Rajasthan sso id Kaise Banaye :-अगर आपको एसएसओ आईडी बनानी है और आप यह जानना चाहते हैं की यह आईडी कैसे बनाए तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर पहुचे हो ।
आज हम इस पोस्ट में आपको बतायेगे की Mobile Se SSO ID Kaise Banaye और यह भी बतायेगा की sso id kya hai और यह क्या काम आता है इसका क्या उपयोग है।
यह सब हम इस आर्टिकल में जानने वाले है तो अतः तक हमारे पोस्ट को जरूर पढे तभी आप समझ पायेंगे की एसएसओ आईडी कैसे बनाएं
तो Rajasthan SSO ID Kaise Banaye यह जानने से पहले हम जानते है। sso आईडी के उपयोग (उपयोग) ओर फायदे (लाभ)
Contents
SSO ID के उपयोग और फायदे
SSO ID के कई उपयोग है। राजस्थान सरकार की जितनी भी योजनाएं और रोजगार संबंधित फार्म भरे जाते हैं। वह सभी sso आईडी द्वारा भरे जाते हैं।
1. Rajasthan SSO ID के द्वारा आप राजस्थान की किसी भी भर्ती में फार्म भर सकते है। अगर आपके पास यह ID है और आपको थोङा Technical नोलेज है तो आपको Form भरने के लिए Emitra पर जाने की कोई जरूरत नहीं है।
2. sso id से आप भामाशाह / जन आधार कार्ड बना सकते हैं।
3. Sso id के द्वारा आप जो कोरोनावायरस में लॉकडाउन पास बनते थे वो बना सकते है ।
4. यदि आपको मजदूर कार्ड (लेबर कार्ड) बनाना है तो आप sso id से बना सकते है।
5. इससे आप घर बैठे राजस्थान छात्रवृत्ति का फोर्म भरना है तो आप भर सकते हैं।
7. sso आईडी से आप पानी, बिजली, Mobile bill आदी भर सकते हैं।
8. एसएसओ आईडी से आप राजस्थान पुलिस का चरित्र प्रमाण पत्र बना सकते हैं।
9. इसके द्वारा मोबाइल रिर्चाज , DTH Recharge कर सकते है।
SSO Account से यह भी कर सकते है
10. राजस्थान बेरोजगारी भत्ता फाॅर्म के पिछे हमारे राजस्थान में बहुत मारा मारी है। अगर आपको कुछ तकनीकी जानकारी है तो आप घर बैठे sso id से यह फॉर्म अप्लाई कर सकते है।
11. इस आईडी से आप वृद्धावस्था, विकलांग, विधवा पेंशन form भर सकते हैं
12. अगर आपको किसी भी भर्ती में फोर्म भरना है तो आपको sso id की जरूरत अवश्य पङती है।
13. sso id से आप काॅलेज में अपना फॉर्म भर सकते सकते है।
14. अगर आपको आर्म्स लाइसेंस बनाना है तो आप sso id से यह फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।
15. ई-मार्केट इस विकल्प से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।
16. आपको यदि राजस्थान की NCERT की पुस्तक की PDF चाहिए तो आप SSO ID से डाउनलोड कर सकते हैं।
17. राजस्थान में बेरोजगारो को रोजगार देने के लिए रोजगार मेलो का आयोजन रखा जाता है। अगर आपको इसके लिए पंजीकरण करना है तो आप JOBFAIR से इसमे पंजीकरण कर सकते हैं। जो SSO ID से होता है।
18. यदि आपको कोई मण्डल, सस्था ट्रस्ट, NGO का ऑनलाइन पंजीकरण करना है तो आप sso id से कर सकते हैं।
19. जाति प्रमाण पत्र, मुलनिवास, खाद्य सुरक्षा योजना में फोर्म भरना हो यह सब काम sso आईडी से कर सकते है।
20 . अभी हाल फिलहाल 1 अप्रैल 2021 को राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की है । इस योजना में आप SSO ID से Registration कर सकते हो।
21 Rajasthan SSO ID से आप घर बैठे जन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है
22. SSO ID से आप नया जन आधार कार्ड बना सकते है
23 . इसके जरिए आप जन आधार कार्ड में नाम जोङ सकते है साथ नाम को हटा सकते , Member को Transfer कर सकते है फैमीली को अलग कर सकते है।
ऐसी बहुत सी योजना है जिसमें आप sso id के द्वारा उनमें form Apply कर सकते हैं। और उनका लाभ उठा सकते है। मेने तो सिर्फ मुख्य मुख्य Portal के बारे में आपको बताया है।
अगर एक शब्द में कहु तो यह एक व्यक्तिगत Emitra है। जिस पर आप emitra पर जितना काम होता है वह सब काम कर करते हैं।Sso id से आप राजस्थान की लगभग सभी योजनाओं में लाभ ले सकते हैं।
ओर राजस्थान सरकार द्वारा अभी दिनो दिन लगातार इसमे ओर नए नए विकल्प और portal को जोङा जा रहा है । जिसमें जो भी राजस्थान की नई योजना आती है उसको sso id से जोङा जाता है। इसलिए sso id आपके बहुत काम आने वाली है आगे के लिए।
Rajasthan SSO ID Kaise Banaye, एसएसओ आईडी कैसे बनाये
उपर हमने sso id के फायदो और sso id के उपयोग के बारे में जाना अब हम जानेगे की sso id kaise banate hai
Sso id बनाने से पहले कुछ जरूरी बाते जो आपको जाननी जरूरी है।
1. Gmail ID – इसमे आपको एक Gmail id की जरूरत पङगी।
2. मोबाइल नंबर: – मोबाइल नम्बर चाहिए।
यह दो चिज SSO ID बनाने के लिए जरूरी चाहिये ।
● अब हम step by step जानते हैं कि sso id kaise banaye . जिसके लिये आप निचे दिये गये step Follow करे 👇👇
Step : 1 इसके लिए आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर के Google sarch बार में जाना है और वहाँ टाइप करना है sso rajasthan या फिर आप डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक करके भी वहाँ जा सकते हैं: – sso login
Step : 2 यहां SSO single sign on option मिलेगा आप ऊस पर क्लिक करें Click करते ही आपके सामने नीचे वाली फोटो जैसा इंटरफेस दिखाई देगा।

