website kaise banaen :- हैलो दोस्तो अगर आपके मन में यह ख्याल या विचार आ रहा है की गूगल पर वेबसाइट कैसे बनाये तो आप बिल्कुल सही जगह पहुचे हो ।
आज की इस पोस्ट में हम आपको बतायेगे की गूगल पर वेबसाइट कैसे बनाया जाता है इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है जिसमे हमे आपको सबसे पहले यह बतायेगे की Google par Free Main Webasite Kaise Banate hai और बाद में यह बतायेगे की आप थोङा पैसा खर्च करके गूगल पर पैसा कमाने वाला Blog कैसे बनाया जाता है
आप जब दुसरे की वेबसाइट या ब्लॉग को देखते हो तो आपके मन में भी यह सवाल आता है की आखिर यह सब कैसे होता है । और गूगल पर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग कैसे बनाये ।
तो दोस्तो आपके इन्ही मानसिक ख्यालो को हम इस पोस्ट के जरिये जमीन पर उताकर आपको विस्तार से बतायेगे की गूगल पर Website कैसे बनाये ।
Website या Blog बनाने के पीछे अलग-अलग लोगो का भिन्न भिन्न मतलब (Motive) हो सकता है जिसमें कई लोग अपने नोलेज और अनुभव को सिर्फ लोगो के साथ शेयर करने के लिए गूगल पर ब्लॉग बनाते है ।
कई लोग adsense के जरिये पैसा कमाने के लिए और कई लोग अपना समान Online बैचने के लिए या फीर कम्पनी का प्रचार इत्यादि कई कारणो के चलते गूगल पर वेबसाइट बनाते है लेकिन जिनको बिल्कुल भी पता नही है उनका यही सवाल होता है की आखिर गूगल पर अपनी वेबसाइट कैसे बनाएं
Benefits of creating a website on Google in Hindi गूगल पर वेबसाइट बनाने के फायदे
● गूगल पर वेबसाइट बनाकर आप अपने विचारों को लोगो के साथ शेयर कर सकते है और जो भी आपने शेयर किया है । अगर उसके Regarding कोई Google पर सर्च करे तो आपके विचारे सर्च इंजन में दिखाये जायेगे ।
जैसे आपने Google sarch में लिखा गूगल पर वेबसाइट कैसे बनाये तो आपको हमारी पोस्ट नजर आई।
● आप गूगल पर वेबसाइट बनाकर पैसा कमा सकते है और बहुत सारे लोग पैसा कमा रहे अगर आपके पास मोबाइल है तो आप मोबाइल से कई तरिको से पैसा कमा सकते है। इसलिए अपने जीवन मैं मोबाइल का सदुपयोग करना सीखे अगर सही उपयोग करना नहीं जानते हैं तो आप हमारा यह आर्टिकल पढ़े :-मोबाइल का सदुपयोग कैसे करें Mobile का सही उपयोग कैसे करें
● आपकी कोई Product कम्पनी है और आप उसे Online ले जाना चाहते है तो वेबसाइट इसका सबसे बङा Powerful माध्यम है जिससे आप अपने समान को Online लोगो को sell कर सकते है । Amazon , Flipkart आदी इसी के उदाहरण है।
● आप Education नोलेज के PDF , Book बगैरा Website के जरिये online शेयर कर सकते है।
● वेबसाइट बनाकर आप Amazon , Flipkart आदी के Affiliate progarm को जॉइन करके उनके Products को लोगो को Sell कर सकते है . जिसमे आपको कमीशन मिलेगा , आजकल तो affiliate marketing पुरे जोर सोर पर है .
● अगर एक शब्द में कहु तो आजकल हर कार्य को Online ले जाया जा सकता है और उसका प्रचार प्रसार किया जा सकता है। और website and blog बनाकर कही तरीको से पैसा कमाया जा सकता है .
