Gmail ID Ka Password Kaise Pata karen – पासर्वड बदलने का तरिका

Gmail ID Ka Password Kaise Pata Karen:- Email जो अलग -अलग कम्पनी द्वारा इसकी Save प्रदान की जाती है पर Google Company द्वारा Gmail सेवा ई-मेल के रूप दी जाती है जो सबसे ज्यादा Popular है । Gamil iD का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है। यही सेवा सबसे अधिक काम में ली जाती है।

हम हर रोज जीमेल आईडी पर Massage का आदान प्रदान करते है बहुत सारी Files को आपसे में भेजते रहते है । यह हमारे जीवन का अहम हिस्सा है।

आपाधापी भरी जिन्दगी में हमारा माइक कुछ इस तरह केप्चर हो गया है की हमें कुछ याद ही नही रहता है ज्यादातर प्लेटफ़ॉर्म जिसमें Gamil ID, Facebook , Instagram, Phonepe, GooglePay , Paytm आदी के पासवर्ड Save रखते है । ताकी हमें बार-बार Password लगाने की जरूरत ना पङे हांलाकी पासवर्ड सेव रखना सही नही फीर भी हम रखते है । पर कही बार Mobile को Reste करने पर या मोबाइल बदलने पर , मोबाइल को Format करने पर फीर हमें Gamil ID और। Password की जरूरत पाती है तो आईडी तो हमें याद रह जाती पर Password अक्सर हम भुल जाते है

ऐसे में Gamil Account Ka Password भुल जाना आम बात है । क्योकी जब हम अपने Mobile के लिए या Other काम के लिए Gmail ID बनाते है उस वक्त जल्दबाजी में कोई भी Password लगा देते है ।


पर बाद में इसको भुल जाते है जिसके कारण हम सोचते रहते है की हमने कौनसा पासवर्ड लगाया था . आखिर Google/Gmail ID Ka Password Kaise Pata Kare

पर दोस्तों आपको चिन्ता करने की कोई जरूरत नही क्योकी आप पहुच चूके है हमारे आर्टीकल पर जहां हम आपको बहुत ही आसान तरिके से बतायेगे की Gmail Account का Password कैसे पता करतें है।

Gmail Account जिसकी हमें जरूरत हर समय रहती बात चाहे किसी Online form Apply की हो या किसी Portal पर Registration करने हो जीमेल आईडी बहुत ही जरूरी है।

और हम बात करे Social Media की तो Facebook ,Twitter , Instagram इत्यादि सभी प्लेटफार्म पर अपना Account बनाने के लिए Gmail ID का होना बहुत जरुरी होता है।

बहुत से लोग चाहे इन कामो को नही करते हो पर आपके Mobile के Google Account में Gmail ID होना बेहद जरूरी है तभी आपका Mobile सही से Work कर पायेगा। और आप Google Chrome पर किसी भी चीज को सही से तभी सर्च कर पाओगे।


और जब आप Google Play Store पर किसी App को Install करने की कोशिश करते हो तो वहा Gmail id का Login होना बहुत जरूरी है नही तो आप यह सब नही कर सकते है। Google Play Store में Gmail Account से Verified होना बेहद जरूरी है ।

अगर आपके मोबाइल में Lock लग गया है और आप इसे तोड़ते है तो वाफिस जब Mobile Open होता है उस वक्त जो Gmail ID आपने अपने मोबाइल में डाल रखी थी उसकी ID और Password दोनों की जरुरत आपको फोन को on करने के लिए पड़ती है। या फीर मोबाइल को Rest करते उस वक्त भी पहले वाली Gmail ID और Password की जरूरत पङती है।

इसलिए Gmail ID के बिना आप Android Mobile को सही चला भी नही सकते पर समस्या तो तब आती जब हम इसका Password भुल जाते है क्योकी बगैर पासर्वड आप इसमे Login नही कर पायेंगे ।

तब आप INTERNET पर सर्च करते होंगे की Gmail ID Ka Password Bhul Gaye To Kya Kare अगर आपको इसका solution ना मिले तो .

