Phonepe Se Recharge Kaise karen- फोन पे से रिचार्ज कैसे करे

Phonepe Se Recharge Kaise karen in hindi:- आज के समय में Mobile में रिचार्ज नही किया जाए तो वो एक कुछ सिमित कामो तक सिकुङ कर रह जाता है उसके काम करने के जो दायरे है वह कल्पना मात्र रह जाते है आज internet का जमाना है जिसमें बिन रिचार्ज इन्टरनेट चलाना सम्भव नही है । अगर आप भी Phonepe Application का Use लेते है और जानना चाहते की Phonepe Se Recharge Kaise karen तो हमारे साथ अतं तक बन रहे हम आपको सिर्फ मोबाइल रिचार्ज की जानकारी तक ही सीमित नही रखेगे बल्कि जितने Type के Recharge आप फोन पे से कर सकते हो उन सभी के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी आपको देने वाले है जी हा।

नमस्कार दोस्तो Sab Apna के एक और शानदार और जानदार आर्टिकल में आपका हार्दिक स्वागत है हम आपको इस Post में Phonepe Se Mobile Recharge और DTH Recharge कैसे करते है इससे रूबरू करवाने वाले है तो चलिए शुरू करते है।

आजकल Online का जमाना है जिसमे हर कोई चाहता है की वह घर बैठे ही Mobile Me Recharge करे पर जानकारी के अभाव बहुत सारे लोग ऐसा कर नही पाते है और वैसे भी Technology अपने चरम पर है तो मोबाइल रिचार्ज के लिए दुकानो पर भटकना आज के युवाओ को सोभा नही देता । इसलिए लाजमी है हर कोई अपने मोबाइल से ही Recharge करना चाहते है अत: इस दौर आप भी शामिल होना चाहते है तो अतं तक हमारे साथ जरूर बने रहियेगा हम Step By Step आपको पुरी जानकारी देने वाले है।

Phonepe क्या है इससे Recharge Kaise karen


Phonepe जो एक online Transactions Application है जिसमें आप UPI या Debit Card के जरिए अलग अलग बिल का Payment कर सकते है । साथ में यह मोबाइल रिर्चाज और DTH Recharge, Fastag Recharge,Cable TV , Postpaid, Broadband, Ladline, Education Fee इत्यादि Payment के लिए काम में लिया जाता है । और साथ मे Financial Services & Texes भरने में भी उपयुक्त है । इसमे Cardit Card Bill , Loan Repayments, Lic/insurance, Municipal Tax है और इसमे आपको Electricity Bill , गैस टंकी बुकिंग की सुविधा भी Provide करवाई गई है।

Banking Line मे बात कर तो आप Phonepe से बहुत ही आसानी से Money Transfer कर सकते है । वैसे आप ATM से भी पैसे भैज सकते है ।

अब हमारा मुख्य बिंदु इस आर्टिकल में Recharge कैसे करे का है इसलिए हम बाहरी बातो को दरकिनार करते हुवे आपको यह बताते है की Phonepe Se Mobile Recharge Kaise Karen तो अब हम इसकी तरफ आगे बढते है ।

फोन पे से रीचार्ज कैसे करें Phonepe Se Recharge Kaise Karen Ka Tarika

इसके लिए आप निचे दिए गए Step Follow करें

स्टेप:-1 सबसे पहले अपने मोबाइल में Phonepe App को install कर ले अगर अभी तक नही किया है तो इस लिंक से इन्ट्राल कर ले :- Phonepe Download

स्टेप:-2 install करने के बाद इसमें Login हो जाए । जिसके बाद आप इसके Home Page पर पहुच जाओगे ।

स्टेप:-3 यहाँ पर आपको सबसे पहले Trasfer Money का Option दिखेगा उसके Just निचे Recharge & Bills का Option मिलेगा जिसमें सबसे पहला आॅप्शन Mobile Recharge का दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करें ।

स्टेप:-4 उस पर क्लिक करने पर Sarch By Mobile Number का Option आयेगा जिसमें आपके मोबाइल में जो भी नम्बर Save है उनकी लिस्ट दिखाई देगी तो आप अगर अपने सेव नम्बर में से किसी Mobile में Recharge करना चाहते है तो उनमें से चयन करें नही तो Manually तरिके से Phone Number डाल दे।

स्टेप:-5 उसके बाद Operator (किस कम्पनी का सिम कार्ड है और Circle (राज्य) का नाम Otometik आ जायेगा अगर यह सही नही है आप इन्हे ठिक कर सकते है ।

स्टेप:-6 उसके बाद Select A plan आॅप्शन में अपने प्लान का चयन करे मतलब आप कितने रूपये का Recharge करना चाहते है उसको Select करें ।

स्टेप:-7 अब बारी आती है Payment करने की तो आपको पेमेन्ट के लिए UPI , Debit Card, Cardit Card या Phonepe Wallet चार माध्यम दिखाई देगें । जो आपके पास है आप उससे अपने रिर्चाज का पैसा जमा कर दे । बस हो गया आपका काम ऐसा करने के बाद आपका Recharge Successfully हो जायेगा ।

Phonepe से और अन्य माध्यम से Free fire Game में डायमंड ले

Phonepe Se DTH Recharge Kaise Kare फोन पे से डिटीएच रिर्चाज कैसे करें

उपर हमने मोबाइल रिर्चाज करना बताया था अब हम आपको DTH Recharge के बारे में बताने वाले है ।


इसका लिए निचे वाले स्टेप को फोलो करें ।

》सबसे पहले Phonepe को Open करें तो आप इसके Home Page पर पहुंच जाओगे ।

》 तो आपने जहां से Mobile Recharge पर क्लिक किया था उसके पास में ही DTH Recharge का Option मिलेगा आप उस पर क्लिक करें ।

》 Click करने के बाद आपके सामने Select Provider का बोला जायेगा तो आप अपना Provider का चयन करें मतलब आप कौनसी कम्पनी का Dish (DTH) युज ले रहे है उसका चयन करें ।

》 फीर आपको Subscribe ID डालकर Conform पर क्लिक करना है तो वो डाले फीर अपने Plan का चयन करें ।

》 अब आपके सामने Payment जमा करने के Option आयेगे जिसमें पहले की तरह UPI , Debit Card , Credit Card तो जो आपके पास पैसा जमा करने का माध्यम है उससे Payment कर दीजिये बस हो गया आपका काम ।

यह भी पढे:-

मोबाइल से पैसे कमाने के 11 तरिके

जियो में Paytm से पैसे कैसे कमाएं

WhatsApp Se Paisa Kaise Kamaye 2021- जाने पैसे कमाने के 11 तरीके

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस छोटे से Article में हमारा मुख्य बिंदु था Phonepe Se Recharge Kaise Karen जिसमें हमने आपको Mobile Recharge और DTH Recharge के बारे में विस्तार से बताया अगर आपको इसको जानने में कोई समस्या आ रही है तो आप हमे Comment Box में लिखकर जरूर बताये ।

Leave a Comment