Aadhar Card Se Pan Card Kaise Banaye [आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं]

हेलो दोस्तों पैन कार्ड बनाने के लिए के लिए हमको अलग अलग दस्तावेजो की जरुरत होती है लेकिन कई बार हमारे पास में पर्याप्त कागज नहीं होने के कारण हम अपना PAN CARD नहीं बना पाते है  Aadhar card se pan card kaise banaye

या सिर्फ आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं अगर आप यह जानना चाहते हैं तो आप सही पोस्ट पर पहुंचे हो।

हम आपको इस पोस्ट में पूरी डिटेल के साथ में बताएंगे कि aadhar card se pan card kaise banaye आज हम बात करने वाले NSDL से पैन कार्ड कैसे बनाएं के बारे में.  पेन कार्ड बनाने के लिए NSDL भारत में सबसे चर्चित पोर्टल है.

हालांकि UTI से भी लोग पैन कार्ड बनाते हैं लेकिन NSDL भारत में पैन कार्ड बनाने के लिए सबसे चर्चित कंपनी है.

Aadhar Card Se Pan Card Kaise Banaye – इसके लिए दस्तावेज

1.  आधार कार्ड

2.  आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक

3.  मोबाइल नंबर

4.  Email ID

aadhar card se pan card banane के लिए इन सब चीजों की जरूरत होती है अब कोई बोलेगा कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड जरूरी है क्या तो दोस्तों यह जरूरी नहीं है लेकिन अगर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होगा तो आपका पैन कार्ड जल्दी बन कर आपके घर पर आएगा नहीं तो इसमें लगभग एक महीना लग जाता है और अगर aadhar card me mobile number link है तो 10 दिन में आपका पैन कार्ड आपके घर पहुंच जाएगा. E-pan Card आप 24 घण्टे में निकाल सकते है।

और अगर आपको तुरंत पेन कार्ड चाहिए दो-तीन घंटों में वह भी हो सकता हैं लेकिन वह भी आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होने के कारण ही संभव हो सकता है आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर  लिंक होंगे तो जब आप पैन कार्ड बनाओगे तो उसके दो-तीन घंटे बाद आप किसी कंप्यूटर शॉप पर जाकर अपने पैन कार्ड को निकलवा सकते हैं और काम में ले सकते हैं.

और कभी आपका अगर पैन कार्ड खो जाए तो भी आप pan card ko download करवा सकते है

आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं – Aadhar Se Pan Card Kaise Banaye

दोस्तों अगर आपको थोड़ा टेक्निकल नॉलेज है तो आप घर बैठे अपना पैन कार्ड बना सकता है इसमें आपको पैसा भी कम लगेगा और आपका समय भी बचेगा नहीं तो दुकान वाले आपसे मनमानी कीमत लेते हैं और क्या पता वो time पर आपका form online करे या न करे

Sirf Aadhar Card Se Pan Card Kaise Banaye

स्टेप:-1  इसके लिए सबसे पहले आपको computer या mobile के Google सर्च बार में जाना है और type करना है NSDL

स्टेप:- 2 अब आप Google Sarch बार में NSDL टाइप करके सर्च करोगे तो आप को सबसे ऊपर लिंक दिखाई देगा Online pan card application NSDL आपको उस पर क्लिक करना।

 स्टेेप:3 इस पर click करने पर आपके सामने कुछ इस तरह का interface होगा.

 स्टेप:4 जहां आपके सामने NSDL Online Application Form ओपन हो जाएगा। जिसमें आपको Registration करना है

Pan card banaye sirf Aadhar card se

यहा पर सबसे ऊपर जहां आपको Application Type लिखा हुआ दिखाई देगा उस मे आप को सलेक्ट करना है new pan card indian citizen(form-49a)

● नीचे वाले कॉलम में category सलेक्ट करनी है कैटेगरी में आप किसके लिए पैन कार्ड बना रहे हो जैसे कोई ट्रस्ट है या फर्म है यहा फीर संस्था है उसके लिए बना रहे हो तो वह सिलेक्ट करें और अगर आप अपने लिए बना रहे हो तो individual सलेक्ट करें जो लगभग सभी सेलेक्ट करते है क्योंकि ज्यादातर पैन कार्ड खुद के लिए बनाया जाता है.

● फिर नीचे वाले कॉलम में Title सलेक्ट करना है जिसमें श्री श्रीमती कुमारी आप अभ्यार्थी के according  सलेक्ट करें.

● उसके बाद नीचे वाले Colum में अपना Last Name डालें  फिर First Name (पहला नाम) डालें उसके बाद में अगर आपका Middle Name है तो वह डालें.

● इसमें भी कई लोग चकरा जाता है तो दोस्तों मैं आपको एक Example देकर समझाता हूं.

