है जहा सारा काम ही कम्प्यूटर से ही किया जाता है ।

विज्ञान और तकनीक क्षेत्र में कम्प्यूटर का उपयोग ।। Use of computers in the field of science and technology.

विज्ञान और तकनीक क्षेत्र में computer का बहुत बङा योगदान है।

यह एक दुसरे के पुरक है Technology के कारण ही computer का जन्म हुआ है

अत इस sector में कम्प्यूटर को हर जगह काम में लिया जाता है. Technology ओर science अगर कोई नया अविष्कार करती है तो इसका सोध कार्य computer से ही किया जाता है।

रक्षाक्षेत्र में कम्प्यूटर का उपयोग || Use of computer in defense

रक्षा के क्षेत्र में कम्प्यूटर का उपयोग काफी हो रहा है ।

  1. नये नये युद्ध पोतो का निर्माण
  2. नये नये हथियारो का अविष्कार करना
  3. हथियार और लड़ाकू विमान को  हेण्डल करना जो सबकुछ आजकल computer से ही किया जाता है।

इन्जीनियरिग में कम्प्यूटर का उपयोग || Use of computer in engineering

Different uses of computer में इंजीनिरिंग में इसका बहुत उपयोग हो रहा है.

technology, science , engineering यह सारे शब्द आजकल इतने घालमेल हो गये है की है यह सब एक दूसरे से आपसे में जुङे हुवे है।

Engineering में बात चाहे mechanical engineering की हो या फीर civil engineering , electronic engineering , software  engineering की हो सब जगह Computer का उपयोग बहुत ज्यादा होता है ।

इसमें हर प्रोजेक्ट को तैयार करने के लिए computer का ही use किया जाता है। सिविल सेक्टर में इंजीनियर सङके , पुल , बिल्डिंग्स का map तैयार करने के लिए computer का इस्तेमाल करते है।

. Computer के अविष्कार से बहुत गणनाएं जो इन्सान के लिए मानो नामुमकिन थी । वह computer की मदद से सरल और सहज हो गई है।

सरकारी क्षेत्र में कम्प्यूटर का उपयोग || Computer use in government sector

हम बात कर रहे है Different uses of computer in hindi की जिसमे computer का सरकारी क्षेत्र में बहुत ज्यादा उपयोग हो रहा है।

बात चाहे कोई सरकारी योजना को लागु करने हो या फीर उन योजनाओं को जनता द्वारा लेना हो इन सभी प्रोसेस के लिए Computer का होना बहुत जरूरी है ।

आजकल सभी योजनाओं को Online Portal के जरिये लाँच किया जाता है ।जिसमें सभी जगह कम्प्यूटर का उपयोग होता है।

सरकारी भर्ती जितनी भी आती है उनके के form , Notification , syllabus आदी सभी को Online ही upload किया जाता है ।

आजकल अगर किसी घर में computer system है तो वो खुद ही अपना form fill कर लेते है।

मनोरंजन में कम्प्यूटर का उपयोग – Use of computer in entertainment

पहले के जमाने में जब जमाना Digital नही था। उस वक्त कोई भी मनोरंजन के साधन हो सब को हकीकत रूप में जमीनी स्तर पर किया जाता था ।

और देखा जाता था । जैसे:- खेल , नाटक , नत्य , कहानियाँ आदी। लेकिन आजकल जमाना बदल गया है । आज के इस कम्प्यूटर युग में जमीनी खेल गावो और शहरो से गायब हो रहे है ।

गावो में होने वाले नुकङ नाटक ना के बराबर देखने को मिल रहे है । इसका भी प्रमुख कारण Computer , mobile और internet ही है ।

आज छोटे छोटे बच्चों के पास Mobile है और वह उस पर Game , और Song , story आदी सुनते रहते है।

मनोरंजन के साधनों में Computer ने महारथ हासिल कर ली है ।

आजकल इन्सान के कोई भी ख्याल मन में आये वो सीधा internet पर सर्च कर लेता है । ओर चन्द सैकडों में वो दृश्य उसके सामने होता है।

तो एक एक शब्द में कहा जाये की Computer ही entertainment है तो  गलत नही होगा।

 

फिल्मी जगत में कम्प्यूटर का उपयोग – Use of computers in bollywood sector

बॉलिवुड में कम्प्यूटर का उपयोग तो जब से बॉलिवुड शुरू हुआ है तब से ही इसका उपयोग होने लगा था ।

Computer technology के चलते ही फिल्म जगत इतना मशहूर हुआ है।

बिना computer के आज के फिल्म इंडस्ट्री की हम कल्पना भी नही कर सकते है ।

Computer के कारण ही असभव सीन को सिनेमा में दिखाया जाता है। जो व्यक्ति के लिए हकिकत में कर पाना नामुमकिन है।

और फिल्मों और सिरियल को घर घर तक पहुचाने में कम्प्यूटर का बहुत बङा योगदान है।

 

कम्प्यूटर के अन्य उपयोग

■ अतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में computer ने अपनी बहुत बङी छाप छोङी है जिसकी बदौलत आज अतरिक्ष को लोग जमीन की तरह देख पा रहे है।

आज बङे बङे अतरिक्ष अनुसंधान कम्प्यूटर के कारण ही सक्षम हो पाये है।

■  Computer के कारण ही मौसम सम्बधी पूर्वानुमान आदि काम होते है । जिससे काफी समय पहले ही पता लगा लिया जाता है की आगे क्या होने वाला है ।

इससे आगे की योजनाएं तैयार की जाती है ताकी मानव पर आने वाले संकट को पहले से भाप कर उस पर उचित कारवाई की जा सके ।

■ नाभिकीय संयत्रो का संचालन भी कम्पयुटर के कारण ही सभव हो पाया है।

यह भी पढ़े:-

इनपुट डिवाइस क्या है

बिना डॉक्यूमेंट के आधार कार्ड बनाये

मोबाइल से वोटर कार्ड कैसे डाउनलोड कैसे करे

 

निष्कर्ष:-

तो दोस्तो आज की post में हमने जाना different uses of computer in Hindi के बारे में की कम्प्यूटर के क्या क्या उपयोग है । हालांकि आजकल हर क्षेत्र में किसी ना किसी रूप में कम्प्यूटर का उपयोग किया जाता है ।

अगर आपको different uses of computer in hindi के बारे में और कोई जानकारी चाहिए तो आप Comment box में जरूर लिखे।

 

 

8 thoughts on “Different uses of computer in Hindi|| कम्पयुटर के विविध उपयोग”

Leave a Comment