Jio Phone Me Paytm Se Paise Kaise Kamaye – जिओ फ़ोन में पेटीएम से पैसे कैसे कमाएं

अगर आप भी Jio Phone में Paytm का इस्तेमाल करते है और जानना चाहते है की Jio Phone Me Paytm Se Paise Kaise Kamaye तो इस पोस्ट पर आखिर तक बने रहें और हमारी जानकारी को पुरा पढें जिसमें हम आपको Jio Phone Me Paytm Se Paise कमाने के बहुत सारे तरिके बताने वाले है। वैसे जिओ फ़ोन से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है जो आप हमारे जियो फोन से पैसा कैसे कमाये इसके 10 तरीके वाले आर्टिकल से पढ़ सकते है .

Paytm जो की Online Recharge और कुछ बिल भरने की सेवा से शुरू हुआ था जिसने आज की तारीख मे अपना खुद का बैंक स्थापित कर लिया है। यह ऐसी सेवा देने वाला पहला App था ।

Jio Phone जिसे गरीबों और आम लोगो का Smartphone कहा जाता है यह इसलिए की इसमें कम पैसो में ज्यादा सुविधाएं दी जाती है । जिसके चलते बहुत सारे जियो फोन युजर अपने Phone में Paytm का जरूर इस्तेमाल करते होंगे अगर आप अभी तक नही कर रहे है तो Use कीजिए । जो भी इसका युज लेते है उनको यह शायद ही मालूम हो की जियो फोन में Paytm से पैसे भी कमाएं जा सकते है । आपको यह बात अचरज भरी लगती होगी लेकिन यह हकीकत है Jio Phone Me Paytm Se Paise कमाये जा सकते वो कैसे यह हम आपको Point By Point निचे बताने वाले है । तो चलिए शुरू करते है।

Contents

Jio Phone Me Paytm Se Paise Kaise Kamaye – जियो फोन में पेटीएम से पैसे कैसे कमाएं

आपको Jio Phone एक साधारण फोन लगाता होगा पर आपको यह मालूम होना चाहिए की यह स्मार्टफोन जितना ही कारगर होता है कुछ सुविधा इस पर उपलब्ध नही है।

समस्या बस यह है की यह Android Mobile की तरह Fastly Work नही करता है इसी कारण इसको चलाने में थोङा दिक्कत होती है पर अगर इससे हमको पैसे मिले तो दिक्कत हो भी और मेहनत कितनी ही करनी पङे यह शायद ही आपके लिए मायने रखता हो क्योकी आप वैसे ही इसको Time Pass और Calling के लिए युज लेते हो परे इसमें Paytm का इस्तेमाल आपको Income Generate करके दे सकता है वो कैसे यह निचे जाने।

Jio Phone Me Paytm Se Paise कमाने के तरिके

● मोबाइल रिर्चाज करके पैसे कमाएं:-

अगर आपके मौहल्ले , गांव कस्बे या ऐरिया में लोगो को Mobile Recharge के लिए भटकना पङता हो तो आप इनको Paytm से रिर्चाज की सुविधा उपलब्ध करवा सकते हो । जिससे आपके ऐरिया के लोगो को सुविधा भी मिलेगी और आपकी Income भी होगी ।

Jio Phone Me Paytm से Mobile Recharge करके पैसा कैसे मिलेगा ।

देखिये वैसे हर Mobile Recharge पर आप कुछ कमीशन Customer से ले सकते है या फीर आप Paytm के Cashback से काम चला सकते है अगर आप Commission लेंगे तो आपकी आय अधिक हो सकती है पर यह जायज नही लोग कमीशन दे या ना दे यह उन पर निर्भर करता है इस मेटर को आप अपने According चला सकते है यह आपकी मर्जी जब लोगो के ज्यादा जरूरत होगी तो उनको देना पङेगा इसमें क्या है।

● DTH रिर्चाज करके Jio Phone Me Paytm Se Paise Kaise Kamaye

आजकल DISH DTH का जमाना है CD या DVD से TV देखना आजकल पुराना हो गया है ऐसे में हर घर में D2H या डिस का युज होता है । जिसमें हर महीने रिचार्ज करवाना पड़ता है तो वह रिचार्ज खुद तो कर नहीं सकते क्योंकि आम लोगों को ज्यादा पता नहीं है कि ऑनलाइन रिचार्ज कैसे होता है तो यह सुविधा है आप अपने जिओ फोन से पेटीएम के माध्यम से दे सकते हैं।

