मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये:– आज के पढे लिखे युवा जिस तरहा से Facebook और Instagram पर अपना अपने बेरोजगारी के दुख से अपना दिल हलका कर रहे है। जिसके चलते आज का युवा इन्टरनेट पर यह सवाल बहुत ज्यादा सर्च कर रहे की मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये या Mobile Se Blog Kaise Banaye व Mobile Se Blogging Kaise Kare
क्योकी इस हमारे देश भारत में बेरोजगारी की तादात कुछ इस कदर ही की करोङो लोग दिन का 2.5 या 3 GB खत्म करके अपना टाइम कर रहे है। ऐसे में आज का युवा जिसके कुछ समझ नही आ रहा है । और वो बार – बार मोबाइल पर अपनी बेरोजगारी दूर करने के उपाय ढूंड रहा है । इसमें मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये यह मुख्य रूप से है । आपको मोबाइल का सदुपयोग करना चाहिए
ब्लाॅग एक Digital अखबार जिसमें व्यक्ति अपने अनुभव, और तरह की जानकारियां Online शेयर करता है। जिसको आप Google पर लिखकर जो भी Sarch करके पढते है वो सभी Blog ही होते है।
Blogging की एक पुरी दूनिया है जो पहले अपने शोक तक सीमित था वो वो अज बङे बङे Business में तब्दील हो चूका है। जिसमें कई युवा Groups में मिलकर अलग अलग Nich पर ब्लाॅग बना रहे है। इसमें आप Digital Book की तरह इनको पढ सकते है। इन ब्लाॅग बनाने वाले को Blogger कहा जाता है। आप जो यह Aartical पढे रहे वो ब्लॉग का ही Part है।
मोटा मोटी ब्लाॅग की परिभाषा
ब्लाॅग एक Website की तरह ही होता पर Website जिनको Business के लिए या कोई समान बेचने के लिए बनाते है । उनको Website और जिन पर जानकारियां लिखी जाती है । वो ब्लाॅग कहा जाता है।
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये || Mobile Se Blog Kaise Banaye
इसमें हम आपको सबसे पहले Free Main Blog Kaise Banaye इसके बारे में जानेगे क्योकी शुरुआती दौर में अगर आप सिख रहे है। तो आपको फ्री वाले से शुरूआत करनी चाहिए उसके बाद आप Domain और Hosting Purchase कर सकते है । जब आपको लगे की आप इस काम को कर सकते है और अच्छे से लिख सकते है ।
● इसके लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को फोलो करना है ।
》स्टेप:-1 सबसे पहले आपको अपने Internet Browser में जाना है और Google Search में जाना है। और सर्च करना है Blogger तो जो सबसे पहले जो लिंक आयेगा आपको उस पर क्लिक करना है। यहाँ इस लिंक पर क्लिक करें Blogger
》स्टेप:-2 Click करने पर आप Blogger की मुख्य वेबसाइट पर आ जायेगे जहां पर आपको Right Side में Sign in का Option दिखाई देखा आपको उस पर क्लिक करके अपने Gmail I’d और Password डालकर Sign in पर क्लिक कर देना है।
》स्टेप:-3 Sign in होने के बाद आपके सामने निचे जो दिखाई दे रहा है ऐसा interface दिखाई देगा तो आपको निचे CREATE YOUR BLOG पर क्लिक करना हे।

》स्टेप:- 4 फीर आपको Choose a name your blog लिखा हुआ मिलेगा जिसमें Title में अपने Blog का नाम लिखना है ।अब नाम मे आपको विशेष तौर पर ध्यान देना है क्योकी यह इसका मुख्य भाग होता है । नाम ऐसा रखना है जिस तरह के ब्लाॅग आप इस पर लिखने वाले हो जैसे आप Education या भर्ती के Regarding information दे रहे हे तो आपको Bharti.com या Nokari.com , कुछ इस तरह का नाम सलेक्ट करना है । यह लिखने के बाद आपको Next पर Click करना है।

》स्टेप:- 5 यहाँ पर आपको Choose a URL for your blog लिखा मिलेगा यहां पर आपको अपने ब्लाॅग का वही नाम लिखना जो आपने Title में लिखा था । अब आपको जो famas नाम है वो अब मिलने वाले है नही क्योकी वो सब लोग ले चुके है। अतः यहां पर आपको जो नाम बार बार ट्राई करने पर अच्छा मिले उसका चयन करके next पर क्लिक कर लेना है।

