Amazon Se Paise Kaise Kamaye – अमेजन से पैसे कैसे कमाए

Amazon Se Paise Kaise Kamaye:- हैलो दोस्तो Online Product खरिदने की जब बात हो और Amazon का नाम ना आये ये कभी हुआ है क्या अमेजाॅन जो दुनिया की सबसे बङी आंनलाइन समान बेचने वाली सबसे बङी कम्पनी है । जिस पर आपको लाखो की संख्या में Davies, खरेलू समान , कास्मेटिक आइटम बोले तो हर प्रकार के Product Amazon पर मिल जायेगें । जिस पर हर प्रकार के समान लोग Order करते रहते है । पर अगर में आपको कहू की जिस Amazon से आप समान खरिदते है । उसी Amazon से पैसा भी कमा सकते है तो आपको इस बात पर शायद यकिन नही होगा पर यह हकीकत है।

आज Google पर हर महिने हजारो लोग यह सर्च कर रहे है की Amazon Se Paise Kaise Kamaye और कही लोग जिन्हे सही से सर्च नही करना आता है है वे यह सर्च कर रहे है की अमेजन से पैसे कैसे कमाए या फीर Amazon से पैसे कैसे कमाए जिसका मतलब एक ही निकलता है । तो मेरे प्यार साथियो आज के इस आर्टिकल में हम इन सवालो का जबाव देते हुवे आपके इस शक को यकिन में बदलने वाले है और आपको बताने वाले है की Amazon Se Paise किस तरहा कमाए जा सकते है । वो भी हर महिन लाखो में तो आप इस लेख की अंतिम लाइन तक हमारे साथ बने रहिए हम आपको हर Step से रूबरू करवाते है । तो चलिए शुरू करते है और बताते है आपको फर्स से अर्स तक का सफर बोले तो जीरो लेवल से उपर तक जिसमें सबसे पहले हम Amazon kya hai से शुरुआत करने वाले है फीर इसमें Account कैसे बनाया जाता है और अंतिम लाइनो मे Amazon से पैसे कमाने की जानकारी से आपको अवगत करवाने वाले है।

Contents

Amazon क्या है ।

अमेजाॅन एक E- Commerce वेबसाइट है जिस पर दुनिया के लाखो लोग online Shopping करते है। यह दुनिया की सबसे लोकप्रिय और विश्वसनीय आंनलाइन वेबसाइट है जिस पर लोग बहुत ज्यादा भरोसा करते है। इस पर जाकर आप बहुत सारे Product को सर्च कर सकते हो और इसका खाता बनाकर अपना समान घर पर मगवा भी सकते हो।

Amazon का मालिक कौन है।

जेफ बेजोस ने Amazon.com नामक वेबसाइट को 5 जुलाई 1994 को लांच किया था । यह अमेरिकन इन्टरनेशनल कंपनी है।

इसने भारत में अपने बिजनेस को स्थापित करने के लिए Amazon.in के नाम से अपनी वेबसाइट बनाई ।
इनके मालिक का नाम जेफ बेजोस है जिनकी कुल सम्पति 190 बिलियन डाॅलर है यह दुनिया में सबसे बङें अमीरो की सुची में नम्बर एक या दो के पायदान पर अक्सर रहते है।

इतने साल से पुरी दुनिया में आंनलाईन मार्केट में समान बेचने वाली कम्पनी ने अपने सही व्यवहार और उचित मुल्य के चलते अपना नाम कमाया है इस पर आपको सही किमत में समान मिल जायेगा ।

असीमित समान की संख्या के चलते आपको किसी दुसरे प्लेटफ़ॉर्म पर जाने की जरूरत नही ।

अच्छी कस्टमर सर्विस के चलते यह इसको और अधिक भरोसेमंद बनाता है इसमें आप जो समान आॅडर करते है वही आपके पास पहुचता है पर जो कम्पनियाँ मार्केट में नई नई आई है उनमें आपको कही बार डिफेरेन्ट समान मिलता है ।

Amozon कैसे काम करती है

यह सभी प्रकार के समान बनाने वाली कम्पनियां को अपने वेबसाइट के जरिए Online Paltform प्रदान करती जिसमें समान की किमत का कुछ हिस्सा अमेजाॅन कम्पनी को जाता है । यह कम्पनी अपनी तरफ से कोई भी समान नही बनाती है । सिर्फ बेचती है
जैसे:- आपकी कोई मोबाइल बनाने की कम्पनी है तो आप Amazon से सम्पर्क करके बोलेगे की आप हमारे मोबाइल अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दो तो अमेजाॅन आपसे बोलेगी की हां हम आपके समान को अपनी बेवसाइट पर लिस्ट कर देगे जिसका आपको हर Product की किमत के हिसाब से इतना प्रतिशत हमको देना पङेगा तो यह आपकी और Amazon की डिल फाइनल हो जाती है। जिसमें आप समान बनाते रहिये ग्राहक लाने की जिम्मेदारी Amazon की होगी ठीक उसी परिपेक्ष में Amazon को कोई समान बनाने की चिन्ता नही होती है वो सिर्फ Customer लाती है बाकी समान की जिम्मेदारी समान बनाने वाली कम्पनी की होती है। तो दोस्तो इसी फार्मूले पर यह कम्पनी काम करती है।

