ऑनलाइन मोबाइल से पढ़ाई कैसे करें- online Study इस शब्द से कोरोना महावारी से पहले बहुत कम लोग वाकिफ थे । लेकिन इस महावारी ने आंनलाइन पढ़ाई को परवान चढा दिया है । जी हा। आज इस Online Study से बच्चा बच्चा रूबरू है ।
जिसके चलते बहुुुत से लोगो का यह सवाल रहता है की ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करूं , online padhaai kaise karen
तो अगर आप भी चाहते है घर बैठकर online Padhai करके कामयाबी हांसिल करना और जानना चाहते online padhaai kaise karen या jio phone se padhai kaise kare इसके क्या-क्या फायदे और नुकसान है। तो आप हमारे साथ बने रहे . हम आपको इस पोस्ट में विस्तार से इसके बारे में बताने वाले है साथ में आपको ये भी बताएँगे की Online Mobile से पढ़ाई करने के क्या क्या माध्यम हे और आपको online stday करते वक्त किन – किन बातो का धयान रखना चाहिए ताकी वो आपके के लिए फायदेमंद हो सके तो चलिए शुरू करते है और सबसे पहले जानते है Online Study क्या होती है
ऑनलाइन पढ़ाई क्या है online padhaai kaise karen
ऑनलाइन Stday का मतलब होता है की आप इसमें भौतिक रूप से किसी Class या school में ना पढ़कर घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर से video या digitaly Nots और Book से पढ़ते हो यही ऑनलाइन पढ़ाई होती है
इस कोराना माहवारी के कारण जो लोकडाउन लगा था इसमें online Study बहुत परवान चढी है पहले यह सब कम होता था. क्योकी ना तो ऑनलाइन पढाने वाले संस्थान थे ना ही इसको अपनाने वाले Students क्योकि इसकी जरूरत ही नहीं पङी।
लेकिन वो कहते हे ना हालात सब कुछ बदल देता है और लोग तो अवसर तकाये बैठे जिसके चलते इस कोरना माहवारी में हजारों की संख्या में YouTube Channel , ब्लॉग , Mobile App और अन्य social Media Paltform पर ऑनलाइन Stday शुरू हो गई है।
जिसके जरिये पढ़ने वालों को भी सहुलियत हुई और पढ़ाने वालो को भी रोजगार मिल गया और साथ में बहुत से लोगो को online पढने की आदत भी लग गई है
कई कई बड़े संस्थानो ने तो इसको बिजनेस बना लिया है और आज की तारीख में Online padhaai करवाकर वो बहुत ज्यादा पैसा कमा रहे है .अगर आप भी बेरोजगार हो और आपको टीचींग आती हे तो आप भी YouTube के जरिये बच्चो को पढ़ा सकते है जिससे आप पैसा भी कमा सकते है YouTube Channel बनाना एकदम free है .
आपको लगता होगा जब कोरना माहवारी कुछ दिन बाद खत्म हो जायेगी तो online Stday भी ख़त्म हो जायेगी लेकिन ऐसा नहीं है आप आने वाले दिनों में देख लेना इसमें और ज्यादा ग्रोथ होगी यह तो होना ही था विदेशों में तो यह बहुत पहले से चलता आ रहा है लेकिन हमारे भारत में ये सिलशिला काफी लेट शुरू हुआ है क्योंकी हमारे यहाँ offline Study को ज्यादा अहमियत दी जाती है लेकिन इस कोरना माहवारी ने इसको भारत में समय से पहले इम्प्लीमेंट कर दिया है. जिस मोबाइल से हम पढने की बात कर रहे है उसी मोबाइल से लोग पैसे भी कमा रहे है जाने :- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2021
मोबाइल से ऑनलाइन पढने के माध्यम(Paltform)
देखिये अगर आप इन्टरनेट से online पढना चाहते है तो इसके माध्यम आपको बहुत सारे मिल जायेंगे जिसमे Free और Ped दोनों है . Free में आपको क्वालिटी के साथ समझोता करना पड़ेगा जबकी ped वाले में आपको अच्छी क्वालिटी मिलेगी
हालाकी बहुत सारे लोग free में पढ़ाई करके अपने मुकाम तक पहुचे है बस जरुरत है अपने नजरिये को बदलने की और अनुशाशित रूप से मेहनत करने की. अब हम जानते है online Mobile से Padhai करने के क्या क्या माध्यम है .
