मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान | Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana

Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana :- राजस्थान के सभी निवासियों को चिकित्सा सुविधा (Medical Insurance) का लाभ देने के लिये राज्य सरकार, मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना (Mukhyamantri Chiranjeevi Yojna) का शुभारंभ करने जा रही है.

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का रजिस्ट्रेशन दिनांक 1 अप्रैल 2021 से आरम्भ होगा जिसकी जानकारी आपको हमारी वेबसाइट Sab apna पर भी जरूर provide करवाई जायेगी । वैसे आप राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की मुख्य Website पर जाकर भी चैक कर सकते है वेबसाइट:- official website

राजस्थान में राज्य सरकार ने एक सहारानीय योजना की शुरुआत की जिसका नाम मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना । इस योजना तहत 5 लाख रूपये तक का ईलाज फ्री दिया जायेगा। इसमें पांच लाख का हेल्थ बीमा होगा ! जिसमें सरकारी और निजी अस्पतालों में कैशलैस इलाज की व्यवस्था मिलेगी।

इस योजना में 1 अप्रैल से आवेदन शुरू हो रहे है जो की 30 अप्रैल तक चलेगे राजस्थान सरकार ने 1 मई तक इस योजना में Registration कराने का टारगेट बनाया है।

तो दोस्तो हम जानते है मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना में कौन-कौन पात्र है और इसके लिए क्या क्या डाॅकोमेट चाहिये । कैसे इसमें Registration होगा इन सभी के बारे में विस्तार से जानगे।

क्या है मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana

यह योजना राजस्थान सरकार ने लोगो को ईलाज के लिए देने वाले आर्थिक भार को कम करने के लिए इस योजना को लागु किया जा रहा है जिसके तहत जो व्यक्ति या परिवार खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान में शामिल नही और उसे ईलाज के वक्त पैसा देना पङता है उनको अब इस योजना के चलते 5 लाख तक का फ्री इलाज दिया जायेगा ।

क्योकी जो खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान में शामिल है वो तो वैसे भी इस योजना के पात्र होगे उन्हे किसी आवेदन की जरूरत नही है।
तो अगर आपके परिवार में कोई बिमार हो गया और उसके इलाज में काफी खर्च हुआ है चाहे वो सरकारी अस्पताल में हो या निजी में अगर वो निजी अस्पताल उस रोजना के लिए Registration है तो 5 लाख तक इलाज आपके फ्री में किया जायेगा।

मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा की खास बात

  1. योजना से जुड़े सरकारी और नीजी अस्पतालों में भर्ती होने पर IPD कैसलेश इलाज ।
  1. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) व समाजिक आर्थिक जनगणना SECC 2011 के पात्र परिवारों को लघु व सीमांत किसान व सविदाकर्मियो का पुरा प्रीमियम राज्य सरकार देगी ।
  2. अन्य परिवार 850 रूपये देकर इस योजना में Registration करवा सकता है।
Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana

Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आवेदन कैसे करे

● जरूरी जानकारी:- दोस्तो अगर आपका परिवार खाद्य सुरक्षा योजना से जुङा हुआ है मतलब आपको 2 रूपये किलो गेहु और अन्य रशद सामग्री मिलती है तो आपको Registration करवाने की कोई जरूरत नही है। क्योकी सरकार आपको खुद ही ओटोमेटकली इस योजना से जोङ देगी ।

●सामाजिक आर्थिक जनगणना (SECC 2011) के लाभार्थियों को रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नही है क्योकी वो By default इस योजना के पात्र होगे।


● लघु व सीमांत किसान व सविदाकर्मी व अन्य लाभार्थी को इस योजना में रजिस्टर्डट्रशन करवाना होगा जो आप अपने नजदीकी किसी भी Emitra (ई-मित्र) से Registration करवा सकते है। और अगर आपको थोङा टेकनिकल नोलेज है तो आप खुद SSO ID से रजिस्टरट्रेशन कर सकते है।

● इसमे आपका Registration जन आधार कार्ड संख्या या रशिद संख्या से होगा अगर आपके पास जन आधार कार्ड नही तो आप पहले Emitra से jan aadhar card बनवाये और वो आपको तुरंत रशिद संख्या दे देगा जिससे आप मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना में Registration करवा सकते है।

● 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक प्रत्येक पंचायत स्तर पर सिविर लगाया जायेगा जिसमें आप अपना रजिस्टरट्रेशन करवा सकते है।
● इस योजना का लाभ सभी को 1 मई से मिलना start हो जायेगा।
● अगर आप शिविर में आवेदन नही करवा सकते तो Emitra से कई भी करवा सकते हो बस आपका जन आधार बना होना चाहिये ।

दोस्तो अगर आपको Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Rajasthan के बारे में कुछ और जानना है तो आप Commant Box में हमे पुछ सकते है।

2 thoughts on “मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान | Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana”

Leave a Comment