Amozon Se Paise Kaise Kamaye – Amazon से पैसे कैसे कमाए

Amozon के बारे में हमने सभी बाते जान ली है अब हम हमारे मुख्य पाॅइन्ट की तरफ बढते है। की अमेजन से पैसे कैसे कमाए

Amozon से आप समान आॅडर करते है उसी पर आपको समान बिकवाना है लोगो को उसी से आपको पैसा मिलने वाला है । बोले तो ग्राहक ढुढने है । वो भी घर बैठे मोबाइल से यह किस तरहा होता है यह तो हम आपको स्टेफ बाई समझा देगे पर इसमें आपको ना तो घर से बाहर जाना है ना कोई समान खरिदना है या फीर किसी को ले जाकर देना है बस लोगो को समान खरीदवाना है बाकी समान पहुचाने की जिम्मेदारी Amazon की होगी जब आप निचे सब कुछ पढोगे तो आपके सारे डाउट क्लियर हो जायेगे की कैसे करना है ।

Amozon से पैसे कमाने के लिए क्या- क्या चाहिए

1 . मोबाइल :- ये तो आपका मुख्य उपकरण रहने वाला है इसलिए आपके पास एक Android Mobile होना चाहिए।

2 . Amazon का खाता :- जब आपको अमेजाॅन से Product Order करने के लिए Amazon Account चाहिए तो जाहिर सी बात है इसमें पैसा कमाने के लिए तो Amazon Account चाहिये ही चाहिए।

3 . Amozon Affiliate Marketing खाता चाहिएं यह सबसे मुख्य बिन्दु आप Amozon से Affiliate Marketing करके ही पैसा कमा सकते है । जिसमें आपको एक Affiliate Account बनाना होता है। वह खाता कैसे बनाया जाता है उसके बारे में हम आपको निचे बतायेगे।

4 . बैक खाता चाहिएं:- जहां बात आंनलाइन इनकम की हो वहा पर Bank Account तो जरूरी होता ही हे। क्योकी इसी बैक खाते में आपका पैसा आने वाला है। अगर आपके बैक खाता नही है तो आप घर बैठे खोल सकते है जानने के लिए हमारा मोबाइल से बैक खाता कैसे खोले यह आर्टिकल पढें।

Facebook Account :- आप अगर हमारी इस पोस्ट तक पहुचे हो Amozon क्या है यह भी जानते हो तो जाहिर सी बात है आपका Facebook Account तो होगा ही । फेसबुक आईडी कैसे बनाए

Amozon se Paise Kaise Kamaye – अमेज़न से पैसा कैसे कमाए

अमेजाॅन से पैसा कमाने के लिए आपके पास Amozon का Affiliate Account होना चाहिए । तो आपका सबसे पहला काम है Amozon पर अपना Account बनाये और दुसरा काम है Affiliate Account बनाए।

तो सबसे पहले हम आपको इसका खाता कैसे बनाते है इसके बारे में बताते है उसके बाद आपको इससे पैसे कमाने की के पुरे प्रोसेसे अवगत करवाते है तो चलिए जानते है।
Amozon Affiliate Account बनाने के लिए निचे दिए गये Steps Follow करें।
》सबसे पहले आपको Google पर सर्च करना है Amazon Affiliate Program और इसकी Website पर जाना है। या फीर आप सीधा इस लिंक पर क्लिक करें :- Amozon Affiliate

》 यहाँ पर Sign Up और Sign in का Option दिखाई देगा तो अगर आपके पहले से Amozon का खाता है तो Sign in पर क्लिक करें या Sign Up पर क्लिक करें।

Amazon Se Paise Kaise Kamaye
अमेजन से पैसे कैसे कमाए

》 दोनों ही क्लिक के कन्डिसन में आपको Sign in के पेज पर Redirect किया जायेगा जैसा निचे फोटो मे दिखाई दे रहा है। तो आपका खाता है तो आप Sign in कर लिजिये और हमारे आगे वाले Step को Follow करते जाहिर ।