और अपने एरिया के लोगों को डीटीएच रिचार्ज करके उससे कमीशन प्राप्त कर सकते है आप हर रिचार्ज पर 20 30 एक्स्ट्रा ले सकते है लेते हैं सब लोग जिससे आपकी इनकम हो सकती है तो दोस्तों यह एक तरीका है जियो फोन में पेटीएम से पैसे कमाने का जिससे आपकी इनकम बढ जायेगी।

● Lone या EMI भरके :-

आपके ऐरिया चाह ग्रामीण या शहरी लोन या EMI का आजकल बहुत ज्यादा चलन है क्योंकि हर घर में आपको लोन मिल जाएगा और लोग आजकल हर एक वस्तु को ई एम आई बेस पर खरीदते हैं इसकी किस्त हर महीने जमा करवानी पड़ती है जिसके लिए उन्हें दफ्तर या बैंकों की लाइनों में धक्के खाना पड़ता है.

इन लाइनों से आप लोगों को छुटकारा दे सकते हैं और अपने जिओ फोन से पेटीएम के माध्यम से Loan / EMI आई की किस्त जमा कर सकते हैं जिस पर आप एक्स्ट्रा पैसा लेकर अपनी इनकम जनरेट कर सकते हैं और अगर आप यह करेंगे तो आप लोगों को लाइनो से छुटकारा पा सकते है ।

क्योंकि आजकल लोग लाइन में नहीं लगना चाहते है टाइम किसी के पास में है नहीं और आपको पता है इतनी जनसंख्या है तो हर जगह भीड़ भङाका इतना है कि नंबर आते-आते शाम हो जाती है तो लोग आजकल कम टाइम में काम करवाना चाहता है चाहे उसे कुछ पैसे एक्ट्रा क्यु ना देना पङे तो आप इनकी इस मानसिकता को पकङ कर सकते है। और अपने पेटीएम से लोन ईएमआई की किस्त भर के उनसे एक्स्ट्रा पैसे लेकर जियो फोन में पेटीएम से पैसे कमा सकते हैं यह सही और शानदार तरीका है।

पैसा ट्रांसफर करके Jio Phone Me Paytm Se Paise Kamaye:

पैसा भेजना जिसकी जरूरत हर दिन लोगों को पङती है क्योंकि आजकल रोकड़ का जमाना नहीं रहा है आजकल पैसो को ऑनलाइन ट्रांसफर किया जाता है तो आप अपने एरिया में पेटीएम के माध्यम से यह काम कर सकते हैं. जिसमें जो लोगों के पैसों को दूसरे खातों में ट्रांसफर करवाना चाहते हैं वहां ट्रांसफर कर सकते हैं जिसकी एवज में आपको कमीशन कस्टमर से लेना पड़ेगा लगभग 2 परसेंट लोग कमीशन लेते हैं.

भेजने का कि जैसे हजार रुपये आपने अगर किसी के ट्रांसफर किये हैं तो उसके ₹20 बनते हैं इस तरह आप अगर हर दिन में 50000 रूपये भी अगर ट्रांसफर करते हो आराम से एक हजार रूपये दिन के कमा सकते है। इसमें ज्यादा परेशानी वाला काम है नही बस लोगों का पैसा है लोगो को भेजना है । जाने एटीएम से पैसे ट्रांसफर कैसे करें

दोस्तों पेटीएम से पैसे ट्रांसफर करना बहुत ही आसान काम है बस कस्टमर के Bank Account Number और IFCE CODE और उसका नाम डालिए और बस पैसे भेज दीजिए उसकी एक रिसिप्ट पर्ची मिलेगी वह आप कस्टमर को व्हाट्सएप कर सकते हैं सबूत के तौर पर और पैसा ट्रांसफर के बदले उनसे 2% कमीशन ले सकते है इससे आपकी इनकम बहुत अच्छी होगी.