गूगल पर वेबसाइट कैसे बनाये || Google Par Website Kaise Banaye
गूगल पर वेबसाइट बनाने के बहुत सारे प्लेटफॉर्म मौजूद है जिस पर आप अपनी website बना सकते है। जिसमे कई Platform पर आपको थोङा पैसा खर्च करना पङेगा और कही पर फ्री में बनाई जा सकती है ।
जिसमें पैसा खर्च करना होता है उसमे आपको Domain Name , और Hosting आदी खरिदना पङता है ।
और अगर आप इसकी गहराई में जाओ तो Plugin , Theme, Tools मतलब यह पुरा बिजनेस है जहा । आप अपनी बेहतर सुविधा के लिए के यह सब खरिद सकते है और अपनी वेबसाइट को और अच्छा बना सकते है।
लेकिन हम आपको आज उन दो Popular Platform के बारे बतायेगे जो सबसे ज्यादा चर्चित है। जिसमें
1 . Blogger (बलाॅगर)
2 .WordPress (वर्डप्रस)
Blogger :- Blogger जो खुद Google की सर्विस है जिसमें आपको Hosting की कोई जरूरत नही है क्योकी इसमे खुद Google आपको Hosting provide करता है।
इसमें आप चाहे तो बिल्कुल फ्री में वेबसाइट बना सकते है और थोङा सा पैसा खर्च करके Domain name लेकर प्ररोपर पैसा कमाने वाली वेबसाइट बना सकते है । तो चलिए शुरू करते है और आपको बताते है Blogger से गूगल पर वेबसाइट कैसे बनाये ।
Blogger पर वेबसाइट बनाने के लिए निचे दिये गये step Follow करे
गूगल पर वेबसाइट कैसे बनाये step :-
सबसे पहले आपको अपने Computer या Mobile के Google Sarch बार में जाना है और Type करना है Blogger या फीर Direct इस लिंक पर क्लिक करे:- Blogger.com
यह Type करने पर आपको Google में सबसे पहले Blogger.com की वेबसाइट मिलेगी आपको उस पर क्लिक करना है।
उस पर क्लिक करते ही आपके सामने Option आयेगा Create Your Blog जैसा निचे फोटो में दिख रहा है आप उस पर क्लिक करें । उस पर क्लिक क्लिक करते ही आपसे Email ID मांगा जायेगा अतः आप अपना Gmail ID और Password डाले ।
उसके बाद आपसे अपने Website या Blog का नाम मांगा जायेगा तो आप अपने अनुसार अपना नाम डाले । लेकिन अच्छा यह रहेगा की आप Blog पर किस बारे में लिखने वाले है उही के अनुसार अपना डाले ।
● उसके बाद website का Url डाले जो आप रखना चाहते हैं अमूमन जो blog का नाम होता है उसी के अनुसार आपका Url. हो तो लोगो को आपकी वेबसाइट ढुढने में आसानी होगी।
जैसे मेरे Blog का नाम Sab Apna है तो मे url में sabapna डालुगा अगर Available हो तो । और यह ध्यान रखे Url नाम के बीच जगह ना छोङे ।
● उसके बाद आपको Conform Your Display Name का Option मिलेगा तो जो नाम आपने Blog Title में डाला था वही नाम यहा डाले और Confirm पर Click करे।
● अब आपकी वेबसाइट का मुख्य पेज open हो जायेगा जिसमे आप अपने अनुसार Website का Theme,Template आदी का चयन कर सकते है ।
● और अगर आपको वेबसाइट के जरिये गूगल पर कुछ शेयर करना हो तो आप Create Post पर क्लिक करके अपने विचार शेयर कर सकते है।
तो दोस्तो इस तरहा आप गूगल पर अपनी वेबसाइट फ्री में बना सकते है तो दोस्तो यह तो थी गूगल पर फ्री वेबसाइट कैसे बनाये इसकी जानकारी ।
अब अगर आपको Blogger पर एक Properly वेबसाइट बनानी है तो आप इसमें थोङा सा खर्चा कर सकते है क्योकी आपको पता है फ्री तो फ्री होता है इसमे जो मिले वो बेहतर है । लेकिन आप एक अच्छे ब्लाॅगर बनना चाहते हो और गूगल पर वेबसाइट बनाकर पैसा कमाना चाहते हो तो आपको थोङा सा खर्च करना पङेगा । आप ब्लोगिंग को कैरियर की तरह लेना चाहते हैं तो आपको इसकी तरफ जाना चाहिए