■ YouTube Channel :- बात जब ऑनलाइन stday की आती है तो YouTube का नाम सबसे ऊपर आता है जो की एक फ्री Platform है YouTube पर आपको Education से सम्न्धित बहुत सारे चेनल मिल जायेंगे जो ऑनलाइन live calsss के जरिये फ्री में Education दे रहे है अगर आपकी आर्थिक स्थती कमजोर है ओर आप ped Cours खरीद नहीं सकते तो ये आपके लिए सही चुनाव हो सकता है
तो YouTube online study का बहुत अच्छा माध्यम है यहाँ आपको अच्छी quality education मिल जायेगी . इस कोरना माहवारी में सभी कोचिंग संस्थान और Education institute online Youtube पर आ चुके है तो मेरे कहने का मतलब है यूटूब आपके लिए online study का सबसे बेहतर free palform है
■ Mobile App :- आजकल Education sector में Mobile Application का बहुत ज्यादा बोलबाला है आज हर संस्थान ने आपना Mobile App Lonch कर दिया है जिसमे आपको Video , aideo , PDF Notas , online Test Series सब एक साथ में मिल जायेगा . मेरे हिसाब से मोबाइल से Online Padhai करने का ये माध्यम सबसे अच्छा है इसमें ना तो आपको फालतू के ads परेशान करेंगे ओर ना ही आपको अलग अलग लोगो के विडियो देखने की नोबत आयेगी इसमें आपको उस coaching centre का सारा study material एक ही जगह उपलब्ध हो जायेगा.जिससे आप पढना चाहते हैं ।
इसमें कही coaching संस्थानों ने ped Course दे रखा है जिसमे आपको पैसा देना पड़ता है हालाकी अच्छे से ढूढने पर Education से Related बहुत सारे App फ्री में मिल जायेंगे
■ Online Website/Blog : – जिस तरहा आप हमारी वेबसाइट sabapna.com पर आकर ये ब्लॉग पढ़ रहे हो के online padhaai kaise karen उसी तरहा आपको इन्टरनेट पर बहुत सारे ब्लॉग मिल जायेंगे जिस पर सिर्फ एजुकेशन से related विडियो , पीडीएफ , आर्टिकल आदी मिल जायेंगे जो की एकदम फ्री है तो आप इसका भी चयन कर सकते हो . अगर आप भी अपनी वेबसाइट बनाकर लोगो के साथ जानकारियां शेयर करना चाहते हो तो वेबसाइट कैसे बनाये ये जानने के लिए हमारा ये आर्टिकल पढ़े;- गूगल पर वेबसाइट कैसे बनाये जाने पुरी जानकारी
■ टेलीग्राम चेनल (telegram channels) :-online padhaai kaise karun इसका यह तरीका भी बहुत अच्छा है. आजकल online studies के लिए आपको इन्टरनेट पर बहुत सारे टेलीग्राम चेनल मिल जायेगे जिसमे एजुकेशन से सम्न्धित विडियो , पीडीएफ , ऑनलाइन टेस्ट सीरिज आदी फ्री में उपलब्ध करवाया जाता है , तो आप इसका भी चयन कर सकते है
अगर एक ही नजरिये से देखा जाये तो YouTube Channels , Mobile App , Website , telegram आदी सभी ऑनलाइन एजुकेशन के पार्ट है जिनका सामरिक रूप से एकसाथ आज का युवा इस्तेमाल कर रहा है जो सही भी है .
मोबाइल से ऑनलाइन पढने के फायदे – online stday ke fayde
Online studies के बहुत सारे फायदे है जो इसको Offline studies से अलग करती है तो online padhai ke kya Fayde Hai ये हम निचे point by Point जानते है .