》 अगर खाता नही है तो आप Sign in के निचे “Create A New Amozon Account” इस पर क्लिक करें।

》 इस पर Click करने पर आपसे आपके सामने निचे फोटो में दिख रहा है वैसा Interface नजर आयेगा जिसमें आपको तीन काॅलम मिलेगें इसमें


पहला काॅलम :- इसमें आपको English में अपना पुरा नाम लिखना है जो आपके ID Card जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड या अन्य कागजात में है बोले तो सही नाम लिखना है।

amazon affiliate se paise kaise kamaye
amazon affiliate se paise kaise kamaye

》 दुसरा काॅलम :- इसमें आपको Email ID डाले बोले तो Gamil ID जिसे कही लोग अपनी भाषा में Google ID भी कहते है।

》 तीसरा काॅलम:- इसके अन्दर आपको अपना Password(पासवर्ड) बनाना है यह सब करने के बाद “Create Your Account” पर क्लिक करना है ।

》 तो आपके Gmail ID पर एक OTP आयेगा जिसे आप दिए गए काॅलम में भर दे और ”Create Your Amozon Account ” पर क्लिक करें।

》 यह करने पर आपको अगले पेज पर Redirect कर दिया जायेगा। जहां पर आपको “Creating Your Amazon Associates Account “की पुरी Details डाली है। जो इस प्रकार डालनी है।


Payee Name * इसमें आपको अपना नाम डालना है अगर आपकी उम्र 18 से कम है तो आप अपने किसी घरवाले का नाम भी डाल सकते है क्योकी इसमें आपको PAN Card की जानकारी भी डालनी है।

amazon affiliate se paise kaise kamaye
amazon se paisa kaise kamaye

Address Line 1:- इसमें आपको अपना पुरा पता डालना है अगर आपका पता लम्बा है तो आप Address Line 2 और Address Line 3 में भी डाल सकते है।

• City :- इसके अन्दर आपको अपनी City का नाम डालना है

• State, Prrovince or Region :- यहां पर अपने State बोले तो राज्य का नाम डालना है।

• Postal Code :- इसके अन्दर आपको पिन कोड नम्बर डालना है।

• Country:- इसमें आपको अपने देश का नाम भरा हुआ पहले से मिलेगा।

• फीर फोन नम्बर डालना है आपको जो आप हमेशा युज लेते है।

• फीर निचे का आप्शन में आपको सभी Option सेम रखना है ।

• यह सब भरने के बाद आपको Next पर क्लिक कर देना है।

Amozon Se Paise Kaise Kamaye अब आगे भरे

》 Next पर Click करने के बाद आपके सामने निचे फोटो में जो दिख रहा है वो interface नजर आयेगा तो सबसे पहले Option में जहा पर Enter Your Website और दुसरे में Enter Your Mobile App का Option मिलेगा तो अगर आपके पास Website है तो आप वो अगर आपको वेबसाइट नही बनानी आती है तो हमारा यह आर्टिकल पढे :- फ्री में वेबसाइट कैसे बनाए

amazon se paise kaise kamaye step 3
amazon se paise kaise kamaye step 3

और अगर आपके पास यह दोनो ही नही है तो आप Enter Your Website वाले काॅलम में Youtube Channel का। लिंक या Facebook Page का Link भी दे सकते है Facebook पेज कैसे बनाए।

आप इसमें एक से अधिक भी Website डाल सकते है तो यह डालने के बाद आपको निचे Next पर क्लिक करना है।

》 अब आपको अगले पेज पर Redrircate कर दिया जायेगा यहां पर आपको निचे फोटो दिख रहा जैसा interface दिखाई देगा जिसमें आपको कुछ इस तरहा काॅलम को भरना है।

amazon se earning kaise kare
amazon se earning kaise kare

What is your preferred Associates Store ID इसमें आप अपने अनुसार भर सकते है। अपना नाम भर दे ।

》 फीर निचे What are your websites or mobile apps about में अपनी वेबसाइट के बारे में थोङा बहुत लिख दे।

》 इसके बाद निचे Which of following topics best describes your website or mobile apps इसमें आपको Select Primary Topic में अपने अनुसार Product चयन कर लेना है बोले तो आप कौनसा समान लोगो को शेयर करके बेच सकते है जिस तरह के समान पर आप Costumer ला सकते है उसी तरह से इसमें Option सलेक्ट कर ले इसमें आपको Apparel/Jewelry/shopes, Books, Business/industrial, Computer/Software/Technology, Education/ School/ Reference/News , Finance , Politics / Government, Gaming , Grocery/Gourmet, Home/Pets/Cooking/Weddings/Family/Arts & Crafts , Local information, Manufacturer/Publisher / Author / Artist, Medical /Health/Beauty , Movies /DVDs/TV , Music /Music Downloads /Mp3 , Non Profit/Charitable , Other इस तरह के बहुत सारे Option मिलेगे तो आप अपने पसंद और अपने Customer के हिसाब से इनमें से किसी एक का चयन कर ले।

