Google Par Photo Kaise Dale – गूगल पर फोटो कैसे डाले

Google पर फोटो कैसे डाले :- गूगल पर अपना नाम सर्च करने पर खुद की फोटो दिखाई दे जिस तरहा बङे बङे सेलिब्रिटी की दिखती है यह सपना बहुत से लोगों का होता है की अपनी भी Photo Google Par Kaise Upload Kare पर जानकारी के अभाव में वो ऐसा कर नही पाते है
अगर आपके मन में भी यह ख्याल आ रहा है कि आखिर Google Par Photo Kaise Dale बोले तो गूगल पर फोटो कैसे अपलोड करे तो आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ रहे है।

हम आपको आज की पोस्ट में विस्तार से बताएंगे कि Google Par Apna Photo Kaise Dale ताकी आपका नाम सर्च करने पर आपकी भी फोटो Google पर दिखाई दे इसके लिए आप पोस्ट के अत तक हमारे साथ जरूर बने रहिये तभी आप समझ पाएंगे कि गुगल पर फोटो कैसे डाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं

गूगल पर फोटो कैसे डाले Google Par Photo Kaise Dale

Google जो कि दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है अगर हमें किसी भी समस्या का समाधान चाहिए तो हम सीधा गूगल पर जाकर सर्च करते हैं गूगल कंपनी ने 2021 के आंकड़ों के अनुसार हर मिनट में 2.55 करोड़ की कमाई की है

गूगल एक अमेरीकी बहुराष्ट्रीय सार्वजनिक कम्पनी है, जिसने इंटरनेट सर्च, क्लाउड कम्प्यूटिंग और विज्ञापन तंत्र में पूँजी लगायी है.

गूगल दुनिया की सबसे बड़ी Search engine है. इसमें आप कुछ भी Search करोगे आप को जरुर मिल जायेगा यह तो आम तोर पर हर कोई सोचता है लेकिन इसका जवाब यहाँ पे ख़तम नहीं होता इसका सही जवाब है “ये एक Multinational Company है, Search Engine के साथ साथ इसके कुछ और business है जैसे Internet Analytics, Cloud Computing की सेवा भी देती है.

खैर यह तो गूगल के बारे में कुछ जरूरी जानकारी थी आपका सवाल तो यह है की आखिर Google पर अपना Photo कैसे डालें

जब आप गूगल पर किसी Query या Question को सर्च करते हो तो आपको सर्च Result में आर्टिकल के साथ-साथ फोटो भी दिखाई देती है जैसे आपने सर्च किया अमिताभ बच्चन तो इसके बारे में आर्टिकल के फॉर्म में लिखी जानकारी दिखाई देगी और फोटो भी दिखाई देगी।

तो आपने भी बहुत बार सोचा होगा कि आखिर हम जब अपना नाम गूगल पर सर्च करते हैं तो हमारी फोटो गूगल पर क्यों नहीं दिखाई देती।

तो दोस्तो में आपको बता दु की यह सारी Photos ऐसे ही नही दिखाई दे रही है इनको Google पर फोटो दिखाने वाले Platform पर किसी के द्वारा अपलोड किया जाता है तभी दिखती है।

तब आपके मन यह सवाल आता है की हम भी Google Par Photo Kaise Dale या Upload करें

तो आज की इस पोस्ट में आपके मानसिक ख्यालो को इस आर्टिकल के जरिये जमीन पर उताकर हम आपको Step By Step बतायेंगे की Google Par Apna Photo Kaise Dale जिसमें हम Google पर फोटो डालने के आपको बहुत सारे तरिके बताने वाले है।

Google पर फोटो डालने का तरिके Google Par Photo Kaise Upload Kare

दोस्तो Google पर ऐसा कोई Option नही है जहाँ आप Direct जाकर सीधा फोटो Upload कर सके।

पर आप अन्य Platform पर अपना फोटो अपलोड करके Google सर्च में दिखा सकते है। जो तरिके हमे आपको नीचे बताने वाले है उनकी बदौलत आप अपनी बहुत सारी Photo को Google पर डाल सकते है तो चलिए Point By Point इनके बारे में जानते है।

