Mobile Ko Update Kaise Karte Hain- मोबाइल को अपडेट कैसे करें

Mobile Update Kaise Karen :- जब मोबाइल धीमा हो जाता है या हेंग होने लगता है तो आपने अक्सर लोगो से ये सुना होगा की इस मोबाइल को अपडेट करना पड़ेगा . अगर आपका मोबाइल भी इसी कंडीसन से गुजर रहा है और आपके मन में ये सवाल आ रहा है की Mobile ka software Update Kaise Karte Hain तो आप बिल्कुल सही जगह पर पहुचे हो .

नमस्कार दोस्तों Sab Apna पर एक और शानदार आर्टिकल में आपका स्वागत है हम आपको इस पोस्ट में Step By Step पुरे विस्तार से बताने वाले है की मोबाइल को अपडेट कैसे करे .
अक्सर आपने देखा होगा की हम जब कोइ नया Mobile लेते है तब उसकी चलने की Speed बहुत ही शानदार होती है लेकिन धीरे धीरे आपके मोबाइल की स्पीड Slow होती जाती . जिसका एक कारण आपके Mobile का Upadate ना होना भी हो सकता है .और लोग जानकारी के अभाव में यही सवाल करते है। की मोबाइल अपडेट करना है फोन अपडेट कैसे करते हैं.

हालांकी आपके Mobile की Speed घटने और हेंग होने के अन्य कारण भी हो सकते है जिसमे मुख्य रूप से आपके Mobile में जयादा Application का Install होना या Mobile Storage का भर जाना भी Mobile Speed को कम करते है .

इसलिए आपको Time To Time अपने मोबाइल की मेमोरी को खाली करते रहना चाहिए . मोबाइल स्टोरेज कैसे बढ़ाते है यह जानने के लिए आप हमारा ये आर्टिकल पढ़े.मोबाइल की मेमोरी कैसे खाली करें

फिर भी आपका Mobile हमेशा New Vrasion के साथ Update होना चाहिए जिससे आपके मोबाइल की स्पीड भी अच्छी होगी और आपको हमेशा नए फीचर भी मिलते रहेंगे .
बहुत सारे लोग मोबाइल लेने के बाद उसको कभी Update ही नहीं करते है जिसके कारण उनके मोबाइल का इंटरफ़ेस पुराना वाला ही दीखता अगर आप अपने Mobile के Softwore को Update कर लोगे तो आपका मोबाइल बिल्कुल नए जैसा हो जायेगा .

जिसमे वर्तमान में जो नए Mobile फीचर चल रहे है वो आपको Mobile के New Update के साथ ही मिलेंगे.

Mobile Update Kya Hai मोबाइल अपडेट क्या होता है


कोई कंपनी जब किसी मोबाइल को बनाती है तो उसके Softwore में अपनी तरफ से Currant Time के हिसाब से सबसे Best Android Version और Features को डालती है लेकिन वक्त के साथ ये पुराना होता जाता है .

और वह company मोबाइल softwore का बार बार टेस्टिंग करने के बाद मोबाइल को Market में बेचने के लिए भेजती है लेकिन फिर भी उसमे कुछ खामी और Error रह जाती है .

जिसको बाद में Research करके find out करके उनको Fix किया जाता है . जिसके लिए उस मोबाइल के Current Softwore को अपडेट किया जाता है . और आपके मोबाइल में समय समय अपडेट भेजा जाता है .
क्योंकी Technology दिनों दिन change होती जा रही जिसमे पुरानी टेेकनिक को निकला जाता है और नई टेक्नोलॉजी को अपडेट किया जाता है

इसी कारण जब मोबाइल को लोंच किया जाता है तो कम्पनी अपनी तरफ से उसको फुल न्यू varision के साथ Market में लाती है पर बाद में वो varision पुराना हो जाता है तो समय समय पर वो Mobile में new varsion का Update भेजती रहेती है .

ताकी लोग New softwore के साथ Update रहे और उनको हमेशा नए नए फीचर मिलते रहे . और जो भी Error है उसको हटाया जाये .
इसलिए वो हमारे मोबाइल में नए Softwore को भेजती है जिसको हमे अपडेट करना पड़ता है जिससे हमारे मोबाइल की स्पीड भी बढती है और हमको नए नए फीचर भी मिलते है .

Mobile को Update करने के फायदे सॉफ्टवेयर अपडेट करने से क्या होता है


मोबाइल के सॉफ्टवेयर को अपडेट करने के बहुत सारे फायदे है जिसको Point By Point हम निचे जानने वाले है .

1.मोबाइल में सभी Error ठीक हो जाते है

हम देखते है की हमारे मोबाइल में समय के साथ नए नए error और bugs आ जाते है जो हमारे मोबाइल को चलने में अड़चन डालते है .


