आपके पास ATM Card पर उसमें जो Mobile Number लिंक कौनसा यह आपको अगर पता नही है तो आप इसका Online Transaction में युज नही ले सकते है। इसलिए आप अगर जानना चाहते है ATM Card Se Mobile Number Kaise Pata Kare तो आप एकदम सही जगह Visit किए हो। हम आपको आज के इस आर्टिकल में विस्तार से Step By Step बताने वाले है की आप कैसे एटीएम कार्ड से मोबाइल पता कर सकते है। तो इस लेख की अंतिम लाइन तक हमारे साथ जरूर बने रहियेगा तभी आप ATM Card Se Link Mobile Number का पता लगा सकते है।
जो Mobile Number आपके ATM CARD से जुङा हुआ होता है वही मोबाइल नम्बर बैंक खाते से लिंक होता है । इसलिए कही बार हमारे पास एटीएम कार्ड तो होता पर उसमें कौनसे मोबाइल नम्बर जुङे हुवे है यह हमको पता नही होता है जिसके कारण हमको बहुत सारी समस्याऔ से सामना करना पङता है । क्योकी बिना Mobile Number OTP आप एटीएम से एक भी Transaction Online नही कर सकते है । आपको किन किन जगहों पर ATM Se जुङे हुवे Mobile Number की जरूरत पङती है यह हम सबसे पहले जानते है।
ATM Card Se Mobile पता करने की जरूरत क्यु पङती है।
(1) UPI ID बनाने के लिए :- आपको पता है आजकल जमाना UPI का है । जिसके जरिये आप सैकण्डो में कोई भी लेनदेन कर सकते है । पर युपीआई आईडी तभी बन सकती है जब आपके एटीएम कार्ड जो मोबाइल नम्बर लिंक है उसके बारे में आपको पता है क्योकी इसके लिए वो SIM CARD आपके मोबाइल में जुङी हुई होनी चाहिए तभी आप Phonepe , Google pay , Paytm, Amazon Pay आदी पर अपना Registration कर सकते है।
(2) ATM Card से Online Transaction :- आपको बहुत जगह Online Platform पर UPI की सुविधा नही मिलती है। जहाँ आपको डेबिट कार्ड से Payment करना होता है जैसे सरकारी भर्तियो में आंनलाइन फाॅर्म भरना हो ,इन सब में ATM Card Se Link Mobile Number की जरूरत पङती है।
(3) ATM Card को चालू करने के लिए:- आप जब किसी बैंक में खाता खुलवाते है । उस वक्त आपके घर पर नया एटीएम कार्ड आता है। लेकिन उसको जब तक Activate नही करवाया जाता तब तक वो किसी काम का नही होता है। इसलिए आपको ATM मशीन पर जाकर उसको चालू करवाना होता है उस वक्त आपको ATM Card Me Mobile Number की जरूरत पङती है।
(4) Net Banking चालू:- नेट बैंकिग जो आज के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। पर इसको अगर आपको चालू करना हो तो ATM Card Se Mobile Number Check कर सकते है
ATM Card Se Mobile Number Kaise Pata Kare – एटीएम कार्ड से मोबाइल नम्बर कैसे पता करें
इसके लिए आपको निचे दिए गये Step को Follow करना है।
स्टेप:-1》सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल के Play Store में Phonepe App को install कर लेना है।
स्टेप:-2》अब आपको Phonepe में अपने किसी भी मोबाइल नम्बर से इसमें Signup कर लेना है।
स्टेप:-3》इसके बाद आप Phonepe के Homepage में पहुंच जाओगें जहां पर आपके सामने बहुत सारे Option नजर आयेगें ।
स्टेप:-4》यहाँ पर आपको Mobile Recharge पर क्लिक करना है।
स्टेप:-5》अब आपको कोई मोबाइल नम्बर डालना है। अब आप सोच रहे होगें की में आपको मोबाइल रिर्चाज का क्यु बोल रहा हू तो में आपको बता दू आपको रिचार्ज नही करना पर मोबाइल नम्बर पता करना है तो आप आगे Follow करते जाहिये ।
स्टेप:-6》जब आप मोबाइल नम्बर डालोगें आपसे पुछा जायेगा की कौनसे Select your Operator पर जाकर आपकी SIM कौनसी कम्पनी है वो डाले
स्टेप:-7》अब आपको कोई भी रिर्चाज प्लान सलेक्ट करना है । कोई मतलब कोई सा भी क्योकी हमको सिर्फ ATM Card Me Number Check करने है ।
स्टेप:-8》प्लान का चयन करके नीचे Proceed To Pay पर Click करना है।
स्टेप:-9》अब या पर Payment करने के लिए Option आयेंगे जिसमें सबसे पहले तो अगर आपका Phonepe UPI से जुङा हुआ है तो पहले आपके जुङे हुवे Bank Account नजर आयेगें आपको नजरअंदाज करें इसमें कुछ नही करना है।
