घर बैठे मोबाइल से बैंक खाता कैसे खोलें – Online Khata Kaise Khole Mobile Se

मोबाइल से बैंक खाता कैसे खोलें:– बैक खाता (Bank Account) इस शब्द से आज की तारीख मे बहुत से लोग वाकिफ है पर आप जब आज से 10 साल पहले की बात करोगें तो बहुत कम गिने चुने लोगो को ही इसके बारे में पता था। और गांव देहांत में 100 व्यक्तियो मे से 1 – 2 के ही बैक खाते हुवा करते थे ।

पर ज्यु ज्यु देश ने नवीनीकरण का दौर पकङा और Technology की रफ्तार में विकास हुआ त्यु त्यु Barking सेक्टर भी आगे बढा

जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2015 में जन धन योजना का शुभारंभ किया जिसके तहते सभी लोगो के खाते खुलवाने की मुहिम शुरू हुई। और आज हर व्यक्ति इसका उपयोग ले रहा है ।

इस बात में कोई दोहराय नही की अगर भाजपा सरकार इस मुहिम को अगर मुख्य मुद्दा नही बनाते तो आज हर किसी के बैंक खाता नही होता ।

पर उस वक्त जो बैकं खाते खुलवाये उसमें लोगो को बैंक में जाकर Bank Account खुलवाना होता था । पर आजकल आप घर बैठे मोबाइल से बैक खाता खोल सकते है

जिसके चलते आज की युवाओ की पढीं लिखी पीढी इन्टरनेट पर यह सब सवाल बहुत सर्च कर रही है जिसमें घर बैठे मोबाइल से बैक खाता कैसे खोलें , अपने मोबाइल से खाता कैसे खोले , Online Khata Kaise Khole Mobile Se , मोबाइल से जन धन खाता कैसे खोले , इत्यादि जिसका जवाब हम इस बहुत ही उपयोगी आर्टिकल में आपको देने वाले है

इसलिए इस Article को ध्यान से पढे हम आपको सभी बैको का बताने वाले है की आप इन बैको में घर बैठे मोबाइल से Account Open कर सकते है । साथ में इसके लिए क्या क्या डाॅकोमेट चाहिये । कौनसी वेबसाइट है वगैरा वगैरा यह सम्पूर्ण जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है तो चलिए शुरू करते है।

घर बैठे मोबाइल से बैंक खाता खोलने के फायदे Mobile Se Bank Khata Kaise Khole

मोबाइल से बैंक खाता कैसे खोलें इससे पहले हम आपको इसके फायदो के बारे में बताने वाले है।

तो दोस्तो आॅनलाइन मोबाइल से बैक खाता खोलने के इतने सारे फायदे जो हमने आपको उपर बताये ।

  1. बैक नही जाना पङेगा :- आपको पता है जब भी हम Bank Account Open करवाने के लिए जाते है तब हमको कितनी समस्या होती है वहा भीङ के चक्करो में कई बार पुरे दिन इन्तजार के बाद भी हमारा नम्बर नही आता तो क्यु हम बैक की लाइनो में खङे रहे जब खुद बैक Online Account Open की घर बैठे सुविधा देता हो।
  2. बैक में खाता खुलवाने पर ज्यादा कागजी कार्यवाही होती है जिससे हर किसी को समस्या होती है पर Online Mobile से Khata खोलने पर आपको ज्यादा कागजात की जरूरत नही पङेगी।
  3. खाता जल्दी चालू:- हम Bank में जाकर Account खुलवाते है तब हमारा खाता हाथोहाथ चालू नही होता पर जब आप मोबाइल से बैंक खाता खोलोगे तो आपको उसी वक्त खाता नम्बर मिल जायेगा और वह तुरन्त चालू भी हो जायेगा आप उसी टाइम लेन देन कर सकते हो।
  4. ओटोमेटिक आधार कार्ड लिंक:-आंनलाइन खाता खोलने पर आपको अलग से जाकर Bank Account में Aadhar Card लिंक करवाने की जरूरत नही पङेगी क्योकी वो आधार कार्ड से ही खुलेगा तो उसी वक्त आपका आधार से बैक खाते से लिंक हो जायेगा । ताकी आप आधार कार्ड से भी पैसे निकाल सके
  5. तुरंत वर्चुअल एटीएम कार्ड मिलेगा :- बैक में जाकर Khata खुलवाने पर आपको पहले Account Number दिया जायेगा और फीर काफी दिन बाद एटीएम पर मोबाइल से खाता खोलने पर पर हाथोहाथ वर्चुअल ATM Card मिलेगा जिसको आप Phonepe और Google Pay साथ में Paytm से Account को तुरंत लिंक कर सकते है।

