ATM से पैसे कैसे निकाले :- एटीएम से पैसे निकालना कोई ज्यादा मुशकिल काम नही बहुत से लोगो के लिए यह एक मोबाइल को चलाने जैसा मात्र है । खास तौर से शहरी क्षेत्र के लोगो के लिए पर ग्रामीण इलाके में बहुत सारे पढे लिखे युवा भी इस Presses से पुर्ण रूप से वाकिफ नही है ।
क्योकी उनके मन में एक अजीब सा डर छुपा है की ATM Card Se Paise Kaise Nikale कही पैसे कट गये तो कही ऐसा ना हो हमारा पैसा ATM मशीन के अन्दर ही रह जाये।
हमने कही कुछ गलत नम्बर बगैरा डाल दिये तो हमारे खाते से पैसे ना कट जाये हम जल्दी जल्दी Process को पुरा नही कर पाये और Time out हो जायेगा तो गलत ना हो जाये अगर हमसे पैसा नही निकला और हमने किसी और को पिन बता दिया तो ऐसे ही डर की वजह से बहुत से लोगो के के लिए एटीएम कार्ड से पैसे कैसे निकाले यह प्रथम बार Use से पहले कठिन पहेली से कम नही है।
क्योकी मामला जो पैसे का है तो डरना तो लाजमी है मेने बहुत सारे पढे लिखे युवाओ को देखा है जो ATM से पैसे Withdraw करने के लिए किसी दुसरे को साथ मे लेकर जाते है । जिससे उन्ही के घरवाले उन्हे ताना देते है की तुम इतने पढे लिखे हो फीर भी तुमको मालूम नही है की ATM Card Se Paise Kaise Nikale फीर तुम्हारी पढाई का फायदा क्या है । यह बात भी सही पढाई और ज्ञान का मतलब सिर्फ नौकरी ही नही होता । Education आपकी जिन्दगी के हर मोड़ पर काम आनी चाहिए ।
पर चिंता मत करिये आज के बाद ATM से पैसा कैसे निकाले यह सवाल आपके मन में ही नही आयेगा क्योकी हम आपको इसके बारे में पुरी जानकारी देने वाले है। जिससे आपको कभी भी एटीएम से पैसा निकालने में किसी भी तरह की समस्या नही आने वाली है।
सबसे पहली बात तो लोग के मन में इसके प्रति थोङा डर है क्योकी Other काम हो तो हम बार बार गलत सही करके सिख भी सकते पर यह मामला पैसो का है।
बाकी यह काम एकदम आसान है बस आपको एक दो बार अपने खुद के हाथो से कर के देखना है फीर चाहे आपका खाता किसी भी बैक में हो आपको ATM से पैसे निकालने में कोई समस्या नही आने वाली है। तो चलिए शुरू करते है ।
ATM Se Paise Kaise Nikale – एटीएम कार्ड से पैसे कैसे निकाले
हम आपको इस पोस्ट में SBI ATM Card Se Paise Kaise Nikale इसके बारे में बतायेगे बाकि सभी बैको का Process सेम ही है अगर आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ लेते हो तो आप किसी भी Bank के ATM से पैसे निकाल सकते है।
वैसे एटीएम से पैसा निकालने में कोई ज्यादा टेक्निकल नोलेज या पढे लिखे होने की जरूरत नही है ।बस आपको एक बार इसका अभ्यास हो जायेगा तो फीर बाद मे आपको कोई परेशानी नही आयेगी ।
लोग First Time जब एटीएम पर जाते है। तो उनको थोङा डर और शंका होती है। जब आप पहली बार निकाले लोगे फीर आपको खुद पर विश्वास हो जायेगा की हा मे यह कर सकता हू । वैसे हमने Banking के Related बहुत सारी पोस्ट लिखी हुई है जिसमें
:-एटीएम से पैसे ट्रांसफर कैसे करे
:- मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बदले
इनके बारे आपको जानना हो तो आप यह पढने के बाद उपर क्लिक करके इनको पढ सकते है।
एटीएम कार्ड से पैसे निकालने के लिए क्या चाहिये
- ATM CARD
- ATM PIN NUMBER
तो साथियो एटीएम मशीन से कार्ड द्वारा पैसा निकालने के लिए उपर दी गई दो चीजें आपके पास होनी चाहिए ।
अगर आपको जानना है ATM CARD का पिन कैसे बनाये तो आप यह पढे:- नये एटीएम का जनरेट कैसे करे।
ATM Se Paise Kaise निकालते है – एटीएम से पैसे कैसे निकालते है।