》 ठीक उसी तरहा Secondry Topic में भी आपको अपने अनुसार Option का चयन कर लेना है।

》 फीर What type of Amazon items do you intend to list on your websites or mobile apps इसमे आपको अपने अनुसार Option को सलेक्ट कर लेना है ।
》 और फीर। What type are Your Website or Mobile apps इसके अन्दर ये पुछा जा रहा है की आपकी Website किस तरह की है तो आपने अगर Website का Link डाला है तो। Blog का चयन कर ले या अगर आपने Youtube Channel या Facebook का लिंक डाला है तो Web Browser और Other का चयन भी कर सकते है। फीर What type are Your Website or mobile apps में भी कुछ इसी तरह चयन कर लेना है।

Traffic & Monetization :- इसमें आपको अगर आपकी Website है तो Blog और Seo पर क्लिक कर लेना है और अगर YouTube Channel या Facebook है तो साथ में Social Networks का भी साथ में चयन कर ले।

》अब निचे आपको नीचे How do you utilize your websites and apps to generate income इसमें आपको 2 Option नजर आयेगे तो पहले में आप “Display Advertising” को सलेक्ट करें और दुसरे में “3rd Party Affiliate Networks” को सलेक्ट कर ले।

》अब Next आॅपशन में जिसमें लिखा है How do you usually build link इसमें आपको other को सलेक्ट कर लेना है।

》 अब आयेगा How Many total unique visitors do your websites and apps get per month तो इसमें आपको 501 से 5000 वाले Option सलेक्ट कर लेना है ।

》 उसके बाद What is your primary reason for joining the Amazon Associates Program में आपको To “monetize my site” को सलेक्ट कर लेना है।

》फीर How did you hear about us में आपको “Word of Mouth” के option को सलेक्ट करना है।

यह सब डालने के बाद आपको निचे वाले केप्चा को उस काॅलम में डालना हे और निचे जो चौकोर डिब्बा है उस पर टिक करके Next पर क्लिक कर देना है।

You agree to the terms and conditions of the Associates को ठीक करके निचे Finish पर क्लिक करें।

》 Finish पर क्लिक करते ही आपको अगले पेज पर ले जाया जायेगा जिसमें आपको अपनी Profile नजर आयेगी और Your unique Associate ID is भी नजर आयेगी जो आपकी मुख्य आईडी है।

》 इसके बाद Enter your Payment and Tax Information को Feed करने को बोला जायेगा तो आप Later पर क्लिक करके अपने Payment की जानकारी बाद में भर सकते है या Now पर Click करके उसको भर दे हम आपको इसमें भरना बता देते है आपकी मर्ज़ी आप इसको अभी भरे या बाद भरें। तो Now पर क्लिक करें।

》 यह करने पर आपको एक दुसरे पेज पर ले जाया जायेगा जिसमें आपको वापिस Login को बोला जायेगा तो आप Login कर ले फीर आपको अपने मोबाइल नम्बर डालकर उस पर आये OTP को एक निश्चित काॅलम में डालकर उसको Verified कर दे तो फीर आपको अगले पेज पर Redirect किया जायेगा जहां पर आपको अपनी Bank Details भरनी है।

amazon se paise kamane ke tarike
amazon se paise kamane ke tarike

》 यहां पर आपको Pay me by NEFT का Option मिलेगा जिसको आपको टिक करना है आप जब इसको टिक करेंगे तो आपके सामने पुरी Bank Details भरने के सारे काॅलम नजर आयेगे।

》 इसमें आपको Bank Location में India आॅटोमेटीक आ जायेगा। और Bank Currency में Indian Rupees मिलेगा इसके निचे आपको बैक जानकारी भरने का काॅलम मिलेगा जो इस प्रकार है।
Bank Account Holder Name :- इसमें आपको जिसका बैंक खाता है उस डायरी में जो नाम है वो सेम 2 सेम Name डालना है।
Bank Account Number :- इसमें बैक खाता नम्बर डाले ।
• Confirm Bank Account Number  (?) :- इसमें आपको फीर से बैंक खाता नम्बर डालकर Confirm कर दें।

Bank Name  (?):- फीर उस Bank का नाम डालना है जिसमें आपका खाता है।

IFSC Code * (? :- इसमें आपको IFCE CODE डालना है जो आपको अपनी बैंक पासबुक में मिल जायेगा।