जिसमें आपको एक Domain Name खरीदना पङेगा। जिससे आपकी website प्ररोपर वेबसाइट की तरह दिखे और गूगल में जल्दी से rank हो सके।
क्योकी फ्री वेबसाइट url के साथ आपको Blogspot.com भी जुङा रहेगा
। जैसे अगर मेरे ब्लॉग का नाम है sab apna जिसमें जिसमें मेरा वेबसाइट url है www.sabapna.com अगर यह फ्री blog में होता तो www.sabapna.blogspot.com ऐसा होता ।
क्योकी जो आपको सब कुछ फ्री में दे रहा है तो अपना नाम तो साथ में लगायेगा ही ।
Domain Name कैसे खरीदे।
Domain Name लेने के लिए आपको Online Market में बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी जो Domain Name देती है जिसमे GoodDay, namecheap , hostinger , bigrock , hostgator इत्यादि बहुत सारी वेबसाइट है जहां से आप Domain name खरिद सकते हे। जो आपको 1 साल के लिए 300-400 रूपये में मिल जायेगा .
Domain Name खरीदकर करे आगे क्या करे
Domain Name खरीदकर आपने जो Blogger पर Free वेबसाइट बनाई थी उससे अपने Domain को लिंक कर सकते है । जिसके बाद जो आपकी वेबसाइट url आगे के blogspot.com था । वो हट जायेगा और सिर्फ आपकी website के नाम का Url रहेंगा ।
WordPress पर फ्री Website कैसे बनाएं
Blogger के समानांतर WordPress जो Website और Blog बनाने का सबसे Popular माध्यम है। इस पर भी आप फ्री और Ped दोनो तरह से अपनी Website बना सकते है। तो चलिए शुरू करते है और आपको बताते है की WordPress पर Free Website कैसे बनाएं ।
● इसके लिए निचे दिये गये स्टेप को फोलो करें
》स्टेप:-1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Google Search बार में जाना है । और सर्च करना है WordPress या फीर Daircte जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे:-
》स्टेप:-2 यह सर्च करने पर आपको Create a Free Website or Blog के Link पर Click करना है। यह करने पर आपको जो निचे लिंक दिया है ऐसा interface नजर आयेगा ।
》स्टेप:-3 इसमें आपको निचे Get started पर Click करना है।
》स्टेप:-4 अब आपसे Log in के लिए बोला जायेगा तो आपको निचे Continue with Google पर Click करना है और जो भी आपकी Gmail है उससे आपको Log in कर लेना है और फीर Continue पर क्लिक कर लेना है।
》स्टेप:-5 फीर Choose your domains का Option मिलेगा जिसमें अपना Domain सर्च कर लेना है। और Apply पर क्लिक कर लेना है।
》स्टेप:-6 इसके बाद 1 GB Storage दिखाया जायेगा Start with Free पर Click करना है।
》स्टेप:-7 इसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा इन्टरफेस दिखाई देगा जो निचे दिख रहा है । जिसमें आपको बताया जायेगा की यह एक साल तक आपको फ्री में दिया जा रहा है बाद में आपसे Charge लिया जायेगा तो आपको सबसे निचे Continue with Free plan पर Click करना है।
》स्टेप:-8 What are your Goals में जिस भी Category पर आप लिखना चाहते है उसको आपको चुनना और निचे Continue पर क्लिक करना है।
》स्टेप:-9 Blog Title में अपने ब्लॉग का Title चुनना है। और निचे Tagline में आप अपने Blog के Topics के बारे लिख दे और Continue पर क्लिक करना है।
