Jio Phone Me Mp3 Song Download Kaise Kare :- हैलो दोस्तो आप भी अगर Jio Phone का इस्तेमाल करते है और जानना चाहते है । और इसमें टाइम पास के लिए Mp3 Song डाउनलोड करना चाहते है जिसमें आपका यह सवाल है की जियो फोन में Mp3 गाना कैसे डाउनलोड करें । तो आप बिल्कुल सही जगह पर पहुंच हो.
हम आपको Jio Phone Me Mp3 Song Download करने के कुछ आसान तरीके बताने वाले है। तो आर्टीकल के एण्ड तक हमारे साथ जरूर बने रहिये ताकी आप सही से समझ पाये।
जियो फोन जो कम पैसो में ज्यादा features देने वाला Phone है । जिसमें Android की तरह 4G Network चलता है । बहुत सारे लोग गाने सुनने के बहुत सोकिन होते है । वैसे आप जियो फोन में YouTube के जरिये गाना सुन सकते है जो Video के रूप में होता है.
पर आपको पता है हर जगह Singnal के चलते आप इन्टरनेट से गाने नही सुन सकते इसलिए इसको Phone में डाउनलोड करके रखना पङता है।
बहुत सारे मेरे साथी जो विडियो ना देखकर Mp3 Song अपने फोन में Permanently Download करना चाहते है पर वो जानकारी के अभाव में ऐसा नही कर पाते है पर आप अब टेन्सन ना ले क्योकी आप पहुंच चूके है Sab Apna पर जहाँ पर मिलती है सभी जानकारियां वो भी हिन्दी में तो चलिए शुरू करते है । और आपको Mp3 Song डाउनलोड करने के तरिको से रूबरू करवाते है।
Jio Phone Me Mp3 Song Download Kaise Kare – जाने डाउनलोड के तरिके
जियो फोन वैसे तो Android की तरहा ही सुविधा प्रदान करता है आप अपने जियो फोन से पैसे भी कमा सकते है लेकिन बात जब साॅग डाउनलोड की हो तो हमें बहुत सारी समस्याएं आती वो क्यु की आपको इसके बारे में थोङा कम नोलेज होता है और इस फ़ोन की चलने की स्पीड भी कम है साथ में यह बहुुत सारी वेबसाइट को सही से Support ही नहीं कर पाता .पर आप अगर इस पोस्ट को सही से पढ़ते हो तो बड़ी आसानी से अपने फ़ोन मेें जितने जी चाहे उतने गाने Download कर सकते है .
Jio Phone Me Mp3 Song डाउनलोड के तरिके । अब हम आपको 2-3 तरिको के बारे में अवगत करवाने वाले है जिसमें आपको जो माध्यम अच्छा लगे आप उसका इस्तेमाल कर सकते है ।
■ Pagalworld.com से Jio Phone Me Mp3 गाना डाउनलोड कैसे करे
Pagal World एक Mp3 Song को डाउनलोड करने की बहुत शानदार Website है जिसके जरिये आप जियो फोन में गाना Save कर सकते है इसको Download कैसे करना है यह जानने के लिए आप निम्न Step Follow करें ।
स्टेप:- 1 सबसे पहले अपने Jio Phone में Internet Browser को Open करके उसमे pagalworld.com Type करके Search करे।
स्टेप:-2 ऐसा करने पर सबसे उपर आपको Pagal Word के Link पर क्लिक करना है । जिससे आप इनके Homepage पर पहुँच जाओगे।
स्टेप :-3 इस Website के होम पेज पर आपको Bollywood, Punjabi , All Mp3, Dj Remix, Cover Song, Ringtone इत्यादि बहुत सारे Option मिलेंगे इसमें से जो भी आपकी पसंद हो उस तरिके के गानो पर क्लिक करें । या फीर आप अपने तरिके से लिखकर सीधा Song सर्च करना चाहते है तो निचे Sarch का Option आप उसपे जाईये।
स्टेप:-4 सर्च पर क्लिक करके वो गाना लिखकर सर्च करें जो आप Download करना चाहते है ।
स्टेप:-5 गाना सर्च करने पर आपको Google पर Redirect किया जायेगा जहां पर आपका सर्च किया हुआ गाने का लिंक सबसे उपर दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करें ।