Step 3. या आपको Login और Registration का option दिखाई देगा तो आपको Registration पर Click पर करना है । यहां आपको पंजीकरण के लिए चार विकल्प दिखाई देंगे
● भामाशाह कार्ड
● गूगल (Google)

Step 5 . आप इनमें से किसी एक से पंजीकरण कर सकते हैं। लेकिन मेरी सलाह है कि आप ईमेल आईडी से पंजीकरण करें। यह सही रहेगा। तो आपको gmail id से रजिस्ट्रेशन करना है इसके लिए आपको Google वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। हालांकि आप जिससे करना चाहे उससे कर सकते है।
step : 6 . यहां पर क्लिक करने पर आपके मोबाइल में जो Gmail id लॉगिन है उसका ऑप्शन दिखाई देगा। अगर जीमेल आईडी लॉगिन नहीं है तो आपको जीमेल आईडी लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा।
step 7 . इसलिए अगर Gmail आपके मोबाइल में ऑलरेडी लॉगइन है तो उस पर क्लिक करें नही तो लॉगिन हो जाये। उस पर क्लिक करने पर आपके सामने redirect notice आयेगा जिसमें आपको दो लिंक दिखाई देंगे। जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है आपको ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करना है

SSO ID Kaise Banaye पुरी जानकारी Step जारी है
step 8 इस लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने username , password, mobile number डालने का ऑप्शन दिखाई देगा । यहां पर सबसे ऊपर वाले कॉलम में username आपकी Gmail ID के अनुसार olrady दिखाई देगा।

step 9 :- अगर आपको इस username में कोई चेंज करना है तो इस पर क्लिक करके अपने अनुसार इसको change कर सकते हैं। इसके बाद में निचे वाले काॅलम में पासवर्ड डालना है फिर दुबारा वापस पासवर्ड डालना है। इसके बाद नीचे वाले ऑप्शन में मोबाइल नंबर डालना है यह सब डिटेल डालने के बाद में निचे Registration पर क्लिक करें।
step 10 :- रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करते ही आपकी sso id बन जाएगी।उसके बाद आपको वापस Rajasthan sso login साईट पर जाकर अपने username और password को डालकर उसमें लॉगिन हो जाये। Login होने पर आपको कुछ डिटेल फिल करनी है। इसमें आपको अपना नाम पता , पिन कोड स्टेट का नाम जिले का नाम यह सब डालना है ।
step 11 :- इसके बाद में आपकी SSO ID पूर्ण तरीके से तैयार हो जाएगी।फीर आप इसे emitra की तरह काम में ले सकते है।
ऐसा नहीं है कि आप sso id बनाकर दुकान खोल कर बैठ जाइए। यह सिर्फ और सिर्फ आपके लिए उपयोगी होगा। इसमें आप सिर्फ अपना और परिवार का काम कर सकते है । दुसरो का नही।
तो दोस्तों इस तरह आप अपने Mobile या Computer से SSO का Account बना सकते है जिसके बहुत ज्यादा फायदे है अगर अप राजस्थान के निवासी है तो एसएसओ आईडी आपके लिए बहुत काम आने वाली है .
निष्कर्ष
हमने इस पोस्ट में बात की Rajasthan sso id kaise banaye और एसएसओ आईडी फायदे और उपयोग इन सभी बातो को विस्तार से जाना है जिसमे हमने आपको SSO ID के कही उपयोगो के बारे में अवगत करवाया .
मेरे प्यारे साथियों अगर आपको SSO ID Kaise Banaye इसमें या फिर इसके उपयोगो को इस्तेमाल करने में कोई समस्या आ रही है तो आप हमें कमेन्ट box में लिखकर पुछ सकते हो। हम आपकी हर तरह से हेल्प करेंगे.
और यदि आपका कोई और सुझाव या सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में लिखकर हमसे पूछ सकते हैं हम आपकी मदद जरूर करेंगे। जानकारी उपयोगी लगी हो तो दोस्तो में शेयर जरूर करे
यह भी आपके काम का हो सकता है
> इंस्टाग्राम आईडी कैसे बनाये इसके फायदे
> गूगल पर वेबसाइट कैसे बनाये जाने पुरी जानकारी
मैंने एस एस ओ आई डी व नाली हे ओर वह रजिस्ट्रेशन नही हो रही हैं
आप क्या कहना चाहते है वो समझ नही आ रहा है