इस पोस्ट में हम आपको SBI ATM Se Paise Nikalna बतातेगे बाकि सभी बैको का Process सेम ही है।
एटीएम से पैसा निकालने के लिए ये स्टेप Follow करे
स्टेप:-1 सबसे पहले ATM Machine पर जाए ।
स्टेप:-2 अब अपने ATM CARD को मशीन के अन्दर स्विप करें कही एटीएम मशीन में CARD पूर्ण TRASION होने तक अन्दर रहता है इसलिए आपका ATM CARD अगर स्वीप करने के बाद बाहर ना निकले तो घबराये मत । यह पैसा निकलने के बाद बाहर निकाल सकते है।
स्टेप:-3 अब आपको भाषा का चयन करना है तो अपने According Lengwese का चयन करें ।
स्टेप:- 4 इसके बाद कोई भी 2 संख्या डाले
स्टेप:-5 अब आपसे एटीएम कार्ड का गुप्त पिन मांगा जायेगा तो अपने कार्ड का पिन नम्बर डाले।
स्टेप:-6 अब आपके सामने बहुत सारे Option दिखाई देगे जिसमें आपको राईट साइड में पहले 1 नम्बर ऑप्शन Banking पर क्लिक करना है।
स्टेप :-7 Banking पर क्लिक करने पर फिर से आपके सामने 3-4 Option दिखाई देगें तो आपको राईट साइड में 2 नम्बर Option “ CASH WITHDRAWAL “ पर Click करना है।
स्टेप:- अब आपसे खाते के बारे में पुछा जायेगा की आपका ACCOUNT कौनसा है SAVING है या COURANT जिसमें आपके सामने यह Option आयेगे।
- Form Current
- Form Saving
तो ज्यादातर खाते Saving Account ( बचत खाता ) ही होते है तो SAVING पर क्लिक करें बाकी आपका जो है उसका चयन करें
स्टेप:-8 अब आपके सामने “ Please Enter Your Amount “ ऐसा लिखा हुआ नजर आयेगा जिसमें आप कितने पैसे निकालना चाहते है वो डाले । और Yes पर बटन पर क्लिक करें
स्टेप:-9 जैसे ही आप Yes पर क्लिक करोगे तो कुछ सेकंड आपकों Wait करना है फीर आपके पैसे मशीन से बाहर आयेगे जिसे आप वहा से उठा ले ।
स्टेप :-10 अब आपके सामने खाते में बकाया बैलेस ATM Screen पर दिखाई देगा जिसमें आपके खाते में शेष बचे पैसे कितने है वो दिखाई देगें । और मशीन से एक पर्ची निकलेगी जिसमें पुरा विवरण दिया होगा की आपने कितने रूपये निकाले और बाकी खाते में कितने बचे है।
स्टेप:-11 अगर आपका ATM स्वीप करने के बाद नही निकला है तो उस अब निकाल ले वो निकल जायेगा क्योकी आपका लेनदेन पुरा हो चूका है।
तो दोस्तो इन Steps को Follow करके आप ATM Card se paise Nikal निकाल सकते है। अगर आपको निकालने में Problem आ रही है तो आप ATM Machine के अन्दर जाया और हमारी पोस्ट को open कर ले आपको कोई भी परेशानी नही आने वाली है।
आप जब एक दो बार ATM Se Paise Withdraw करोगे तो आपको इसका अनुभव हो जायेगा फीर चाहे किसी भी Type या किसी भी बैक की एटीएम मशीन हो या आपका खाता चाहे कोनसी भी बैक में हो आपको ATM Se Paise निकालने में कोई भी परेशानी नही आने वाली है।
निष्कर्ष
आज के आर्टीकल का हमारा मुख्य उद्देश्य था एटीएम कार्ड से पैसे कैसे निकाले इसके बारे में आपको बताने का जिसके तहत हमने आपको Step By Step SBI ATM Card Se Paise Kaise Nikale के बारे में बताया ।
तो दोस्तो हम उम्मीद करते है की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। अगर आपको अच्छी लगी हो तो Comment Box में अपनी राय जरूर बताये ।
और आपको Atm se Paise निकालने में कोई समस्या आ रही हो तो आप हमसे पुछ सकते है हम आपकी जरूरी मदद करेंगें ।
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Sabapna.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Technology और Education से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।
nysss information sir