मोबाइल से बैंक खाता कैसे खोलें इसके लिए Document


इसमें आपको सिमित कागजात की जरूरत पङने वाली ना फाॅर्म ना ही सिग्नेचर बस कुछ कागजात जो निचे निम्न प्रकार है।

  1. आधार कार्ड जिसमें मोबाइल नम्बर लिंक होना चाहिए जाने आधार से मोबाइल नम्बर जोङ
  2. पैन कार्ड चाहिए
  3. फोटो
  4. मोबाइल नम्बर
  5. इमेल आईडी

बस यह सब चाहिये अब हम आपको एक-एक बैक का बताते है की कैसे खाता खोले वो भी मोबाइल से घर बैठे

स्टेट बैक आप इण्डिया (SBI Bank में मोबाइल से बैंक खाता कैसे खोलें

इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप को फोलो करें

सबसे पहले अपने मोबाइल में YONO SBI का App Download करना है यहाँ से करें:- YONO SBI App

sbi bank me khata kaise khole mobile se

App को Install करने के बाद इसको Open कर लिजिये जिसमें आपको कुछ “Permission “मांगा जायेगा उसको Allow कर देना है।

》 अब आप जब इसको Open करेगे तो निचे 2-3 option मिलेंगे जिसमें आपको ” New to SBI ” के आॅप्सन पर क्लिक करना है ।

》 अब ” Open Savings Account ” को सेलेक्ट करना है। तो दो option आयेंगे इसमें ” Without Branch Visit ” पर क्लिक करना है ।

》 अब फीर दो Option मिलेंगे जिसमें उपर के आॅप्सन पर ” Insta Plus Savings Account “पर Click करना है।

》 उसके बाद” Start a New Application “पर क्लिक करें । तो कुछ लिखा आयेगा आपको निचे Next पर क्लिक करना है।

》 अप Mobile Number जो आधार में लिंक है वो और Email ID डाले और Next पर क्लिक करें ।

》 फीर” OTP Verification “में Mobile और Email के OTP निश्चित काॅलम में डाले और ” Submit ” पर क्लिक करें ।

》 फीर Applications के Password सलेक्ट करना है फीर Security Question में Question का चयन करके उसका Answer दे फीर” Next ” पल क्लिक करें ।

》 FATCA /CRS Declaration में टीक करके” Next “पर जाऐ।

” i agree ” पर टीक करके आगे बढे ।

》 अब आधार नम्बर डालकर Get OTP पर जाए तो आधार कार्ड में लिक मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी आयेगा जिसको काॅलम में डाले और Next पर जाए तो आपकी पुरी जानकारी आधार से ले ली जायेगी उसको चैक करके Next पर क्लिक करें ।

》 अब Stet ( राज्य) और जिले को चुने और आगे बढे ।

》 पैन कार्ड नम्बर डाले और आगे बढे । तो आपके आधार से फोटो ओटोमेटकली आ जायेगी ।

》 अब Additional details में Education Qualification को चुने और आगे बढे।

Father’s और Mother’s का नाम डालना है फीर निचे टिक करके Next पर Click करें ।

》 अब Annual Income में अपनी वार्षिक आय डालनी है फीर Occupation के सेक्सन में जो भी आप काम करते है उसका चयन करें फीर आगे बढे ।

