SSO ID kaise Banaye Mobile Se – मोबाइल से एसएसओ आईडी बनाएं

Rajasthan sso id Kaise Banaye : आप जब भी राजस्थान में किसी सरकारी सर्विस में राजस्थान में हर किसी Online काम में आपसे पुछा जाता है की आपके पास SSO ID है क्या पर आपको अगर SSO ID के बारे में सुना पर आपको SSO ID नही बनानी आती है तो आप बिल्कुल सही जगह पहुचे हो

जी हा आज के इस इन्टरेसटिग आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की SSO ID Kaise Banaye वो भी Mobile से । साथ ही SSO ID के लिए क्या क्या डाॅकोमेट चाहिये  , SSO ID Kya Hai , SSO ID के क्या फायदा है। यह आपको क्यु बनानी चाहिए । इन सभी सवालो के जवाब आपको इस लेख में विस्तारपूर्वक बताने वाले है 

 तो आप अतः तक हमारे पोस्ट को जरूर पढे तभी आप समझ पायेंगे की एसएसओ आईडी कैसे बनाएं 

तो Rajasthan SSO ID Kaise Banaye  यह जानने से पहले हम जानते है। एसएसओ आईडी के उपयोग ओर फायदे (लाभ) यह सभी बातें आपको जानने को मिलेगी।

SSO ID के उपयोग और फायदे  

SSO ID के कई उपयोग है। राजस्थान सरकार की जितनी भी योजनाएं और रोजगार संबंधित फार्म भरे जाते हैं। वह सभी SSO ID आईडी द्वारा भरे जाते हैं।

1. Rajasthan SSO ID के द्वारा आप राजस्थान की किसी भी भर्ती में फार्म भर सकते है। अगर आपके पास यह ID है और आपको थोङा Technical नोलेज है तो आपको Form भरने के लिए Emitra पर जाने की कोई जरूरत नहीं है। आजकल आपको SSO ID के One Time Registration करता होता है । उसमें आपको 400-500 रूपये लगते है । उसके बाद आपको भविष्य में राजस्थान की सभी भर्तियो में SSO ID द्वारा Free में फाॅर्म भर सकते है। 

2. SSO ID से आप भामाशाह / जन आधार कार्ड बना सकते हैं।  जन आधार कार्ड में नाम जोङ सकते है। नाम को कनेक्शन करना  , Date Of Birth Change करना , अन्य कोई भी Editing कर सकते है।

3. एसएसओ आईडी के द्वारा आप जो कोरोनावायरस में  लॉकडाउन पास बनते थे वो बना सकते थे । 

4. यदि आपको मजदूर कार्ड (लेबर कार्ड) बनाना है तो आप SSO ID से बना सकते है। आपको पता राजस्थान में लेबर कार्ड के बहुत सारे फायदे है।

5. इससे आप घर बैठे राजस्थान छात्रवृत्ति(Scholarship) का Form भर सकते हैं।

7.  SSO ID से आप पानी, बिजली, Mobile bill आदी भर सकते हैं।

8. एसएसओ आईडी से आप राजस्थान पुलिस का चरित्र प्रमाण पत्र बना सकते हैं।

9. इसके द्वारा मोबाइल रिर्चाज , DTH Recharge कर सकते है।

SSO Account से यह भी कर सकते है

10. राजस्थान बेरोजगारी भत्ता फाॅर्म के पिछे हमारे राजस्थान में बहुत मारा मारी है। अगर आपको कुछ तकनीकी जानकारी है तो आप घर बैठे SSO ID से यह Form Apply कर सकते है।

11. इस आईडी से आप वृद्धावस्था, विकलांग, विधवा पेंशन form भर सकते हैं राजस्थान में वृद्धावस्था पेंशन की उम्र महिला की 55 साल और पुरूष को 58 साल होनी चाहिए ।

12. अगर आपको किसी भी भर्ती में फाॅर्म भरना है तो आपको SSO ID की जरूरत अवश्य पङती है।

13. SSO ID  से आप काॅलेज में अपना फॉर्म भर सकते सकते है।

14. अगर आपको आर्म्स लाइसेंस बनाना है तो आप sso id से यह फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।

15. ई-मार्केट इस विकल्प से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।

16. आपको यदि राजस्थान की NCERT की पुस्तक की PDF चाहिए तो आप SSO ID से डाउनलोड कर सकते हैं।

17. राजस्थान में बेरोजगारो को रोजगार देने के लिए रोजगार मेलो का आयोजन रखा जाता है। अगर आपको इसके लिए  पंजीकरण करना है तो आप JOBFAIR से इसमे पंजीकरण कर सकते हैं। जो SSO ID  से होता है।

