आज के वक्त में जन आधार कार्ड राजस्थान का सबसे मुख्य दस्तावेज है। पर अगर इसमें बैंक खाता नही जुङा हुआ है तो आपको कोई भी सरकारी योजना या उसके Payment में बहुत दिक्कत आने वाली है । ऐसे में अगर आप अपने जन आधार कार्ड में बैंक खाता कैसे जोड़े यह जानना चाहते है तो इस आर्टिकल की अंतिम लाइन तक हमारे साथ जरूर बने रहियेगा
जन आधार में बैंक खाता जुङा हुआ होना बेहद जरूरी है । पर जब यह भामाशाह के रूप में शुरू हुआ था तब इसको बनाने के लिए सिर्फ मुखिया महिला का खाता होना जरूरी था । वो भी मुशकिल था पर जब से जन धन योजना की शुरुआत हुई तब से लोगो में खाता खुलवाने के प्रति जागरूकता बढी और उस वक्त बहुत सारे लोगो ने खाता खुलवाया तो जब जन आधार को भामाशाह के रूप में शुरूआती दौर में बनाया गया था ।
उस वक्त मुखिया के अलावा अन्य सदस्यों के खाते जन आधार कार्ड में खोजें नही गये थे जो अब जोङना बेहद जरूरी है । तो आप घर बैठे कैसे जन आधार कार्ड में बैंक खाता जोङ सकते है वो भी मोबाइल से इसके बारे में हम आपको विस्तारपूर्वक बताने वाले है। पर इससे पहले जानते है खाता जुङवाना क्यु जरूरी है।
जन आधार कार्ड में बैंक खाता कैसे जोड़े यह क्यु जरूरी है।
आजकल आपको पता है राजस्थान सरकार की हर योजना में जन आधार कार्ड जरूरी है। और आजकल जो भी सरकारी योजनाओं के पैसे Bank Account में ट्रांसफर किए जाते है। आप सोच रहे है मेरे पास तो बैंक खाता है क्या परेशानी होगी पर सिर्फ खाता होने से कुछ नही होगा आपका खाता जन आधार से लिंक होना चाहिए तभी उसमें योजनाओं के पैसे आने वाले है वो कौन-कौन योजनाएं है जिनका पैसा जन आधार से लिंक बैक खाते में आता है चलिए जानते है।
- छात्रवृत्ति योजना:- आप अगर एक Student है और राजस्थान के निवासी है तो आपके छात्रवृत्ति फाॅर्म में तभी फायदा उठा सकते है जब आपके जन आधार कार्ड में बैक खाता लिंक होना बेहद जरूरी है। तभी आपको इसका फायदा मिलेगा।
- पेंशन योजना:- आप अगर पेंशन पाने की योग्यता रखते है और उसमें आवेदन करना चाहते है। तो पहले आपको बैंक खाता जुङवाना पङेगी तभी आप नये पेंशन के लिए आवेदन कर सकते है
- कृषि सम्बंधित योजनाएँ:- राजस्थान में कृषि सम्बंधित बहुत सारी योजनाएं जिसमें तांरबदी , खेत तलाई , डिग्री, स्पिलकर, फव्वारा , तालाब, झपरा इत्यादी बहुत सारी योजनाओं में आपको पहले Bank Account लिंक करवाना होगा उसके बाद ही Form Apply कर सकते है।
- बेरोजगारी भत्ता :– युवाओ में आज बेरोजगारी भत्ते के प्रति इतनी ललक है जितनी तो नौकरी के प्रति में नही है । क्योकी यहाँ हर महिने 2 साल तक लङके को 4000 और लड़कियो को 4500 रूपये दिये जातेऐ। अगर आप भी इसका फायदा उठाना चाहते है तो आपको जन आधार कार्ड से बैंक खाता जरूरी जोङना चाहिए ।
- विकलांगता प्रमाण पत्र:– इसके लिए भी बैक खाता जुङा होना बेहद जरूरी है।
- मुक्यमंत्री आवास योजना :- आप भी गरिबी हालात से एकदम बदहवास स्थति में तो यह आवास योजना आपके लिए उम्मीद की किरण बन सकती पर ये जब बनेगी तब आप अपना Bank Khata Jan Se Link करवायेगें ।
- काॅलेज फाॅर्म में :- जब आप 12 वी पास करके राजस्थान में जब काॅलेज के लिए एडमिशन लोगे तब आपको उसका Online Form भरना पङेगा वो भरा जायेगा जन आधार कार्ड के हिसाब से उस वक्त आपको जन आधार कार्ड से बैक खाता लिंक बहुत काम आयेगा
- अगर आपको राजस्थान की ANUJA NIGAM में आवेदन करना है तो जल्दी से अपना खाता जुङवा ले।
- आप अगर राज सिलेकोसिस रोगी पंजीकरण में आवेदन करना चाहते है। तो आपको Jan Aadhar Se Bank Account Link करवाना होगा।
