Facebook ki Id kaise banaye:- हैलो दोस्तो Sab Apna पर एक और नये आर्टिकल में आपका स्वागत है। आपको अगर जानना है Mobile se Facebook ID kaise banaye तो आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ रहे ।
या फीर अलग-अलग भाषा में लोग बोलत है Facebook ki ID कैसे बनाये , फेसबुक पर Account कैसे बनाये जिनका एक ही मतलब है की फेसबुक आईडी कैसे बनाएं
आज की इस पोस्ट में हम आपको step by step बतायेगे की Facebook ki ID kaise Banaye तो पोस्ट को अत तक जरूरी पढियेगा तभी आप समझ पायेंगे की facebook id kaise banaen
फेेसबुक क्या है FaceBook Par ID Kaise Banaye
फेसबुक जो Social Media का सबसे बङा और Popular platform है। जिससे आम से खास सभी लोग परिचित है. आज जमाना Technology का है। जिसमें Social Media अपनी चरम सीमा पर है। जिसमें फेसबुक सबसे ज्यादा चर्चित है।
Facebook पर लोग फोटो , विडियो ,लेख आदि शेयर कर सकते है और देख सकते हो । अपने विचार फोटो आदी सभी को Facebook के जरिये शेयर करते है ।
आज के वक्त में दिन के 5-6 घण्टे लोग मोबाइल पर ही बिताते है जिसमें Facebook पर सबसे ज्यादा समय लोग बिताते है और कही लोग तो Mobile से पैसे भी कमाते है जिसमें Facebook, YouTube, Instagram, bloggig आदी से लोग पैसे कमा रहे है।
:- मोबाइल बैटरी को लम्बा कैसे चलाये
ऐसे में हर कोई इन्सान Facebook चलाना चाहता है और अगर चलाना चाहता है तो उसके सामने सबसे पहला यही सवाल आता है की Facebook ID Kaise Banaye या Mobile Me Facebook ID kaise Banate Hai
तो आज हम आपके इसी सवाल का जवाब देने वाले है और आपके मानसिक ख्यालो को इस पोस्ट के जरिये जमीन पर उतार कर आपको विस्तार से बतायेगे की FB Account कैसे बनाते हैं
फेसबुक आईडी कैसे बनाये जाने हिन्दी में
तो मेरे प्यारे दोस्तों दोस्तो अब हम जानेगे Step by step की फेसबुक पर आईडी कैसे बनाये
फेसबुक आईडी बनाने के लिए आप निचे दिये गये Step Follow करे।
Step:-1 सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल में Facebook App install कर लेना है जो आप Google Paly Store से कर सकते है अगर आपको Play Store में सर्च करना नही आता है तो इस लिंक से Download कर सकते है :- Facebook download
Step:- 2 उसके बाद आपको Facebook app open कर लेना है जिसमे आपको login का Option मिलेगा और निचे Create New Facebook Account के option मिलेगा आपको create new account पर क्लिक करना है
Step:- 3 उसके बाद join Facebook और निचे Next का option मिलेगा आपको Next पर क्लिक करना है।
Step:- 4 उसके बाद आपको दो काॅलम दिखाई देगे जिसमे पहले काॅलम में अपना First Name और दुसरे में अपना सरनेम डाले।
उदाहरण :- जैसे आपका नाम Mukesh Kumar है तो पहले वाले काॅलम में Mukesh डाले और दुसरे में Kumar डाले।
यह सब करने के बाद आपको Next पर Click करना है।
Step:- 5 उसके बाद अपनी जन्म दिनांक(Date Of Birth) डाले और Next पर क्लिक करे।
Step:- 6 उसके बाद अपना Gender select करे की आप Male हो या Female हो। और Next पर क्लिक करें ।
Step:- 7 उसके बाद अपना Mobile Number डाले और Next पर Click करे।
अगर आप मोबाइल नंबर से नहीं करना चाहते है तो निचे sign up with email address का आप्शन है आप उसपे क्लिक करके gmail id से भी कर सकते है .