Religion में धर्म का चयन करें और ” Next “पर Click करें ।

》 अब Nominee की जानकारी भरनी है जिसमें उसका नाम और Address डाले और आगे बढे ।

》 अब आपको ब्रांच का चयन करने के लिए बोला जायेगा तो आप जिस भी SBI की अपनी नजदीकी ब्रांच में बैक खाता खुलवाना चाहते है उसको चुने और “Next “पर क्लिक करें ।

》 अब SBI की कुछ “Terms And Conditions” को पढकर नीचे टिक करके आग बढ जाना है।

》 यह सब करने पर आपके मोबाइल पर ओटीपी आयेगा जिसको डाले और ” Next ” पर Click करें ।

》 अब Debit Card Details का पेज ओपन होगा जिसमें आपको पुछा जायेगा की आप अपने ATM CARD पर कौनसा नाम चाहते है तो सेम नाम लिखा मिलेगा वही चाहते है तो Next पर क्लिक करें ।

》 अब आपके सामने Token Number मिलेगा तो उसको लिखकर रखना है ।और Next पर क्लिक करें ।

》 अब बारी आती है Video KYC की तो आपको Start /Schedule a Video Call पर क्लिक करना है। तो Schedule पर क्लिक करें ।अगर आप यह खाता बैंक टाइम पर नही खोल रहे है तो आपको Video Call का सेड्युल सलेक्ट करना होगा जिसमें अपको उस टाइम का चयन करना होगा जिस वक्त आप बैक अधिकारी से विडियो कॉल पर बात कर सकते है ।

》 और अगर आप बैक के टाइम में खाता खोलते है बोले तो 10:00 AM से शाम 5:00 PM तक तो उसी वक्त आपको Video Call के लिए बोला जायेगा जिसमें आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड अधिकारी को विडियो काॅल से दिखाना है और आपका खाता पुर्ण कम्पलीट हो जायेगा वो भी Full Kyc के साथ जिसमें आपको बैक जाने की कोई जरूरत नही । आपको खाता नम्बर और आईएफसी कोड भी दे दिया जायेगा । बैंक डायरी के लिए आप बाद में बैक जा सकते है ATM CARD पोस्ट के द्वारा आपके घर आ जायेगा । तो इस तरहा आप घर बैठे SBI BANK में अपना खाता मोबाइल से खोल सकते है।

यह भी पढे:- नया एटीएम कार्ड कैसे बनाएं

UCO BANK में मोबाइल से बैंक खाता कैसे खोलें

यूको बैंक में खाता कैसे खोलें यह जानने लिए निचे दिये गये स्टेप को फोलो करें


》. सबसे पहले प्ले स्टोर में जाए और UCOPAY+ नाम से एक App है उसको मोबाइल में Install कर लिजिये लिंक :- UCOPAY

UCO BANK ME KHATA KAISE KHOLE
मोबाइल से यूको बैंक में खाता कैसे खोले

》 App को Open करें Terms And Conditions को Allow कर दीजिये तो मोबाइल नम्बर डालने का Option आयेगा तो नम्बर डाले उसपे OTP आयेगा उसको verify करें ।

》 अब आपको Detail भरनी है। सबसे पहले Frist Name डाले जो आधार कार्ड में है , Gender का चयन करें , Date Of Birth को चुने , अब Gmail ID डालनी है , फीर Aadhar Card का चयन करे , अब आधार नम्बर डाले , उपर फोटो का लोगो है उस पर क्लिक करके फोटो अपलोड करें । यह सब करने के बाद Trams And Conditions पर टिक करके Pressed पर क्लिक कर देना है ।

》 अब आधार में लिंक मोबाइल पर OTP आयेगा तो ओटीपी डाले । अब 4 Digit का MPIN का चयन करें । उसके बाद उसको वाफिस डालकर “Conform “करें ।

》 अब TPIN चार digit का चयन करें अब Security Question का चयन करके उसका Answer डालकर ” Submit” कर दे।