1 . Social Media से Google Par Photo Kaise Dale

यह तरीका Google पर फोटो डालने का सबसे आसान तरिका है इसलिए हम इसके बारे सबसे पहले जानेगे।
आप Facebook, Google Plus , Instagram,Twitter,LinkedIn , Pinterest इसमें से काफी Platform का जरूर युज लेते होगे कास तौर से Facebook और Twitter तो जरूर लेते होगे ।

अगर नही लेते है तो पहले इन पर अपना Account बना ले तभी आपकी फोटो Google पर दिख सकती है ।
अगर आपको Facebook Account नही बनना आता है तो आप हमारी Facebook ID कैसे बनाये यह पोस्ट पढे जिसमें सब कुछ बङी आसानी से बताया गया है ।

Facebook से गूगल पर फोटो कैसे डाले

स्टेप:-1》सबसे पहले आपको Facebook पर अपना Account बना लेना ।

स्टेप:-2》इसके बाद आपको अपने फोटो का नाम Change कर लेना है Name Change कैसे करते है। इसके बारे में हम आपको निचे Step By Step बता देगें।

स्टेप:-3》इसके बाद आपको Facebook को Open कर लेना है। और जहां आप Facebook में कोई Post डालते है। उस पर क्लिक कर लेना है। और उसमें अपना नाम लिख लेना है ।

google par photo kaise dale
गूगल पर फोटो डाले

स्टेप:-4》फीर आपको Photo/Video पर क्लिक करना है और अपनी Mobile की Gallery में से उस फोटो का चयन कर लेना है। जिसका आपने Rename Change किया था ।

google par photo kaise dale
google par photo dale

स्टेप:-5》इसी तरहा आपको बहुत सारी अपना फोटो को फेसबुक पर अपलोड कर लेना है ।
फीर लगभग 20-30 दिन का Wait करना है । और उसके बाद जब आप Google में अपना नाम सर्च करेगें और Image वाले सैक्सन में जायेगे तो आपको अपनी फोटो जरूर नजर आयेगी।

स्टेप:-1》सबसे पहले आपको Google पर सर्च करना है LinkedIn तो जो सबसे पहले वाला लिंक आयेगा आपको उस पर Click करना है।

google par photo kaise dale
गूगल पर फोटो डालना हैं

स्टेप:-2》इस पर Click करने के बाद आपके सामने जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है वैसा interface नजर आयेगा जिसमें आपको सामने चार Option मिलेगें।
•Agree & Join

  • Continue With Google
  • Continue with Facebook
  • Sign in with a one-time link

स्टेप:-3》इसमें आपको Continue With Google पर क्लिक करके अपने मोबाइल में जो Gmail ID Login है उस पर क्लिक कर लेना है ।

google par photo kaise dale
गूगल पर फोटो कैसे डाले

स्टेप:- 4》Click करने पर आपसे आपका First Name और Last Name के बारे में पुछा जायेगा तो जैसे आपका नाम Mukesh Kumar है तो आपको First Name में Mukesh और Last Name मे कुमार लिख देना है । और Continue पर Click कर देना है।

स्टेप:-5》उसके बाद आपको अपनी Profile में Edit करके Working Details और Education व आपका क्या करते है यह सब जानकारी डाल देनी है। और Profile Photo भी अगर Change करना चाहते है तो वो भी कर ले।

स्टेप:-6》फीर आपको निचे Post+ करके एक Option नजर आयेगा आपको उस पर क्लिक करना है ।

google par photo kaise dale
Google par apni photo dale

स्टेप :-7》यह करने पर आपके सामने Facebook की तरह ही Post डालने का Option मिलेगा तो आपको लिखने वाले काॅलम में अपना नाम लिख लेना है । है और उसी तरहा अपनी फोटो का Rename Change करके रख लेना है।

स्टेप:-8》फीर निचे Camera वाले आंइकाॅन पर Click कर लेना है और अपने Mobile की Gallery से उस फोटो का चयन कर लेना है । इस तरहा आप LinkedIn पर काफी फोटो अपलोड करे और 10-15 दिन का Wait कर और फीर Google में अपना नाम डालकर सर्च करे आपका Photo Google पर जरूर दिखाई देगा।

google par photo kaise dale
google par photo kaise dale

इसके लिए आपको मोबाइल के File Manager में जाना है वा जाकर उस फोटो का चयन करना है जिसका आप Name बदलना चाहते हो ।