18. यदि आपको कोई मण्डल, सस्था ट्रस्ट, NGO का ऑनलाइन पंजीकरण करना है तो आप sso id से कर सकते हैं।

19. जाति प्रमाण पत्र, मुलनिवास, खाद्य सुरक्षा योजना में फाॅर्म भरना हो यह सब काम एसएसओ आईडी से कर सकते है।

20.  सरकार ने  मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की है । इस योजना में आप SSO ID से Registration कर सकते हो। इसका नाम आजकल भाजपा सरकार में नाम बदल कर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना की जो शुरुआत हुई है उसमें भी SSO ID के जरिये फाॅर्म भर सकते है।

21 Rajasthan SSO ID से आप घर बैठे जन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है

22. SSO ID से आप नया जन आधार कार्ड बना सकते है

23. इसके जरिए आप जन आधार कार्ड में नाम जोङ सकते है साथ नाम को हटा सकते , Member को Transfer कर सकते है फैमीली को अलग कर सकते है।

24. इसमें आप अनूजा निगम में Form Apply कर सकते है।

25. अनुकम्पा योजना में भाग ले सकते है।

26. इसके जरिये आप RAJMAIL की EMIAL ID बना सकते है। जो बिल्कुल GMAIL की तरह है।

27. इसमें BUILDING PLAN APPROVAL (LSG) और BUILDING PLAN APPROVAL (UDH) में फाॅर्म भर सकते है ।

28. SSO ID के जरिये E-DEVASTHAN App के माध्यम से बुजुर्ग राजस्थान के फ्री में तीर्थ यात्रा कर सकते है।

29. आजकल DIGITAL LIBRARY का इसमें एक OPTION आया है जिसके जरिय आप लाखो तरह की पुस्तकों इसके जरिये अपने मोबाइल से पढ सकते है और इसका  PDF Download कर सकते है।

30. e- धरती App के माध्यम से आप राजस्थान के नकल और नक्शा, गिरदावरी निकाल सकते है।

31. इसके जरिये पालनहार जिसमें विधवा और विकलां के बच्चों को पढाई के लिए पैसे दिए जाते है उसमें फाॅर्म भर सकते है।

32. SSO ID से आप विकलांग Certificate बनवा सकते है।

33. स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति योजना में भाग ले सकते है।

34. एसएसओ आईडी में एक Application मिलता है Artisan Reg. Shilpa and Mati Kala जिसके जरिये शिल्प व माटी कला बोर्ड में अपना नामांकन करवा सकते है।

35. इससे आप DRUG LICENCE बनवा सकते है।

36. इसमें एक Option मिलता है RAJAADHAAR जिसके माध्यम से जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा आधार आॅपरेटर बनने हेतु प्राप्त आवेदनो पर कार्यवाही की जानी है।

37. TALENT CONNECT :- यह Portel राजस्थान सरकार ने राज्यो में रोजगार के अवसरों को बढावा देने लिए इसको open किया गया है।

ऐसी बहुत सी योजना है जिसमें आप sso id के द्वारा उनमें form Apply कर सकते हैं। और उनका लाभ उठा सकते है। मेने तो सिर्फ मुख्य मुख्य Portal के बारे में आपको बताया है।

अगर एक शब्द में कहु तो यह एक व्यक्तिगत Emitra है। जिस पर आप emitra पर जितना काम होता है वह सब काम कर करते हैं।Sso id से आप राजस्थान की लगभग सभी योजनाओं में लाभ ले सकते हैं।

ओर राजस्थान सरकार द्वारा अभी दिनो दिन लगातार  इसमे ओर नए नए विकल्प और portal को जोङा जा रहा है । जिसमें जो भी राजस्थान की नई योजना आती है उसको sso id से जोङा जाता है। इसलिए sso id आपके बहुत काम आने वाली है आगे के लिए। 

Rajasthan SSO ID Kaise Banaye इसके लिए क्या क्या डाॅकोमेट चाहिये।

उपर हमने SSO ID के फायदो और इसके उपयोग के बारे में जाना अब हम जानेगे की Sso ID Kaise Banate Hai

एसएसओ आईडी कैसे बनाएं यह जानने पहले कुछ जरूरी बाते जो आपको जाननी जरूरी है। और वह है की SSO ID बनाने के लिए आपको क्या-क्या चाहिये 