》 अब Login का Option आयेगा तो आप MPIN डालकर UCOPAY में लाॅगीन हो जाये।

》 Login होने के बाद आपके सामने बहुत सारे Option आयेंगे जिसमें सबसे निचे बङे अक्षरो में लिखा आयेगा Opening Instant Account लिखा मिलेगा आप उस पर क्लिक करें तो आपका नाम , मोबाइल नम्बर और ईमेल आइडी दिखाई देगा जिसको आप अच्छे से चैक कर ले और निचे Next पर Click करें ।

》अब आधार नम्बर डालने का काॅलम आयेगा जिसमें आप Aadhaar Number डालकर Next पर क्लिक करें

》 तो लिंक मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आयेगा उसको डालकर Next पर Click करें ।


》 यह करने पर आपके आधार कार्ड से आपकी डिटेल्स आटोमेटिक Fetch कर ली जायेगी । उसको देखकर “Continue” पर क्लिक करें ।

》 अब पैन कार्ड नम्बर डाले और Next पर Click करें ।

》 अब Personal Detail डालनी है जिसमें सबसे पहले Marital status को चुने , Occupation में आप क्या करते है उसको चुने , फीर Annual Income को चुने, Cast , Community इन सबको भरकर “Next” पर क्लिक करें ।

》 अब Nominee Details भरनी है जिसमें उसका नाम Date of Birth, Relationship (सम्बंध) , और ब्रांच कोड को चुने जिस Barch में आप खाता खुलवाना चाहते है। सबसे निचे नोमीनी का पता डाले यह सब डालने के बाद Next पर क्लिक करें ।

》 क्लिक करते ही आपका खाता UCO Bank में खुल जायेगा जिसमें आपको पुरी जानकारी दिखाई देगी । जिसमें नाम , Customer ID , Account Number , Barch Code , Barch Name यह सभी मिल जाता है जिसका आप ScreenShot ले लेना है। इसमें आपको वर्चुअली ATM CARD भी मिल जायेगा ।

अब आप इसकी डायरी लेने के लिए और इसकी सम्पुर्ण Kyc के लिए बैक में जा सकते है अगर आपको इनकी जरूरत नही है तो कोई जरूरी नही । अब इस खाते को तुरंत पैसे मँगवाने और जमा करने , Trasfer करने के लिए युज ले सकते है।

यह भी पढे :- सिर्फ आधार कार्ड से पैन कार्ड बनाएं

Punjab National Bank में मोबाइल से बैंक खाता कैसे खोलें

इसके लिए निचे दिये गये Step को Follow करें।


》 सबसे पहले अपने मोबाइल या Computer में Google PNB INDIA लिखकर सर्च करे और पहले लिंक पर क्लिक करें सीधा वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- Website

》 यह करने पर आप इसके Homepage पर पहुँच जाओगे जहां पर आपको बहुत सारे आॅप्शन दिखाई देगी।

》 फीर आपको Left Side उपर Manu का आॅप्शन मिलेगा आप उस पर क्लिक करें तो वहां पर बहुत सारे आॅप्शन दिखाई देगें जिसमें आपको Online Services में जाना है और उसमें ” Savings Account With Video KYC ” पर क्लिक करना है ।

》 अब “Apply Saving Account” पर क्लिक करें तो दो option आयेगे

Unnati Saving Account

Power Saving Account

तो आप अपने अनुसार चयन कर ले अगर आप सामान्य खाता खोलना चाहते है तो पहले का चयन करें और निचे Get Started को Click करें । Trems And Conditions को Allow कर दीजिये ।

》 अब Verification की शुरुआत होगी तो मोबाइल नम्बर डाले जो आधार में लिंक है और ईमेल आइडी डाले और Prossed पर Click करें ।

》 फीर आधार और पैन कार्ड नम्बर डाल दीजिये तो लिंक मोबाइल नम्बर पर OTP आयेगा तो वो डाले ।

》 आपकी पुरी डिटेल आधार कार्ड से ले ली जायेगी

》 अब आपको कुछ Other Personal जानकारी को Fill करना है जिसमें Religion, Mothers और Father’s Name , Cetgroy, Customer Status, Customer Type निचे Occupation Detail और Nominee की जानकारी भरे यह सब भरकर आगे बढे।