● ऑनलाइन पढ़ाई आकर्षित होती है :– जी हा ये सही है जब हम किसी फिल्म को टीवी या मोबाइल से देखते है तो वो कहानी हमारे दिमाग में छप जाती है . उसी तरहा मोबाइल से ऑनलाइन Video के माध्यम से पढने पर इसकी तरफ हमारा ध्यान ज्यादा आकर्षित होता है और जो टोपिक हमें बोरिंग लगता हो वो भी हमको याद हो जाता है .
● समय का बचाव :- online Padhai करने का ये सबसे बड़ा फायदा है इससे हमारा काफी Time बच जाता है क्योंकी हमें किसी संस्थान या कोचिंग क्लास में जाने की जरुरत नहीं होती तो आने जाने क्लास के इन्तजार करने का यह सब Time हमारा Save हो जाता है
● ऑनलाइन टेस्ट सीरीज:- Online Mobile studies की यह बात मुझे सबसे अच्छी लगती है Test Series वाली क्योंकि आजकल बहुत सारे एग्जाम online Computer के द्वारा होने लगे हैं जिसके चलते Online Exam देने में आपका अनुभव होना भी जरूरी है जिससे एग्जाम के वक्त आपको परेशानी ना हो इसका अच्छा माध्यम online Test सीरीज है जिससे हमारी तैयारी का बखूबी आँकलन हो जाता है और यह बोरिंग भी नहीं लगती यह बहुत ज्यादा आकर्षित होती है जिससे आपको ज्यादा question or answer याद रहते है .
● लिखने का झंझट नहीं:- ऑफलाइन क्लास या पढ़ाई में हमको टीचर जो पढ़ता है उसके नोट्स हमें खुद लिख कर बनाने पड़ते हैं जो थका देने वाला काम है । लेकिन इंटरनेट से पढने में ऐसा नहीं है इसमें आपको डिजिटल छपे हुए बुक की तरह पीडीएफ नोट्स आपके मोबाइल पर भेज दिए जाते हैं या फिर आप उनके App या Website से डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें आप बिना लिखे मोबाइल में ही पढ़ सकते है और अगर जी चाह हाथ में लेकर फिजिकली रूप से पढ़ने का तो नोट्स को प्रिंट करवाकर भी पढ़ सकते हैं
● हर कोई कुछ भी पूछ सकता है:- offline Class में मैंने अक्सर देखा है कि बहुत सारे बच्चे थोड़े शर्मीले और डरपोक होते हैं जिनके ना समझ आये तो भी वो Class में खड़े होकर सवाल या कुछ topic के बारे Teacher से नहीं पूछ सकते इसके कारण वो पढ़ाई में कमजोर रह जाते हैं
लेकिन online Live Class में ऐसा नहीं है अगर लाइव क्लास चल रही है तो कोई भी विद्यार्थी कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकता है किसी भी प्रकार की जानकारी पूछ सकते है जिससे उन बच्चों को सवाल पूछने का मौका मिल पाता है और आसानी होती है।
● क्लास को वापिस देखने का अवसर:- इंटरनेट से पढ़ाई करने का यह बहुत बड़ा फायदा है अगर आप लाइव क्लास देख रहे हो और आपको कुछ Point अगर समझ नही आते है या फीर Live Class के वक्त आपके कुछ काम हो गया है और आप क्लास को अटेंड नहीं कर पाए तो आपको क्लास को दोबारा देखने का ऑप्शन होता है क्योंकि वह वीडियो के रूप में होती है जिसे आप दोबारा तिबारा जितनी आपकी मर्जी उतनी बार आप देख सकते हैं और समझ सकते हैं