1. Email ID :- यह सबसे पहले आपको चाहिए ।

2. मोबाइल नंबर: – आपको पता है बिना मोबाइल नंबर के आप एसएसओ नही बना सकते है।

3. जन आधार कार्ड:- SSO में जन आधार कार्ड मुख्य Document है अगर आप जन आधार के माध्यम से एसएसओ आईडी बनाते है । तो आपको राजस्थान की किसी भी योजना में Apply करने के लिए आपको ज्यादा Details हर जगह Fill नही करनी पङती है । क्योकी जन आधार कार्ड से आॅटोमेटिक Details Fetch कर ली जाती है।

4. आधार कार्ड :- आधार जो जन आधार से लिंक होता है अतः आपको आधार कार्ड चाहिए ।

तो SSO ID के लिए आपको यह चार चींज चाहिए आपको SSO ID Registration के लिए 2 Option मिलेगें Gmail ID से और जन आधार से अगर इनमे से किसी एक से आपको रजिस्टरट्रेशन करना होगा।

एसएसओ आईडी कैसे बनाएं || Mobile Se SSO ID Kaise Banaye

● अब हम Step By Step जानते हैं कि SSO ID  कैसे बनाएं  जिसके लिये आप निचे दिये गये Step Follow करें 👇👇

Step:-1》 इसके लिए आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर के Google Search बार में जाना है और वहाँ टाइप करना है SSO Rajasthan या फिर आप डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक करके भी वहाँ जा सकते हैं: –  sso login

Step : 2 यहां SSO single sign on option मिलेगा आप उस पर क्लिक करें Click करते ही आपके सामने नीचे वाली फोटो जैसा interface दिखाई देगा।

mobile se sso id kaise banaye
mobile se sso id kaise banaye

Step 3》या पर आपको Login और Registration का Option दिखाई देगा तो आपको Registration पर Click पर करना है । यहां आपको पंजीकरण के लिए 2 Option नजर आयेंगे

mobile se sso id kaise banaye
mobile se sso id kaise banaye

   ● जन आधार कार्ड।

   ● गूगल (Google) :- GMAIL ID से

Step 5 . आप इनमें से किसी एक से पंजीकरण कर सकते हैं। लेकिन मेरी सलाह है कि आप अगर राजस्थान से है तो Jan Aadhar को सलेक्ट करें और अगर आप राजस्थान से बाहर के है तो आप ईमेल आईडी से पंजीकरण करें। हालांकि आप जिससे करना चाहे उससे कर सकते है। तो आप जन आधार पर क्लिक करें ।

Step : 6  यहां पर क्लिक करने पर आपके सामने जन आधार कार्ड नम्बर या Enrollment No.(रसीद संख्या) डाले और Next पर क्लिक करें ।

mobile se sso id kaise banaye
mobile se sso id kaise banaye

Step:-7》Next पर क्लिक करने पर आपके जन आधार कार्ड में जितने भी सदस्य है उनकी जानकारी दिखाई देगी तो अपको जिसकी भी SSO ID बनानी है उस सदस्य के आगे वाले गोल बाॅक्स पर क्लिक करें ।

Step:-8》बाॅक्स पर क्लिक करने पर उस सदस्य के जन आधार कार्ड में जो मोबाइल नम्बर लिंक है उस पर एक OTP आयेगा उसको आपको निचे वाले काॅलम डालना है Submit पर Click करना है।

Step :-9》यह करने पर आपके सामने Username और Password सेट करने का Option मिलेगा जिसमें जन आधार में आपके नाम के अनुसार Username नजर आयेगा जिसको अप अपने अनुसार बना सकते है जिसे ही SSO की ID कहा जाता है।

sso id kaise banaye
sso id kaise banate hai

Step:-10》अब आपको पासर्वड बनाना है। जो आप अपने अनुसार बना सकते है पहले आस पर सिम्पल हम मोबाइल या अन्य कोई नम्बर का Password बना सकते है। पर आजकर आपको Alphabet , Number, और Special Cractore को मिलाकर पासवर्ड बना सकते है।जो आपकी Security के लिए बेहतर रहता है।

Step:-11》अब आपको निचे मोबाइल नम्बर डालना है और निचे Registration पर क्लिक करना है यह करते ही आपकी SSO ID बन जायेगी । पर अभी काम खत्म नही हुआ है अभी आपको अपनी SSO Profile भी Update करना है। जो हम आपको निचे बतायेगे पर इससे पहले जो लोग Gamil ID से रजिट्रशन करना चाहते है उनको भी थोङा बता देते है।