》 अब Barch Selection इसमें अपने ब्रांच का चयन करें ।

Service Section में जो भी सर्विस चाहिए उसको ले लीजिए:- 1. ATM Card , 2. Internet Banking, 3. SMS Alerts , 4. E-Statment , 5. Cheque Book इत्यादि जो भी आपको चाहिए उसको टिक कर दे।

》 यह सब डालकर Prossed पर क्लिक करें ।अब Agree करें

Declaration में पहले Option को चुने और प्रोसेड पर क्लिक करें । यह करते ही आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक खुल जायेगा । जिसमें आपको Account Number, IFCE CODE सभी मिलेंगे

। इस detail का आप ScreenShot ले सकते है या Print कर सकते है। इस खाते को आप तुरंत काम में ले सकते हो अगर आपको इसकी लिमिट और बङानी हो तो बैंक जाकर या Video Kyc कर के बढा सकते है।

》 नया एटीएम कैसे चालू करें

HDFC बैक में आॅनलाइन घर बैठे मोबाइल से खाता कैसे खोले ।

HDFC जो एक प्राईवेट बैंक है जिसके अच्छे Server और ज्यादा लेनदेन लिमिट के कारण कई लोग इस बैंक में खाता खुलवाना पसंद करते है तो चलिए इसका हम आपको बताते है।

इसके लिए निचे दिये गये स्टेप को फाॅलो करें

》 सबसे आप Google में HDFC की Website पर जाए जहां “Open Account Now “का Option मिलेगा नही तो डायेक्ट जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे:-

》 तो आप ” Open Account Now ” पर क्लिक करें तो आपसे मोबाइल नम्बर मांगा जायेगा आप वो डाले जो आधार में लिंक है।

》 यह डालने पर आपको दुसरे पेज पर ले जाया जायेगा यहाँ पर आपको पैन कार्ड नम्बर डालना फीर निचे केप्चा कोड डालकर Terms And Conditions को Accept करके Continue पर क्लिक करें ।

》 इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आयेगा जिसको डालकर Verified &Proceed पर Click करें ।

》 अब KYC Document में Aadhaar Card पर टिक करका Proceed To Verification पर क्लिक करें ।

》 अब Aadhaar Number और Virtual ID में से आधार कार्ड का चयन करें यह करके आधार नम्बर डालकर Proceed To Verification पर क्लिक करना है ।

》 अब आपके उस मोबाइल नम्बर पर OTP आयेगा जो आधार से लिंक है । तो ओटीपी डाले और Terms And Conditions को टिक करके Proceed पर Click करें ।

》अब आपसे Savings Account का Type पुछा जायेगा तो आप ” Regular Savings ” पर क्लिक करें ।

》 इसके बाद आपसे ब्रांच का चयन करना है जिसमें आप खाता खुलवाना चाहते है । वो करके निचे Prossed पर क्लिक करें ।

》 फीर आपसे Personal And Occupation Details मांगी जायेगी जिसमें आप अपना फोटो , नाम , Email ID , Date Of Birth, Marital Status , Fathers और Mothers डालकर Proceed पर क्लिक करना है ।

Occupation जानकारी की आप क्या काम करते है और Annual income डाले ।

》 इसके बाद Resident में अपना घर या कियाये का घर है यह सब डाले फीर आपसे यह पुछा जायेगा की आपका Mailing और Permanent Address सेम तो निचे टिक करें और Prossed पर Click करें ।

》 अब नया पेज खुलेगा जिसमें उपर की जानकारी सेम ही रखनी है निचे Tax Address Status में जो आपको जरूर लगे उसको को टिक करें फीर Submit पर क्लिक करें ।

》 अब Video KYC Consent देना पङेगा तो जिसके लिए इन्टरनेट कनेक्शन अच्छा हो लाइटिंग हो यह जाने और निचे Trems And Conditions को टिक करके I Agree पर क्लिक करें ।