फोटो को सलेक्ट करके उपर Right साइड मे 3 डांट पर क्लिक करे । जहा पर आपको Rename का option मिलेगा उस पर Click करे और जो By Default Photo का Rename है उसको हटाकर वहा अपना नाम डाल दे।

तो इस तरहा Photo का Name बदलकर उसको उपर बताये गये Social Media साइट पर Upload करना है अपलोड करते वक्त Post और Photo Title में अपना नाम डाले ताकी आपकी फोटो Google पर जल्दी से दिखने लगे ।
तो दोस्तो यह तरिका Google Par Photo डालने का सबसे आसान तरिका है क्योकी आजकल Social Media का इस्तेमाल तो लगभग सभी करते है ।

बस आपको फोटो डालते वक्त उपर बताई गई बातो का ध्यान रखना है।

2 . Blogger Website से Google पर फोटो कैसे डाले

Website के माध्यम से Google पर Photo डालने पर आपकी फोटो बहुत जल्द ही Google Sarch में दिखाई देगी ।

यह गूगल पर फोटो दिखाने का सबसे powerful माध्यम है। इसके जरिये आप Google पर अपनी बहुत सारी फोटो को डाल सकते है ।
अब आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा की यह वेबसाइट बनाना तो हमें आता ही नही यह तो मुश्किल है ।

तो भाई में आपको बता दु की Website बनाना कोई मुशकिल काम नही है बिल्कुल आसान है वो भी एकदम Free में जानने के लिए गूगल पर वेबसाइट कैसे बनाये आप हमारा यह आर्टीकल पढे जहा बहुत सरल तरिके से फ्री में वेबसाइट बनाना बताया गया है।

आपको कोई Proportional Website बनाने की कोई जरूरत नही जिस तरहा Facebook Account बनाते है उस तरहा अपनी जानकारी भरे के website बना ले और हो सके तो Website का नाम भी अपने नाम से रख ले ताकी आपकी Photo गूगल में जल्दी Index हो । और सबसे पहले दिखे।

Website बनाने के बाद क्या करें

  • आपकी Website बन जाए तो उसमें Login हो जाए login होने पर आप उसके Dashboard में पहुच जाओगे ।
  • यहा पर आपको New Post का Option दिखेगा जिसमे एक प्लस का आइकोन नजर आएगाउस पर क्लिक करें । Click करने पर आपके सामने पोस्ट लिखने का इन्टरफेस खुलेगा।
google par photo save kaise kare
google par photo save kaise kare
  • आपको सबसे पहले Post के Title में अपना नाम डाल देना है
  • फिर पोस्ट में भी अपना Name डाल देना है
google par photo kaise dalte hain
google par photo kaise dalte hain
  • उसके बाद उपर फोटो का आइकॉन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करके Photo को Upload करना है Upload करने से पहले उसका नाम बदलकर उसकी जगह अपना डाले ।
  • Upload करने के बाद उस पर क्लिक करके Photo के Alt Text और Title Text में भी अपना डाले । इसके लिए आप जब अपलोड की गई फोटो पर क्लिक करोगे तो आपको एक सेटिंग्स का आप्शन मिलेगा उस क्लिक करके आपको alt text और Title Text में अपने नाम को डालना हैं
  • उसके बाद निचे Photo के Captain में अपना Name Dale
google par photo kaise dale
google par photo save kaise kare

इस तरहा आप बारी-बारी एक पोस्ट में बहुत सारी Photo को Upload कर सकते है । यह सब करने के बाद Right Side में Public पर क्लिक कर दे ।
बस आपका Photo Google पर अपलोड हो जायेगा और 5-7 दिन बाद जब यह पोस्ट गूगल में Index हो जायेगी तब आप अपना नाम Google में Sarch करना आपकी फोटो गूगल पर दिखने लगेगी ।