यह काम बहुत से लोग कर भी रहे इसलिए अपने जियो फोन को छोटा मत समझना यह बहुत काम की चीज है इससे आप कमाई कर सकते हैं

Paytm से पैसे ट्रांसफर कैसे करते है जानने के लिए यह Step Follow करें ।

स्टेप:- 1. सबसे पहले Paytm को ओपन करें तो आप इसके होमपेज पर पहुँच जाओगे ।

स्टेप:- 2 जहाँ आपको सबसे ऊपर ” Send Money To Bank Account “ का आॅप्सन मिल जायेगाशाप उस पर क्लिक करें ।

स्टेप:- 3 उसके बाद “To Bank Account “ पर क्लिक करें

स्टेप:- 4 फीर बैक का चयन करें जिस Bank के खाते में आप रूपये भेजना चाहते हैं ।

स्टेप:- 5 ” Enter Bank Account Number “ वाले काॅलम में अगले का खाता नम्बर डाले उसके बाद फीर से Account Number को Reenter करे Verify करें ।

स्टेप :- 6 उसके बाद निचे वाले काॅलम में IFCE CODE डाले एण्ड लास्ट में Account Holders Name ( खाता धारक का नाम डालकर Proceed पर क्लिक दे ।

स्टेप :- 7 उसके बाद कितने रूपये ट्रांसफर करना चाहते है वो डाले और Pay पर Click करें तो आपके Paytm से लिंक अपने खाते का UPI PIN मांगा जायेगा वो डालते ही पैसा अगले के बैक खाते में ट्रांसफर हो जायेगा।

नोट:- इस बात का आपको ध्यान हो की आपके Paytm से लिंक खाते या फीर पेटीएम वाॅलेट में पैसा होना चाहिए तभी आप दुसरे के खाते में पैसा भेज सकते है।

● Online Product Purchases से Money Earn करें

आजकल आंनलाइन खरीदारी का चलन बहुत बढ चूका है। मोबाइल से लेके एरयफोन , TV , Leptop, इत्यादि सभी उपकरण Online खरिदे जाते है । और धीरे-धीरे घरेलू राशन सामग्री भी आजकल Online मँगवाई जाने लगी है ।

बोले तो हर वस्तु आनलाइन खरिदी जा रही है ऐसे में आप अपने Jio phone के माध्यम से Paytm के जरिए अपनी अग्रणी भुमिका निभाकर जबरदस्त कमाई कर सकते है । वो कैसे यह हम निचे जानते है ।

आपको पता है आजकल बहुत सारा समान Online मंगाया जा रहा है पर बहुत बङी आबादी या आम लोग जानकारी के अभाव में Online Product नही खरिद पाते क्योंकि उनको पता ही नही है की यह कैसे order होता है अगर पता है भी तो उनमें एक डर बैठा रहता है की यह सही से होगा या नही तो वह सोचते है की कोई दुसरा जानकार व्यक्ति अगर मेरा समान मँगवा दे तो मे खरिद सकता हु ।

बस इन लोगो की इसी जरूरत को आपको पुरा करना है अपने ऐरिया में यह प्रचार प्रसार करवा दे की online समान मगवाने के लिए सम्पर्क करें फीर जो भी लोग आपको खरिदारी का बोले उनको Paytm के जरिये उनका Product Order कर दीजिये

समान मँगवाने का आप एक अच्छा खासा कमीशन ले सकते है। जो आपकी कमाई होगी।

वो समान उस आदमी के घर तक कम्पनी पहुचा देगी कोई झझन्ट नही । बस आपको तो अपनी Paytm ID से Product को आॅडर करना है ।

तो यह तरीका Jio phone Me Paytm Se Paise Kamane का सबसे शानदार तरिका है । आप सोचते होंगे की यह सब कुछ हो सकता है क्या बिल्कुल हो सकता है आप शुरूआत करके तो देखिये । हकीकत में बहुत सारे लोग आंनलाइन समान मँगवाने की चाह होने बावजूद जानकारी के अभाव में ऐसा नही कर सकते ।