》 अब कुछ देर सर्च होगा और आपका खाता खुल जायेगा जिसमें आपके सामने आपका खाता नम्बर , IFCE CODE सभी दिखाई देगें इसका आप Screenshot लेके रख ले।

》 अब निचे Video KYC का Option है जिसको आप सुबह 10:00 से शाम 8:00 तक कर सकते छुट्टी के दिन नही होगा तो आप इसका ध्यान रखे ।

》 विडियो केवाईसी में आपके पास Original Pan Card होना चाहिए । इसमें Video Call के जरिये बैक अधिकारी से Document को वेरीफाई करना होगा।

》 अगर आप यह खाता शाम के वक्त खोलते है तो आपके मोबाइल में विडियो केवाईसी के लिए लिंक दे दिया जायेगा जिसको आप बैक टाइम के वक्त कर सकते है ।

》 Video KYC में आपसे कुछ सवाल पुछा जायेगा जिसमें Date Of Birth, पिता का नाम , शहर का नाम कुछ भी एक जो आप बता दे।

》 और आपके पैन कार्ड को विडियो काॅल के जरिये बैक अधिकारी को दिखाना होगा ।

यह सब करने पर आपका HDFC में घर बैठे पुर्ण खाता खुल जायेगा।

Bank OF Baroda में घर बैठे मोबाइल से बैंक खाता कैसें खोलें

बैक आॅफ बङौदा में मोबाइल से खाता खोलने के लिए निचे दिये गये Setep को Follow करें

》 सबसे पहले अपको अपने मोबाइल के Google Play Store पर जाए और सर्च करें BOB World तो जो सबसे पहला App दिखाई दे उसको आप Install कर लिजिये । Directe इन्ट्राल करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे:- BOB World

》 इन्स्टॉल करने के बाद इसे Allow कर दीजिये और भाषा का चयन करके आगे बढे तो आप इसके Homepage पर पहुँच जाओगे।

》 यहाँ पर Open A Digital Savings Account का आॅप्शन मिलेगा आप उस पर क्लिक करें ।

》 यहाँ पर आपको क्लिक करने पर आपको तीन आॅप्शन दिखाई देगे जिसमें

  1. B3 PLUS Account
  2. B3 EDGE Account
  3. B3 ALTRA Account इसमें आप अगर जीरो बेलेंस खाता खोलना चाहते है तो पहले का चयन करें अन्यथा निचे वाले का । तो मेरे हिसाब से आपके लिए पहला सही रहेगा जिसमें आप सब कुछ कर सकते बाकी आपकी मर्जी आप अपने अनुसार चयन करें खाता खोलने का तरिका सभी में सेम है तो आप क्लिक कर दीजिये ।

》 क्लिक करने पर इसकी Information आपको दिखाई देगी जिसमें सब बताया गया है । यह सब देखकर आप निचे Apply पर क्लिक करें ।

》 Apply पर क्लिक करते ही सबसे पहले आपसे Email ID मांगी जायेगी जिसको आप ईमेल इनबाक्स में जाकर लिंक के जरिये क्लिक करें ।

》 फीर मोबाइल नम्बर डाले और उसको OTP के जरिये verified कर दीजिये ।

》 फीर निचे चार Option को टिक करें फीर निचे बङा टिकमार्क है उसको भी चैक करे एवं निचे सभी दिखने वाले
सभी Terms And Conditions को Allow करके Next पर क्लिक करें ।

》 अब आपका दुसरा स्टेप शुरू होता है जहाँ पर आपको सबसे पहले पैन कार्ड और आधार कार्ड नम्बर डालना और निचे दिये गये दोनो Option को टीक करना है ।

》 यह करने पर आपके उस मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आयेगा जो कार्ड में लिंक है तो निश्चित काॅलम में OTP को डाले और फीर ” Next “पर क्लिक करें ।

》 ऐसा करने पर आपके आधार से सारी डिटेले आॅटोमेटिकली Fetch कर ली जायेगी जिसमें आपका नाम , Photo , तो इनको आपको चैक करना है और “Proceed “पर क्लिक करना है।