ऑनलाइन पढ़ने के नुकसान या दोष Online padhaai Ke Nuksan
● याद कम रहना:- हम शुरू से ही ऑफलाइन क्लास के आदी है इसलिए अचानक सब कुछ online हमारे दिमाग में सेट नहीं होता है क्योंकि फिजिकली रूप से क्लास में पढ़ना एक अलग अनुभव होता है जिसके चलते Online Class से याद बहुत कम होता है हालाकि धीरे धीरे हम जब इसके आदी हो जायगे और series रूप से पढगें तो आपको यह समस्या भी बहुत कम आयेगी।
● अनुशासन की कमी:- हम देखते हैं जब हम स्कूल या किसी कोचिंग सेंटर में होते हैं तो मास्टर के डर से और उस इंस्टिट्यूट के अनुशासन नियमों के चलते हम क्लास में एकदम अनुशासित रहते हैं जिससे हमारी पढ़ाई अच्छे से होती है लेकिन ऑनलाइन क्लास में ना तो हमारे पास टीचर होते हैं ना ही हम किसी School या institute में होते हैं बस घर से पढ़ना है तो टीचर का तो कोई भय है नहीं जितना पढ़ना है पढ़ो नहीं तो मजे करो यह हमारे लिए नुकसानदायक साबित होता है यह आप खुद पर निर्भर करता है कि आप इसको किस नजरिए से लेते हो
● आंखों में नुकसान:- ऑनलाइन पढ़ाई का यह सबसे बड़ा नुकसान है मैं इसको पहले नंबर पर रखता हूं हम घंटों भर ऑनलाइन पढ़ाई के चलते मोबाइल या कंप्यूटर पर रहते हैं जिसके चलते मोबाइल के स्क्रीन से निकलती तरेंगे हमारी आंखों को बहुत नुकसान पहुंचाती है जो ऑफलाइन पढ़ाई या क्लास में नहीं होता है
और जब हम कुछ ऑनलाइन पढ़ते हैं पीडीएफ या नोट्स या बुक तो वहां Word बहुत छोटे होते हैं जिसके कारण हमें आंखों पर ज्यादा जोर देना पड़ता है तो हमारी आंखें खराब होने लगती है यह मोबाइल से ऑनलाइन पढने का बहुत बड़ा नुकसान है
लेकिन अक्सर मैंने देखा है मोबाइल से अगर पढ़ाई ना करें तो भी फालतू चीजों में हम हमारी आंखो को बहुत खराब करते हैं जहां से हमें कुछ हासिल भी नहीं होता यहां तो कम से कम पढ़ाई करते है
● दिमाग का स्तर ना रहेना :– ऑनलाइन पढ़ाई का यह भी नुकसान है जब हम किसी टॉपिक पर सीरियस होकर ऑनलाइन पढ़ाई करने बैठते हैं तो कभी वीडियो में फालतू की ऐड आ जाती है कभी मोबाइल की नोटिफिकेशन आ जाती है स्क्रीन पर अलग-अलग कलर चेंज होते रहते हैं जिसके कारण हमारा दिमागी संतुलन सही नहीं रह पाता है और हमें ऑफलाइन क्लास के मुकाबले ऑनलाइन पढ़ाई करते वक्त याद कम रहता है
● फेस तो फेस सवाल नहीं पूछ सकते :– ऑनलाइन पढाई का यह भी बहुत बड़ा नुकसान है हम जब भौतिक रूप से class में होते है तो कोई टॉपिक ना समझ आने पर तुरंत teacher से पुछ भी सकते है लेकिन ऑनलाइन क्लास में हम टीचर से फिजिकली रूप से दूर होते है जिसके कारण हम कुछ भी पूछ नहीं सकते . वेसे commant या chat के जरिये पूछने का Option होता लेकिन उसमे समय पर हमे जवाब नहीं मिलता क्योकी online class में बहुत सारे बच्चे ऑनलाइन रहते है अत सभी को जवाब देना संभव भी नहीं है .