Electricity Bill (बिजली बिल भरकर कमाएं:-

हमारे देश में सरकारी मेहकमो की क्या हालत है यह आपसे छुपी नही है । जिससे बिजली Department तो अछुता रह ही नही सकता बिजली बिल भरने के लिए लोगो को विघुत विभाग के Office में जाकर घण्टों बारी का इन्तजार करना पङता है लाइनो की लम्बाई इस तरहा रहती है की बिल भरने का इन्तजार करते -करते शाम हो जाती है । ऐसे में लोगो को Bill भरने में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पङता है । तो आप अगर अपने Jio Phone Me Paytm का Use लेते हो तो लोगो को इन कतारों से छुटकारा देकर अपनी इनकम कर सकते हो ।

मेरे कहने का मतलब है की आप Paytm के जरिये अपने गांव या मौहल्ले में लोगो के बिजली बिल भर सकते हो जिस पर आप एक निश्चित कमीशन ले सकते हो जिससे आपकी कमाई अच्छा खासा इजाफा होगा।

यह काम बहुत ही आसान और सरल है बस अपने फोन में पेटीएम को Open करें जहां आपको Electricity Bill का Option नजर आयेंगा उस पर आप क्लिक करे और बिल नम्बर डालकर Bill Pay करे एकदम Simple है ।

यह काम आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है । इससे आपके ऐरिया के लोगो को बिल भरने के लिए आॅफिसो के चक्कर भी काटने नही पङेगे जिससे उनको अपने गांव में सुविधा भी मिल जायेगी और आपकी income भी होगी ।

उदाहरण:- जैसे आपके ऐरिया में आप हर महिने 100 बिल भरते हो जिसमें हर Bill पर 20 रूपये लेते हो तो 100×20 = 2000 रूपये आपकी कमाई हो जायेगी । यह काम आजकल बहुत सारे युवा लोग कर रहे है जिसमें मैं भी शामिल हू।

गैस सिलेंडर बुक करके Jio Phone Me Paytm Se Paise Kamaye :-

इंधन गैस जिसकी दरकार हर दिन बढती ही जा रही है । आजकल तो गांवो में भी लोग इसका हर घर में युज लेने लगे है । जिसके कारण उनको कुछ दिन बाद गैस टंकी ऐन्जसी में जाकर भरवानी पङती है ।

पर आप अगर Paytm का इस्तेमाल करते है तो लोगो का टाइम और गैसी एजेन्सी में जाना वाली समस्या से छुटकारा दिला सकते है वो कैसे वो ऐसे की आप अपने मोबाइल से पेटीएम के जरिए गैसे टंकी बुक कर सकते है जिसकी Delivery ग्राहक के घर तक होगी । इस पर आप अपना एक निश्चित Commission रख सकते है जो आपके हर महिने के मुनाफे में एक गजब का इजाफा कर सकता है।

● Paytm से गैस सिलेंडर कैसे बुक करें ।

यह बहुत आसान है
स्टेप : 1 बस अपने Paytm को Open करे जहां आपको Home Page पर जाए
स्टेप :-2 जहां आपको Book Gas Cylinder का option नजर आयेंगा उस पर क्लिक करें

स्टेप :-3 उसके बाद आपको Gas Agency का चयन करना है
स्टेप :- 4. 1.Consumer Number And Dealer Code 2. LPG ID 3. Link Mobile Number इनमें से जो भी आपके पास है उसका चयन करे और सिलेन्डर का Payment online पेटीएम के माध्यम से काटिये हो गई टंकी बुक ।

Lic / insurance की किस्त भरें:-

Lic (भारतीय जीवन बीमा निगम) जिसकी शुरुआत 1956 में हुई थी जो भारत की सबसे बङी बीमा कम्पनी है इस पर लोगो का सबसे ज्यादा निवेश और भरोसा है।

आपके ऐरीया में LIC के Costumer काफी संख्या में मिलेगे उनको किस्त भरवाने के लिए Office जो शहर में है वहा जाना पङता है यह काम आप Paytm के माध्यम करके लोगो को सुविधा दे सकते है । जिससे आपको Commission के रूप में Income Generate होगी ।