SSO ID कैसे बनाएं Gamil ID से

इसके लिए निम्न स्टेपस को Follow करना है।

Step-1सबसे पहले Google पर सर्च करे SSO Rajasthan और सबसे पहले जो लिंक आये उस पर क्लिक कर दे।

Step:-2अब आपके सामने रजिट्रशन के लिए 2 Option मिलेगे आपको Google पर क्लिक करना है।

mobile se sso id kaise banaye
mobile se sso id kaise banaye

Step:-3अब आपको Gamil ID पर Redirect किया जायेगा ।

Step-4  Gmail आपके मोबाइल में ऑलरेडी लॉगइन है तो उस पर क्लिक करें नही तो लॉगिन हो जाये।  उस पर क्लिक करने पर आपके सामने redirect notice आयेगा जिसमें आपको दो लिंक दिखाई देंगे। जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है  आपको ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करना है

Sso id kaise banye चरण 4
How to create sso id in hindi step 4

SSO ID Kaise Banaye पुरी जानकारी Step जारी है

Step-5इस लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने Username , Password, Mobile  Number डालने का ऑप्शन दिखाई देगा । यहां पर सबसे ऊपर वाले कॉलम में username आपकी Gmail ID के अनुसार olrady दिखाई देगा।

Sso-id -kaise-banaye-end-step
Sso id kaise banaye last step

Step-6अगर आपको इस username में कोई चेंज करना है तो इस पर क्लिक करके अपने अनुसार इसको change कर सकते हैं। इसके बाद में निचे वाले काॅलम में पासवर्ड डालना है फिर दुबारा वापस पासवर्ड डालना है। इसके बाद नीचे वाले ऑप्शन में मोबाइल नंबर डालना है  यह सब डिटेल डालने के बाद में निचे Registration पर क्लिक करें।

Step-7रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करते ही आपकी sso id बन जाएगी।उसके बाद आपको वापस Rajasthan sso login साईट पर जाकर अपने username और password को डालकर उसमें लॉगिन हो जाये। Login होने पर आपको कुछ डिटेल फिल करनी है। इसमें आपको अपना नाम पता , पिन कोड स्टेट का नाम जिले का नाम  यह सब डालना है ।

Step-8 इसके बाद में आपकी SSO ID पूर्ण तरीके से तैयार हो जाएगी।

SSO ID की Profile कैसे Update करें

स्टेप:-1अब सबसे पहले आपको SSO ID को Login कर लेना है यह तो आपको पता ही है जहाँ आप रजिट्रेशन के लिए गए थे वही से Login का Option मिलेगा तो आपको Username व Password और Captcha डालकर Login हो जाना है।

स्टेप:-2Login होने पर आपको सबसे पहले Profile Update पर ही Redirect किया जायेगा और आपको जो फोटो में निचे दिख रहा है ऐसा इन्टरफेस दिखाई देगा । अगर नहीं ले जाया जाता है तो आप Homepage Profile Update का आप्शन मिलेगा आपको उस क्लिक करना हैं

ration card se aadhar number kaise nikale
ration card se aadhar number kaise nikalete hai

स्टेप:-3यहाँ पर सबसे पभले आपको अपना First Name और Last Name डालना है। जैसे आपका नाम Hitesh Kumar है तो आपको First Name में Hitesh और Last Name में Kumar डालना है।

स्टेप:-4अब Date Of Birth डालनी है इसके बाद Gender सलेक्ट करना है ।

स्टेप:-5फीर मोबाइल नम्बर वाले काॅलम में मोबाइल नम्बर डालना है यह डालने पर उसपे पर Verification के दिए ओटीपी आयेगा जिसको डालकर Mobile Number Verify कर लेना है।

स्टेप:-6अब निचे Email- Presional का Option मिलेगा उसमें Gmail ID डाले फीर आपकी Gmail पर एक OTP आयेगा जिसको निश्चत काॅलम मेअअं डालकर Mobile की तरह ही Verify करना होगा ।

स्टेप:-7उसके बाद Address और PIN CODE और City का नाम डालना है । अगर आपने जन आधार से Registration किया है तो आपका Address अपने आप आ जायेगा।

स्टेप:-8अब निचे Option मिलेगा Jan Aadhar Card का अगर जन आधार से Registration किया है तो वो अपने आप आ जायेगा और आपको Gamil ID से किया है तो आपको Jan Aadhar को Verify करना जरूरी है । इससे आपको हर योजना में Apply करने में आसानी होगी।