क्योकी हम हर दिन मोबाइल में अलग अलग Type के Application को Install करते रहते है . बहुत तरह की Files को Download करते रहते है ।

जिसके चलते कई गैर जरुरी Files भी इनके साथ रहती है और साथ में हमारे मोबाइल को नुकसान पहुचाने वाली File भी हमारे मोबाइल में save हो जाती है .
या भी हमारे मोबाइल के sofwore में कुछ समस्या होने के कारण हमारे मोबाइल में तरह तरह के Error आने लगते जो हमारे मोबाइल को चलने में रुकावट पैदा करते है .


जिससे Mobile ठीक से Work नहीं करता है इसका प्रमुख कारण आपका मोबाइल नये Version से अपडेट नहीं होना होता है तो जब आप Mobile Ko New वर्जन के साथ Update करेंगे तो यह सभी प्रकार की Problamb ठीक हो जायेगी और आपका मोबाइल एकदम नए जैसा हो जायेगा .

2 . Mobile की Speed बढती है

अक्सर आपने देखा होगा जब हम नया मोबाइल खरीदते है तो वो एकदम fast Speed से चलता है लेकिन धीरे धीरे हमारे मोबाइल की स्पीड घटती जाती है जिसके बहुत सारे कारण होते है.
जिसमे हमारे Mobile की Memory का Full होना , अनावश्यक रूप से App को मोबाइल में इनस्टॉल करना और साथ में हमारे मोबाइल का Update ना होना भी एक मुख्य कारण होता .


इसलिए जब आप Mobile को New varision के साथ Update कर लोगे तो आपके मोबाइल की अच्छी खासी Speed बढ़ जायेगी .
जो स्पीड आपको नए मोबाइल में मिलती थी उसी तरह आपका मोबाइल बहुत Fast हो जायेगा .
पर आपको Upadte के ऊपर दी गई बातो का भी धयान रखना है तभी आपका मोबाइल अछे से work करेगा.

3 . Mobile में नए Features Add हो जायेंगे

आपने अक्सर देखा होगा की सेम तरीके के Mobiles में हमको अलग अलग Feature देखने को मिलते है . बहुत सारे लोगो से मेने सुना है की मेरे मोबाइल में ये नए वाला Fichar या Option क्यु नहीं आता है मुझे नया मोबाइल लेना पड़ेगा लेकिन इसका प्रमुख कारण Mobile Ko Update नहीं करना ही होता है .

इसलिए आप अपने मोबाइल को जब Time to Time Update करते रहोगे तो आपको नए नए फीचर मिलते रहंगे जो Currnt time के लिए उपयोगी होते है .

4 . Mobile का Interface Change हो जायेगा

हम अपने मोबाइल को जब Update नहीं करते है तो Mobile का अन्दर का लुक पुरने वाला ही रहता है . जिसको देखते और चलाते – चलाते यह वक्त के हमे Boring लगने लगता है।

क्योंकी सालो से एक ही Mobile Screen को देखते हुवे हम अच्छा नहीं लगता . इसलिए अपने मोबाइल को समय-समय पर Up to Date रखे जिससे आपको नए नए इंटरफ़ेस देखने को मिलते रहे .
और मोबाइल में हमेशा एक नयापन दीखता रहेगा बदलाव इंसान को आकर्षीत करता है ये बात तो आपको पता ही होगी.

5 . Mobile की Security बढती है


किसी भी Softwore को बनाते time उसकी Security का विशेष ध्यान रखा जाता है . क्योंकी आजकल लोगो के Data को चोरी करने जैसी घटनाए अक्सर देखने को मिलती है .
तो हर कोई कम्पनी चाहती है की हमारे मोबाइल के सॉफ्टवेयर की गोपनीयता पर कोई सवाल खड़े न हो इसलिए वो Softwore Upadte के साथ Security में भी अपडेट करती है .
इसलिए जब आप मोबाइल को अपडेट करोगे तो आपकी सेक्योरेटी भी मजबूत होगी जिससे आपके डेटा पर कोई बुरा असर नही पड़ेगा. वैैैसे मोबाइल Security और वायरस हटाने के लिए यह पढे:- मोबाइल वायरस को कैसे हटाये साथ मोबाइल चोरी होने से बचाऐ

5 . मोबाइल का Battery Backup बढ़ता है

यह भी Mobile Ko Upadte करने का बहुत बड़ा फायदा है जब आपका मोबाइल पुराने Softwore पर चलता है और अपडेट नहीं होता है तो इसमें बहुत सारे error आ जाते है
.
जिससे मोबाइल की स्पीड बहुत कम हो जाती है और मोबाइल की बैटरी जल्दी ख़त्म होने लगती है . तो जब आप मोबाइल को अपडेट कर लेंगे तो इससे आपकी बैटरी बहुत लम्बे समय तक चलेगी . वेसे इसके बारे में जयादा जानने के लिए आप हमारा Mobile Battery का बैकअप कैसे बढ़ाये यह आर्टिकल पढ़े जिसमे बैटरी को बढ़ाने के बहुत सारे तरीके बताये गए है .