》स्टेप:-10 Nice job Now it’s time to get creative.में आपको आप क्या करने वाले है अपनी Website से उसका चयन करना है।
यह सब करने के बाद आपकी WordPress पर फ्री वेबसाइट बनकर तैयार हो चुकी है तो दोस्तो इस तरहा आप WordPress पर गूगल पर अपनी वेबसाइट कैसे बनाएं इसको जान लिया होगा।
निष्कर्ष :-
तो मेरे प्यारे दोस्तों हमने इस पोस्ट में जाना की गूगल पर वेबसाइट कैसे बनाये जिसमे हमने जाना की फ्री में blogger के जरिये Google par Website कैसे बनाई जाती है
और बाद में हमने आपको बताया की कैसे आप एक Domain खरिदकर proper website या Blog kaise बना सकते है ।
तो दोस्तो अगर आपको सिर्फ ऐसे ही अपने शौक के लिए वेबसाइट बनानी है तो आप फ्री वाली से काम चला सकते है । आपको कोई Domain खरीदने की जरूरत नही है।
इसी के साथ Wordprees मैं फ्री वेबसाइट कैसे बनाये इसके बारे मैं भी बताया गया हैं लेकिन आप अगर ब्लॉगिंग में कुछ बङा करना चाहते है और ब्लागिंग से पैसा कमाना चाहते है तो आपको थोङा खर्च करना पङेगा ।
यह तो थी इसकी बात अब अगर आपको गूगल se website Blog कैसे बनाये इस जानकारी को जानने या blog बनाने में कोई समस्या आ रही है तो आप हमें Comment Box में लिखकर पुछ सकता है हम आपके हर सवाल का जवाब देगे ।
और आपको कुछ और जानना है तो वो आप हमें जरूर बताये अगली पोस्ट में हम जानगे की WordPress से वेबसाइट कैसे बनाये
बनाई जाती है
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Sabapna.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Technology और Education से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।
Muje ek blog banwana h kitna pay krna hoga
Kispe Blogger ya WordPress par
Meri website mere jesi honi chahiye
Aapki bat ka Kya natlab hai samjha nahi
नमस्ते सर,
मुझे अपनी 5 साल की जिंदगी का अनुभव हैं क्योंकि इन 5 वर्षों में मेने जिंदगी से सिखा हैं। और इसमें आपका भी सहयोग रहा हैं।
सर, आपने अपनी वेबसाइट पर बहुत बहुत अच्छी जानकारियां प्रस्तुत की हैं। और आपके सभी आर्टिकल ने मुझे अच्छी सिख दी हैं। आपके सभी आर्टिकल अनोखे और आकर्षक हैं।
आपसे प्रेरित होकर मैने भी एक वेबसाइट बनाई हैं। जिस पर मैं अपनी जिंदगी के कुछ पलो को लिखकर दुनिया के सामने प्रस्तुत करने की कोशिश कर रहा हूं।
मुझे उमीद है कि आप पहले कि तरह इस कठिन दुनिया में मेरा हाथ पकडकर जरूर सहयोग करें।
धन्यवाद ऐसे ही आगे बढते रहो।
Judy booty subpro ke liye milta hai baba sai baba
Booking ke liye Ye call 930 1049504
bahut khub
Thanku
thnx g mae abi try krte u agar nhe hoa to aap sae pusluge
जी बिल्कुल आप बना सकते है अगर एक बार समझ ना आये तो दुबारा पुरा Article पङ के सारे Step देख कर वेबसाइट बना सकते है।
Very nice
Sir, aap amazon ke bare me bta sakte ho kya ki usme agar hamri book sale hui to hame kaise pta chalega or vo payment kab or kaise aayega, sir reply karna kyoki mene,bahut search mar chuka hu but pta nhi chla
Bhai yaar hamen apni website banani hai koi aur bata do yaar 956975 8379 is per call Kare
Bana lo
this is perfect post best ever
i love this content