स्टेप:-9 तो जन आधार वाले काॅलम में JAN Aadhar या Enrollment Number डालकर Next पर क्लिक करना है । यह करने पर आपके जन आधार कार्ड सभी सदस्यों के नाम नजर आयेंग आपको SSO ID धारक का नाम चयन करना है और यह करते ही लिंक मोबाइल पर ओटीपी आयेगा जिसको डालकर VERIFY करना है।

स्टेप:-10यह सब जानकारी भरने के बाद आपको सबसे निचे UPDATE का Option नजर आयेगा जिस पर आपको क्लिक करना है ।

UPDATE पर क्लिक करते ही आपकी SSO ID पूर्ण तरीके UPDATE हो चूकी है जिसका आपको मोबाइल पर मैसेज भी आयेगा । अब आपकी एसएसओ आईडी पुरी तरीके काम लेने के लिए एकदम तैयार है। जिसको आप Emitra की तरह काम ले सकते है । वैसे यह एक व्यक्तिगत ई-मित्र ही है इससे आप सिर्फ़ आपना काम ई-मित्र से सम्बन्धित सभी काम कर सकते है।

पर ऐसा नहीं है कि आप SSO ID बनाकर दुकान खोल कर बैठ जाइए। यह सिर्फ और सिर्फ आपके लिए उपयोगी होगा। इसमें आप सिर्फ अपना और परिवार का काम कर सकते है । दुसरो का नही।

तो दोस्तों इस तरह आप अपने Mobile या Computer से SSO का Account बना सकते है जिसके बहुत ज्यादा फायदे है अगर आप राजस्थान के निवासी है तो एसएसओ आईडी आपके लिए बहुत काम आने वाली है .

SSO ID Kaise Banaye इससे सम्बंधित सवाल

Q.1 मोबाइल से एसएसओ आईडी कैसे बनाते है?
Answer:- हमने आपको जो पुरा आर्टिकल बताया है उसमें मोबाइल से एसएसओ आईडी कैसे बनाई जाती है इसका पुरा विवरण दिया हुआ है।

Q. 2 एसएसओ आईडी बनाने के लिए क्या क्या चाहिए?
Answer:- एसएसओ आईडी बनाने के लिए आपके पास यह सब कुछ होना चाहिए ।
1. Android Mobile या Computer
2. आधार कार्ड
3. जन आधार कार्ड
4. Email ID
5. मोबाइल नम्बर

Q. 3 एसएसओ आईडी कौन बना सकता है?
Answer:- मुख्य रूप से यह राजस्थान के निवासियों के लिए है पर इसको भारत का कोई भी नागरिक बना सकता है।

Q.4 एसएसओ आईडी से क्या फायदा है?
Answer:- SSO ID से बहुत सारे फायदे है राजस्थान के जितने भी सरकारी Online काम है वो आप लगभग SSO ID से कर सकते है। इसके एक-एक फायदो को हम यहाँ नही बता सकते है क्योकी हमने इस आर्टिकल में उपर सभी फायदो को विस्तारपूर्वक बताया है

Q.5 एसएसओ की फुल फाॅर्म क्या है?
Answer:- SSO की फुल फाॅर्म Single sign on है जो एक सत्र और उपयोगकर्ता प्रमाणीकरण सेवा है। यह युजर आॅथेटिकेशन सर्विस नेम Single Sign on युजर को कई Application की सर्विस देती है

निष्कर्ष

हमने इस पोस्ट में बात की Rajasthan sso id kaise banaye  और एसएसओ आईडी फायदे और उपयोग इन सभी बातो को विस्तार से जाना है जिसमे हमने आपको SSO ID के कही उपयोगो के बारे में अवगत करवाया .

मेरे प्यारे साथियों अगर आपको Mobile Se SSO ID Kaise Banaye इसमें या फिर इसके उपयोगो को इस्तेमाल करने में कोई  समस्या आ रही है तो आप हमें कमेन्ट box में लिखकर पुछ सकते हो। हम आपकी हर तरह से हेल्प करेंगे.

और यदि आपका कोई और सुझाव या सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में लिखकर हमसे पूछ सकते हैं  हम आपकी मदद जरूर करेंगे। जानकारी उपयोगी लगी हो तो दोस्तो में शेयर जरूर करे

यह भी आपके काम का हो सकता है 

> इंस्टाग्राम आईडी कैसे बनाये इसके फायदे 

गूगल पर वेबसाइट कैसे बनाये जाने पुरी जानकारी 

      

7 thoughts on “SSO ID kaise Banaye Mobile Se – मोबाइल से एसएसओ आईडी बनाएं”

Leave a Comment