BPL राशन कार्ड कैसे बनाये:-अगर आप जानना चाहते है BPL Ration Card Kaise Banaye बोले तो बीपीएल राशन कार्ड कैसे बनवाएं तो आप बिलकुल सही पोस्ट को पढ़ रहे हो.
आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की BPL Card Kaise Banwaye और साथ में यह भी बताएँगे की BPL Ration Card ke fayde क्या है. उसके बाद BPL Ration Card ke liye Document क्या क्या चाहिए .
बीपीएल राशन कार्ड के लिए योग्यता क्या क्या होनी चाहिये , BPL Ration card form kaise bhare और फईनली BPL का Ration Crad Kaise Banate
इन सभी मुद्दों पर विस्तार से आपको बयायेंगे तो पोस्ट को अंत तक जरुर पढियेगा नहीं तो आप समझ नहीं पाएंगे की BPL राशन कार्ड कैसे बनाया जाता है।
BPL राशन कार्ड कैसे बनाये यह जानने से पहले हम जानते है BPL Ration Card आखिर kya hota hai.
BPL Ration Card क्या है –
BPL Ration Card Kya Hai:- BPL राशन कार्ड एक विशेष और अलग श्रेणी के लोगो को जारी किया जाता है।
BPL Ration Card उन लोगों को जारी किया जाता है जो गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करते है। और जिनकी वार्षिक आय 27000 रूपये से कम हो ।
यह आकङा हर राज्य में अलग हो सकता है। जो लोग गरीबी रेखा से निचे होते है राज्य सरकार उन परिवारों को आम लोगो से कुछ ज्यादा फायदे देती है।
उन फायदो को पाने के लिए BPL Ration Card बनाना जरूरी होता है।
BPL Ration Card ke Liye Document -बीपएल राशन कार्ड में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
BPL Ration Card Kya Hai ये हमने ऊपर जाना था अब हम जानते है इसके लिए क्या क्या डाॅकोमेट चाहिये । उसके बाद जानेंगे BPL Ration Card kaise banaye जाते है
मे आपको वह Document बताने जा रहा हूँ जो आप आम जीवन में सबसे ज्यादा काम लेते है । ताकी आपको समझने मे सहुलियत हो।
बाकि इसके लिए बहुत सारे कागजात योग्य हो सकते है । जो सरकार के द्वारा बताया जाते है जो फोटो , Address, नाम , आदी को दर्शाता हो।
- आधार कार्ड :- जितने सदस्यों का आधार कार्ड हो वह आप लगाये।
- पहचान पत्र :- जिनका पहचान पत्र बना हो वो आप साथ में लगाये।
- फोटो
- जन्म प्रमाणपत्र :- जिन सदस्यों का आधार कार्ड नही बना है उसके जन्म प्रमाणपत्र होना जरूरी है।
- BPL Ration Card Form :- यह फोर्म आप पंचायत या किसी कम्प्यूटर सोप से प्राप्त कर सकते है।
- BPL सर्व क्रमांक:– अब आप लोग सोच रहे है यह सर्व क्रमांक क्या होता है ।
BPL सर्व क्रमांक क्या है
दोस्तो आपको बता दु BPL Ration Card बनाने के लिए BPL सर्व क्रमांक सबसे ज्यादा जरूरी है।
अगर ऊपर वाले सारे Document आपके पास है और BPL सर्व संख्या आपके पास नही है तो आपका BPL राशन कार्ड नही बन सकता।
यह सर्व क्रमांक सरकार द्वारा जारी किया जाता है जिसकी एक पुरी प्रकिया होती है।
BPL सर्व क्या है ।
जिसमे सबसे पहले पंचायत या उस ऐरिया के सरपंच और अगर आप शहरी क्षेत्र से विलोग करते हो तो नगरपालिका नगरनिगम आदि।
इनके द्वारा सरकार को उन लोगों की लिस्ट भेजी जाती है जो लोग गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करते है।
या फीर BPL Ration Card के लिए योग्य हो उन लोगो की जानकारी को सरकार के पास भेजा जाता है ।
उसके बाद ब्लॉक और जिला स्तर से एक टीम उस ऐरिया में आती है जो आपके एरिया का सर्व करती है .
उन लोगो का जिनका नाम BPL Raion Card के लिए भेजा गया था. वह टीम उन लोगो की आर्थिक स्थति का जायजा लेती है.
की इसके जमीन जायदाद कितनी है यह परिवार BPL Ration Card के लिय योग्य है या नहीं है . इसके मकान पक्का है या कच्चा है . वगेरा वगेरा सब कुछ चेक करती है . जो BPL सर्व के दायरे में आता है .
जो भी इसके लिए योग्य पाया जाता है उसका Report नोट कर लिया जाता है और BPL Ration Card के लिए योग्य हो जिनका सर्व नंबर जारी किया जाता है .