》स्टेप:- 6 इसके बाद आपको Confirm your display name का Option मिलेगा जिसमें आप अपने ब्लॉग का नाम लिखकर निचे Next पर Click करें।
》स्टेप:-7 इसके बाद तीन लाइन पर क्लिक करके आप अपनी Website का Theme Change और Layout देख सकते है । साथ ही Settings में जाकर Language और Title Name को भी Change कर सकते है।
मोबाइल से ब्लॉग कैसे लिखे || मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये इसके बारे में तो हम उपर आपको बता चुके है । अब हम आपको यह बतायेगे की आप मोबाइल से ब्लाॅग कैसे लिख सकते है। देखिये कही लोग तो Blog की अपनी Website पर जाकर सीधा ब्लाॅग लिखते है । पर बेहतर यह रहता है की आप पहले किसी डायरी यहाँ फीर MS Word में इसको लिख कर तैयार कर ले । मोबाइल में आप बोल बोल कर भी लिख सकते है जिससे समय कम लगता है । इस लिए पहले आप इसको कच्चा तैयार करें और बाद में इसको ब्लॉग पर लिखे तो बेहतर होगा।
साथ ही ब्लाॅग में अच्छी Hadding डाले जिससे आपका आर्टीकल दिखने में काफी अच्छा हो और पढने वाले को भी सही से समझ आये । इसमें आप छोटे छोटे बुलट पाॅइन्ट बनाये जिससे यह देखने में सुन्दर हो । तो सबसे पहले आपको अपने आर्टिकल के लिए Keyboard Recharch करना है और उसके बाद कोई Keyboard चुनना है फीर इसको कच्चे रूप में किसी रजिस्टर या Ms Word बगैरा में लिख लेना आर्टिकल को सुन्दर दिखाने और उसको वायरल करने के लिए उसमें फोटो और विडियो भी अवश्य लगाये।
मोबाइल से ब्लॉग कैसे लिखे
इसके लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को फोलो करना है।
》स्टेप:-1 सबसे पहले अपने Blog के DASHBOARD में आ जाना है और लेफ्ट साइड Three Line पर क्लिक करके New Post पर Click कर लेना है।
》स्टेप:- 2 उसके आपके सामने Title का Option मिलेगा तो जिस भी Topic पर आप Article लिख रहे है उसको यहाँ पर डालना हे।
》स्टेप:-3 उसके बाद आपको Paragraph वाले Box में आपने जो कच्चा आर्टिकल आपने लिखा है उसको इसमें Past कर देना है।
》स्टेप:-4 पूरा आर्टिकल Complit हो जाने के बाद आपको इसको Public कर देना है।
■ WordPress पर Proper मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये
उपर हमने आपको फ्री में Mobile Se Blog Kaise Banaye इसके बारे में विस्तारपूर्वक बताया अब हम आपको पैसा लगाकर एक Professional Blog कैसे बनाये । अगर आप Blogging को कैरियर के रूप में ले रहे है तो आपको Blogger की बजाय WordPress पर थोङा बहुत पैसा लगाकर अगर ब्लॉग बनाते है । तो आपको इसको सरल तरिके से कर सकते है साथ ही इसको अपने मनचाहे ढग से Digain कर सकते है।
सिखने के लिए आप Blogger की तरफ जा सकते है पर लास्ट आना तो अपको WordPress पर ही पङेगा तो क्यो ना पहले आ जाये । आज जो बड़े- बड़े ब्लॉगर है वो सभी WordPress का ही इस्तेमाल करते है।
तो WordPress पर Website या Blog बनाने के लिए आपको निम्न Steps को Follow करना है।
● Domain Name सलेक्ट:- आप शायद Blogging की दुनिया से आज रूबरू हो रहे है पर यह शिलशिला YouTube से भी पहले का है। यह एक बड़ी दूनिया है जिसमें Online Services से लेकर Hosting Purchase , कई टुल खरिदे और बेचे जाते है।
तो सबसे पहले आपको बढिया छानबिन करके Domain Name को सलेक्ट करना है जो आपको Market में Available हो क्योकी अच्छे अच्छे नामो के Domain पहले ही बिके चूके है। तो काफी दिन अपनी Category के अनुसार पङताल करे ऐसा ना हो की आप ब्लाॅग Technically पर लिखना चाहते है और Domain Name Food Category पर ले लिया है । आपको अपनी Category का According ही नाम Select करना है।
●. Domain खरिदना :- Domain के लिए GoDaddy, Hostiger, Bigrock , Bluehost, Namecheap इत्यादि बहुत सारी फैमस प्लेटफाॅर्म इन पर आप एक-एक करके Domain Name Search कर सकते है । और जहां आपको सस्ता मिले वहां से खरिदे । ताकी आपको पैसो की बचत हो।
● Hosting खरिदे :- कई जगह आपको Domain और Hosting एक ही जगह मिल जाती है । तो आपको वही से दोनो को Purchase कर लेना है। ताकी आपको सस्ता पङ सके ।
WordPress पर फ्री Website कैसे बनाएं
Blogger के समानांतर WordPress जो Website और Blog बनाने का सबसे Popular माध्यम है। इस पर भी आप फ्री और Ped दोनो तरह से अपनी Website बना सकते है। तो चलिए शुरू करते है और आपको बताते है की WordPress पर Free Website कैसे बनाएं ।
● इसके लिए निचे दिये गये स्टेप को फोलो करें
》स्टेप:-1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Google Search बार में जाना है । और सर्च करना है WordPress या फीर Daircte जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे:- WordPress

