हेलो दोस्तों अगर आप जानना चाहते है Aadhar Card Se Pan Card Download kaise kare तो आप बिलकुल सही जगह पर पहुचे हो हम आपको ऐसी ही interesting जानकारी देने वाले है.
पैन कार्ड डाउनलोड जिसकी जरुरत हमे बहुत बार पड़ती है क्योंकी यह जरुरी दस्तावेज बन चूका है बात चाहे बैंक खाता खुलवाने की हो या फिर पैसो के लेन देन की हो PAN CARD आजकल अवश्य रूप से माँगा जाने लगा है . हमारे पास PAN CARD होना बहुत जरुरी है . तो आपने भी अभी तक पैन नहीं बनाया है तो आप सिर्फ आधार कार्ड से पैन कार्ड बनवा सकते है वो भी एक दिन में
लेकिन मुस्किल तो तब आती है जब PAN CARD तो हमारा बना होता है लेकिन किसी कारण से वो कही खो जाता है या टूट, फट या नष्ट हो जाता है उस वक्त हमारे लिए इसको Download करना बहुत जरुरी हो जाता है . और हम PAN CARD को पैन नंबर या ACKNOWLEDGEMENT NUMBER (रशीद संख्या) से इसको डाउनलोड कर सकते है
लेकिन यह सब आपके पास ना हो तो आपके सामने PAN Card Download की करने की समस्या आ जाती है . लेकिन अब नहीं आयेगी क्योंकी हम आपको ऐसी ही कुछ उपयोगी जानकारी शेयर करने वाले है .
मतलब आपके पास कुछ भी ना हो तो Aadhar Card Se Pan Card Download Kaise Kare ये तरीका हम आपको बताने वाले है अगर Aadhar Card भी ना हो only आधार नंबर हो तो भी आप पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते है . तो चलिए शुरू करते है और आपको बताते है सिर्फ आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें
Aadhar Number से अपना पैन कार्ड कैसे निकाले
दोस्तो Aadhar Se Pan Card Download करने के लिए कुछ शर्तें होनी जरूरी तभी आप अपना पेन कार्ड निकाल सकते जो इस प्रकार है ।
● आधार कार्ड जिसमें मोबाइल नम्बर लिंक हो। मोबाइल लिंक कैसे करते है ये आपको पता नहीं तो आप हमारी यह पोस्ट पढ़े :- आधार में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
● Date Of Birth (जन्म दिनांक )
● मोबाइल या Computer / Laptop
● Internet Connection
Pan Card Download के लिए आपके पास यह होना चाहिए अब हम जानेते आधार कार्ड से पैन कार्ड डाउनलोड करने का तरीका ।
Aadhar Card Se Pan Card Download Kaise Kare ( जाने इसका तरिका
इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप Follow करे।
स्टेप:1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कम्पयुटर के Internet Browser में जाना है और Type करके सर्च करना है incometaxindiafiling या फीर Direct वहा जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे:- Official Website
स्टेप:2 जिससे आप पहुच जायेगे इस Website के Home Page पर यहाँ आपको Left( बांये) साइड में Instant PAN Through Aadhaar का आॅप्सन मिलेगा आपको इस पर Click करना है ।
स्टेप:3 इस पर क्लिक करने के पर आपके सामने ऐसा ऐसा इन्टरफेस दिखाई देगा जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है यहाँ आपको दो option दिखेगे
Get New Pan और Check Status/Download PAN आपको दो नम्बर Download Pan पर क्लिक करना है
स्टेप:- 4 इस पर क्लिक करने पर आपसे आधार नम्बर केप्चा मांग जायेगा अतः आप यह सब काॅलम में डालकर Submit पर Click करे । तो आपके Aadhar Card में Link मोबाइल नम्बर पर एक SMS के द्वारा एक OTP भेजा जायेगा जिसे आप OTP वाले काॅलम में डाले और Submit पर क्लिक करें ।
स्टेप:-5 इसके बाद आपको Download PAN पर Click कर देना इस पर ok करते आपका PAN CARD आपके मोबाइल में PDF File के रूप Download हो जायेगा । इस File को जब आप open करोगे तो आपसे Password मांगा जायेगा । जहा आपको Date Of Birth डालना है ।
जैसे आपकी जन्म दिनांक है 01-06-1995 तो आपको पासवर्ड में डालना है 01061995 तो आपका PAN CARD OPEN होकर आपको दिखने लग जायेगा । इस आप अपने मोबाइल में Save कर सकते या फीर Print करवाना चाहे तो वो भी करवाकर इसको काम में ले यह एकदम original होगा ।

तो दोस्तो इस तरहा आप घर बैठे Aadhar Card से पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है अगर आपको इसमें कोई समस्या आ रही तो आप हमे Comment Box में लिखकर पुछ सकते है । और आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करे ।
यह भी पढ़े:-
आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर कैसे चेक करे
बिना डॉक्यूमेंट आधार कार्ड कैसे बनवाये
पैन कार्ड में आधार कार्ड कैसे जोड़े लिंक करने 3 तरीके

नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Sabapna.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Technology और Education से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।