याद रहे आपको अपना नाम थोङा लम्बा और अलग डालना है ताकी आपकी फोटो Google पर सबसे पहले दिख सके ।
ऐसा ना हो आपका नाम सलमान है और आपने Salman डाला है तो फीर Google पर आपकी नही सलमान खान की ही फोटो दिखाई देगी । इसलिए नाम थोङा अलग और लम्बा डाले।

3 . WordPress से Google Par Photo Kaise Dale

WordPress जो Google के ब्लॉगर की तरहा ही एक Website बनाने का Platform है। जहां पर आप Free और Ped दोनो तरह की Website बना सकते है।
बहुत सारे लोग Website के जरिये मोबाइल से पैसे भी कमा रहे है पर आपको इन झमलो में नही फंसना है।

क्योंकि आपको तो सिर्फ Google पर अपनी फोटो डालनी है । जिसमें WordPress की Free Website भी आपके लिए पूर्ण रूप से कारगर होगी।

इसमें आपको WordPress पर Blogger की तरहा ही Account बनाना है।

WordPress पर वेबसाइट कैसे बनाये

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर या मोबाइल के Google में जाकर WordPress सर्च करे
    फीर WordPress.com पर जाना है उसके बाद आपके सामने Create Your Website लिखा दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये
mobile se blog kaise banaye
  • जहाँ आपको Email Id , Username, और Password डालकर नीचे Create Account पर क्लिक करके अपना खाता बना लेना है .
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये
ब्लॉग कैसे बनाये
  • फीर आगे वेबसाइट का नाम रखने के लिए बोला जायेगा जहाँ आप अपना नाम डाले Description में अपना Name डाले।
    WordPress Website पर फोटो अपलोड कैसे करे
  • बस WordPress पर बन गई आपकी Site अब आप पहुचोगे इसके Dashboard में जहाँ पर New Post का option मिलेगा उस पर क्लिक करें
  • new Post के Title में अपना नाम डाले जिसको Google पर Srach करके आप फोटो देखना चाहते हैं ।
  • पोस्ट के अन्दर भी अपने नाम को लिखे उसके बाद उपर Photo के आइकॉन पर क्लिक करें जहाँ आपसे Photo Upload मांगा जायेगा तो अपनी फोटो को अपलोड कर दे फोटो का नाम तो बदलना ही जो हमने आपको उपर बता दिया है।
  • फोटो की Alt Text , Title Text , Discussion , और Captain में भी अपना नाम डाले ।
  • अब पोस्ट के Seo Title और Meta Discussion में भी खुद का Name डाल दे और उपर Public बटन पर क्लिक करके पोस्ट को Public कर दे
  • बस हो गया आपका काम आपकी Photo Google पर Upload हो जायेगी और कुछ दिन बाद सर्च करने पर दिखाई देने लगेगी ।
    तो Google पर फोटो कैसे डाले का यह तरिका है ना मजेदार ।

Quora Website से गूगल पर फोटो कैसे डाले || Google Par Photo Kaise Dale

आपको शायद Quora के बारे पता नही होगा पर यह यह Internet पर सवाल जवाब का सबसे बङा प्लेटफाॅर्म है जिस पर हर लाखों लोग अपना सवाल पुछते है और लाखो जवाब देते है। इस पर आप अपना फोटो Upaload करके Google पर डाल सकते है। वो कैसे यह हम जानने वाले निचे Step by Step तो चलिए इससे आपको रूबरू करवाते है।

स्टेप:-1》सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के किसी भी Internet Browser में चले जाना है और Google पर Search करना quora या फीर Direct जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :-quora

स्टेप:-2》इस लिंक पर Click करने के बाद आप Quora की मुख्य वेबसाइट पर आ जाओगे या पर आपको Sign Up का Option मिलेगा जिसमें आपके सामने 2 Option मिलेगे
•Continue with Google

•Continue with Facebook

तो आपको जिस भी तरिके Sign Up करना चाहते है कर लिजिये । तो में Continue With Google पर Click कर देता हू। ।

स्टेप:-3》तो आपके सामने Option आयेगा “रद्द करें” या “आगे बढे” तो आपको आगे बढे पर क्लिक करना है।