- अगर आप अनूप्रति योजना में फाॅर्म भरना चाहते है तो आपको Bank Account जोङना बहुत जरूरी है।
तो मेरे साथियों आपको ऐसी हजारो योजनाएं जिसमें आप बिना बैंक खाता जोङें Apply नही कर सकते है। अब हम आपको Step By Step जन आधार कार्ड में बैंक खाता कैसे जोड़े के बारें बताते है चलिए शुरू करते है
इस तरह से आप राजस्थान सरकार की बहुत सारी ऐसी योजना है जिसमें आपके जन आधार कार्ड में बैंक खाता जुङा होना बहुत ही जरूरी है तभी आप इनका फायदा ले सकते है । आपके खाता है तो इसका यह मतलब नही है की आपका हर Payment आपके Account में आ जायेगा इसके लिए आपके Account Jan Aadhar Card Se Link होनाबेहद जरूरी है । तो चलिए हम आपको Step By Step बताते है की जन आधार कार्ड में बैंक खाता कैसे जोड़े तो आप सभी स्टेपस को ध्यानपूर्वक समझे ।
जन आधार कार्ड में बैक खाता कैसे जोड़े जानने के लिए निचे दिये गये स्टेप को Follow करें
- स्टेप 》सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल या कम्पयुटर/लेपटाॅप में किसी भी Internet Browser में जाकर Google पर सर्च करना sso rajasthan तो जो सबसे पहला लिंक आयेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।
- स्टेप 》अब आप जब इस लिंक पर Click करोगें तो आपको SSO ID के Login पेज पर ले जाया जायेगा । जहां पर आपसे Username और Password मांगा जायेगा तो अगर आपकी एसएसओ आईडी बनी हुई है तो आप युजरनेम और पासवर्ड डालकर Login कर लिजिये ।
- स्टेप》 अगर आपकी SSO ID नही बनी और आपको इसके बारे नही पता है तो इसको पुरा जानने के लिए आप हमारा SSO ID कैसे बनाये वाला आर्टिकल पढें । जहां पर इसको कैसे बनाया जाता है और इसके फायदे क्या इन सब के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया है।
- स्टेप अब आप जब अपनी एसएसओ आईडी से Login करेंगें तो आपके सामने बहुत सारे Application नजर आयेंगे इसमें आपको Jan Aadhar पर क्लिक करना है । अगर आपको यहां पर Jan Aadhar नही मिलता है तो आप उपर सर्च करके भी इस पर जा सकते है।
- स्टेप》Jan Aadhar पर क्लिक करने पर आपके सामने Enrollment सिर्फ एक Option दिखाई देगा तो आपको उस पर Click कर देना है।
- स्टेप》 यह करने पर आपको अगले पेज पर Redirect किया जायेगा जहां पर आपके सामने बहुत सारे Option नजर आयेंगे इसमें आपको Citizen Editing पर क्लिक करना है ।
- स्टेप》एक बात आप इसमें बैंक डायरी तभी जोङ सकते है जब आपने जन आधार में केवाईसी करवाई हुई हो अन्यथा पहले Kyc करे ।
- स्टेप》तो आप जब Citizen Editing पर क्लिक करेगें तो आपके सामने आपके जन आधार कार्ड की रशीद संख्या दिखाई देगी उसके आगे आपको खोजे के बटन पर Click कर देना है।
- स्टेप》खोजे पर क्लिक करने पर सामने Aadhaar Based Authentication Consent का Option आयेगा तो जिसमें आपसे पुछा जा रहा है की यह तभी Open होगा जब आप जन आधार के किसी सदस्य के आधार से इसको Verify करेगें तो आपको सबसे निचे OK का बटन मिलेगा आपको उस पर Click कर देना है ।
- स्टेप》अब आपके सामने आपके परिवार के सभी सदस्य जो 18 साल से उपर है उनकी जानकारी Show होगी इनमें से आप किसी एक पर Click करके Aadhaar Authentication करना होगा तो किसी एक पर क्लिक करेके निचे E-KYC AADHAR पर Click करें
- स्टेप》यह करने पर आपके सामने निचे जो दिख रहा है वैसा इन्टरफेस दिखाई देगा इसमें आपके सामने Authentication के लिए तीन Option नजर आयेंगे • फिंगरप्रिट • आईरिस • ओटीपी/टीओटीपी