》 Address बगैरा आपके आधार कार्ड से ले लिया जायेगा फीर आपको अपनी ब्रांच का चयन करना है की आप कौनसी जगह खाता खुलवाना चाहते है तो वो करें यह सब करने के बाद आप Next पर Click करें ।

》 अब बारी आती है अंतिम स्टेप की जिसमें आससे Personal Details, Nomination & Additional Services के बारे में पुछा जायेगा तो आप यह डाले ।

》 इसमें सबसे पहले Personal Details में सबसे नाम लिखे । फीर अपना Religion(धर्म) का चयन करें ।

》 फीर Education Qualification डाले इसके बाद Employment Status का चयन करें

》 इसके बाद Annual Income (वार्षिक आय ) को डाले उसके बाद फीर Category डालना है ।

》 इसके बाद Occupation में आप क्या काम करते है वो डाले

Marital status का चयन करें की आप शादी शुदा है या नही ।

》 अब बारी आती Nominee Details भरने की जिसमें आप डालना चाहे तो Yes करके उसका नाम और Address डाल दे अन्यथा No कर दे।

》 यह सब जानकारी भरने के बाद आप Proceed पर Click करें

》 अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें Additional Services का Option मिलेगा जिसमें आपको Internet Banking, Mobile Banking, UPI , Virtual Debit Card आपको चाहिए तो आप चारो को Yes करके “Next” पर क्लिक करें ।

Next पर क्लिक करने पर आपके सामने शुरू से अतः तक जो भी जानकारी भरी वो दिखाई देगी तो आप इसको अच्छे से चैक कर लें अगर आपको कोई खामी नजर आ रही है तो आप निचे Edit पर क्लिक करके सही कर सकते हो ।

》 अगर सब कुछ सही है तो आप निचे ” Submit Application” पर क्लिक करें बस क्लिक करते ही आपके सामने Congratulations का Massage आ जायेगा और एक URN Number मिल जायेगा उसको आप कही लिख ले या इसे पुरे पेज का Screenshot लेकर रख ले इसमें आपको बताया गया है की Video Kyc करने के बाद आपका खाता पुर्ण रूप से Open हो जायेगा । तो आप इसको Close करें ।

》 विडियो केवाईसी के लिए आपके Email ID पर एक Massage भेजा जायेगा जिसमें KYC का लिंक दिया होगा साथ में वो Document जो KYC के समय चाहिये ।
इसमें
Original PAN CARD
• Orginal Aadhar Card
• A4 size White Paper
• पेन

यह सुबह 10:00 से शाम 5:00 तक होता है

》 KYC के लिए आप सारे कागजात तैयार रखे और उस ईमेल के लिंक पर क्लिक करें यह करने पर आपका विडियो काॅल बैंक अधिकारी के पास जायेगा वो आपको कुछ सवाल पुछ सकते है जिसमें आपका नाम, पिता का नाम, Date of Birth, मतलब आपके बारे में ही कुछ पुछा जायेगा, और फीर आपको अपने Back Camera से PAN CARD और आधार कार्ड को अधिकारी को दिखाना हो यह सब करने पर आपकी KYC Complete हो जायेगी और आपको खाता नम्बर और IFCE CODE यह सब मिल जायेगा ।

》 अब आपका खाता एकदम चालू हो जायेगा जिसमें आप लेन देन कर सकते है ।

》 अब अगर आपको बैक डायरी चाहिए तो बैंक में जाकर ले सकते है और। एटीएम कार्ड तो पोस्ट के द्वारा आपके घर आ जायेगा ।

तो दोस्तो इस तरहा आप घर बैठे अपने मोबाइल से Bank Of Baroda में खाता खोल सकते है।

राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैक( RMGB Bank) मोबाइल से बैंक खाता कैसे खोलें


इसके लिए निचे दिये गये स्टेप को Follow करें

》 सबसे पहले Google Play Store में जाए और DISA RMGB लिखकर APP को इन्स्टॉल कर लिजिये लिंक:- DISA RMGB