स्टेप:10》आपको नीचे Add Debit/Credit Card पर Click करना है ।
स्टेप:-11》 अब आपके सामने Enter Card Number और Valid till एव CVV डालने के काॅलम नजर आयेंगें ।
स्टेप:-12》अब आपको Enter Card Number वाले काॅलम में अपने ATM के उपर जो 16 नम्बर आते है वो डालना है। Valid till में ATM Card पर लिखी गई उसकी वेलडिटी कब तक है वो डालनी है जो आपके ATM Card पर Valid Up To के निचे लिखी होती है। CVV में अपने एटीएम के पिछली साइड काली पट्टी के पास CVV लिखकर तीन नम्बर दिए है उसको CVV वाले काॅलम में डाल देनी है
स्टेप:-13》यह सब डालने के बाद आपको PAY&SAVE पर क्लिक करना है तो वो Amount दिखाई देगी की कितना है और अब Pay पर क्लिक करें।
स्टेप:-14》अब कुछ सेकेण्ड Prosses होने के बाद आपको अगले पेज पर Redirect किया जायेगे । जहां पर आपके ATM CARD से जो मोबाइल नम्बर लिंक है उन नम्बर के आखरी 4 DIGIT आपको नजर आयेंगे और उस पर एक OTO भी भेजा जायेगा ।
स्टेप:-15》हमारे इसआर्टिकल का मुख्य बिन्दु 14 नम्बर Step में ही यह जो मोबाइल नम्बर के आखरी चार डिजीट आपको दिखाई देगें उसको देख आप पता लगा सकते है की आपको ATM Card Me Mobile Number कौनसे जूङे हुवे है।
स्टेप:-15》यहाँ पर ओटोपी डालने का काॅलम भी आयेगा तो अगर आपके एटीएम कार्ड में जो नम्बर लिंक है वो आपके पास है उसमें OTP जरूर आयेगा उसको आपको काॅलम में डालना नही है । यह ध्यान रखे क्योकी अगर आपने ओटीपी डाल दिया तो आपके खाते से वो Payment कट जायेगा इसलिए इस बात का ध्यान रखे।
नोट:- आपको जो ओटीपी आए उसको नही डाले क्योकी हमको यहाँ पर कोई Payment नही करना है बस हमको मोबाइल कौनसे जूङे हुवे है यह चैक करना है जो आपका चैक हो जायेगा। यहां पर Security के कारण पूरे Mobile Number नही दिखाई देगें आपको सिर्फ आखरी के चार DIGIT नजर आयेगें जिससे आप आराम से पता लगा सकते है।
तो दोस्तो इस तरहा आप घर बैठे ATM Card Se Nobile Number Pata कर सकते है । वैसे तरिके तो आपको और भी मिल जायेगें पर हमने वही तरिका बताया है जो आपके लिए आसान हो क्योकी Phonepe आजकल सभी काम लेते है । और इसका इन्टरफेस भी काफी सरल है । बाकी आप Paytm, Google Pay, Amazon pay और Other App के जरिये ATM Card Se Mobile Number का Pata कर सकते हैं
निष्कर्ष( Conclusion )
मेरे प्यारे पाठको आज के इस आर्टिकल का हमारा मुख्य बिंदु था ATM Card Se Mobile Number Kaise Pata Kare – एटीएम कार्ड से मोबाइल नम्बर कैसे पता करें
जिसमें हमने आपको इसके बारे में विस्तारपूर्वक बताया सबसे पहले हमने बात की ATM Card में मोबाइल लिंक की हम किन जगहों पर जरूरत पङती है। इसके बात Step By Step आपको चैक करना बताया की कैसे आप Phonepe से एटीएम कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर का पता लगा सकते है।
तो हम उम्मीद करते है की आपको यह लेख बहुत पसंद आया होगा और आपके लिए उपयोगी साबित होगा अगर आपको अच्छा लगा हो तो निचे Comment Box में अपना ओपीनीयन बताना ना भूले और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ।
संबंधित सवाल (FAQs)
Q.1 मैं बैंक खाते में अपना मोबाइल नंबर कैसे जान सकता हूं?
Answer:- आप हमारे उपरे बताये गए तरीके से बैंक खाते में लिंक मोबाइल नंबर का पता लगा सकते हैं हमने आपको एटीएम से लिंक मोबाइल नंबर का पता लगा सकते हैं ।
Q.2 बिना इंटरनेट बैंकिंग के एसबीआई में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे चेक करें?
Answer:- हा आप बिना नेट बैंकिंग भी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का पता लगा सकते हैं एटीएम कार्ड से जो हमने ऊपर तरीका आपको बताया है उससे आप बड़ी आसानी से पता लगा सकते हैं ।
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Sabapna.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Technology और Education से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।