》 यह सब कुछ डालकर आपको निचे Submit and Continue with Tax information पर क्लिक करना है। यह सब करने के बाद Amozon के Affiliate Account की सारी प्रकिया पुरी हो जायेगी । इसके बाद आपको हम बतायेगे की किस तरह आपको Amozon के Product के Link को Share करना है ।

》यह करने पर आपको Next Page पर Redrircate कर दिया जायेगा जहां पर आपको Read Colour में Important Notice मिलेगा जिसमें आपको Tax information भरने को बोला जायेगा तो आप निचे निले कलर में दिख रहें Tax information वाले लिंक पर क्लिक करे।

amazon se paise kamaye 7 step
amazon se paise kamaye 7 step

》 इस पर क्लिक करने पर निचे बहुत सारे Option नजर आयेगें इसमें आपको Change Your Tax information के निचे india Current Tax Status पर क्लिक करना है।

》 इस पर Click करने पर आपके सामने बहुत सारे काॅलम दिखाई देगे तो इनमें से सिर्फ PAN CARD वाले काॅलम को ही भरना है जिसमें आप अपना Pan Card नम्बर डाल दे ।और निचे Signature (Type your full name में जो नाम आपका पेन कार्ड में वो डालकर निचे Submit पर क्लिक कर दे।

》 आगे आपको Upload Pan Card का बोला जायेगा इसको आप एकबार छोङ सकते है क्योकी यह सब चीजें आपके उस वक्त काम आने वाली है जब आपकी कुछ income हो जाये ।

Product का लिंक कैसे शेयर करें

तो मेरे प्यारे साथियो आपने Amazon Affiliate Account कैसे बनाते है उसमें पुरी जानकारी कैसे भरते है यह सब तो जान लिया है अब हम आपको अपनी Website, Facebook पर या Youtube Channel जो आपके पास मौजूद है उन पर Amazon के Product को शेयर कैसे करना है । वह बतायेगे क्योकी जिस प्रोजेक्ट के Link को आप Share करोगे उस पर कोई व्यक्ति क्लिक करके उस समान को खरिदेगा तो उसका कुछ कमीशन आपको मिलेगा वही आपकी कमाई होने वाली है तो यह पॉइन्ट आपके लिए बेहद जरूरी है आप इन Steps को ध्यानपूर्वक पढें ।
Product को शेयर कैसे करे यह जानने के लिए निचे दिए गए स्टेप को Follow करें

Step:-1 सबसे पहले आपको Amozon के Homepage पर आ जाना है। जहां पर आपको बहुत सारे आइटम नजर आयेगे अगर आपको जो नजर आ रहे आइटम है उनको शेयर नही करना है तो आप उपर सर्च में जाकर किसी भी Product को सर्च कर लेगे जो आपको शेयर करना है।

Step:-2 प्रोडक्ट को सलेक्ट करके उस पर क्लिक करे तो आपको Get Link का बोला जायेगा आप उस पर क्लिक ना करके निचे जो Product का नाम आ रहा है आप उस पर क्लिक करें।

amazon-se-kaise-paise-kamaye
amazon-se-kaise-paise-kamaye

Step:-3 Product पर क्लिक करगे तो आपको अगले पेज पर ले जाया जायेगा वहा पर आपको पेज के सबसे उपर Text , Images, Tax+ image इस प्रकार के Option दिखाई देगें इसमें आपको Text पर क्लिक करना है । तो आपके सामने एक लिंक नजर आयेगा आप उसको Copy करके अपनी Website या Facebook Page , फेसबुक आईडी के पोस्ट सेक्सन में जाकर Past करके शेयर कर दे। इस तरहा आप Text+Images के link को भी Share कर सकते है जिसमें आपको उस Product के link के साथ साथ आपको उसकी फोटो भी दिखाई देगी । अब अगर उस लिंक पर कोई Click करता है और समान खरिदता है उसका एक निश्चित कमीशन आपको मिलेगा जो आपके Amazon Affiliate Account में Add हो जायेगा और जब वो 1000 रूपये हो जायेगे तो आप उसको अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते है।

तो दोस्तो यह तो हो गई शेयर करने की बात अब हम आपको बता दे की आपको इसको कहां कहां शेयर करना है।

अमेजाॅन प्रोडक्ट को शेयर कहां कहां करें

देखिए आपको अपने Product को वही शेयर करना है जिस Website और Youtube Channel का लिंक आपने Amazon Affiliate Account में डाला है ऐसा ना है आप लिंक को पर्सनली WhatsApp और पर्सनली मैसेज के जरिए शेयर करे अगर आप ऐसा करते है तो आपका Account सस्पेन्ड हो सकता है।

