Jio Phone Me Caller Tune Kaise Set Kare:- जब जिओ फ़ोन Market में आया था तो लोग इसमें फ्री इन्टनेट , विडियो कॉल इत्यादि में मशगुल हो गए थे लेकिन बदलते वक्त में लोगो ने इसको स्मार्टफ़ोन की तरह काम में लेने के लिए InterNet पर अलग -अलग सवाल किए है , जिसमे जिओ फ़ोन से पैसे कैसे कमाए , Jio Phone Me Ringtone कैसे डाउनलोड करें , Jio Me WhatsApp Kaise Chalaye जिओ में विडियो कैसे बनाये , इत्यादि लाखो सवालो का इन्टरनेट पर जन्म हुआ . जो होना भी लाजमी है क्योंकी इस Phone ने लोगो के Android Smartphone की हसरतो को पूरा जो किया है .
इनी सवालो में यह भी निकल कर आया है की Jio Phone me Caller Tune Kaise Set Karte Hai क्योकी बहुुुत सारे लोगो की इच्छा होती है के हमारे फोन पर अगर कोई काॅल करें तो उसको एक शानदार Music सुुुुनाई दे ।
हालांकि पहले जब जियो नही था तो जो भी सिम कार्ड जारी करने वाली कम्पनीयां थी वो Caller Tune का अलग से पैसालेती थी तो बहुत कम लोग इसको सेट करना चाहते थे । लेकिन आज जियो ने इसको एकदम फ्री कर दिया है जिसके चलते हर कोई अपने मोबाइल में काॅलर ट्युट सेट करना चाहता है .
पर करें क्या आम और अनपढ लोगो को इसके बारे पता नही की Jio Phone Me Caller Kaise Set Kare तो हमने सोचा क्यो ना इसके बारे में लोगो को पुर्ण जानकारी दी जाये ।
तो आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बताने वाले है . इसलिए आर्टिकल को अंतिम छोर तक जरुर पढ़े तभी आप समझ पाएंगे की जिओ फ़ोन में कॉलर टोन कैसे सेट करें तो चलिए सुरु करते है .
SMS के द्वारा Jio Phone Me Caller Tune Kaise Set Kare
. इसमें आपको अपने Jio Phone से SMS के द्वारा caller tune set करने के लिए एक Massage भेजना होगा यह किस प्रकार भेजना है यह आप निचे जाने ऐसे भेजे
सबसे पहले Jio phone में Typ sms में जाये और लिखे JT और इसको भेज देना है 567809 पर अब आपके मोबाइल के अन्दर एक मेसेज आएगा जिसमे आपको 3 Catgary कुछ इस तरह से लिखी मिलेगी
- Bollywood
- Regional
- International
और अब आपको वाफिस Reply sms भेजना है जिसमे अगर आपको किसी Movie के गाने को Caller Tune में Set करना है तो उस फिल्म का नाम English में लिखकर वाफिस भेजे , या फिर आपको Album से गाना लेना है तो उसका नाम लिखकर भेज दे और आपको कोई सिंगर पसंद हो तो उसका नाम English में लिखकर भेजे .
उसके बाद आपके जिओ फ़ोन में वाफिस एक मेसेज आएगा जिसमे आपने जिस Type का sms भेजा उसी प्रकार लिस्ट आयेगी जो 1,2,3 की लाइन में होगी उसमे जो भी आपको पसंद आये उसका नंबर डालकर वाफिस Reply कर तो एक बार फिर आपके फ़ोन में sms आएगा जिसमे आपको Confiorm के लिए बोला जायेगा तो आपको ” Y “ लिखकर वाफिस Reply करना है
यह सब करते ही आपकी Caller Tune Jio Phone Me Set जो जायगी .
jioSaavn App के जरिये Jio Phone Me Caller Tune कैसे set करे
देखिये आपको अगर ऊपर SMS से कॉलर टोन सेट करना मुश्किल लग रहा है तो आपके लिए यह तरीका सही रहेगा जिसमे आपको जयादा कुछ नहीं करना है तो जानते है ऐप से जिओ फ़ोन में Caller Tune कैसे लगाये इसके बारे में /
इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे
:- सबसे पहले तो अपने Jio Phone में JioSaavn App को Download कर ले
:- अब इसको ओपन करना है . जहा आपको Sing Up के लिए बोला जायेगा जिसमे आप अपनी जानकारी डालकर प्रोफाइल पूरा कर ले नहीं तो इसको Skip करे और आगे बढे .