Step:- 8 उसके बाद Chosse a Password में अपनी Facebook ID का Password डाले और पासवर्ड ऐसा डाले जिसका लोग अंदाजा नहीं लगा सके.
अतः पासवर्ड हमेशा कठिन डाले ताकी आपकी Facebook Id और Password किसी को पता ना चल सके और आपका Facebook Account हमेशा सुरक्षित रहे। इसलिए पासवर्ड अपना मोबाइल नम्बर या ऐसे नंबर ना डाले जिसका हर कोई अन्दाज़ लगा सके।
Step:- 9 उसके बाद अपनी Email Id डाले यह आप डाल भी सकते और अगर आपके पास नही तो छोङ भी सकते है लेकिन यह डालना सही रहेगा ताकी भविष्य मे आपको Facebook ID Password Forget करने में आसानी हो।
तो अगर आपके पास Gamil Id है तो आप डालकर Next पर क्लिक करे नही तो Skip पर Click करे।
Step:- 10 अब आपके सामने Finish signing UP का option दिखाई देगा और निचे Sing Up का option होगा आपको उस पर क्लिक करना है यह Facebook Id Kaise banaye इसका लास्ट step है।
Facebook ID Profiles step कैसे करे ।
Facebook id kaise banaye यह तो हमने उपर जान लिया है लेकिन आपका काम अभी खत्म नही हुआ है सिर्फ Facebook id बनाने से आप कौन हो यह लोग जान नही पायेगे ।
इसलिए सबसे पहले अपना Facebook profile step करे । ताकी फेसबुक पर आपके परिचित आपको पहचान सके.
Step 1 यह option automatic Facebook id बनते ही आपके सामने आयेगा की “ Continue setting Up Your Profile “ इसके निचे Get started का option है आप उस पर क्लिक करे।
Step:- 2 तो सबसे पहले Profile फोटो सेटअप का option आयेगा इसमे आप अपने अनुसार कुछ भी फोटो सेट कर सकते है जो आपको सही लगे ।
Step:- 3 उसके बाद आपके सामने आपके जान पहचान लोग और दोस्तो की Facebook Id नजर आयेगी आप उनको Friend Request भेज सकते नही तो skip पर क्लिक करे।
तो फाईनली दोस्तो आपकी फेसबुक आईडी बनकर तैयार हो गई है अब आप अपने Facebook Account से लोगो के साथ कुछ भी share कर सकते है। जो आपको सही लगे।
फोटो , विडियो , लेख , कुछ भी शेयर कर सकते है। और अपने दोस्तों का शेयर किया हुआ देख भी सकते है .
तो दोस्तो इस तरहा Facebook id बनाई जाती है
आज की इस पोस्ट में हमने जाना Facebook ID Kaise Banaye या फीर Mobile se Facebook id kaise banaye इस जानकारी के बार में.
यह भी पढ़े- :- बिना डॉक्यूमेंट आधार कार्ड कैसे बनाये
:- पेन कार्ड में आधार कार्ड कैसे जोड़े
निष्कर्ष:-
आज की इस पोस्ट में हमने जाना Facebook ID Mobile se Kaise Banaye । साथ में यह भी जाना की फेसबुक kya hai , फेसबुक profile kaise step kare वगैरा वगैरा इन सभी बातो को विस्तार से जाना ।
में उम्मीद करता हु की आपको फेसबुक आईडी कैसे बनाएं है, इसकी पुुुरी जाानकारी मिल गई होगी।
अगर आपको Facebook Id बनाने में कोई भी समस्या आ रही है या फीर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल है तो आप हमें Comment Box में लिखकर जरूर बताये ।
और अगर आपका कोई और सवाल है या फीर आपको कुछ और जानना है तो आप वह भी Comment Box में लिखकर हमे जरूर बताये । ताकि हमे भी पता चल सके की आप क्या जानना चाहते हैं । अगली पोस्ट में जानेगे फेसबुक से पैसे कैसे कमाये ।
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Sabapna.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Technology और Education से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।
7 thoughts on “Mobile Me Facebook ID Kaise Banaye | फेसबुक की आईडी कैसे बनाएं”