इसलिए आपने जो भी अपने Affiliate खाते में जिस Site या Facebook या। Youtube Channel का लिंक डाला है । उस पर शेयर करे ।

अब हम आपको बता देते है की आपके पास अगर Youtube Channel , है या Website है उस पर कैसे Product के Link को Share करना है। या लगाना है।

Blog और Website पर कैसे शेयर करें

Blog और Website के जरिए Amazon Affiliate

अमेजन Affiliate Marketing के जरिए हर महिने लोग लाखो रूपये कमा रहें है। इसमें आपको अपनी वेबसाइट पर उस प्रोडक्ट के बारे में विस्तार से लिखना है ताकी जो भी इस Product को खरिदे वो उससे पहले इसके बारे में ध्यान से पढ उसकी पुरी जानकारी पा सके अगर आप अपने Product के बारे में अपने Blog मे उसका रिव्यु लिखेगे जिससे आपके Product को खरिदने के चांन्स ज्यादे होगे साथ में अगर इसके बारे में कोई Comment करके कुछ पुछे तो इसका भी आप जवाब दे कहने का मतलब यह है की आप जितना ज्यादा अपने Customer को कनेवेंस करेगें उतने ज्यादा आपको कस्टमर मिलने वाले है । साथ ही अगर आपकी बेवसाइट है तो आप इसमें Text+image वाला लिंक लगाये जिससे उस Product की फोटो और लिंक दोनो नजर आयेगी।

और दुसरो बात है आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक क्योकी अगर आपकी वेबसाइट पर कोई आयेगा ही नही तो क्लिक कौन करेगा इसलिए आप अपने Product का जो रिव्यु लिखे उसको एक बङे आर्टिकल के रूप में लिखे जिससे अगर Google पर कोई उसके बारे में सर्च करे तो आपकी वेबसाइट Google पर सबसे उपर दिखे उस पोस्ट का Sco भी अच्छे से करे ।

और अगर आपकी वेबसाइट पर Google के द्वारा Traffic कम मिल रहा है तो आप अपने उस Blog के आर्टिकल के लिकं को कही भी शेयर कर सकते है ध्यान रहें websites के आर्टिकल के Link को शेयर करना ना की सिधे Amazon के प्रोडक्ट के लिंक को शेयर करना । आपको आर्टिकल शेयर करना उस पर जो लोग आयेगे वो आपके Product के बारे में पढेगे अगर उनको पसन्द आयेगा तो वो खरिदेगे और एक बात हम आपको और बता देते है की ऐसा नही है की जिस वक्त उसने आपके Product Link पर क्लिक किया है वो उस वक्त ही उस समान को खरिदेगा तो ही आपको कमीशन मीलेगा इसमें 24 घटें तक का वक्त होता है जैसे अभी आपके Product Link पर कोई क्लिक करता है और अगले 24 घटें तक भी खरिदेगा तो भी उसका कमीशन आपको मिलेगा।

तो आप अपनी वेबसाइट पर किसी भी तरह से ट्रैफिक ला सकते है। और अपने समान को खरिदवा सकते है । इसमें आपका एक भी पैसा नही लगेगा आपको तो बस अपने लिंक के जरिए Product को order करवाना है बाकी काम Amazon और Costumer का है इसमें आपकी कोई हडेक नही होगी ।

YouTube चैनल से Affiliate Marketing के Product को कैसे शेयर करे।

अगर आपका कोई YouTube Channel है तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा क्योकी आज की तारीख में Youtube से Amazon Affiliate Marketing करके लोग बहुत सारे पैसे कमा रहै । इसमें आपको एक प्रोडक्ट उठा लेना है और उस पर एक विडियो बनाना है जिसमें आपको उस Product के बारे अच्छे से बताना है और लास्ट में आप अपने विडियो में बोले की अगर आपको यह Product अच्छा लगा हो तो आप इस Video के डिस्करीप्सन में उसका लिंक दे रखा है उस पर क्लिक करके आप उसको खरिद सकते है । साथ में आप डिस्करीप्शन में इसके बारे में कुछ लिख भी सकते है।

यह सब करने के बाद आप उस Video को Facebook, WhatsApp, Instagram आदी सभी तरह के Paltform पर शेयर करें ताकी आपका विडिओ ज्यादा से ज्यादा लोग देखे और आपके Affiliate Product पर क्लिक करके ज्यादा से ज्यादा लोग इसको खरिदे ।

