Jio Phone Me Video Kaise Banaye – विडियो बनाने के 4 तरिके

Jio Phone Me Video Kaise Banaye:- जियो फोन जो हर एक आम इन्सान के दिल में बस चूका है जिसके कारण आज यह इतना फेमस हो चूका है। आप अपने Jio Phone में शोसल मिडिया या other Video Paltform पर तो जरूर Visit करते होोंगे जहां पर किसी Edit Video को देखते हो तो आपके मन यह ख्याल जरूरी आता होगा की Apne Jio Phone Me Editing करके Video Kaise Banaye ताकी हम भी अच्छे अच्छे विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर सके। बिल्कुल कर सकेंगे हम आपके इस सवाल का जवाब देेेेने के लिए ही इस आर्टिकल में हाजिर हुवेे है।

आज के आर्टीकल में हम आपके इसी सवाल का जवाब देने वाले है की जियो फोन में विडियो कैसे बनाएं तो पोस्ट की अंतिम लाइन तक हमारे साथ बने रहे हम आपको Jio phone se Video बनाने के बहुत सारे तरिके बताने वाले है ।

Smartphone से विडियो बनाना कोई मुशकिल काम नही पर आपको Jio Phone Me Video Edit करने में परेशानी आती होगी क्योंकि इसमें Video Editing Application पुर्ण तरिके से काम नही करते है पर हम आपकी समस्या का हल जरूर करेंगे तो चलिए शुरू करते है और जानते है Jio के Phone से Video कैसे बनाएं ।

Jio phone Me Photo Se Video Kaise Banaye – जियो फोन में फोटो की विडियो कैसे बनाएं

देखिये आप अगर किसी App को Jio Phone Me Install करके Video Editing करे ऐसा तो सम्भव है नही क्योकी Smartphone की तरहा जियो फोन में App Support नही करते है इसलिए हम आपको Jio Phone Me online Video Editing के जरिये विडियो बनाने के 4 माध्यम बतायेगे जिसमें आप कुछ Photo को मिलाकर एक अच्छा खासा Video बनाकर तैयार कर सकते है । तो जानते है पहले तरिके को।

Jio Phone Me Video Kaise Edit Kaise Kare विडियो बनाने का पहला तरिका

इसको जानने के निचे दिये गये Steps को Follow करें

● सबसे पहले तो आप अपने Jio Phone के Google Sarch में जाए और वहा Movie Maker Online लिखकर Sarch करें । तो आपके सामने सबसे उपर जो लिंक आयेगा आप उस पर क्लिक कर दें ।

● क्लिक करने पर आप पहुंच जाओगे Movie Maker online के Home Page पर जहाँ पर आपको Video बनाने का Option सबसे पहले दिखाया जायेगा ।

● यहाँ पर आपको Add Files का Option मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप अपने जियो फोन के गैलरी में से उन फोटोज का चयन कर ले जिसको आप Video में शामिल करना चाहते है। यहा आप Stock Photo पर क्लिक करके इसी Portal के Photo Stocks में से किसी फोटो का चयन भी कर सकते है ।

● फोटो का चयन करने के बाद आपको Music डालना है जो आप विडियो में रखना चाहते है। तो Add Aideo पर Click करके अपने पसंदीदा गाने को select करें अब आपको इसमें अलग-अलग Function देखने को मिलेगे जिसमें


Text:- जिसमें आप कुछ नाम Add कर सकते है । जो विडियो में नजर आयेेंगे
Music Back:- जिसके जरिये आप Video के Background में गाना सेट कर सकते है ।
Preview:- इस option का इस्तेमाल आप Video का Preview देखने के लिए करे ताकी आपको पता चलता रहे की विडियो कैसा बन रहा है।

Add Color:- इसको आप बैगग्राउन्ड कलर को बदलने के लिए काम ले ।

● बाकी option में आप ज्यादा छेङखानी ना करे अब आपको निचे एक ” Forma ” का आप्शन मिलेगा जिसमें आपको अलग अलग Category और Video Quality मिलेगी जिसमें आप अपनी पसंदीदा Category का चयन कर सकते है अगर आप फुल क्लियर Video बनाना चाहते है तो HD का चयन करें ।