मोबाइल को अपडेट कैसे करें? Mobile Ko Update Kaise Karte Hain

उपर हमने मोबाइल को अपडेट करने के क्या फायदे है उसके बारे में जाना अब हम आपको Step By Step बतायेगे की अपने Phone Ko Update Kaise Karte Hai तो चलिए शुरू करते है और जानते मोबाइल के Software को अपडेट करने की पुरी प्रकिया को।


Mobile Update करें तो ये ध्यान रखे

मोबाइल की बैटरी को Full Charge कर ले

क्योकी इसमें काफी समय लग सकता है और अगर आपका मोबाइल बीच में Switch Of हो जाए तो उसमें कुछ Error आ सकते है ।
Internet कनेक्शन होना चाहिए:- मोबाइल को जब Update करते है तो इसमें Internet Data की जरूरत पङती है क्योकी New Software install में काफी Data खर्च होता है इसलिए यह ध्यान रखे की आपके मोबाइल में जितनी जरूरत हो उतना इन्टरनेट डाटा होना चाहिए ।


अपने Mobile Data का Backup ले कर सुरक्षित रख ले

Mobile को Update करते कभी कबार कुछ Technical issue के चलते आपके जरूरी डाटा Delete होने का खतरा रहता है इसलिए अपने Data को Memory,Pan Drive, या Google Drive में सुरक्षित कर ले ताकी आपको कोई परेशानी ना हो । हालांकि Data Delete होने जैसी समस्या बहुत कम देखने को मिलती है फीर भी आपको Data का Backup ले लेना चाहिए ।

अपने मोबाइल में अपडेट आया हुआ है या नही इसको Check करे:-

क्योकी अगर new Update नही आया हुआ है तो आप इसको नही कर सकते है क्योकी आपका Mobile Already UP TO DATE है।आपको कुछ करने की जरूरत नही है।


अपडेट को चैक करने के लिए Mobile की सेटिंग में जाए जहां आपको Software Update का Option मिलेगा । उस पर क्लिक करने पर Download And Install का Option मिलेगा उस पर क्लिक करने पर आपको पता चल जायेगा की आपके मोबाइल में नया अपडेट आया हुआ है या नही अगर नही होगा तो आपको क्लिक करने पर Your Software is Up to Date ऐसा लिखा हुआ दिखाई देगा।


मोबाइल को अपडेट करने के लिए निचे दिये गये स्टेप को Follow करे ।

● सबसे पहले मोबाइल की Setting में जाए ।

● वहा आपको Software Update का option मिलेगा । हालांकि कही Mobile में यह Option अलग जगह मिलता है । पर मिलेगा जरूर । तो आप Software Update पर क्लिक करें ।

● उस पर क्लिक करने पर आपके सामने 2-3 आॅप्सन नजर आयेंगे आपको Download And Install पर Click करना है ।


● Click करने पर आपके मोबाइल को Check किया जायेगा की इसमें Update आया हुआ है या नही उसके बाद आपके सामने Install का option Show होगा आप उस पर क्लिक करें ।


● उस पर टिक करने पर आपका Mobile Update होना Start हो जायेगा जिसमें 20-40 मिनट या और अधिक समय भी लग सकता है ।

● इस Process में आपको अन्य पंचायती नही करनी है जैसा Mobile में instruction दे उसको Follow करते रहे। आपको ज्यादा दिमाक लगाने की कोई जरूरत नही मोबाइल खुद बे खुद सब कर देगा।

● इन सभी प्रोसेस में Mobile 1-2 Restart होगा इसमें आपको घबराने की कोई जरूरत नही सब ठीक हो जायेगा ।

● कुछ समय में आपका मोबाइल Update होकर एक नये Interface में Open हो जायेगा । तो दोस्तो इस तरहा आप अपने Mobile Ko Update कर सकते है।

तो दोस्तो इस तरहा आप अपने Mobile Ko Update कर सकते है। जिससे आपके मोबाइल की स्पीड और बैटरी लाइफ भी बढेगी ।
और आपको Mobile में नये नये फीचर भी देखने को मिलेगे इसलिए आपको समय-समय पर अपने मोबाइल को अपडेट कर लेना चाहिए लेकिन उपर बताई गई बातो को ध्यान में रखते हुवे।

निष्कर्ष:-

आज के इस आर्टिकल में हमारा मुख्य Point था Mobile phone Ko Update Kaise Kare जिसमें हमने आपको मोबाइल अपडेट से होने वाले फायदो से अवगत कराया और मोबाइल अपडेट क्या है के बारे जाना ।
तो में उम्मीद करता हु मोबाइल को अपडेट कैसे करें यह जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और Comment Box में अपना ओपीनीयन बताना ना भुले ।

Leave a Comment