Rajasthan Voter List Download Kaise Kare || राजस्थान वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे

अगर आप जानना चाहते हैं. की Rajasthan voter list download kaise kare या फीर rajasthan voter list कैसे देखे तो आप बिल्कुल सही जगह पहुचे हो ।

Rajasthan voter list download करना बिल्कुल आसान है. । बस आपके पास android Mobile होना चाहिए । ओर थोङा टेकनिकल नोलेज होना चाहिए ।

आज हम इस पोस्ट में आपको बतायेगे की. rajasthan voter list download kaise kare साथ में यह भी देखगे की हमे voter list की जरूरत कब-कब पङती है।

Voter List Download kiase kare डाउनलोड करने की जरूरत

Voter ID पहले सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाला Document होता था. लेकिन जब से भारत सरकार ने आधार कार्ड लागू किया है.  तब से Voter Id का बोलबाला थोङा कम हुआ है।

लेकिन फीर भी अपनी जगह Voter Id ही काम आता है और Voter List की जरूरत हमे बहुत बार पङती है।

बात चाहे चुनावी टाइम की हो या फिर कुछ अलग टाइम हो हमें जानकारी के लिए या जरूरत के लिए पहचान पत्र डाउनलोड ओर वोटर लिस्ट डाउनलोड करने की अक्सर जरूरत पड़ती है.

1. अगर आपने वोटर लिस्ट में पहली बार अपना नाम जुड़ वाया है 

तो आपकी इच्छा होती है.  कि मेरा नाम वोटर लिस्ट में जुड़ा है या नहीं इसके लिए आप अपने BLO को बार-बार फोन करके पूछते हैं।

लेकिन अगर आपको थोड़ा टेक्निकल नॉलेज है और आपके पास में एंड्रॉयड मोबाइल है तो आप खुद घर बैठे वोटर लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं.

साथ में वोटर लिस्ट को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड भी कर सकते हैं हम बात कर रहे हैं Rajasthan Voter List download  Kaise kare के बारे में.

वोटर लिस्ट डाउनलोड करने की जरुरत यहा भी  rajasthan voter list download kaise kare

2. आपने अपना नाम वोटर आईडी के अंदर Change करवाया है

तो आप वोटर लिस्ट में अपने नाम को देख सकते हैं कि आपका नाम Change हुआ है. या नहीं तब आपको वोटर लिस्ट डाउनलोड करने की जरूरत पड़ती है.

3. कहीं लोगों की इच्छा होती है चुनाव के वक्त वह  आंकलन करते हैं

हमारे गांव में कितने वोट पड़ेंगे और किस-किस को कितने कितने वोट पड़ने वाले हैं.

लेकिन उनको अपने गांव के टोटल वोटों का पता नहीं होता है.  जिसके चलते वह सही आकलन निकालने में असमर्थ होते हैं.

वह सोचते हैं अपने गांव में टोटल कितने वोट है लेकिन दोस्तों अगर आपको पता है वोटर लिस्ट डाउनलोड का तो आप 1 मिनट में अपने मोबाइल में वोटर लिस्ट को देख सकते हैं और पता लगा सकते हैं कि आपके गांव में कितने वोट है टोटल।

और साथ में यह भी पता लगा सकते हैं. कि आपके गांव में कितने वोट है जो पुरूष है और कितने वोट महिला है यह सब पता कर सकता है.

आप यह भी देख सकते हैं.  कि इस साल आपके गांव की वोटर लिस्ट में कितने नाम नए जुड़े हैं और कितने नाम हटाये गये है.

यह सब डिटेल आप Voter List को Download करका आराम से देख सकते हैं.

और चुनाव के वक्त वैसे भी वोटर लिस्ट की जरूरत बहुत ज्यादा पड़ती है.  तो अगर आपने Rajasthan Voter List Download kaise kare की पोस्ट को अगर आपने पढ़ रखा है.  तो आप आराम से voter List  को download कर सकते हैं.

Rajasthan Voter List Download kaise kare ||वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे

तो दोस्तों बहुत बार आपको वोटर लिस्ट की जरूरत पड़ती है.  लेकिन आप इस को प्राप्त नहीं कर सकते पर अगर आपको बस में थोड़ा टेक्निकल नॉलेज है तो आप कुछ ही सेकण्ड में  Voter List को अपने मोबाइल में देख सकते हैं .

साथ में वोटर लिस्ट को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं।

तो चलिए दोस्तों जानते हैं Rajasthan  voter list download kaise kare इसके बारे में step by  step  पूरी जानकारी को।

Rajasthan voter list download करने के या देखने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे जो हम नीचे आपको बताने जा रहे हैं.

यह भी पढे:-  2 मिनट मे पहचान पत्र डाउनलोड करे

:-          NSDL से पेन कार्ड डाउनलोड कैसे करे

:-         पेन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे          

               

Rajasthan Voter List download kaise kare पुरी जानकारी

Rajasthan voter list download करने के लिए आपके पास android Mobile होना चाहिए ।

Step:- 1  सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के इंटरनेट ब्राउज़र में जाए।

Step:- 2 वहां जाने के बाद गूगल सर्च बार में जाकर टाइप करें Rajasthan voter list download या फिर डायरेक्ट जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- क्लिक करे

Step:- 3 यह सर्च करने पर आपके सामने नीचे वाली तस्वीर जैसा इंटरफेस दिखाई देगा.

Step:- 4 यहां पर सबसे ऊपर वाले लिंक जिस पर राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान लिखा है उस पर क्लिक करें।

Step:- 5 यहां पर आपको सबसे पहले अपना District (जिला) का चयन करना है।

rajasthan voter list download kaise kare 2

Step:- 6 इसके बाद अपनी पंचायत समिति का चयन करें और अगर आप शहरी क्षेत्र की  Voter list को डाउनलोड करना चाहते हैं.  तो नगरपालिका का चयन करें।

Step:- 7 फिर नीचे वाले कॉलम में अपनी ग्राम पंचायत का चयन करें।

Step:- 8 इन सबका का चयन करने के बाद आप सर्च पर क्लिक करें।

Step:- 10 जब सर्च पर क्लिक करोगे तो आपके सामने आपके पंचायत के सभी वार्डो की voter List के PDF दिखाई देगे।

rajasthan voter list download

Step:- 11 जिस भी वार्ड की आपको voter List download करनी है उस ward के सामने वाली PDF file पर क्लिक करें ।

Step:- 12 जैसे ही आप PDf file पर क्लिक करोगे तो आपके मोबाइल में वह PDF Download हो जायेगी।

आप Download करने के बाद इसे आराम से देख सकते है । ओर अगर आपको voter List को कई भेजना है तो आप Whatsaap या Email के जरिये इसे दुसरो को भेज भी सकते है।

अगर आपको इसकी Hard Copy चाहिये तो आप voter list को Print भी कर सकते है।

निष्कर्ष:-

तो दोस्तो इस तरहा आप Rajasthan voter list को Download कर सकते है।

मे उम्मीद करता हूँ कि Rajasthan voter list download kaise kare यह आपको समझ आ गया होगा।

अगर फीर भी आपको rajasthan voter list Download करने में कोई समस्या आ रही है

तो आप हमे Commant Box में लिखकर जरूर पुछ सकते है । और अगर आपको कोई ओर जानकारी चाहिए तो आप वो भी Commant Box में लिखकर हमे जरूर बताये।

2 thoughts on “Rajasthan Voter List Download Kaise Kare || राजस्थान वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे”

Leave a Comment