आपको लगता होगा की इससे हम कितना कमा सकते है । तो एक उदाहरण देके हम समझा देते है ।
जैसे :- आपने एक मोबाइल के बारें में विडिओ बनाया और इसका लिंक शेयर किया है अगर हर दिन दो लोग भी आपके लिंक पर जाकर इसको खरिदते है । जिसमें मोबाइल की किमत 10000 है उर आपका कमीशन 1000 रूपये है तो हर दिन आप 2000 कमा सकोगे यह तो इसका निचला हिस्सा है लोग तो हर दिन बीस हजार कमा रहे है। आप भी कमा सकते है ।

अपने अमेजाॅन Link पर ज्यादा कस्टमर कैसे लाए

आपने Amazon Se Paise Kaise Kamaye यह तो जान लिया होगा । पर आपको किस तरहा इस पर ज्यादा कस्टमर लाना है। इसके बारें हम आपको कुछ तरिके जरूर बताने वाले है।जिससे आप अपने YouTube चैनल और Blog पर ज्यादा से ज्यादा लोगो को ला सके ताकी आपके Affiliate Link पर अधिक से अधिक क्लिक आये और उस समान को लोग खरिदा । तो साथियो इसके लिए आप Social Media Paltform का इस्तेमाल कर सकते है जिस पर आज की दूनिया फीदा है। तो हम बारी बारी आपको Line By Line एक-एक प्लेटफ़ॉर्म के बारे में बताते है।

● Facebook से कस्टमर कैसे लाए:-

फेसबुक जिससे कोई अनजान हो ऐसा तो हो नही सकता आज हर व्यक्ति Facebook का दिवाना है

तो इसके लिए आप फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते है। तो आपको करना क्या है एक Facebook का Account बना लेना जो आपको अपने Website या Youtube नाम से बना लेना फीर आपको एक Facebook Group और Facebook Page भी बना लेना जिस पर आपको काॅफी संख्या में अपनी Fan Following को अधिक से अधिक बढाना है।

आप अगर शुरूआती दौर में ही लखपति बनने की सोच रहे हो तो यह आपकी भूल होगी क्योकी किसी भी काम में आपको स्टार्ट में ज्यादा मेहनत और कम सफलता मिलती है। पर जब आप इस पर समय और मेहनत लगाओगे तो आपको इसके अच्छे परिणाम जरूर मिलेगे ।

आपको Facebook में ऐसे Groups में Join हो जाना है । जिस पर पोस्ट Approval Outmetic होती हो । ताकी आप अपने YouTube Channel के विडियो या अपने Blog के आर्टीकल को ज्यादा लोगो तक पहुंचा सके जितने ज्यादा लोग आपके Website या चैनल पर आयेंगे उतनी ही आपके Affiliate Product Link पर Click के चान्स बढेंगे और इनकम के चान्स भी ज्यादा होगे। तो Facebook आपके लिए सबसे Best माध्यम हो सकता है।

WhatsApp के जरिये Amozon Affiliate Link पर कस्टमर लाए

हमारे भारत में कोई मोबाइल रखता हो और WhatsApp से अनजान हो ऐसा तो हो नहीं सकता अत: आप अपने Blog या YouTube Channel पर ट्रैफिक लाने के लिए WhatsApp का सहारा ले सकते है। इसमें आप WhatsApp के अनेक Groups में Join होकर अपने Link को शेयर करके ज्यादा ट्रैफिक ला सकते है। यह बात याद रखे आपको Affiliate Link को Directe शेयर नही करना है इन पर बल्कि जिस प्लेटफाॅर्म पर आप Affiliate Marketing करते हो उसका लिंक शेयर करना है तो आप इसके लिए WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते है। Groups के साथ-साथ Blog Article और YouTube Video का लिंक अपने WhatsApp Stutas में भी डाल सकते है।

■ Teligram के माध्यम से ट्रैफिक जनरेट करें

टेलीग्राम से आप अनजान हो सकते है पर यह आज कल किसी भी चींज को शेयर करने का सबसे बङा माध्यम बन चूका है। आपने देखा होगा बहुत सारे Teligram Channel पर लाखो में Subscribe मिल जायेगे तो आप एक अपना टेलीग्राम चैनल बना ले उस पर ऑडियंस को स्थापित करें और वहां पर अपने आर्टिकल और विडियो को शेयर करें।

Teligram के साथ साथ आप istagram का इस्तेमाल भी कर सकते है आजकल तो लो Affiliate Marketing के लिए Instagram से भी बहुत अधिक ट्रैफिक खिंच रहें है अतः आपके लिए यह भी प्लस पाॅइन्ट हो सकता है।

