क्या है मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना – Minister Folk Artist Promotion scheme

राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना क्या है मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना पुरी जानकारी

मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना:- राजस्थान की सरकार ने कोरोना महावारी को ध्यान में रखते हुए ।

ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोक कलाकारों की अपनी कला का सम्मान करते हुए।

उने आर्थिक सहायता देने के लिए अप्रैल 2020 में मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना योजना को स्टार्ट किया है।

मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना  में बेघर, मजदूर,वंचित,गरीब और असहाय लोगों।                    कलाकारो को राहत प्रदान करने के लिए इस योजना को शुरू किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना क्या  है इसके बारे में पुरी Detail में हम निचे जानेगे।

 इस योजना में कोन लोग apply कर सकते है। किस तरह apply करना है क्या नियम रहने वाले है। इसके बारे में हम निचे बात करेगे।

मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना

 

 Minister Folk Artist Promotion Scheme – मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत द्वारा।    कोरोना वायरस के कारण बड़ी मुश्किल और विषम परिस्थितियों का सामना कर रहे।

ग्रामीण क्षेत्रों के लोक कलाकारों के लिए योजना को स्टार्ट करने की एक अच्छी और अनूठी पहल की गई है।

इस योजना में ग्रामीण क्षेत्रों के वह कलाकार जो लोग कलाकारी से अपना जीवन यापन करते हैं।

उन्हें प्रदेश की लोक संस्कृति और जमीनी कला को जीवित रखने के लिए। राजस्थान सरकार ने Coronavirus ओर Lockdown को मध्यनजर रखते हुए यथासंभव सहायता ओर सम्मान दिया जायेगा।

जिसके माध्यम से उन लोक कलाकारों को आर्थिक सहायता दी जाएगी।

मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रस्थान योजना में शामिल होने के लिए क्या करना होगा

इस योजना का लाभ लेने के लिए अपनी कलाकारी का इस Email id :- cmfolkartdoac@gmail.com पर  वीडियो बनाकर भेजना होगा ।  साथ में अपना नाम बैंक खाते का विवरण वह भी अंग्रेजी में देना होगा। और उसी के साथ में आधार कार्ड की फोटो तथा चेक की फोटो भी भेजनी होगी (Optional ) है।

   विडियो का तरीका

■ इस योजना के अंतर्गत कलाकारों से अपेक्षा की जाती है। कि वह अपनी कला की प्रस्तुति का 15 से 20 मिनट का एक वीडियो बना ले।   जो अपने स्थान जहां आप रहते हो वहीं पर इस वीडियो को बना ले।  और email id पर  अटैच करके अपलोड कर दे।

■ वीडियो के साथ में आधार कार्ड की फोटो और अपना नाम बैंक खाते की जानकारी भी भेजनी होगी।

 वीडियो बनाते वक्त निम्न बातों का ध्यान रखें

1.   जिस वक्त आप वीडियो बना रहे हैं उस उस वक्त सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना करें। एक से अधिक व्यक्ति इस वीडियो प्रस्तुति में शामिल ना हो।   coronavirus नियमो की पुर्ण पालना करे।

2.    वीडियो में कलाकार अपनी कला के प्रदर्शन से अपना पूरा परिचय देंगे। जैसे खुद का नाम पिता का नाम अपना पूरा पता और मोबाइल नंबर बोलकर दर्ज करें। और यह भी बताइए कि वह यह वीडियो मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना के लिए तैयार कर रहा है। फिर यह बताइए कि वह कौन सी कला का प्रदर्शन करने जा रहा है। जो भी आप की कला है उसका नाम बताना है। फिर अपने कला की प्रस्तुति को शुरू करना है। वीडियो का टाइम 15 से 20 मिनट तक होना चाहिए।

3.    इस वीडियो भेजने के साथ मे आपको 1. अपना नाम  2. पिता/पति का  नाम  3.आधार कार्ड का नंबर 4. मोबाइल नंबर 5. कला का नाम 6.बैंक खाते का विवरण वह भी अंग्रेजी में भेजना होगा।

जैस:- अपना नाम :-

पिता का नाम:-

कला का नाम:-

मोबाइल नम्बर:-

पुरा पता:-

बैक का नाम :-

बैक खाता नम्बर :-

IFCE CODE :-

भेजना है

4. आधार कार्ड  की फोटो और चेक यदि उपलब्ध हो तो वह भी भेजना है।

5.  वीडियो रिकॉर्डिंग किसी भी मोबाइल कैमरे या किसी अच्छे कैमरे से की जा सकती है। वीडियो की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए।

वीडियो क्वालिटी इस तरह रखे की उसको देखने वाला इसका आनंद ले सके। और इसका सही आकलन कर सकें।

7.  इस वीडियो की सरकार द्वारा गठित एक टीम द्वारा समीक्षा की जाएगी। और यदि आपकी प्रस्तुति उपयोगी पाई जाती है। तो आप का चयन कर लिया जाएगा।

फिर विभाग द्वारा संबंधित को सूचना दी जाएगी। और फिर निर्धारित डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उसको जारी किया जाएगा। तथा निर्धारित दर पर कलाकार को भुगतान किया जाएगा।

राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना में   Video भेजन के स्टेप:-

सबसे पहले 10-15 मिनट का video बना ले।

फीर आपको अपने मोबाइल मे gmail open करना है।

मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना

मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना

Gmail open करने के बाद प्लस के निशान पर ok करे।

फीर ऐसा इन्टरफेस धिखाई देगा।

मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना

यहाँ जो To दिख रहा है वहा आपको cmfolkartdoac@gmail.com डालना है।

फीर निचे Subject में डालना है। मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना योजना आवेदन।

ओर फीर ऊपर जो अटैच पर क्लिक करना है जो निचे फोटो में दिखाया गया है।

"<yoastmark

वहा से आपको सीधा गैलेरी में ले जायेगा। जहा आपके विडियो ओर फोटो save है ।

जो विडियो आपने बनाया है वो अटैच कर ले ।

ओर विडियो के साथ आधार कार्ड की फोटो भी अटैच कर दोनो साथ में हो जायेगी।

फीर निचे जो जो लिखने का option है। जहा लिखा है compose email वहा अपना नाम पिता का नाम मोबाइल नम्बर अपना पता ओर कलाकारी का नाम ओर अपना खाते की जानकारी :- Bank Account number,Bank Name , Ifce code पुरा विवरण डाले के भेज दे।

जैसे मेरा आपका नाम राकेश है

तो आपको अग्रेजी में  पुरा विवरण इस तरहा लिखना है।

NAME:- RAKESH

FATHERS NAME:- RAMNIWAS

KALA KA NAME :- DOLAK VADAN

MOBILE NUMBER:- 12345678910

ADDRESS:- VILL-EXAMPAL ,POST- EXAMPAL, TEH- EXAMPAL ,DIST- EXAMPAL PIN CODE:- 11224567

BANK DETAIL:- ………………………………

BANK NAME :- …………………………………

ACCOUNT NUMBER:-……………………..

IFCE CODE:- ………………………………

फीर Department इस विडियो ओर जानकारी को चैक करेगा अगर सब सही है तो आपके खाते में पैसा डाल दीया जाये जिसे आप चैक कर सकते है

इस तरह आपको डालना मैने आपको तरीका बताया है डालना जो मैने जानकारी डाली वो ऐसे ही आपको बताने के लिए डाली है

ऐसे समझ ना आये तो यह विडियो भी देख सकते है

तो आपको इस तरहा मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना योजना में आवेदन करना है। तो दोस्तो इस तरहा आपको विडियो भेजनी है।

 

पात्रता (कौन कौन कर सकता है आवेदन) :-

 

1.यह योजना राजस्थान के उन कलाकारों के लिए है जो ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं।

जिनका जीवनयापन या आजीविका का साधन पूर्ण रूप से कलाकारी है। कहने मतलब उनकी रोजी रोटी सिर्फ लोक कलाकारी है।

2.   इसी योजना के तहत राजस्थान की कोई भी प्रदर्शनकारी लोक   जैसे :-लोक कला वाद्य यंत्र वादन ,एकल नृत्य, एकल लोक गायन आदि लोगो को सम्मिलित किया जा सकता है।

3.  पात्रता के सम्बध मे तथा प्राथमिकताये तह करने के सम्बन्ध मे निर्णय लेने का पूर्ण अधिकार राजस्थान सरकार के  कला एव संस्कृति विभाग को होगा।

4. किसी भी तरह की फिल्मी गीतो अथवा फिल्मी गीतो पर आधारित नृत्य का विडियो इस योजना के लिय अपात्र होगा।

सरकार की official जानकारी के लिए यह भी देखे :- Official Notification

   प्रशासनिक विभाग/नोडल एजेंसी

1. मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना का प्रशासनिक विभाग राजस्थान का कला एवं संस्कृति विभाग होगा। तथा इसके क्रियान्वयन हेतु नोडल एजेंसी रविंद्र मंच होगी।

2.यह एजेंसी इन वीडियो का सर्वे करेगी। और इनका मूल्यांकन करेगी कि असल में यह  योग्य है या नहीं।

3. मूल्यांकन समिति का गठन कला एवं संस्कृति विभाग की पूर्व अनुमति से नोडल एजेंसी द्वारा किया जाएगा।

4. किसी भी व्याख्या संबंधी विवाद अथवा अन्य विवाद पर कला एवं संस्कृति विभाग का निर्णय अंतिम होगा।

5.  यह योजना एक सहायता के रूप में इसके संबंध में कोई अपिल, अथवा न्यायालय में कोई वाद नहीं किया जाएगा।

6. मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रस्थान योजना कला एवं संस्कृति विभाग की अनुदान योजना के अंतर्गत संचालित होगी।

तो दोस्तों कैसी लगी यह जानकारी यह कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए। और अगर आपको कोई प्रॉब्लम कोई समस्या आ रही है।   वीडियो भेजने में तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर पूछ सकते हैं।

 

2 thoughts on “क्या है मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना – Minister Folk Artist Promotion scheme”

Leave a Comment