● इन सबका को अच्छे से सेट करने के बाद आप ” Make Video ” के ऑप्शन पर क्लिक करें

● यह करते ही आपका विडियो आपके Jio Phone में Save हो जायेगा ।

Jio Phone Me Video Kaise Banate Hai बनाने का दुसरा तरिका।

अब हम जो तरिका विडियो Editing का आपके साथ शेयर करने जा रहे है वो भी Online ही है । इसका इस्तेमाल करके आप बहुत अच्छा Photo Se Video बना सकते है तो चलिए बढते है दुसरे तरिके की और ।

इसके लिए आप निचे दिये गये स्टेप को Follow करें ।

●सबसे पहले आप अपने Jio Phone के Google Sarch में जाये और सर्च करे Images To Video Sarch करने पर आपको सबसे उपर एक वेबसाइट मिलेगी जिसका नाम है https:convert2video.com/ आप इस पर क्लिक करके इसके Home Page में पहुच जाये।

● यहाँ पर सबसे पहले आपको “Upload image ” का option मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप जो भी Photo को Video में लगाना चाहते है उसको अपनी Phone की Gallery में से Select कर ले । यह करने के बाद निचे ➡️ ऐसा ऐरो दिखेगा आप उस पर Click करके आगे बढ जाए।

● अब आपको ” Upload Music ” का आप्शन मिलेगा जिसमें आप अपने Phone में से अपने पसंदीदा Audio File का चयन कर ले।

● इसके बाद आपको ” Add Your Logo ” के Option पर टिक करके अपने Video का लोगो लगाना है

● स्टेप 5:- यह सब करने के बाद आपको Last में Create The Video Now पर Click करे अब कुछ Time Uploading Process चलेगा अगर आपकी Photo ज्यादा है और आप। विडियो को लम्बा बनाना चाहते है तो इस प्रसोस में थोङा ज्यादा टाइम लगेगा । बस कुछ ही देर में आपका Video बनकर तैयार जायेगा।

● वीडियो फाइल बनने पर आप इसको देख सकते है की कैसा बना है अब Jio Phone Me Video Download करने के लिए दिख रहे विडियो के Right Side में तीन डांट पर क्लिक करे जहां आपको Download लिखा मिलेगा आप उस पर Click कर दे आपका विडियो आपके फोन में Save हो जायेगा ।

● तो दोस्तो जियो फोन से विडियो बनाने का ये तरिका आपको कैसा लगा अभी जाहिये मत हम आपको एक और माध्यम विडियो बनाने का बताने वाले है ।

Jio Phone Me Video Kaise Banaye Photo Dalkar तीसरा तरिका

देखिये हमने पहले ही आपको बता दिया था की जियो फोन में बहुत कम App Support करते है इसलिए हमको Jio Phone में Video Editing करने के लिए online Browser का सहारा लेना पङेगा तो यह जो उपर जो माध्यम बताया गया है वैसा ही है।

इसके लिए निचे दिये गये स्टेप को फोलो करे

● सबसे पहले उसी तरहा अपने Phone के internet Browser में जाए और सर्च करें Clideo जिसमें आपको सबसे पहले साइट मिलेगी https://clideo.com/ आप उस पर क्लिक करें ।

● इस पर क्लिक करने पर आप इसके Home Page पर पहुंच जाओगे जहां पर आपको बहुत सारे option दिखाई देगे इसमें आपको 6 नम्बर आप्शन Video Maker पर ok करना है ।

● अब आपके सामने जहां पर ” Choose File ” लिखा मिलेगा आप इस पर Click करके उन Photo को Select करना है जिनको आप Video में देखना चाहते है।

● अलग अलग फोटो का चयन करने के बाद अब आपको ” Audio File ” बोले तो किसी गाने को अपने Jio Phone की Galley से Select करना है जिसको आप विडियो में रखना चाहते है।

● अब निचे आपको अलग अलग Timeing दी हुई मिलेगी की आप किस पर यह Video Upload करना चाहते है। जिसमें आपको Facebook, YouTube, istagram , आदी option देखने को मिलेगे तो आप अपने अनुसार इसका चयन कर ले ।

● इसके बाद निचे आपको ” Image Duration ” दिखाई देगा जिसमें यह बताया गया है की आपने जो फोटो विडियो में लगाई है वो कितने टाइम तक दिखेगी यह टाइम आपके images कितने है उसपे निर्भर करेगी।