》स्टेप:-2 यह सर्च करने पर आपको Create a Free Website or Blog के Link पर Click करना है। यह करने पर आपको जो निचे लिंक दिया है ऐसा interface नजर आयेगा ।

》स्टेप:-3 इसमें आपको निचे Get started पर Click करना है।
》स्टेप:-4 अब आपसे Log in के लिए बोला जायेगा तो आपको निचे Continue with Google पर Click करना है और जो भी आपकी Gmail है उससे आपको Log in कर लेना है और फीर Continue पर क्लिक कर लेना है।
》स्टेप:-5 फीर Choose your domains का Option मिलेगा जिसमें अपना Domain सर्च कर लेना है। और Apply पर क्लिक कर लेना है।
》स्टेप:-6 इसके बाद 1 GB Storage दिखाया जायेगा Start with Free पर Click करना है।
》स्टेप:-7 इसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा इन्टरफेस दिखाई देगा जो निचे दिख रहा है । जिसमें आपको बताया जायेगा की यह एक साल तक आपको फ्री में दिया जा रहा है बाद में आपसे Charge लिया जायेगा तो आपको सबसे निचे Continue with Free plan पर Click करना है।
》स्टेप:-8 What are your Goals में जिस भी Category पर आप लिखना चाहते है उसको आपको चुनना और निचे Continue पर क्लिक करना है।

》स्टेप:-9 Blog Title में अपने ब्लॉग का Title चुनना है। और निचे Tagline में आप अपने Blog के Topics के बारे लिख दे और Continue पर क्लिक करना है।

》स्टेप:-10 Nice job Now it’s time to get creative.में आपको आप क्या करने वाले है अपनी Website से उसका चयन करना है।
यह सब करने के बाद आपकी WordPress पर फ्री वेबसाइट बनकर तैयार हो चुकी है I अब आपको इसमें आर्टिकल लिखना हैं और उनको सोशल मिडिया पर शेयर करना हैं आप Whatsapp पर भी शेयर कर सकते ताकी आपका प्रचार हो सके
तो दोस्तो इस तरहा आप WordPress पर गूगल पर अपनी वेबसाइट कैसे बनाएं या ब्लॉग कैसे बनाएं इसको जान लिया होगा
निष्कर्ष
आज के इस इंटरस्टिंग आर्टिकल मैं हमने ब्लॉग कैसे बनाएं या फ्री वेबसाइट कैसे बनाते हैं इसके बारे मैं विस्तार से बताया जिसमे हमने सबसे पहले Blogger से ब्लॉग कैसे बनाये जिसमे हमने Step By Step हमने आपको बताया उसके बाद हमने WordPress से Free Blog Kaise Banaye जिसमें आप Professional Blog बना सकते है। तो मेरे प्यारे साथियो हम उम्मीद करते है की यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद होगी और आप Blogging में सफलता को छुये अगर आपको यह Article अच्छा लगा हो तो Comment Box में अपनी राय देना ना भुले । और अपको कोई और जानकारी चाहिए तो वो भी हमें जरूर बताएं ।

नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Sabapna.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Technology और Education से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।