जैसे आपका नाम Mukesh Kumar Mehara है :-

तो आप Last Name में Mehara डाले

Frist name में Mukesh डाले और middle name मे Kumar डाले।

पुरा नाम डालने के बाद में नीचे वाले कॉलम में अपनी जन्म दिनांक(Date of Brith) डाले।

– फीर नीचे वाले काॅलम Email ID डाले।

-और फीर निचे काॅलम मे Mobile Number डाले।

यह सब daital डालने के बाद सबसे निचे वाले clom मे केप्चा डाले। और Submit पर click करे।

● Submit पर क्लिक करते ही आपका Registration हो जायेगा। और आपको एक टोकन नम्बर(Tokan number) मिल जायेगा। यह टोकन नंबर आप कही लिख कर रख ले

● अब दुबारा Back करके दुबार home page पर आकर Registration User पर क्लिक करे।

● और tokan number ओर mobile number ओर date of birth डालकर login हो जाये।

NSDL se pan Card kaise banaye – NSDL से पेन कार्ड कैसे बनाये

● अब आपका Form open हो चुका है। जहा आपको ज्यादा काॅलम नही भरने है।

● आपको आधार नम्बर वाले काॅलम मे आधार सख्या के आखरी चार digit डालने है।

● फीर निचे वाले काॅलम में Yes पर क्लिक करे

● उसके बाद अपना Gender सलेक्ट करे फिर निचे वाले काॅलम में अपने अपने पिता का नाम डाले उसी प्रकार डाले जिस प्रकार आपने अपना नाम डाला था । उसके बाद Next पर क्लिक करें ।

● Next पर क्लिक करते ही आपके सामने अगला पेज open होगा जिसमे आपको अपनी income बतानी है जिसमे आपको 6-7 option दिखाई देगे । आप अपने अनुसार जो आप के लिए सही है उस पर टिक करे।

● निचे वाले काॅलम में Address बगैरा के काॅलम है उसमे आपको कुछ भी नही भरना है ।

● आप सीधा निचे Telephones number & Email ID datial  वाले वाले स्थान पर आ जाये।

● यहाँ आपको Country Code सलेक्ट करना जिसमे आपको India के लिए INDIA(91) सलेक्ट करना है ।और असके बाद NEXT पर क्लिक करें ।

pan banaye aadhar card se

aadhar card se pan card kaise banaye पुरी जानकारी

● Next पर क्लिक करने पर आपके अगला पेज open होगा । इसमे आपको Area Code, AO type, Rang Code, और Ao no. मांगा जायेगा।

NSDL se pan card kaise kaise banaye

● यह डालने के लिए आपको निचे आना है ओर  indian cotizen पर click करना है फीर अपने राज्य को सलेक्ट करे फीर अपने area (city ) को सलेक्ट करे

● जिससे आपके सामने area Code, Ao type, Rang Code, Ao num. सब दिखाई देगे आप अपने ऐरिया के चुज करे । और फीर Next पर click करे ।

● अब आपके सामने New page open होगा जो की इस online form का last page है इस पेज मे आपको बस Dcelaration के निचे वाले  काॅलम में Himself/Herself को सलेक्ट करना है और निचे वाले काॅलम में place (अपने ऐरिया) का नाम डालना है उसके बाद submit पर क्लिक करना है ।

AADHAR CARD SE PAN CARD KAISE BANAYE

● Submit पर क्लिक करते ही आपके सामने online payment का option आ जायेगा .

● जिसमें आपको Net Banking या Debit Card के जरिए अपना Payment करना है

NSDL से Aadhar Card se pan card kaise Banaye

● पेमेंट करने के बाद में आखरी मे एक जरूरी step है जहां लोग अक्सर परेशानी में दिखते हैं.  जो एकदम आसान है

● इस step में आपके आधार में जो मोबाइल नंबर लिंक है. उस पर दो बार OTP भेजा जाएगा और दो बार इसको आपको अलग-अलग जगह पर डालना है

● यह सब डालने के बाद में आपके सामने एक Lock हुई PDF File दिखाई देगी

Pan Card Ko Unlock Kaise kare

इस File पर click करने पर आपसे एक पासवर्ड मांगा जाएगा जिसमें आपको अपनी जन्म दिनांक डालनी है

जैसे आपकी date of birth 1 जुलाई 1994 है ।

तो आपको Password मे 01071994 डालना है यह डालते आपकी PDF File आॅपन हो जायेगी ।

जिसमे आपको आपकी पुरी डिटेल दिखाई देगी ओर सबसे ऊपर आपको  acknowledgement numbe दिखाई देगा । जिससे आप अपने पैन कार्ड को trak कर सकते है की आपका पैन कार्ड बनकर कब तक आपके घर पहुँच जायेगा।

ओर acknowledgement number आपके pan card को Download करने के काम भी आता है ।

यह भी पढ़े:- पेन कार्ड मे आधार कार्ड नंबर लिंक कैसे करे

आधार कार्ड में एड्रेस कैसे change करे

बिना मोबाइल नंबर लिंक आधार कार्ड कैसे निकाले

निष्कर्ष:-

तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना sirf aadhar card se pan card kaise banaye जिसमे हमने आपको बताया की आप किस प्रकार घर बैठे आधार कार्ड से पैन कार्ड बना सकते हैं।

और मात्र 10 दिनों में आप का पैन कार्ड आपके घर पहुंच जाएगा और अगर आपको और भी जरूरी चाहिए तो आप निकलवा भी सकते हैं 1 दिन में भी।

तो दोस्तों कैसी लगी यह जानकारी यह कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि और लोगों को भी पता चल सके

और अगर आपको Aadhar Card Se Pan Card kaise banaye इसमें कोई समस्या आ रही है तो आप वह भी कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें पूछ सकते हैं हम आपकी जरूर हेल्प करेंगे

19 thoughts on “Aadhar Card Se Pan Card Kaise Banaye [आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं]”

    • बिल्कुल कर सकते है सर आपका नाम अगर Vikash है तो Frist नाम में Vikash डाल दीजिये कोई प्रबोलम्ब नही है।
      और आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक होगा तो पैन कार्ड जल्दी बन जायेगा । अगर लिंक नही है तो लेट आयेगा

      प्रतिक्रिया

Leave a Comment