तो आपके पास कौनसा जरिया है उसके द्वारा आप Verify करें Fingar Device वगैरा तो हर किसी के पास होता नही इसलिए बेहतर रहेगा आप ओटीपी वाले Option को सलेक्ट करें - स्टेप》OTP वाले को Select करके घोषणा वाले Box को टिक करें और निचे ओटीपी भेज पर Click करें ।
- स्टेप》तो अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर में एक ओटीपी आयेगा आपको उसको ओटीपी वाले काॅलम में डालकर ओटीपी/ओटीपी मान्य करें पर Click करना है।
- स्टेप》यह करने आपको आपको आगे Redirect किया जायेगा जहां आपको सबसे पहले जन आधार में मुखिया महिला की पुरी जानकारी दिखाई देगी । उस निचे अपको सेव करें और सदस्य एडिट के Option मिलेंगे आपको सदस्य एडिट पर Click कर देना है।
- स्टेप》सदस्य एडिट पर क्लिक करने पर आपको निचे मुखिया के अलावा जितने भी सदस्य है उनकी लिस्ट नजर आयेगी आपको जिस भी सदस्य के बैंक खाता जोङना है उसके सामने गोल Box है उस पर Click करना है।
- स्टेप》बाॅक्स पर टिक करने पर आपके सामने उस सदस्य की पुरी जानकारी दिखाई देगी जिसमें आपको बाईं तरफ निचे बैंक खाते का नाम और बैंक खाता संख्या के 2 काॅलम मिलेगे आपको वहा पर जाना है।
- स्टेप》यहाँ पर सबसे पहले बैक का नाम Select करना है जिस भी बैक में आपका खाता है।
- स्टेप》फीर उसके उसके आगे IFCE CODE का काॅलम मिलेगा उसमें आपको अपनी बैंक शाखा का आईएफसी कोड को Select करना है।
- स्टेप》इसके बाद आपको खाता नम्बर का काॅलम मिलेगा तो उसमें अपना Account Number भरना है ।
- स्टेप》यह भरने के बाद आपसे अपलोड फाइल के लिए बोला जायेगा तो आपको अपनी बैंक पासबुक की फोटो खिंच कर उसको PDF बनाकर यहां पर Upload कर देना है।
- स्टेप》यह सब करने के बाद आपको सब निचे अपडेट पर Click कर देना है और उसके बाद वेरिफिकेशन के लिए भेज पर Click कर देना है।
- स्टेप》यह करते ही आपके सामने रशीद Open हो जायेगी जिसको आप अपने मोबाइल में Save कर सकते है यहाँ फीर Print भी कर सकते है।
अब आपका बैंक खाता जन आधार से जूझ चूका हे इसकी रिक्वेस्ट आप अगर ग्रामीण क्षेत्र से है तो ग्राम विकास अधिकारी अगर शहरी क्षेत्र से है तो नगरपालिका/नगरपरिषद/नगरनिगम पर चली जायेगी जिसको अधिकारी चैक करेगा अगर सब कुछ सही है तो उसका प्रथम लेवल APPROVAL करके आगे ब्लाॅक लेवल पर Send कर दिया जायेगा । जहां पर आपके सेकेण्ड लेवल Approval होगा उसके बाद उसकी रिक्वेस्ट जयपुर हैड आॅफिस में जायेगी जहां से यह फाइनली पूरी हो जायेगी ।
तो दोस्तो इस तरहा अप घर बैठे अपने मोबाइल से जन आधार कार्ड में बैक खाता जोङ सकते है बिना एक रूपये खर्च किए आपको Emitra पर जाने की कोई भी जरूरत नही पङेगी
आज आपने क्या सिखा
आज के इस इन्टरेसटिग आर्टिकल में हमारा मुख्य बिंदु था जन आधार में बैंक खाता कैसे जोङें जिसके तहत हमने आपको Bank Account जोङने के फायदे और यह किस-किस योजनाओं में जरूरी है इन सभी के बारे में विस्तारपूर्वक बताया है। अतः आज इस बात पर गौर करें और आज ही अपने बैंक खाते को जन आधार से जुङवा ले ताकी आपको भविष्य में कोई परेशानी का सामना करना ना पङे। हम उम्मीद करते है हमारे बताये गये सारे स्टेपस आपको समझ आ गये होगें अगर आपको समझने में कोई समस्या आ रही है तो हम Comment Box में जरूर बताये हम आपकी मदद जरूर करेंगे और आपको कोई अन्य टोपिक के बारे में जानना हो तो वो भी बताये।
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Sabapna.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Technology और Education से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।