फीर आप सोचते हो यह तो काम करेगी नही हम दुसरा नया Account बना लेते है पर यह ठीक नही है आपको दूसरा Account बनाने की कोई जरुरत नहीं है .नियमानुसार एक व्यक्ति के एक ही Gmail Account होना चाहिए ।


क्योकी आप Gmail ID Ke Password को बङी आसानी से पता कर सकते हो। वो कैसे ये हम निचे जानने वाले है। तो अन्त तक हमारे साथ बने रहिये तभी आप समझ पायेंगे की Google ID का Password Kaise Pata Kare .

जीमेल अकाउंट का पासवर्ड कैसे पता करे – Gmail ID Ka Password Kaise Pata Karen

जीमेल आईडी का पासवर्ड पता करना उतना कोई मुशकिल काम नही है बस आपके पास वो मोबाइल नम्बर होने चाहिये जिसको आपने Gmail ID बनाते वक्त डाला था ।
वैसे तो इसके Password Change करने के बहुत सारे Option होते है पर हम आपको वो ही तरिका बताने वाले है जो एकदम सरल है तो चलिए निचे Step By Step उसको जानते है।


इसके लिए निचे दिये गये स्टेप को Follow करे ।


स्टेप:-1 सबसे पहले तो मोबाइल के internet Browser में जाके या Gmail Application में जाकर Gmail Login के Option पर क्लिक करे ।

स्टेप:-2 Login पर क्लिक करने पर आपसे Gmail ID मांगी जायेगी अतः अपनी आईडी को उस काॅलम में डाले। और Next पर क्लिक करें.

स्टेप:-3 अब आपसे Password माँगा जायेगा जो आपको याद तो है नहीं तो आप पासवर्ड डालने के काॅलम के निचे Forgot Password के आप्शन पर क्लिक करें.

स्टेप:-4 अब आपसे पुराना वाला पासवर्ड माँगा जायेगा इसके निचे एक आप्शन मिलेगा “Try Another Way” आप उस पर click करें।

स्टेप:-5 अब आपके जीमेल आईडी से लिंक मोबाइल नंबर जिसके आख़री 2 Digit ऊपर दिखाई देंगे इसके निचे Verification का आप्शन आयेगा जिसमे आपको Text Messages या Mobile Call के जरिये OTP भेजने के 2 Option मिलेंगे . तो आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी एक पर क्लिक करे . मेरे हिसाब से Text पर क्लिक करें ।

स्टेप :-6 अब आपके मोबाइल पर 6 Digit Code का एक ओटीपी आयेगा जिसमे सबसे पहले G लिखा हुआ मिलेगा और बाद में OTP के कोड।

स्टेप:-7 उस ओटीपी को आप Enter the Code वाले कॉलम में डाले और Next पर click करें।

स्टेप :-8 Next पर क्लिक करने पर आपको दो काॅलम दिखाई देंगे जिसमे आपको Gmail ID का नया Password बनाना होगा ।

स्टेप :-9 जिसमे Create Password के पहले खाने में अपना नया पासवर्ड डाले जो आप बनाना चाहते है फिर निचे वाले में फिर से उसी पासवर्ड को डालकर Confirm करना है ।
स्टेप :- 10 यह सब डालने के बाद Save Password पर क्लिक करे . उस पर क्लिक करते ही आपके Gmail ID Ka Nya Password बन जायेगा ।

तो इस तरहा आप जीमेल आईडी Gmail ID Ka Password Pata कर सकते है।

निष्कर्ष

तो इस तरह आप आसान तरीके से अपनी Gmail ID का Password Change कर सकते है . यह Process आपको यहाँ लम्बा लगता होगा लेकिन जब आप अपने मोबाइल में करोगे तो बहुत आसान होगा ।
Gmail ID Ka Password Kaise Pata karen यह जानकारी आपको उपयोगी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करे .

यह भी पढे:-

Google पर Website कैसे बनाएँ

मोबाइल से पैसे कैसे कमाये

Facebook ID कैसे बनाएं

मोबाइल से ATM PIN कैसे बदले

Leave a Comment