स्टेप:-6 क्लिक करने पर आपको वापिस Pagal World की वेबसाइट पर वापिस भेजा जायेगा जहां पर आप जब निचे Scroll करोगे तो आपको उस गाने की पुरी Detail दिखाई देगी जिसमें
Category , Singer का नाम, Label, Duration ( टाइम) , Added On और गाने की साइज सभी दिखाई देगी ।
स्टेप:-7 इसके निचे आपको वो Song दिखाई देगा जिसको आपने सर्च किया है जिसे आप उस वेबसाइट पर सुन कर देख भी सकते हो की वही गाना है या कोई और सुनने के लिए आप गाने को On करे अब बात आती है Download करने की ।
स्टेप:-8 आप उस Song को Jio Phone Me Download करने के लिए जहां से क्लिक करके आपने Song सुना है आपको उसके Right Side में तीन डाॅट दिखाई देगे आपको उस पर क्लिक करना है । उस पर Click करने पर Download नाम दिखेगा आप उस पर क्लिक कर दें । उस पर क्लिक करते ही आपका गाने आपके Jio Phone Me Download होना Start हो जायेगा जो कुछ ही सेकण्ड या मिनट में आपके फोन में Save हो जायेगा । जिसे आप हर टाइम सुन सकते है ।
तो मेरे प्यारे साथियो यह जानकारी थी Pagal World Website से Song Download की अब हम आगे बढते है और आपको बताते है दुसरी वेबसाइट के बारे में ।
■ Gaana.com से Jio Phone Me Mp3 Song Download Kaise Kare जाने तरिका।
यह भी Mp3 Audio Song Download की सबसे विश्वसनीय वेबसाइट है । जिसके जरिये आप बङी आसानी से Mp3 Song Download कर सकते है वो भी Simpal Steps में वो स्टेप क्या है वो हम आपको निचे बताते है ।
Gaana Website से Song डाउनलोड करने का तरीका ।
स्टेप:-1 सबसे पहले उपर की तरह अपने जियो फोन के इन्टरनेट ब्राउजर में जाये और सर्च करे Gaana.com । जहा सबसे पहले आने वाले लिंक पर क्लिक कर दें ।
स्टेप:-2 ऐसा करने पर आप पहुच जाओगे इनकी मुख्य Website पर जहां आपको बहुत सारे आप्शन दिखगे जिसमें Left Side में तीन लाइन दिखाई देगी उस पर क्लिक करने पर आपको गानो की अलग-अलग Category दिख जायेगी आपको जो पसंद आये आप उसका चयन कर सकते है ।
स्टेप:-3 अगर आपको अपना मनपसंद गाना सीधा Download करना है तो यहाँ Homepage पर सर्च का Option मिलेगा जिसमें आप अपनी पसंद का Song Sarch कर सकते है जो आप अपने Jio Phone Me Download करना चाहों तो सर्च करें
स्टेप:-4 सर्च करने पर वो गाना दिखाई देगा जिसमें गाने के बोल और Movie का नाम दिखाई देगा और साथ मे उस फिल्म का पोस्टर भी दिखेगा जिससे आपको यह Conform हो जायेगा की आपने जो सर्च किया है वो ही Song हो । अब आप इसको Play Song पर क्लिक करके गाने को सुन सकते है ।
स्टेप:-5 अब डाउनलोड करने के लिए Play Song के निचे तीन डाॅट दिखाई देगें आप उस पर Click करें उस पर Click करने पर Share , Favourite, Add To Playlist, Add To Queue इसके नीचे Download का Option दिखाई देगा तो आप डाउनलोड पर क्लिक करें ।यह करने पर आपसे Sign Up के लिए बोला जायेगा ।
स्टेप:-6 तो आपको अपना मोबाइल नम्बर डालकर साइनअप कर लेना है यह करते ही आपका Song Download होना शुरू हो जायेगा जो कुछ ही सेकण्ड में आपको Jio Phone Me Mp3 Song Download हो जायेगा ।
■ YouTube के माध्यम से Jio Phone में Mp3 Song Download कैसे करें ।
YouTube के माध्यम से Mp3 Song और गाने Download करना बहुत ही सरल है क्योंकि आपको पता ही होगा की आप Youtube पर आप जो भी Song सर्च करना चाहो वो Song आपको आराम से यूट्यूब पर मिल जायेगा। पर इसमें आप Video के Format में Song सुन सकते है ।
