Insta ID Kaise Banaye:- हैलो दोस्तो अगर आपको नही पता है इंस्टाग्राम की आईडी कैसे बनाएं या instagram per id kaise banaen तो आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ रहे है।
जी हा दोस्तो Sab Apna के एक और नये आर्टिकल में आपका स्वागत है । इससे पहले वाली पोस्ट में हमने आपको बताया था Facebook ID Kaise Banaye और आज की पोस्ट में हम आपको विस्तार से Step By Step बतायेगे की insta ID Kaise Banaye बोल तो इंस्टाग्राम पर आईडी कैसे बनाएं
लोग अपनी सहुलियत और फेंसन के लिए हर नाम को Short कर देते है । जिससे चलते ही लोग instagram को insta कहने लगे है।
इसलिए ही हमने लोगो की जुबान पर अक्सर रहने वाले नाम insta ID को इस Article में उतारेंगे और आपको इस पोस्ट में बतायेगे की insta ID Kaise Banaye .
और इंस्टाग्राम क्या है, यह क्या काम आता है । इसके के मालिक का क्या नाम है । बगैरा बगैरा सभी बातो को इस आर्टिकल में जानने वाले है।
Instagram Kya Hai , insta id kaise बनाये
Instagram वो social Platform है जो खासतौर से Photo और Video Share के लिए जाना जाता है।
आज के समय शायद ऐसा कोई युवा हो जो Insta के नाम से वाकिफ ना हो । भले ही उसको नही पता हे की Insta ID Kaise Banaye या यह ID Kaise Chalaya jata hai लेकिन इस नाम से वो जरूर रूबरू है।
बात जब Social Media की हो और उसी में बात Photo Share और Video Share की हो तो। Instagram का नाम सबसे ऊपर आता है। और आजकल मोबाइल और इन्टरनेट से बहुत लोग पैसे कमा रहे है जिसमे instagram भी मुख्य है . अगर आप भी जानना चाहते है पैसे कैसे कमाए तो आप मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2021 हमारी यह पोस्ट पढ़ सकते है
Insta को पहले सिर्फ बङे बङे celebrity लोग युज लेते थे जिस पर वो अपनी फोटो और विडियो डालते रहते थे।
लेकिन वर्तमान में हर नौजवान instagram का फैन है । किसी Popular celebrity की photo और video पर लाखो like और Comment देखकर Instagram के कितने users है इसका अन्दाजा लगाया जा सकता है ।
आज की तारीख मे istagram के 100 करोङ + लोग तो सिर्फ Android Play store पर इसके Downloader है बाकी Apple या Desktop बगैर app युज लेने वालो की संख्या को अगर जोङा जाये तो यह आकङा कहा पहुचेगा ये आप सोच सकते है ।
Instagram Ke Malik kon Hai
Instagram जो की Facebook की तरह एक Socia Media platform है जिनका मालिक Mark Zuckerberg है जो Facebook के भी मालिक है।
तो ये तो थी insta के बारे जानकारी अब जो की काफी लोगो को पता है । लेकिन यह नही पता की insta par Id Kaise banaye .
हर नौजवान जब नया मोबाइल लेता है तो उसके मन में instagram Id और Facebook Id , WhatsApp Id बनना , Gmail Id बनना पहला step होता है।
जिसमें उनके सामने यह सवाल जरूर होता है की यह insta का युज लोग कर रहे है । लेकिन यह insta ID Kaise Banaye या insta par Id कैस आईडी कैसे बनाएं
तो मेरे प्यारे दोस्तों आपके इसी सवाल का जवाब आपको निचे मिलने वाला है आज हम आपके मानसिक ख्यालो खो इस पोस्ट के जरिये जमीन पर उताकर आपको बताने वाले इंस्टाग्राम id kaise banaye तो चलिए शुरू करते है।
Insta की ID Kaise बनाये जाने पुरी जानकारी
Insta par id बनाने के लिए हम आपको निचे सारे Step बता रहे है जिसको Follow करके आप जाने की की यह आईडी कैसे बनाते है
Step:- 1 सबसे पहले आपको instagram App Download करनी पङेगी तो अपने Mobile के Play store में जाये और sarch करे instagram और इसको install करे ले।
या फीर आपको सर्च करने में कोई समस्या आ रही तो इ। Link से Directe Download करे :- instagram App
Step :- 2 install होने के बाद इसे open करे
Step:- 3 open करने के बाद आपके सामने Sign Up का option आयेगा । इसमें आपकी अगर Facebook ID है और आप Facebook से Directe Sing Up करना चाहते है तो Facebook से कर सकते है।
Step:- 4 और अगर आप Email ID और Mobile Number से Sign Up करना चाहते है तो निचे वाले option Sign Up With Email Address Or Phone Number पर क्लिक करें।