दोस्तों ऑनलाइन पढ़ाई के मेरे नजरिए से यह नुकसान है अब हम जानते हैं मोबाइल से पढ़ाई करते वक्त किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि ऑनलाइन स्टडी आपके लिए फायदेमंद साबित हो
मोबाइल से पढ़ाई कैसे करें रखें इन बातों का ध्यान
आज के Digitali और Technology भरे जमाने में ऑनलाइन मोबाइल से पढ़ाई करना गलत नहीं है यह एक ऐसा माध्यम है जो बहुत सारे लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है और जिन गरीब बच्चों के पास कोचिंग और ट्यूशन के पैसे नहीं है वह भी यूट्यूब से फ्री में पढ़ाई कर रहे लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई करते वक्त आपको क्या क्या ध्यान रखना चाहिए इसके बारे में आपको जानना बहुत जरूरी है तो चलिए हम जानते हैं ऑनलाइन पढ़ाई करते वक्त किन बातों का ध्यान रखें
■ . मोबाइल नोटिफिकेशन को बंद रखें:- जब आप पढ़ाई करते हो तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि मोबाइल की Notification को बंद रखे हम क्या है ना मोबाइल में सभी App की Notification को On रखते हैं जिसके कारण ऑनलाइन क्लास या ऑनलाइन पढ़ते वक्त बार-बार आपके मोबाइल पर नोटिफिकेशन आते रहते हैं जिससे हमारा ध्यान पढाई की तरफ सही से रह नहीं पाता और हम सही से पढ़ाई नहीं कर पाते है ।
इसलिए मोबाइल की सेटिंग में जाकर मोबाइल के फालतू नोटिफिकेशन को बंद कर दें जिससे आपके मोबाइल की बैटरी भी बचेगी और आपका ध्यान भी नहीं भटकेगा . अगर आप मोबाइल बैटरी बचाने के 7 तरीके जानना चाहते है तो हमारी यह पोस्ट पढ़े :- मोबाइल बैटरी कैसे बचाये इसके 7 तरीके
■ . मोबाइल की चमक ( Brightness) को कम रखें:- ऑनलाइन पढ़ाई करते वक्त आपको इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए मोबाइल चमक जिसकी वजह से हमारी आंखों पर गलत effect पड़ता है और हमारी आंखें कमजोर होने लगती है हम क्या है ना अपने मोबाइल में दिन हो या रात एक जैसा ही Brightness रखते हैं जिसके कारण हमारे आंखों में गलत इफेक्ट पड़ता है इसलिए आप ध्यान रखें जब आप Night में मोबाइल से पढ़ते हैं तो अपने मोबाइल की चमक को कम रखें या फिर आप मोबाइल को Night Mode में भी कर सकते हैं जिसके कारण आपकी पढ़ाई भी अच्छे से होगी और आपके मोबाइल की बैटरी भी बचेगी
■ सोशल मीडिया को कम यूज करें:– हमारा यही फंडा है हम जब भी मोबाइल में कुछ काम की चीजें देखते हैं तो ना जाने कब उसको छोड़ कर Social Media जैसे Facebook , instagram , WhatsApp पर फालतू की चीजें देखने लगते है इसलिए आप इसका ध्यान रखें जब भी आप मोबाइल से पढ़ाई कर रहे हो तो इसका यूज कम से कम ले तभी आप मोबाइल से ऑनलाइन सीरियस पढ़ाई कर सकते हैं
■ . मोबाइल से फालतू App को Delete कर दे :- online मोबाइल से पढ़ाई को आप अगर संतुलित रूप से करना चाहते हैं तो आप मोबाइल से फालतू के App uninstall कर दें जैसे Gaming app ऑनलाइन कॉमेडी वीडियो यह फालतू के ऐप को uninstall कर दें ।
क्योंकि अगर आपके मोबाइल में ऐसे Application होंगे ही नहीं तो आपका ध्यान है जो इनकी तरफ बहुत कम जाएगा अगर आप सोचेंगे कि इन सब को वापस इंस्टॉल कर ले तो भी एक बार आप जरूर सोचेंगे कि हमने इसको अनइनस्टॉल क्यों किया किस कारण से किया था कि हम अच्छे से पढ़ाई कर सकें इससे आपका फायदा हो सकता है
■ . पढ़ाई का शेड्यूल सही रखें:– हम जब ऑफलाइन किसी कोचिंग सेंटर स्कूल में जाते हैं तो हमारा टाइमिंग शेड्यूल सही रहता है लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई में हम घर पर होते हैं जिसके चलते हम लापरवाह हो जाते हैं और सही Time से पढाई नहीं कर पाते इसलिए अगर आप जीवन में कुछ करना चाहते हैं और लोगों में यह साबित करना चाहता है कि ऑनलाइन मोबाइल से पढ़ाई की जा सकती है तो आप जिस तरह अपने कोचिंग में Timing Schedule सही रखते थे उसी तरह आप ऑनलाइन क्लास में भी सही टाइम पर क्लास ले ऑनलाइन टेस्ट दे वीडियो देखे पोस्ट पढ़े इत्यादि जब तक ऑफलाइन स्टडी की तरह अपने आप में अनुशासित और समय के पाबंद नहीं रहेंगे तो आप अपनी मंजिल को नहीं पा सकेंगे .