तो दोस्तो आपको इस तरहा अपने Link को शेयर कर करना है । इसमें आप अपने मोबाइल मैसज का युज भी ले सकते है इनमें से सबसे ज्यादा आॅडियसं आपको Facebook पर मिल जायेगी । जहां आप खुद को ज्यादा आजमाये अगर आपके पहले से Facebook Page है तो इसको ग्रो करिए यह बहुत काम की चींज है। यह काम भले ही आपको मुश्किल लगे पर जब आप पैसा बनाओगे तो आपको अच्छा भी लगने लगेगा ।

Amozon Affiliate से कितना रूपया कमाया जा सकता है ।

इस सवाल का जवाब किसी के पास नही है इसमें कोई Fix sellary के हिसाब से तो है नही की महिने का इतना मिलेगा इसमें तो आप जितने लोगो को समान बिकवाओगे उतनी ही आपको आमदनी होने वाली है। इसकी कोई लिमिट नही है इसमें आपको अन्धी कमाई हो सकती है। ना कोई दुकान खोलने का झंझट ना समान खरिदने का फण्डा ना ही एक भी पैसा लगाने की जरूरत बस लोगो का माल है और लोगो को Sell करना है।

अगर आप मन लगाकर इसमें काम करते हो तो आपको जरूर अच्छी कामयाबी मिलेगी । अगर में आपके लिए एक उदाहरण दु तो आपको समझने मे आसानी होगी जैसे :- शुरूआती दौर में आपके Article या Video पर दिन के 500 लोग पहुच रहे है उन पांच सौ में से 50 लोगो ने लिंक पर क्लिक किया और इन 50 में से 5 लोगो ने उस Product को खरिदा अब अगर वो Product 5000 रूपये का है । और आपका Affiliate Commission 7% है तो 5000×5 = 25000 जिसका 7% = 1750 होगा यह आपकी कमाई होगी । तो आप सोच सकते है आप कितना कमा सकते है । अगर शुरूआती दिनो में आपके हर दिन 100 आते है और कम से कम एक भी समान खरिदता है तो भी 400-500 रूपये आप आराम से कमा सकते हो यह बात में Starting की कर रहा हू । अगर धीरे-धीरे आप इसमें आगे बढते हो तो यह आपके लिए Full Time करियर बन सकता है और यहां से आपको लाखो में इनकम हो सकती है।

बस जरूरत है अपने धैर्य और विश्वास को बनाए रखने की एक दिन में कामयाबी नही मिलती पर एक दिन जरूर मिल जाती है। इसलिए पहले महिने से आप बहुत सारी इनकम की सोच रहे तो यह आपके लिए नाग्वारा हो सकती है बाकी 6 महिने में इसके Result देखने को जरूर मिलेगे वैसे तो अगले दिन ही आपको मिल सकता है वो तो उस पर निर्भर करता है की आप कितनी जल्दी अपने समान को लिंक के थ्रू बिकवाने में कामयाब होते हो।

निष्कर्ष(Conclusion)

आज के इस आर्टिकल में हमने आपके इस सवाल का जवाब विस्तारपूर्वक दिया की Amozon Se Paise Kaise Kamaye जिसमें हमने Amozon से पैसे कैसे कमाए को शुरूआत से लेकर अतः तक समझाया इसमें Amozon kya Hai से शुरू हुई बात , Amozon से पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए , उसके बाद , Amozon Affiliate Account Kaise banaye, जिसमें Amozon Profile से लेकर बैंक खाते की जानकारी भरना साथ ही पेन कार्ड Details भरना बताया। फीर हम बढे Amozon Affiliate Link Kaise Share Kare की तरफ उसके बाद लिंक तक ज्यादा Customer कैसे पहुँचायें इससे भी रूबरू आपको करवाया और Amozon Affiliate से कितना पैसा आप कमा सकते है इसको भी हमने उदाहरण सहित समझा कर हम अभी जो लिख रहे है इस लाइन तक पहुचे है।

आपको अमेजन से पैसे कैसे कमाए यह जानकारी समझ आ गई होगी । आपको अगर एक बार में समझ ना आये तो आप दुसरी बार पढ ले यह काम पढने में इतना लम्बा है पर जब आप इसको अपने स्थर पर करोगे तो आपको ज्यादा वक्त नही लगने वाला है । तो मेरे प्यारे दोस्तों हम उम्मीद करते है की आपको Amozon से पैसे कैसे कमाए यह जानकारी अच्छी लगी होगी और आपके लिए फायदेमंद साबित होगी अगर आपको यह हमारा आर्टीकल उपयोगी लगा हो तो अपना आॅपीनियन Comment बाॅक्स लिखकर हमें जरूर बताये की कैसा लगा साथ ही आपको इस प्रोसेस को समझने में कोई भी परेशानी हो तो वो भी आप हमसे Comment के जरिये पुछ सकते है।

Leave a Comment