Step:- 5 इसके बाद आपको Mobile Number और EMAIL ID डालने का option मिलेगा ।
Step:- 6 तो अगर आप Mobile Number से Sign up करना चाहते है तो Mobile Number डालकर Next पर Click करे।
और Email Id डालकर Sign Up करना चाहते है तो Gmail Id डालकर Next पर Click करे ।
Step :- 8 उसके बाद जिससे आपने sign Up किया है उस पर एक Otp आयेगा जो आप यहा डाले । अगर Mobile से किया है तो Mobile Message Box चैक करे और Gmail से किया है तो Gmail inbox चैक करे।
Step:- 9 अतः आप OTP Code डाले और Next पर क्लिक करें ।
Step:- 10 इसके बाद आपसे आपका Name और Password मांग जायेगा जो आप डालकर निचे option है Continue and sync Contact पर क्लिक करें ।
Step:- 11 इसके बाद आपसे Allow instagram to access Your Content के लिए Allow(हा) और Deny (ना) मांगा जायेगा । जिसका मतलब है की आप यह चाहते है की आपके मोबाइल में जो Mobile Number Save है उनकी ID आपको सबसे पहले Friend से जुङने के लिए दिखाई जाये।
तो यह करना चाहते है तो Allow पर क्लिक करें नही तो Deny पर क्लिक करें ।
Step:- 12 इसके बाद Add Your Date OF Birth का option आयेगा जिसमे आप अपनी जन्म दिनांक डाले और Next पर क्लिक करें ।
Step:- 13 इसके बाद Welcome To instagram का Massage Show होगा जिसमे आपका insta username दिखाया जायेगा तो अगर आप जो Username दिखाया जा रहा है वो ही रखना चाहते हैं तो सीधा Next पर क्लिक करें ।
Step:- 14 और अगर insta Username Change करना चाहते है तो निचे change username पर क्लिक करके अपने username को अपने अनुसार change. कर सकते है अगर वो username Available हो तो उसके बाद Next पर Click करे।
Step:- 15 अब आपके सामने Find Facebook Friends to Follow यह option दिखाई देगा । जिसका मतलब हैषकी आप अगर अपने Facebook Friends को insta ID से जोङना चाहते है तो Connect to Facebook पर Click करे नही तो Skip पर ok करे ।
Step:- 16 अब Follow insta Friend और Skip का option आयेगा अगर आप Follow करना चाहते है तो Follow करिये नही तो Skip पर क्लिक करे ।
Step:- 17 उसके बाद Add Profile Photo का option दिखाई देगा जिसमें आप अपनी insta profile photo step कर सकते है । अगर upload करना चाहते तो करे नही तो skip पर क्लिक करें ।
इसके बाद आपकी insta id का Home Page खुल जायेगा तो finally आपका insta ID Kaise Banaye इसका process पुरा हो चूका है।
अब अगर आप अपनी insta ID को निजी रखना चाहते है की वो आपके insta profile को सिर्फ आपके Friend देख सके ।
तो आप setting जाये जहा आपको option मिलेगा Private Account का अगर आप अपनी insta id को Private रखना चाहते हैं तो private Account पर क्लिक करें ।
तो दोस्तो इस आप अपनी instagram Id बना सकते है ।
आप ये भी पढ़ सकते है:- फेसबुक पेज कैसे बनाये और पैसे कमाये
मोबाइल से घर बैठे बैंक बैलेंस कैसे चेक करे
निष्कर्ष:-
मेरे प्यारे साथियो हमने इस पोस्ट में जाना insta id kaise banaye बोले तो Instagram की ID kaise banaye साथ में हमने आपको बताया की instagram kya hai , इसके malik kon hai , यह कैसे काम करती है insta पर क्या शेयर किया जाता है । इसको कितने लोग काम में लेते है । इन सभी बातो पर हमने विस्तार से प्रकाश डाला ।
तो मे उम्मीद करता हूँ की insta id kaise banaye यह जानकारी आपको अच्छे से समझ आई होगी ।
अगर आपको इसमे कोई समस्या आ रही है तो आप हमें Comment box लिखकर पुछ सकते है हम आपके हर सवाल का जवाब देगे ।
और अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर करियेगा ताकी वो भी जान पाये की insta id kaise banaye .
धन्यवाद ।
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Sabapna.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Technology और Education से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।
4 thoughts on “Insta ID Kaise Banaye | Instagram Par ID कैसे बनाएं”