Bike/Car Insurance(बाईक या कार इन्श्योरेन्स करके पैसा कमाएं ) :-

आजकल 2 पहिया वाहन जिनकी संख्या बढती ही जा रही है आपको हर घर में मोटरसाइकिल मिल ही जायेगी यह सबसे ज्यादा काम आने वाला वाहन है । अब जो भी बाईक लेता है उसका इन्श्योरेन्स करवाना पङता है Stating में जब हम मोटरसाइकिल लेते है तब उसका एक साल या उसके अधिक का इन्श्योरेन्स कम्पनी द्वारा किया जाता है जो खत्म होने पर वापिस करवाना पङता है।

इसके लिए लोगो को ITO OFFICE जाकर भिङ का सामना करना पङता है । पर आप अगर अपने Jio Phone Me Paytm का इस्तेमाल करते है तो यह Insurance की सुविधा अपने ऐरिया में लोगो को देकर Profits कमा सकते है । यह बिल्कुल आसान है ।

Paytm से बाइक का इन्श्योरेन्स कैसे करते है।

इसके लिए निचे दिये गये Step Follow करें ।

स्टेप:- 1 सबसे पहले Paytm को Open करें जिसमें आप पेटीएम के Home Page पर पहुंच जाओगें।
स्टेप :- 2 यहाँ पर आपको निचे Insurance का ऑप्शन मिलेगा जहां Car Insurance और Bike Insurance के 2 Option दिखाई देगें । जिसमें आप आवश्यकता अनुसार चयन कर ले ।

स्टेप:- 3 इसका चयन करने पर ” Enter Vehicle Number ” के Option में अपने वाहन का नम्बर डालकर Proceed पर क्लिक करें । फीर कितने वर्षों का इन्श्योरेन्स करेंगे उसका चयन करें और Paytm से उसका Payment कर दीजिये हो गया आपका काम ।

आप हर Insurance पर अपना एक निश्चित कमीशन ले सकते है जो आपकी कमाई होगी।

तो दोस्तो इस तरहा आप Jio Phone Me Paytm Se Paise कमा सकते है। आप अपने छोटे फोन को देखकर निराश ना हो इससे आप बहुत कुछ कर सकते है । बस आपके अन्दर थोङा Technical Knowledge होना चाहिए ।

हा यह बात जरूर है की जियो फोन के चलने की Speed और Paytm App का रूक रूक कर चलना आपको धोङा बहुत परेशानी में डाल सकता है । पर कुछ करने के जुनून के आगे यह परेशानी टिक नही पायेगी । और कुछ अच्छी कमाई हो जाये तो बङा वाला एन्ड्रोएड मोबाइल ले लेना।

वैसे जियो फोन में पेटीएम से पैसे कमाने के और भी तरिके है जिसको आप अपनाकर अपनी Income में इजाफा कर सकते है । जिसमें ऐप को लोगो को शेयर करके पैसे कमाना हर Transaction पर Cashback पाना इत्यादि बहुत सारी Services है जो आपको पेटीएम से पैसा कर दे सकती है।

यह भी आपके काम का हो सकता है

जियो फोन से विडियो काॅल कैसे करे

जिओ फ़ोन में कॉलर टोन कैसे सेट करें

जाने जियो फोन में विडियो बनाने के 4 तरिके

अपने जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे डाउनलोड करें

निष्कर्ष (Conclusion)


मेरे प्यारे साथियो आज की पोस्ट मे हमारा मुख्य पोइन्ट Jio Phone Me Paytm Se Paise Kaise Kamaye जिसमें हमने पेटीएम से पैसे कमाने के 10 तरिको को आपके साथ शेयर किया है जिससे आप घर बैठे अपने छोटे से जियो फोन से Earning कर सकते है।

अब अगर आपको इस जानकारी को समझने या कोई भी तरिका इस्तेमाल करने में कोई समस्या आ रही है तो आप Comment Box में लिखकर हमारे साथ जरूर साझा करें हम आपकी हर तरह से मदद करेंगे इसलिए अलावा आपको कोई और नई जानकारी चाहिए तो वो आप हमें बता सकते है ।

1 thought on “Jio Phone Me Paytm Se Paise Kaise Kamaye – जिओ फ़ोन में पेटीएम से पैसे कैसे कमाएं”

Leave a Comment