■ . Online Test हमेशा देते रहे:– ऑनलाइन मोबाइल से पढ़ाई करने का यह माध्यम मुझे अच्छा लगा क्योंकि ऑनलाइन टेस्ट आपको बोरिंग नहीं करता है बल्कि आपको आकर्षित करता है इसलिए आप समय-समय पर ऑनलाइन टेस्ट देते रहें जिससे आपका आकलन होता रहेगा कि आप किस स्तर पर है
■ . पर्सनली Course ले :- अगर हम बात करें यूट्यूब से पढ़ाई करने की तो बिल्कुल सही है लेकिन वहां पर आप कभी किसी का वीडियो देखेंगे कभी किसी और का जिससे आप सही ढंग से पढ़ाई नहीं कर पाएंगे और साथ-साथ में आपको बार-बार ऐड भी दिखाई देंगे जिससे आपकी पढ़ाई Disturb होगी इसलिए अगर आप पढ़ाई को संतुलित रूप से करना चाहते हैं तो किसी अच्छे संस्थान से Study Course को खरिद ले ।
जिसके अलग-अलग कोचिंग सेंटर की कुछ अलग अलग पैसे निर्धारित किए गए तो आप इसको खरीद सकते हैं ज्यादा महंगे भी नहीं होते। इससे क्या होगा कि आपको एक ही Platform पर पूरा मैट्रियल एक साथ मिल जाएगा इसके लिए आपको अलग-अलग जगह पर भटकना नहीं पड़ेगा .
इसमें आपको वीडियो, पीडीएफ ,ऑडियो , ऑनलाइन टेस्ट सभी एक साथ में मिल जाएंगे और इसकी एक फिक्स टाइम होगी जैसे आप कोचिंग संस्थान में पढ़ते हैं उसी तरह इसकी टाइमिंग होगी कि इस टाइम पर आपकी ऑनलाइन क्लासेस होगी , इस टाइम पर आपका ऑनलाइन टेस्ट होगा जिससे आपका पढ़ाई शेड्यूल अच्छे से बना रहेगा और आप संतुलित रूप से ऑनलाइन पढ़ाई कर पाएंगे
यह भी पढे:- 👇
BPL राशन कार्ड कैसे बनाये A 2 Z पुरी जानकारी
बिना डाॅक्युमेन्ट आधार कैसे बनाये
पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक कैसे करे
मात्र एक दिन में पैन कार्ड कैसे बनायें
आज की पोस्ट का निष्कर्ष:-
मेरे प्यारे साथियों पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आज के आर्टिकल में हमारा मुख्य Point था ऑनलाइन मोबाइल से पढ़ाई कैसे करें जिसमें हमने आपको बहुत से पॉइंट के जरिए मोबाइल से ऑनलाइन Study कैसे करें के बारे में बताया था सबसे पहले हमने जाना मोबाइल से ऑनलाइन पढ़ाई करने के फायदे और नुकसान उसके बाद ऑनलाइन पढ़ाई करने के माध्यम और अंतिम में हमने जाना ऑनलाइन मोबाइल से पढ़ाई करते वक्त आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
तो अगर आप को देनी है अपने सपनों को उड़ान और घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई करके अपने आप को स्थापित करना और कुछ बनना है तो आप इन बातों का ख्याल रखें तो आप अपने मंजिल तक जरूर पहुंच पायेंगे
दोस्तों अगर आपको हमारा आर्टिकल मोबाइल से पढ़ाई कैसे करें अच्छा और उपयोगी लगा हो तो हमे जरुर बताये और कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर बताइए कि ऑनलाइन पढ़ाई करने के प्रति आपका क्या नजरिया है
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Sabapna.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Technology और Education से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।
Everything is very open with a very clear explanation of the
challenges.
It was truly informative.
Your site is very useful.
Many thanks for sharing!
Thankuuu
ऑनलाइन पढ़ाई करना है
Nice information about online study