● इसके बाद आपके सामने इस ऐप का होम इंटरफ़ेस दिखाई देगा जिसमे आपको अलग song , Movies, Aartis , Album ऐसे Option दिखाई देंगे जिसमें आप अपने अनुसार किसी का भी चयन कर सकते है जो आपको Caller Tune पसंद आये । या फीर उपर सर्च करने का option है जिस पर क्लिक करके आप अपनी पसंदीदा Song या Movie को सर्च करके उसके गाने का चयन कर सकते है ।
● गाने चयन करने पर उसके Right Side में Download का सिब्बल नजर आयेगा आपको उस पर क्लिक ना करके पास में तीन … डाॅट पर Click करना है ।
● उस पर क्लिक करने पर आपके सामने 3-4 option नजर आयेंगे जिसमें आपको तीन नम्बर आप्शन Set Jiotune पर क्लिक कर देना है ।
● उसके बाद फीर Set Jiotune पर क्लिक करना है इतना करने पर आपके Jio Phone Me वो Caller Tune Set हो जायेगी।
JioSaavn से काॅलर टोन सेट करना कैसा लगा आपको है ना मजेदार और आसान । अभी रूकिये आपको कही जाना नही है हम आपको एक और तरिका बताने वाले है तो चलिए जानते है आखरी और तीन नम्बर तरिके को।
My Jio App से जिओ फ़ोन में Caller Tune Kaise Set Kare
दोस्तो आपको अगर उपर दिये गये Caller Tune सेट करने के तरीके को अपनाने में कोई परेशानी आ रही है तो यह तरिका भी जियो फोन में ट्युन सेट करने का बेहतर है।
तो चलिये आपको बताते है इसके बारे में विस्तार से इसके लिए निचे दिये गये स्टेप को फोलो करें
● इसके लिए सबसे पहले अपने Jio Phone के Jio store में जाकर My Jio App को डाउनलोड करें यहाँ फीर Download के लिए इस लिंक पर क्लिक करे:- My Jio
● उसके बाद अपना मोबाइल नम्बर डालकर उसमें Registered कर ले ।
● फीर आपको My Jio के Home Page के Left Side में तीन लाइन दिखाई देगी आपको उस पर क्लिक करना है।
● क्लिक करने पर आपको बहुत सारे Option दिखाई देगें जिसमें आपको लास्ट में JioTunes का आप्शन दिखेगा आप उस पर क्लिक करें ।
● JioTunes पर जाने पर आपको बहुत सारे Song दिखाई देगे और उपर सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने पसंदीदा Tunes को सर्च कर ले ।
● हर गाने के निचे Set as JioTune का Option मिलेगा आप उस पर क्लिक करके अपने JioPhone में उस Caller Tune को Set कर सकते है।
तो दोस्तों इस तरह आप इन 3 तरीको में किसी को इस्तेमाल करके पाने Jio phone me Caller Tune Set कर सकते है
निष्कर्ष ( आज आपने क्या सिखा
आज का हमारा Topic था Jio Phone Me caller Tune Kiase set karte hai इसके बारे में जिसमे हमने Caller Tune सेट करने के 3 तरीको से मुखातिब करवाया इसमें से जो माध्यम कॉलर ट्यून सेट करने के लिए आपको पसंद आये आप उसको use कर सकते है .
हम उम्मीद करते है की आपको यह जानकारी उपयोगी और अच्छी लगी होगी यह Commant Box में बताना ना भूले व आपको अपने Jio Ke Phone Me Caller Tune सेट करने में कोई परेशानी आ रही हो तो वो भी हमे जरुर बताये .
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Sabapna.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Technology और Education से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।