पर हम आपको YouTube के जरिये Mp3 Song डाउनलोड करना बता दे तो कैसा होगा । जी हा हम आपको सीधा यूट्यूब से गाना डाउनलोड करना सिखाएगें । तो आप अभी हमारे साथ बने रहें ।
YouTube से Mp3 Song Download करने के लिए यह step Follow करें
स्टेप:-1 YouTube से सांग डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको Directe YouTube App ना Open करके Internet Browser को आॅपन करके उसमें यूट्यूब खोलना है।
स्टेप:-2 यहाँ पर आपको पता है सभी प्रकार के गाने वीडियो आपको दिखाई देंगे तो आपको यूट्यूब सर्च में जाना है और वह गाना सर्च करना है जिसका MP3 वर्जन आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
स्टेप:-3 तो सर्च करने पर आपको इस गाने का वीडियो दिखाई देगा आपको वीडियो पर क्लिक करना है वीडियो पर क्लिक करने के बाद में आपको ऊपर जो लिंक बनेगा उस वीडियो का उस पर क्लिक करना है और Url में YouTube के बाद PP लगा देना और उसके बाद के Url को सेम ही रखना है जैसे।
यूआरएल है :- http://www.youtube.com/zindagi-ban-gaye-ho-tum/
तो आपको http://www.youtubepp.com/zindagi-ban-gaye-ho-tum/ यह डालना है. ऐसा करके वापिस से सर्च कर देना है।
स्टेप:- 4 यह Sarch करने पर आपको किसी दुसरी Website पर Redirect किया जायेगा जहां उस विडियो गाने की Photo दिखेगी जिसके निचे Video, Mp3, Audio यह तीन Option मिलेगे तो आपको Mp3 पर Click कर देना है जिसके बाद आपको उस गाने की Size और Download का Symbols दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करें बस हो गया आपका काम इस पर Click करते ही आपका Song डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा जो कुछ ही second में आपके Jio phone Me Save हो जायेगा ।
तो दोस्तों आप इस तरह इन 3 तरीकों की बदौलत अपने जियो फोन में MP3 सॉन्ग डाउनलोड कर सकते हैं हमने आपको तीन तरीके बताएं आपको जो भी पसंद आये आप उसको आजमा सकते हैं और अपने जियो फोन में MP3 सॉन्ग को डाउनलोड करके उस का आनंद ले सकते हैं यह तरीके बहुत ही आसान है आपको पढ़ने पर यह थोड़े मुश्किल लगते होंगे लेकिन जब आप अपने मोबाइल पर इसको आजमाओगे और इसको करोगे जिओ फोन पर तो आपको यह बिल्कुल आसान लगेंगे
आज आपने क्या सिखा
मेरे प्यारे साथियो आज के आर्टीकल का हमारा मुख्य बिंदु था Jio Phone Me Mp3 Song Download Kaise Kare जिसमें हमने जियो फोन में Mp3 Song डाउनलोड करने के आपको 3 तरिको से अवगत करवाया वैसे Mp3 या Audio को Download करने की बहुत सारी Website internet पर मौजूद है पर हमने आपको वही वेबसाइट या तरिके के बारे में बताया है जिसको इस्तेमाल करना आपके लिए आसान हो क्योकी Jio Phone की Slow Speed और Android के मुकाबला कम Support के चलते हर Website के Step को पार करके Song Download करना आपके लिए मुश्किल हो जाता है ।
तो हम उम्मीद करते है की Jio Phone Me Mp3 Song Download करने की जानकारी आपको उपयोगी और अच्छी लगी होगी साथ में आपको सही से समझ भी आई होगी अगर नही आई है तो आप हमें Comment Box में लिखकर पुछ सकते है हम आपकी हर तरह से मदद करेंगे ।
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Sabapna.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Technology और Education से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।