स्टेप:-4》 अब आपके Download the Android app का Option आयेगा तो इस पर ना Click करके Not now पर क्लिक करना है।

google par photo kaise dalte hain
google par photo kaise dalte hain

स्टेप :-6》फीर अपने नाम के सामने तीर वाले आॅइकाॅन पर क्लिक करना है।

स्टेप:-7》उसके बाद Edit Profile पर Click करना

स्टेप:-8》अब Edit Photo पर क्लिक करके आपको अपना फोटो डालना है उसका भी Rename Change करके अपने नाम से करना है ।
फीर Edit name में जाकर अपना वो ही नाम लिखना है जिस नाम को सर्च करके आप Google पर अपनी फोटो देखने वाले है ।

google par photo kaise dalte hain
google par photo kaise dalte hain

स्टेप:-9》यह सब करने के बाद आपको 20-30 दिन इन्तजार करना है और फीर Google पर Search करना है आप देखोगे की गूगल पर फोटो कैसे डाले वाली आपकी ख्वाहिश जरूरी पूरी होगी।

4 . इन वेबसाइट के जरिये Google पर Photo Upload करें ।

हमने आपको Google पर फोटो अपलोड करने के उपर 3 तरीके बता दिए है अगर आप अन्य Platform को भी Google Par Photo Dalane के लिए Use लेना चाहते है तो निचे इनको भी जान ले ताकी आपकी बहुत सारी फोटोज गूगल पर दिखने लगे।

■ Wix के द्वारा गूगल पर फोटो कैसे डाले

Wix जो की WordPress और Blogger की तरहा ही वेबसाइट बनाने का एक माध्यम है।
जिस पर आप उपर जो Sites बताई गई है उनकी तरहा ही Account बना लेना है और New Post पर जाकर Photo के आॅप्सन पर जाकर Photo को Upload कर दे ।
तो इस तरहा आप Wix के माध्यम से Google पर फोटो डाल सकते है।

■ Weebly से गूगल पर फोटो डाले

Weebly भी Google Par Photo Upload करने का अच्छा जरिया है यह भी Wix की तरहा एक वेबसाइट Create करने का Platform है।

सेम Wix की तरहा इसमें अपना खाता(Account) बनाकर आप अपनी फोटो को डालकर Public कर सकते हो जो कुछ दिनो में Google पर सर्च करने पर दिखाई देगी ।

तो मेरे प्यारे दोस्तों इन बहुत सारे तरिको को अपनाकर आप गूगल पर अपनी फोटो डाल सकते है

आपको जो तरिका पसंद आये उसको आजमा सकते है और अगर सभी पर अपनी फोटो आप Upload करोगे तो जिस तरहा किसी Celebrity के बहुत सारे फोटो internet पर दिखते है उसी तरहा आपकी भी बहुत सारी Image Google पर दिखने लगेगी।

:- मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाएं

:- मोबाइल से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें

आज के आर्टीकल का निष्कर्ष

हमारे आज के आर्टीकल का मुख्य और जरूरी बिन्दु था Google Par Photo Kaise Dale जिसमें हमने आपको गूगल पर फोटो डालने या अपलोड करने के बहुत सारे तरिको से रूबरू करवाया ।

सबसे पहले तो आपको Social Media के जरिये Mobile Se Google Par Photo Upload करना बताया । जिसमे Facebook ,LinkedIn , Quora

फीर Blogger.com , WordPress , Wix , Weebly आदी के द्वारा आप गूगल पर फोटो को कैसे डाल सकते हो जो आपको अपना नाम Google पर सर्च करने पर सबसे पहले दिखाई दे वो भी बहुत सारी Images इसके बारे में जाना ।

तो साथियो Mobile से गूगल पर फोटो कैसे डाले यह जानकारी आपको कैसी लगी यह Comment Box में हमे जरूर बताये ।

और इसको ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों में शेयर कर । अगर आपको Google पर Photo डालने में या फीर दिखाने में कोई परेशानी आ रही है तो निचे लिखकर हमे बताये हम आपकी जरूर मदद करेगे।

:-

2 thoughts on “Google Par Photo Kaise Dale – गूगल पर फोटो कैसे डाले”

Leave a Comment