》 इसको Open करके Trams And Conditions को Allow कर दीजिये ।

“I need a new bank account” पर क्लिक करें ।

》 अब मोबाइल नम्बर डालकर Submit करें तो आपके Mobile पर OTP आयेगा ।

》 ओटीपी डालकर “Verify” कर दीजिये

》 अब आपके सामने दो Option दिखाई देगें
Continue With Insta Savings Account
• Continue With Digital Savings Account

》 इसमें पहले आपको हाथों हाथ खाता संख्या मिलेगी बैक में नही जाना पङेगा पर इस खाते में थोङा लिमिट रहेगा

》 दुसरे Option में बैक में जाकर कागजात जमा करवाने होंगे तो आप बैक में बिल्कुल भी नही जाना चाहते है तो पहले Option का चयन करें।

》 इसके बाद कुछ शर्ते आयेगी जिनको आप पढ सकते है नही तो Next पर क्लिक करें ।

》 इसके बाद Continue With Aadhaar लिखा आयेगा उस पर क्लिक करें ।

》 फीर Select A Branch का Option आयेगा तो आप अपने बैक की ब्रांच का चयन करें और “Submit “करे

》 अब आधार नम्बर डाले और Next पर क्लिक करें तो आपके Aadhar Card में लिंक मोबाइल पर एक OTP आयेगा जिसको काॅलम में डाले ।

》 फीर बहुत से option आयेगे फोटो आपके आधार से सीधा अटेच कर लेगा इसके निचे Signature अपलोड करें उसके बाद Aadhaar Card Front और Back की फोटो खींचकर डाले और लास्ट में Select Secondary ID में PAN CARD , Voter ID Card, Driving License में से कोई एक Upload करें और ” Next “पर क्लिक करें ।

》 अब अपनी पुरी जानकारी डाले अपना First Name, Middle Name, Second Name , Gender,
Father’s Name , Education Qualification, Gmail Id

और जो भी जरूरी जानकारी हो वो सभी डाल दे यह सब डालकर आप जब लास्ट में क्लिक करोगे तो आपको आपका खाता नम्बर IFCE CODE ब्रांच नाम सभी मिल जायेगे।और आपका RMGB BANK में खाता खुल जायेगा।

अब आपको अगर बैक डायरी चाहिए तो अपनी शाखा में जाकर प्राप्त कर सकते है और साथ में ATM CARD भी।

तो दोस्तो इस तरहा आप घर बैठे मोबाइल से अकाउंट खोल सकते है जिसमें आपको कही जाने की जरूरत नही बस अपने मोबाइल से सब कुछ हो जायेगा।

》एटीएम कार्ड से पैैैैसे निकाले

आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करे?

पीवीसी आधार कार्ड कैसे बनाएं

बिना डॉक्यूमेंट आधार के कार्ड अपडेट कैसे करे

निष्कर्ष (Conclusion)


आज के आर्टीकल का हमारा मुख्य बिंदु था आंनलाइन घर बैठेमोबाइल से बैंक खाता कैसे खोलें जिसमें हमने आपको Online Account Opening के फायदो से रूबरू करवाया और मुख्य रूप से 6-7 बैंको के बारे में बताया जिसमें State Bank Of India, Rajasthan Marudhara Gramin Bank , Punjab National Bank, HDFC बैक , UCO बैक , और बैक आॅफ बङौदा बैक इन सभी में online Khata Kaise Kholte है इसको विस्तार से बताया ।

हम उम्मीद करते है की यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद होगी और आपको अच्छी लगी होगी अगर उपयोगी लगी हो तो काॅमेन्ट बाॅक्स में अपनी राय देना ना भुले । और अगर आपको कोई समस्या आ रही है तो वह भी हमारे साथ जरूर शेयर करें साथ में हमको यह भी लिखकर बताये की आपको और कौनसी बैक के खाते खोलने सम्बंधी जानकारी को जानना है ।

13 thoughts on “घर बैठे मोबाइल से बैंक खाता कैसे खोलें – Online Khata Kaise Khole Mobile Se”

Leave a Comment