● फीर ” Video Size ” दिखाई देगी फीर ” Video Format ” को सलेक्ट करे की आपको किस तरह की फाइल बनानी है अगर आपको विडियो बनना है तो Mp4 को सलेक्ट रहने दे।

● यह सब करने के बाद आपको सबसे निचे वाले आॅप्सन Export पर क्लिक कर देना है । बस हो गया आपका काम आपकी विडियो फाइल बनकर तैयार हो जायेगी जिसको आप Jio Phone में Download कर ले।

Jio phone Me Photo Se Video Kaise Banaye बनाने का चौथा तरिका

अगर आपको जियो फोन में फोटो से विडियो बनाना ही है तो हम आपको निराश कतही नही करने वाले है इसलिए हम आपको एक से एक अच्छे माध्यम Video बनाने के लिए बता रहे ताकी आपको एक तरीका पसंद ना आये तो दुसरा आजमा लो इसलिए हम आपको एक और 4 नम्बर माध्यम और बताने वाले है। तो चलिए जानते है इसके बारे में
इसके लिए निचे गये Steps को आप Follow करें

● सबसे पहले आ जाऐ अपने Jio Phone के Google में और सर्च करे kapwing तो सबसे पहले जो Website दिखाई दे आप उस पर क्लिक करें ।

● तब आप पहुच जायेंगे इसके Home Interface में जहा पर सबसे पहले आपको इसके लिए Registration करना होगा तो आप Sing पर क्लिक करें जहां पर Account बनाने के लिए आपको 2 option मिलेगे Facebook और Gmail (Google Account) तो आप अपने अनुसार किसी भी तरिके से इसमें Sing हो जाए ।

● यह करने के बाद आपके सामने ” Click To Upload ” का आप्शन मिलेगा जिस पर टिक करके आपको चयन करना है उन Photo का जिसको आप Video में सजाना चाहते है तो फोटो को सलेक्ट करे ले ।

● इसके बाद यहाँ ” Edit Image ” का Function मिलेगा जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी पसंद के फोटो अनुसार को अच्छे से Edit भी कर सकते है ।

● फीर Left Side में आपको ” Manu ” पर क्लिक करना है यहा पर आपको Video Editing के अनेको Function मिलेगे जिसका Use लेक आप विडायो को अच्छे से सजा सकते है तो सबसे पहले आप Aideo का चयन करें । उसके बाद आगर आप फोटो के साथ साथ Video में कोई नाम लिखना चाहते है तो Text पर क्लिक करके नाम Add कर सकते है ।

● यह सब कुछ करने के बाद उपर के option ” Export Video ” पर क्लिक करे यह करने पर कुछ सेकंड में आपकी Video File बनकर तैयार हो जायेगी जिसके नीचे “Download ” के option पर Click करके आप Video को अपने Jio Phone में Download कर ले और उसका युज ले।

तो दोस्तो Jio Phone Me Photo Se Video Kaise Banate Hai इसके बहुत सारे माध्यम मौजूद है हमने आपको 4 तरिके बताये जो Website आपको अच्छी लगे आप उसका इस्तेमाल करके Video बना सकते है ।

निष्कर्ष ( आज आपने क्या सिखा)


आज के आर्टीकल में हमने आपको Jio phone Se Video Kaise Banaye के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी Provide करवाई जिसमें हमने आपको Online Video Editing की 4 Sites के बारे में बताया ।

जिसके जरिये आप Jio Phone से Photo का इस्तेमाल करके बहुत शानदार Video बना सकते है ।

जिसको आप WhatsApp, फेसबुक, Instagram या other Platform पर शेयर करके वाहवाही बटोर सकते है और अपनी Fan Following बढा सकते है ।


तो हम उम्मीद करते है की जियो फोन से विडियो कैसे बनाएं यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर लगी है तो हमे Comment Box मेें बताना ना भुले और आपको Video Editing में कोई समस्या आ रही है तो वो भी हमें जरूर बताये हम आपकी जरूर Help करेंगे ।

जियो फोन से सम्बन्धित यह पोस्ट भी जरूरी पढे

> जियो फोन में Ringtone कैसे डाउनलोड करें

> जियो फोन से पैसे कैसे कमाये

> जियो फोन में विडियो काॅल कैसे करें

>