तो दोस्तों BPL Ration card बनाने के लिए सर्व सख्या जरुरी है उसी के आधार पर आपका BPL Ration card बनाया जाता है .
अगर आप भी BPL Ration card के दायरे में आते है तो अपने एरिया के पंचायत में सरपंच और ग्रामसेवक से सम्पर्क करे .
और अगर आप शहरी एरिया में रहते है तो नगरपालिका से सम्पर्क करे .
:- राजस्थान APL राशन कार्ड कैसे बनाये
BPL Ration Card ke fayde – BPL राशन कार्ड के फायदे
पहले हम BPL Ration Crad ke fayde जान लेते है उसके बाद जानेगे BPL Card Kiase banwaye
तो दोस्तों BPL राशन कार्ड के अनेक फायदे है जिसके कारण ही यह APL राशन कार्ड से अलग मायने रखता है .
BPL Ration Card Ke Fayde :-
1 . BPL Ration Card के तहत उस परिवार को पक्का मकान बना कर दिया जाता है .
2 . BPL राशन कार्डधारी को अनाज और रशद सामग्री जयादा दी जाती है . और APL राशन कार्ड धारी से जयादा अनाज और कम दाम पर मुहिया करवाया जाता है .
3 . जो भी BPL परिवार से आता है उस विद्यार्थी को सरकार दवारा छात्रवृत्ति दी जाती है
4 .BPL RATION CARD से उस परिवार को जो भी गरीबो के लिए सरकार योजना निकालती उसमे सबसे पहले प्रथमिकता दी जाती है .
5 . अगर BPL Ration card परिवार को आर्थिक नुकसान होता है तो सरकार उन्हें आर्थिक सहायता देती है.
6 . अगर एक शब्द में कहू तो BPL ration card के अनेक फायदे है जिसके चलते सरकार का मुख्य मकसद उस परिवार को मुख्य धारा में शामिल किया जाना है .बाकी आप सरकार के नियम भी पढे.
BPL Ration Card Kaise Banaye – BPL राशन कार्ड कैसे बनाये
BPL Ration Card के फायदे और उसमे क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए यह हम ऊपर जान चुके है . अब फाईनली हम जानते है BPL Ration Crad kaise banaye .
तो दोस्तों BPL Ration card बनाने के लिए आपको जो ऊपर दस्तावेज बताये है ये सब आपके पास होने चाहिए.
इसके बाद BPL Ration Card Form की जरुरत पड़ेगी जो आपको पंचायत या किसी Computer Shop से PRINT करवा ले.
इस form में आपको सबसे ऊपर परिवार के मुख्या की फोटो लगानी है उसके बाद उसके हस्ताक्षर करने है .
फिर निचे वाले कॉलमो में परिवार के सदस्यों की जानकारी डालनी है उसके बाद form सरपंच और ग्रामसेवक से सील और हस्ताक्षर से verifide करवाना होगा.
यह सब करने के बाद आपको सारे document फॉर्म में लगा देने है यह सब करने के बाद BPL Ration Crad Form online करवाना होगा.
online करवाने के बाद आपका फॉर्म block लेवल पर चला जायेगा जहा पर उसकी पूर्ण रूप से जाँच होगी और अगर आप BPL Ration Crad के लिए योग्य पाए जाते हो तो आपका राशन कार्ड अप्रूवल हो जायेगा.
जिसे आप पंचायत से निकलवा सकते है तो दोस्तों bpl ration card बनाने की यह सारा process है.
जिसकी बदोलत आप अपना BPL राशन कार्ड बना सकते है .
यह भी पढ़े :-
:- बिना डॉक्यूमेंट आधार कार्ड कैसे बनाये
:- सिर्फ आधार कार्ड से पैन कार्ड बनाये
:- राशन कार्ड आंनलाइन कैसे चैक करें
निष्कर्ष:-
आज की इस पोस्ट में हमने जाना BPL Ration Card kaise Banaye और BPL Ration Card में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए . BPL ration card ke fayde . बीपीएल राशन कार्ड के लिए योग्यता , BPL ration card फॉर्म ऑनलाइन कैसे करे .
इन सभी बातो को हमने विस्तार से जाना अगर आपको BPL Ration Card kaise banaye इसमें कोइ समस्या आ रही है तो आप हमें commant Box में लिखकर जरुर पूछे .
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Sabapna.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Technology और Education से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।
BPL ration card banwana h
iske liye aap apni grampanchayat se samprk kare
Ha ji mujhe banvana hai BPL ration card
Iske liye mujhe क्या-क्या karna padega
Bhai Maine sab padh liya hai sab documents bhi hai mere pass kaise banaen ab BPL ration card iski side bata do
बनवा सकते है
Three people need b p l card
जी में आपकी बात समझ नहीं पाया